Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing Karyakarta Mahakumbh on the occasion of Pt. Deendayal Upadhyay ji's Birth Anniversary in Bhopal (Madhya Pradesh) on 25 September 2018


25-09-2018
Press Release

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित ऐतिहासिक कार्यकर्ता महाकुंभ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह ने हिन्दुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियों को यह चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है कि एक राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसा होना चाहिए

**************

सबका साथ, सबका विकास' चुनावी नारा नहीं बल्कि उज्जवल भारत के भविष्य और देश की आम जनता की आशा व आकांक्षाओं की पूर्ति का हमारा ध्येय मार्ग है। हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि देश एक भी नागरिक विकास से अछूता न रहे चाहे वह किसी भी कारण से क्यों न हो

**************

हम देश में पिछड़े हुए राज्यों, राज्यों में पिछड़े हुए जिलों, जिलों में पिछड़े हुए ब्लॉक, ब्लॉक में पिछड़े हुए गाँवों और गाँवों में भी पिछड़े हुए परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य कर रहे हैं

**************

आजादी के 70 सालों में वोट बैंक की राजनीति के कारण जो बर्बादी आई है, उससे देश को बचाना भारतीय जनता पार्टी की विशेष जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के 70 सालों में अपनी कुर्सी बचाने के सिवा कोई और काम ही नहीं किया

**************

जिन्होंने मध्य प्रदेश से  अन्याय किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। इस चुनाव में पहली बार उन लोगों को सजा देने का समय आया है जिन्होंने मध्य प्रदेश कोबीमारू राज्य' की सूची में डालने का पाप किया

**************

कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के कुछ अन्य दलों का गठबंधन पराजय के भय से पैदा हुआ है, देश की भलाई के लिए नहीं। कांग्रेस पार्टी का ये हाल हो गया कि वह छोटे दलों के सर्टिफिकेट लेने के लिए भटक रही है

**************

कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान में गठबंधन करने में सफल नहीं हो रही, इसलिए भारत के बाहर गठबंधन खोजा जा रहा है। क्या कांग्रेस पार्टी ने सत्ता खोने के बाद अपना संतुलन भी खो दिया है। कांग्रेस पार्टी देश पर बोझ बन गई है, ऐसे पार्टी से देश को बचाना भी जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है। 

**************

2001 से लेकर आज तक, जब से मैं राजनीति में आया हूँ, कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत से मुझको लागातार शब्दकोष सेढूंढ़-ढूंढ़ कर अपशब्द कहती आ रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी को मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने जितना अधिक कीचड़ हम पर उछला है, कमल उतना ही ज्यादा खिला है

**************

हमारे विरोधी हमसे विकास पर बहस करें लेकिन हमारे विरोधियों में इसकी ताकत नहीं है, उनके लिए सरल रास्ता है कीचड उछालो

**************

दो दशक से ज्यादा से कांग्रेस पार्टी की अपशब्दों की यह राजनीति जनता के गले से नीचे नहीं उतरे हैं, जनता ने सिरे से कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है।

**************

दुनिया के इस्लामिक देशों में भी तीन तलाक मंजूर नहीं है लेकिन यहाँ वोट बैंक की राजनीति हो रही है। कांग्रेस को कुर्सी की चिंता है, मुस्लिम बहनों की नहीं, यह वोट बैंक की राजनीति का विकृत रूप है। यह मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और अधिकार की बात है, जुल्म रुकना चाहिए

**************

चुनाव में हार-जीत होते रहते हैं, हम भी चुनाव हारे हैं लेकिन हमने कभी भी हार के बाद ईवीएम पर ठीकड़ा नहीं फोड़ा, सरकारों पर आरोप नहीं लगाए बल्कि हम जनता के बीच गए हमने देश की जनता पर विश्वास किया, जनता ने  हम पर भरोसा किया

**************

कांग्रेस पार्टी का अहंकार देखिये कि उनको लगता है कि कुर्सी उनके लिए ही रिजर्व है, कोई चायवाला या किसी गरीब के बेटे को कोई हक़ ही नहीं है देश का नेतृत्व करने के लिए

**************

भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है, कांग्रेस पार्टी समाज को तोड़ने और सत्ता को किसी भी तरह हथियाने के लिए झूठ का षड़यंत्र रचती है। हम न धन-बल से चुनाव लड़ते हैं और न लड़ना चाहते हैं, हम जन-बल से चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का रास्ता उन्हें ही मुबारक, हमारे लिए संगठन ही शक्ति है

**************

ऐसा क्या हुआ कि 125 साल की पुरानी कांग्रेस पार्टी को देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी यंत्र का सहारा लेना पड़ता है जिसने लगभग 55 वर्षों से अधिक समय तक देश में शासन किया। कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उसकी ये हालत क्यों हुई?

**************

हम राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशती मनाने जा रहे हैं जिन्होंने मूल्यों व आदर्शों के लिए जेल जाना पसंद किया, कांग्रेस के सामने झुकना मंजूर नहीं किया। हम उनसे प्रेरणा और उनके आशीर्वाद के साथ हम चुनाव मैदान में उतरेंगे।      

**************

भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद पर आधारित है। पंडित दीनदयाल जी का चिंतन, जीवन, आचार और विचार हमारी प्रेरणा है और हम इसी के बल पर आगे बढ़ते रहेंगे

**************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर जम्बूरी मैदान, भोपाल (मध्य प्रदेश) के ‘सुंदरलाल पटवा सभागार' में आयोजित ऐतिहासिक कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए वोटबैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस पर बिंदुवार प्रहार किया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता संगठन की शक्ति और विचारधारा के बल पर निष्काम कर्मयोगी की तरह सिर्फ और सिर्फ माँ भारती की जय के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर देने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह मनाया और उनके सिद्धांतों व आदर्शों को जमीन पर उतारने का काम बूथ कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक ने पूरे मनोयोग से किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का चिंतन, जीवन, आचार और विचार हमारी प्रेरणा है और हम इसी के बल पर आगे बढ़ते रहेंगे।  

 

श्री मोदी ने कहा कि देश के 19 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होना गर्व की बात है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होना उससे भी ज्यादा गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह ने हिन्दुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियों को यह चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है कि एक राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसा होना चाहिए। 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में और देश में ऐसा पहला चुनाव होने जा रहा है जब श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, श्री जगन्नाथ राव जोशी, श्री सुंदरलाल पटवा, श्री कुशाभाऊ ठाकरे सरीखे पार्टी के महान विभूतियों का पावन स्मरण करते हुए कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारे पास संगठन की शक्ति के लिए और पार्टी विचारधारा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर देने वाले हजारों नाम-अनाम कार्यकर्ताओं की ताकत है, केरल, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल की विषम परिस्थितियों में भी अपने प्राणों की आहुति देने वाले हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं का त्याग है और इन सबका हम पर कर्ज है। हम कर्ज चुकाने का कोई मौक़ा नहीं जाने देंगे।   

 

श्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश तीन महापुरुषों महात्मा गाँधी, डॉ राममनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भूल नहीं सकता और ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे लिए तीनों आदर्श हैं क्योंकि हम समन्वय और सामाजिक न्याय की संस्कृति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास' चुनावी नारा नहीं है बल्कि उज्जवल भारत के भविष्य और देश की आम जनता की आशा व आकांक्षाओं की पूर्ति का हमारा ध्येय मार्ग है। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि इस सिद्धांत पर काम करते हुए देश एक भी नागरिक विकास से अछूता न रहे चाहे वह किसी भी कारण से क्यों न हो। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए योजनाओं को कार्यान्वित करें। उन्होंने कहा कि हम देश में पिछड़े हुए राज्यों, राज्यों में पिछड़े हुए जिलों, जिलों में पिछड़े हुए ब्लॉक, ब्लॉक में पिछड़े हुए गाँवों और गाँवों में भी पिछड़े हुए परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में वोटबैंक की राजनीति समाज को धीरे-धीरे तबाह करती जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में वोट बैंक की राजनीति के कारण जो बर्बादी आई है, उससे देश को बचाना भारतीय जनता पार्टी की विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के 70 सालों में अपनी कुर्सी बचाने के सिवा कोई और काम ही नहीं किया, कांग्रेस ने वोट के लिए देश को और समाज को बांटने की साजिश की, देश की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि उज्जवल, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिएसबका साथ, सबका विकास' अनिवार्य मार्ग है।   

 

श्री मोदी ने कहा कि यदि पहले की कांग्रेस सरकारों ने और कांग्रेस कल्चर ने मध्य प्रदेश का भला चाहा होता तो जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को सौभाग्य प्राप्त हुआ, वह कांग्रेस पार्टी भी कर सकती थी। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी, भाजपा शासित राज्यों के साथ घोर अन्याय किया गया, मध्य प्रदेश के साथ अन्याय किया गया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मध्य प्रदेश से  अन्याय किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पहली बार उन लोगों को सजा देने का समय आया है जिन्होंने मध्य प्रदेश कोबीमारू राज्य' की सूची में डालने का पाप किया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी सरकार है जो मानती है कि यदि देश को आगे ले जाना है तो राज्यों को मजबूत करना होगा। उन्होंने राज्य की जनता से मध्य प्रदेश की सेवा का मौक़ा देने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले पांच साल मध्य प्रदेश के सपनों को साकार करने वाले होंगे जिसे श्री शिवराज जी ने प्रगति के पथ पर गतिमान किया है। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश देश के हर क्षेत्र की रैंकिंग में आगे है, यह हमारी कार्यपद्धति है।   

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि 125 साल की पुरानी कांग्रेस पार्टी को देखने के लिए सूक्ष्मदर्शी यंत्र का सहारा लेना पड़ता है जिसने लगभग 55 वर्षों से अधिक समय तक देश में शासन किया और कई प्रदेशों में लगातार शासन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उसकी ये हालत क्यों हुई? उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होते रहते हैं, हम भी चुनाव हारे हैं लेकिन हमने कभी भी हार के बाद ईवीएम पर ठीकड़ा नहीं फोड़ा, सरकारों पर आरोप नहीं लगाए बल्कि हम जनता के बीच गए हमने देश की जनता पर विश्वास किया, जनता ने  हम पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अहंकार देखिये कि उनको लगता है कि कुर्सी उनके लिए ही रिजर्व है, कोई चायवाला या किसी गरीब के बेटे को कोई हक़ ही नहीं है देश का नेतृत्व करने के लिए। 

 

विपक्ष के तथाकथित गठबंधन पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के कुछ अन्य दलों का गठबंधन पराजय के भय से पैदा हुआ है, देश की भलाई के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के साथी दल जब चुनाव से भाग रहे हैं तो यदि कांग्रेस को अपने साथियों से प्रेम होता तो वह भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेती। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की हमारी सरकार या हमारी राज्यों की सरकारें जनता की आशाओं व आकांक्षाओं पर खड़ा नहीं उतरती तो क्या अहंकारी कांग्रेस पार्टी छोटे-छोटे दलों के पैर पकड़ रही होती! उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये हाल हो गया कि वह छोटे दलों के सर्टिफिकेट लेने के लिए भटक रही है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कुछ भी किया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है, कांग्रेस पार्टी समाज को तोड़ने और सत्ता को किसी भी तरह हथियाने के लिए झूठ का षड़यंत्र रचती है। उन्होंने कहा कि हम न धन-बल से चुनाव लड़ते हैं और न लड़ना चाहते हैं, हम जन-बल से चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का रास्ता उन्हें ही मुबारक, हमारे लिए संगठन ही शक्ति है। हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के रास्ते पर देश को आगे ले जाने के लिए कृतसंकल्पित है और हिन्दुस्तान इसी के बल पर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रहा है। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस पार्टी द्वारा झूठ का बवंडर खड़ा किया जाए, जातिवाद का जहर घोला जाय, नोटों के ढेर आपके सामने लगाए जाएँ, गलत रास्ते अपनाये जाएँ लेकिन आप यह संकल्प लेकर जाएँ कि मैं अपने बूथ में भाजपा का झंडा झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि अगड़ों-पिछड़ों का भेद देश का भला नहीं कर सकती, सबका साथ - सबका विकास के मार्ग पर ही देश का विकास संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 125 करोड़ देशवासी ही परिवार है, हमारे लिए दल से बड़ा देश है। उन्होंने कहा कि हम राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशती मनाने जा रहे हैं जिन्होंने मूल्यों व आदर्शों के लिए जेल जाना पसंद किया, कांग्रेस के सामने झुकना मंजूर नहीं किया। हम उनसे प्रेरणा और उनके आशीर्वाद के साथ हम चुनाव मैदान में उतरेंगे।

 

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया के इस्लामिक देशों में भी तीन तलाक मंजूर नहीं है लेकिन यहाँ वोट बैंक की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की मुखिया एक महिला हो, वह पार्टी महिलाओं के अधिकार के इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कुर्सी की चिंता है, मुस्लिम बहनों की चिंता नहीं है, यह वोट बैंक की राजनीति का विकृत रूप है। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और अधिकार की बात है, जुल्म रुकना चाहिए। माँ-बेटी हिन्दू हो या मुसलमान - भेद किस बात का?

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान में गठबंधन करने में सफल नहीं हो रही, इसलिए भारत के बाहर गठबंधन खोजा जा रहा है। क्या कांग्रेस पार्टी ने सत्ता खोने के बाद अपना संतुलन भी खो दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश पर बोझ बन गई है, ऐसे पार्टी से देश को बचाना भी जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है। 

 

श्री मोदी ने कहा कि 2001 से लेकर आज तक, जब से मैं राजनीति में आया हूँ, कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत से मुझको लागातार शब्दकोष सेढूंढ़-ढूंढ़ कर अपशब्द कहती आ रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी को मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने जितना अधिक कीचड़ हम पर उछला है, कमल उतना ही ज्यादा खिला है। उन्होंने कहा कि दो दशक से ज्यादा से कांग्रेस पार्टी की अपशब्दों की यह राजनीति जनता के गले से नीचे नहीं उतरे हैं, जनता ने सिरे से कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है।

 

कांग्रेस को विकास पर बहस की चुनौती देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे विरोधी हमसे विकास पर बहस करें, हमारी आलोचना भी विकास के लिए करें लेकिन हमारे विरोधियों में इसके लिए ताकत नहीं है, उनके लिए सरल रास्ता है कीचड उछालो। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी जितना भी कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही घर-घर में, हर बूथ में, देश के कोने-कोने में और खिलेगा, देश की हर सरकार कमल पर खिलेगी। 

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login