Salient points of speech : Hon'ble BJP President Shri J.P. Nadda while addressing Karyakarta Sammelan in Karnavati (Gujarat)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
29-04-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा कर्णावती (गुजरात) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

विपक्षी पार्टियाँ जहाँ सत्ता में आने को ही अपना ध्येय मानती हैं, वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सेवा को ही संगठन की संस्कृति बनाते हैं। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के लिए सत्ता उपभोग का माध्यम है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता, सेवा का माध्यम है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की एक अलग छवि बनी है। वैश्विक कूटनीति में आज भारत का डंका बज रहा है और देशवासियों को दुनिया में एजेंडा सेट करने वाला भारत दिख रहा है।

****************

पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात दुनिया में एक मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। गुजरात का विकास मॉडल, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी है।

****************

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राजनीति करने वाली पार्टियां अपने शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर भारी वैट वसूलती हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आम जन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इन राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने का अनुरोध किया है। 

****************

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि देश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से ख़ारिज कर माननीय प्रधानमंत्री जी की विकासवाद, राष्ट्रवाद औरसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की राजनीति पर मुहर लगाई है।

****************

यूपी में आम आदमी पार्टी 377 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी की सभी सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड में 70 में से 68 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हुई। गोवा में भी उसकी यही दुर्गति हुई।

****************

कांग्रेस को तो जनता हर जगह खारिज कर रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में भी कांग्रेस का यही हश्र हुआ। यूपी में कांग्रेस ने 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 387 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

****************

देश में आज भाजपा को छोड़ कर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं रह गई है। इंडियन नेशनल कांग्रेस तो अब इंडियन है और ही नेशनल। यह तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है।

****************

ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) की सकुशल स्वदेश वापसी कराई। गुजरात के भी लगभग ढाई हजार छात्रों को यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत लाया गया। मतलब यह कि मोदी है तो मुमकिन है।

****************

कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से बहुत फर्क पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने माना है कि इस योजना से गरीबी को रोकने में काफी मदद मिली। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि पिछले आठ वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में 12.3% की भारी कमी आई है।

****************

जब-जब दिल्ली में और अन्य जगहों पर कोरोना के मामले बढ़े तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत मुख्यमंत्रियों की बैठक बुला कर आवश्यक निर्देश दिए। अभी बुधवार को ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की है।

****************

एफडीआई में सबसे ज्यादा निवेश गुजरात में हुआ है। कोरोना के समय गुजरात में को-ऑपरेटिव में रिकॉर्ड बना है। चाहे श्वेत क्रांति हो या नीली क्रांति या फिर जल संरक्षण की बात हो, गुजरात ने हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं।

****************

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को हर साल 6-6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत दिए जा चुके हैं। अगली क़िस्त भी जल्द ही आने वाली है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 धाराशायी हुआ।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से और सर्वसम्मति से सैकड़ों वर्षों बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। वर्षों बाद मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी मिली है

****************

आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि हमें अपनी विचारधारा को यशस्वी बना कर देश को निरंतर आगे बढ़ाना है। हमें गाँव-गाँव, घर-घर जाकर, लोगों से मिलना है और समृद्ध गुजरात एवं खुशहाल भारत के लिए काम करना है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेंशन हॉल (टोपा सर्कल के पास), मेमनगर, कर्णावती में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और गुजरात के विकास की विस्तार से चर्चा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात की डबल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चा के गुजरात में रहने वाले राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के सदस्य, प्रदेश भाजपा के सभी विभागों के सदस्य, सभी प्रदेश प्रवक्ता, सह-प्रवक्ता, जिला एवं महानगरों के भाजपा प्रभारी, जिला एवं महानगरों के पार्टी पदाधिकारी, जिला/महानगर के सभी मोर्चों के पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष एवं महासचिव उपस्थित थे।

 

महात्मा गाँधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की भूमि को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात की धरा पर मेरा अभूतपूर्व स्वागत, भाजपा की विचारधारा का स्वागत है, पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का स्वागत है। हमारे लिए सबसे पहले देश आता है, उसके बाद पार्टी और फिर अंत में स्वयं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में राजनीति की कार्यसंस्कृति बदली है। विपक्षी पार्टियाँ जहाँ सत्ता में आने को ही अपना ध्येय मानती हैं, वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सेवा को ही संगठन की संस्कृति बनाते हैं। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के लिए सत्ता उपभोग का माध्यम है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता, सेवा का माध्यम है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित हुई है। अब राजनीतिक दलों को चुनाव में जनता को पाई-पाई का हिसाब देना पड़ता है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए समर्पित है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। देश में आज भाजपा को छोड़ कर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं रह गई है। कांग्रेस द्वारा क्षेत्रीय आकांक्षाओं की अनदेखी के कारण देश में क्षेत्रीय पार्टियों का प्रादुर्भाव हुआ और कालांतर में ये पार्टियां परिवार की पार्टी बन कर रह गई। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक और तमिलनाडु से लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार तक, इन परिवारवादी पार्टियों ने न केवल राज्यों के विकास को अवरुद्ध किया है बल्कि देश के विकास मार्ग में भी रोड़े अटकाए हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस तो अब इंडियन है और ही नेशनल। यह तो भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। कोरोना लॉकडाउन के समय जब लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां क्वारंटाइन हो गई थी, तब यह केवल और केवल भाजपा थी जिसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की परवाह किये बगैर हर जरूरतमंद की सेवा कर रहे थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले कोई भी वैक्सीन देश में वर्षों बाद आ पाते थे लेकिन इस बार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से 9 महीने में ही देश में दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन विकसित हुआ और इसका रोल-आउट भी सुनिश्चित हुआ। अब तक लगभग 186 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। गुजरात में भी लगभग 97% से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है। मैं इसके लिए गुजरात की भाजपा सरकार को हार्दिक बधाई देता हूँ। देश में वैक्सीनेशन के साथ-साथ ही हमने दुनिया के लगभग 100 देशों को कोरोना काल में वैक्सीन मैत्री के तहत सहायता  भी पहुंचाई।

 

रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत केऑपरेशन गंगाकी चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 23,000 देशवासियों (जिसमें अधिकतर छात्र थे) की सकुशल स्वदेश वापसी कराई जबकि दुनिया के किसी भी देश ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने की इस तरह की पहल नहीं की। गुजरात के भी लगभग ढाई हजार छात्रों को यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत लाया गया। पूरे बचाव अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार छात्रों के परिजनों के संपर्क में रहे और उनकी हौसला-अफजाई की। मतलब यह कि मोदी है तो मुमकिन है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जब-जब दिल्ली में और अन्य जगहों पर कोरोना के मामले बढ़े तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुरंत मुख्यमंत्रियों की बैठक बुला कर आवश्यक निर्देश दिए। अभी बुधवार को ही माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राजनीति करने वाली पार्टियां अपने शासित राज्यों में तो पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें नहीं घटाती लेकिन इस पर राजनीति करने से भी बाज नहीं आतीं। भाजपा शासित राज्यों तथा कुछ अन्य राज्यों ने भी स्वयं से पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम कर आम जन को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आम जन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने का अनुरोध किया है जहाँ आज भी काफी अधिक वैट वसूला जाता है। 

 

हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हुए विधान सभा चुनाव परिणामों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इन चुनावों में तथाकथित राजनीतिक विश्लेषक लोग और विपक्षी पार्टियां कहती थीं कि चारों राज्यों में काफी टफ फाईट है जबकि चुनाव परिणाम में इन राज्यों में कहीं भी किसी भी तरह की फाईट नहीं दिखी। वजह यह है कि भारतीय जनता पार्टी देश के जन-जन की पार्टी है और वह हर समय जन-जन के कल्याण के लिए ही समर्पित रहती है। आजाद भारत में उत्तर प्रदेश में इस बार को छोड़ कर कभी भी किसी मुख्यमंत्री ने पांच साल पूरे कर पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी नहीं की। भाजपा को लगातार दूसरी बार यूपी और उत्तराखंड में दो-तिहाई बहुमत मिला। हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। यूपी में कांग्रेस ने 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 387 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। आम आदमी पार्टी भी यूपी में 377 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन उसके सभी उम्मीदवारों की वहां जमानत जब्त हो गई। उत्तराखंड का यह इतिहास रहा है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी दोबारा चुनाव जीत कर वापसी नहीं कर पाई है। लेकिन, इस बार भाजपा ने केवल वापसी की बल्कि पुनः दो-तिहाई बहुमत से सरकार भी बनाई। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन 68 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई। गोवा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार अधिक सीटों के साथ सरकार बनाई। वहां भी आम आदमी पार्टी की दुर्गति हुई। मणिपुर में भी लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी और इस बार तो मणिपुर में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिला। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों एवं उनके गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जनता से मिल रहे अपार समर्थन का परिचायक है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि देश की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से ख़ारिज कर दिया है और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकासवाद, राष्ट्रवाद औरसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की राजनीति पर मुहर लगाई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य की डबल इंजन वाली भाजपा सरकारों के सभी कार्यक्रम देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं के कल्याण को ही ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जन-धन योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, आत्मनिर्भर भारत अभियान और वोकल फॉर लोकल जैसी योजनाओं ने जन-जन के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से बहुत फर्क पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी यह माना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चलते श्री नरेन्द्र मोदी सरकार लोगों को अत्यधिक गरीबी की जद में जाने से रोकने में सफल रही। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि पिछले आठ वर्षों में भारत में अत्यंत गरीबी की संख्या में 12.3% की भारी कमी आई है। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व के बल पर ही संभव हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता है कि कोरोना लॉकडाउन के समय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को सुरक्षित भी किया, भारत वासियों के दो वक्त की रोटी की भी चिंता की और देश के अर्थतंत्र की गति को भी धीमी नहीं पड़ने दिया। आज भारत एक्सपोर्ट हब के रूप में दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है।

 

आदरणीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वैल्यू एडिशन के साथ गुजरात एक मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में जाना जाने लगा है। आज गुजरात 15.9 प्रतिशत का मैन्युफेक्चरिंग योगदान दे रहा है। गुजरात में 42 पोर्ट्स बने हैं, 65 स्पेशल इकोनॉमिक जोन बने हैं। एफडीआई में सबसे ज्यादा निवेश गुजरात में हुआ है। कोरोना के समय गुजरात में को-ऑपरेटिव में रिकॉर्ड बना है। चाहे श्वेत क्रांति हो या नीली क्रांति या फिर जल संरक्षण की बात हो, गुजरात ने हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं। गुजरात का विकास मॉडल सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी मॉडल है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आजाद भारत में किसानों के कल्याण के लिए एवं उनकी आय को बढ़ाने के लिए जितना काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है, उतना किसी ने भी नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को हर साल 6-6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत दिए जा चुके हैं। अगली क़िस्त भी जल्द ही आने वाली है। डीप इरिगेशन का गुजरात मॉडल आज पूरे देश में लागू हो रहा है। स्वायल हेल्थ कार्ड, स्वामित्व कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, फसल बीमा और डीएपी पर सब्सिडी के साथ-साथ एमएसपी पर फसलों की रिकॉर्ड खरीद ने किसानों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी चार-चार पीढ़ियाँ खप गई इस सपने को साकार करने हेतु संघर्ष करने में कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति है जिसके बल पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 भी धाराशायी हुआ। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से और सर्वसम्मति से सैकड़ों वर्षों बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। वर्षों बाद मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी मिली है जबकि यह सर्वविदित है कि कांग्रेस की राजीव गाँधी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट कर मुस्लिम महिलाओं को अभिशापित जिंदगी जीने पर विवश कर दिया था।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की एक अलग छवि बनी है। आज दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। वैश्विक कूटनीति में आज भारत का डंका बज रहा है। आज देशवासियों को दुनिया में एजेंडा सेट करने वाला भारत दिख रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि हमें अपनी विचारधारा को यशस्वी बना कर देश को निरंतर आगे बढ़ाना है। हमें गाँव-गाँव, घर-घर जाकर, लोगों से मिलना है और समृद्ध गुजरात एवं खुशहाल भारत के लिए काम करना है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login