Salient points of speech of Hon'ble PM Shri Narendra Modi ji while addressing people of Meerut, Ghaziabad, Aligarh, Hapur & Noida district virtually


by Shri Narendra Modi -
04-02-2022
Press Release

 

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ, हापुड़ और नोएडा की जनता के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आज़ादी के बाद उत्तर प्रदेश ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है। ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, तेज़ विकास के लिए है।

******************

ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। 017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है।

******************

आज उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। ये यूपी के लोगों का, उन लोगों को करारा जवाब है, जो अफवाहें फैलाकर वैक्सीन पे सवालिया निशान लगा देते थे।

******************

ये कागज़ी समाजवादी, जो शत-प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं।

******************

दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं। डबल इंजन की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है।

******************

एमएसपी खत्म हो जाएगा,ये अफवाह फैलाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा एमएसपी पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है। इस वर्ष भी यूपी सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए एमएसपी के रूप में मिलने वाले हैं।

******************

पांच साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे। केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे।

******************

राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक, नकली समाजवादी, फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं। भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि दबंग और दंगाराज यूपी में नहीं अब नहीं लौटेगा।

******************

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पांच जिलों मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की जनता को वर्चुअल संबोधित किया और उनसे एक बार पुनः भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था। उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था। लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद उत्तर प्रदेश ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है। ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, यूपी के लोगों के तेज़ विकास के लिए है।

 

श्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। और, ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नया इतिहास बनाने के लिए है। 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है। कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की स्पीड डबल हुई है। मेट्रो कनेक्टिविटी इक्का-दुक्का शहरों से आज उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। ये यूपी के लोगों का, उन लोगों को करारा जवाब है, जो अफवाहें फैलाकर वैक्सीन पे सवालिया निशान लगा देते थे। 2017 से पहले जो सरकार थी, उसने एक्सप्रेसवे के नाम पर कैसी लूट मचाई, ये आप जानते हैं। योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पूरे हो चुके हैं और 5 एक्सप्रेसवे पर तेज़ी से काम चल रहा है। जब प्रयास ईमानदार हों, तो काम ऐसे ही असरदार होता है।

 

विपक्ष पर हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ये कागज़ी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं। दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं। डबल इंजन की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है। इसलिए कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है। पीएम सम्मान निधि के 70 हज़ार करोड़ रुपए में से बहुत बड़ा हिस्सा यूपी के छोटे किसानों को मिलेगा। एमएसपी खत्म हो जाएगा,ये अफवाह फैलाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा एमएसपी पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है। इस वर्ष भी यूपी सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए एमएसपी के रूप में मिलने वाले हैं।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे। केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे। यूपी के लोगों की सेवा की भावना से काम कर रही योगी जी की सरकार ने, पहले के सारे गलत तरीके बदल दिए। इसलिए आपको इस बार भी बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है।

 

श्री मोदी ने कहा कि

 

       अगर इन्हें मौका मिल गया तो, किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे।

       किसानों के बैंक अकाउंट में जो एमएसपी का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी रोक देंगे।

       आपको इस कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे। 

       गरीबों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की जो सुविधा हमारी सरकार ने दी, ये उसे भी बंद करा देंगे।

       गरीबों के, दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, ये नकली समाजवादी उसे भी हड़प जाएंगे।

       गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर ये चीनी मिलों की तरह ताला लगा सकते हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि याद रखिएगा, ये मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल एस्टेट माफिया को दे देंगे। नोएडा-गाजियाबाद के लोगों से बेहतर इन्हें कौन जानता है? राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक, नकली समाजवादी, फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं। भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि दबंग और दंगाराज यूपी में नहीं अब नहीं लौटेगा। बीते 5 वर्षों में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं। इससे पहले के 15 सालों में सवा लाख से भी कम भर्तियां हुई थीं।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login