Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while participating in Shobha Yatra in Karol Bagh (Delhi) on the occasion of BJP's 42nd Sthapna Diwas


by Shri Jagat Prakash Nadda -
06-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा करोलबाग, नई दिल्ली में निकली भाजपा की शोभा यात्रा में जनता को दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर मैं करोड़ों-करोड़ों कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं। जिन्होंने पार्टी को सींच कर इतना बड़ा किया है, मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उन सभी मनीषी महापुरुषों को नमन करता हूं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करता हूं।

****************

दीया जलाने से लेकर कमल खिलाने की एक बहुत ही लंबी यात्रा हमने पूरी की है और अपने आप को इसमें खपाया है। शून्य से शिखर की इस यात्रा में हमने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं।

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को गौरव बढ़ा है और आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। 17 करोड़ से ज्यादा हमारे सदस्य हैं। 8.5 लाख से ज्यादा बूथ पर हमारी मजबूत उपस्थिति है और यह उपस्थिति देश में सभी 11 लाख बूथों तक पहुंचानी है।

****************

यह गर्व की बात है कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रुप में एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो हमेशा पिछड़ों, दलितों, वंचितों, पीड़ितों, शोषितों, समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति की चिंता करते हैं।

****************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और देखे कि उन्हें श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं।

****************

आज हमारी पार्टी के 42 साल हुए हैं, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक गरीबों की गरीबी नहीं हट जाए, उनका सशक्तिकरण हो जाए।

****************

हमें संकल्प लेना है कि जो प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां हैं, जो अपने परिवार के बाहर कुछ देखती ही नहीं, जिनका स्वार्थ सिर्फ परिवार के लिए है, उन्हें उनके घर बिठाना है और जो लोग समाज सेवा के साथ आगे बढ़ता है, उन्हें आगे बढ़ाना है।

****************

हम संकल्प लें कि भाई-भतीजावाद की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे।

****************

मैं मानता हूं कि पारिवारिक पार्टियां प्रजातंत्र और उसकी आत्मा के लिए खतरा है। आज हमें गर्व होना चाहिए कि आज भाजपा ही इकलौती पार्टी है जो इस चुनौती से देश को सजग कर रही है, सतर्क कर रही है।

****************

विपक्षी पार्टियों के लिए राजनीति व्यक्तिगत स्वार्थ है और हमारे लिए राजनीति, राष्टनीति है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा  इस बात को लेकर चलती है कि - हम रहे ना रहे, देश बढ़े। हम रहे ना रहे, विचारधारा बढ़े। भारत आगे बढ़े।

 ****************

राष्ट्रवाद हमारे रग-रग में बह रहा है, यह बात हमारे विरोधी भी मानते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ इच्छाशक्ति और गृहमंत्री अमित शाह जी की रणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया और एक देश मेंएक निशान, एक विधान और एक प्रधानके स्वप्न को साकार कर दिखाया है।

 ****************

 

राष्टीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा ने भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर आज नई दिल्ली के करोलबाग से पूरे हर्षोल्लास के साथ निकलने वाली शोभा यात्रा में भाग लिया और कहा कि 6 अप्रैल 1980 में, आज ही के दिन भाजपा का गठन हुआ था और उस वक्त हमलोगों ने दिल्ली में निर्णय लिया था कि हम सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी के रुप में राजनैतिक कार्य को आगे बढ़ाएंगे। एक राजनैतिक दल के रुप में भाजपा आज अपने 42 साल पूरे किए हैं, इस शुभ अवसर पर पार्टी के करोड़ों करोड़ों कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संबोंधन आज सुबह दस बजे हुआ। हमारे 8 लाख से ज्यादा बूथों पर करोड़ों करोड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। यह इस बात को दर्शाती है कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी जब अपना स्थापना दिवस भी मनाती है, तो वह दुनिया का सबसे बड़ा स्थापना दिवस का कार्यक्रम हो जाता है। पूरे देश भर में, 8 लाख से ज्यादा बूथों पर करोड़ों कार्यकर्ता पूरे हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं। आज के दिन लगभग 15 हजार मंडलों में भाजपा कार्यकर्त्ता एकत्र होकर एक साथ पार्टी की स्थापना दिवस मना रहे हैं, जिस प्रकार हम सब मिलकर दिल्ली के राजेन्द्र मंडल में स्थापना दिवस मना रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कई आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है और आज के दिन उन लोगों को याद करना हमलोगों के लिए परम कर्तव्य है जिन्होंने भारतीय जनसंघ काल से, जब हमारा दीया का निशान होता था, उस समय से जनसंघ के कार्यों को शुरु किया और आगे बढ़ाया। उस समय हमलोग दीया जलाकर चलते थे, बाद में हमने कमल खिलाया। हमलोगों ने एक लंबी यात्रा पूरी की है और अपने आप को इसमें खपाया है। आज उन लोगों को याद और नमन करने का दिन है, जिन्होंने स्वयं कुछ पाया नहीं, किन्तु संगठन को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्व लगा दिया। इसलिए पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष के रुप में आज करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उन लोगों को, जिन्होंने पार्टी को सींच कर इतना बड़ा किया है, मैं आपकी ओर से और अपनी ओर से उनको नमन करता हूं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करता हूं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की राजनैतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 42 वर्षों में भाजपा ने एक लम्बी यात्रा तय की है, बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। बहुत गर्मियां देखीं और सर्दियां सही हैं। बहुत वसंत देखे और बहुत सावन भी। एक समय ऐसा भी था, जब संसद में हमारे दो सदस्य हुआ करते थे। विपक्ष हमारा मजाक उड़ाते हुए कहते थे- हम दो और हमारे दो। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को गौरव बढ़ा है और आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। 17 करोड़ से ज्यादा हमारे सदस्य हैं। 8.5 लाख से ज्यादा बूथ पर हमारी मजबूत उपस्थिति है और यह उपस्थिति देश में सभी 11 लाख बूथों तक पहुंचानी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे दो बार पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है। आज 18 राज्यों में भाजपा या भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं जिसमें 12 में विशुद्ध रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कोई भी चुनाव हो, चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधान सभा चुनाव हो या म्युनिसिपल चुनाव हो, भारतीय जनता पार्टी निरंतर जीत दर्ज करा रही है। जीत का यह क्रम आगे बढ़ाना है और इसे मजबूती प्रदान करनी है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ साथ एक चुनी हुई पार्टी के रूप में लोकसभा एवं विधान सभा में आगे बढ़ने के लिए हम अग्रसर हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से प्रदेशों में हम विपक्ष में हैं, जहां हमारी लड़ाई पारिवारिक पार्टियों के साथ है। मैं मानता हूं कि पारिवारिक पार्टियां प्रजातंत्र और उसकी आत्मा के लिए खतरा है। आज हमें गर्व होना चाहिए कि आज भाजपा ही इकलौती पार्टी है जो इस चुनौती से देश को सजग कर रही है, सतर्क कर रही है। जहां तक राष्टवाद का सवाल है, हमारे दुश्मन भी जानते हैं कि राष्टवाद से ओतप्रोत एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। अन्य पार्टियां अपनों-परायों से, परिवार से जुड़ी हुई होने के कारण विचारधारा की पार्टियां नहीं रह गई हैं। उनके लिए राजनीति व्यक्तिगत स्वार्थ है और हमारे लिए राजनीति राष्टनीति है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा  इस बात को लेकर चलती है कि -

 

हम रहे ना रहे, देश बढ़े।

हम रहे ना रहे, विचारधारा बढ़े।

भारत आगे बढ़े।

 

श्री नड्डा ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारे रग-रग में बह रहा है, यह बात हमारे विरोधी भी मानते हैं। विपक्षी पार्टियों ने जम्मू एवं कश्मीर में धारा 370 पर रास्ते बदले, विचार बदले, किन्तु भारतीय जनता पार्टी 1951 से कहती रही कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और गृहमंत्री अमित शाह जी की रणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया और एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के स्वप्न को साकार कर दिखाया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रुप में एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो हमेशा पिछड़ों, दलितों, वंचितों, पीड़ितों, शोषितों, समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति की चिंता करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और देखे कि उन्हें श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं। आयुष्मान भारत का लाभ मिला या नहीं, उन्हें स्वच्छता अभियान का लाभ मिला या नहीं, उनके घर में शौचालय बना या नहीं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चे मकान से छूटकारा मिला या नहीं, उनको पक्के मकान मिला या नहीं, नल से जल योजना के तहत उनके घर में नल लगा या नहीं, यदि नल लग गया है तो उसमें जल मिल रहा है या नहीं मिल रहा है - इस बात की चिंता भाजपा कार्यकर्ताओं को करनी पडे़गी। यह हमारा काम है, यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज हमारी पार्टी के 42 साल हुए हैं, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक गरीबों की गरीबी नहीं हट जाए, उनका सशक्तिकरण हो जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें सशक्त करने की जो योजनाएं बनाई हैं, उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम हमें करना होगा। हमें संकल्प लेना है कि जो प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां हैं, जो अपने परिवार के बाहर कुछ देखती ही नहीं, जिनका स्वार्थ सिर्फ परिवार के लिए है, उन्हें उनके घर बिठाना है और जो लोग समाज सेवा के साथ आगे बढ़ता है, उन्हें आगे बढ़ाना है। हमलोग राजनीति की संस्कृति बदलने वाले लोग हैं। हम संकल्प लें कि भाई-भतीजावाद की राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login