Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi addressing "Mera Booth Sabse Majboot" programme via Namo App on development on 28 Feb 2019


28-02-2019
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारामेरा बूथ, सबसे मजबूतकार्यक्रम के तहतनमो एपके माध्यम से अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किये गए महासंवाद में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

विकास ही सभी समस्याओं का समाधान

********************

 

देश चल पड़ा है प्रगति पथ पे, बस यूँ ही चलते रहना है। बहुत कुछ मजबूत किया है, बहुत कुछ मजबूत करना है

**************

देश ने करवट बदली है, ये तो बस अंगड़ाई है, आगे और चढ़ाई है। बड़ी मुश्किल से घूमा है, प्रगति का पहिया। प्रगति के इस पहिए को अब रुकने नहीं देंगे

**************

2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है। 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर पहुँचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है

**************

2014 से 2019 का समय फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलने का था, जबकि 2019 से आगे विश्व की टॉप फाइव अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का अवसर है। 2014 से 2019 की ये यात्रा निराशा से आशा, आवश्यकता से आकांक्षा और संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने वाली है

**************

यदि विकास के इतने कार्य पिछले पांच वर्षों में इतना कुछ हुआ है तो जनता-जनार्दन का आशीर्वाद पुनः मिलने पर अगले पांच वर्षों में हम इस मजबूत इमारत को और कितना आलीशान और कितना भव्य बनाएंगे

**************

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने देश के विकास के लिए कई कार्य किये थे लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने सभी विकास कार्य लटका दिए। इन विकास योजनाओं को कांग्रेस की यूपीए सरकार में इसलिए अटकाया गया ताकि उनका भ्रष्टाचार जारी रह सके

**************

कांग्रेस शासित राज्यों ने आयुष्मान भारत जैसी योजना को भी रोक दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत छोटे किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं, उसमें भी अड़ंगा लगाया जा रहा है। कई कांग्रेस शासित राज्यों ने तो अभी तक लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है

**************

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत 142वें से 77वें  स्थान पर पहुंचे हैं। यदि 2019 में जरा सी चूक से फिर से ईज ऑफ करप्शन का बोलबाला हो जाएगा

**************

डीबीटी के माध्यम से सरकारी पैसों की लूट बंद हुई है, जरा सी चूक हुई तो बिचौलियों की लूट फिर से शुरू हो जाएगी। जरा सी चूक भ्रष्टाचार के महायुग को वापस ला सकती है। कोयला घोटाला, 2-जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले को देश अभी भूला नहीं है

**************

मध्यम वर्ग देश के लिए बहुत कुछ करता है, बदले में उसे बहुत कुछ नहीं चाहिए लेकिन इसके बाद भी वो दशकों तक उपेक्षित रहा। परंतु हमने इस स्थिति को बदलने का निश्चय किया है और जीएसटी एवं इनकम टैक्स में राहत जैसे कई ठोस कदम उठाये गए हैं

**************

पिछले पांच वर्षों में हमने जो मेहनत की है उसका तो ये सिर्फ एक ट्रेलर है। ये ट्रेलर दर्शाता है कि हमारी मेहनत कितनी मजबूत थी। हमारा परिश्रम सही दिशा में था और लोक कल्याण ही हमारे लिए सर्वोपरि था

**************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो एप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश भर के एक करोड़ से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, वालंटियर्स एवं अन्य विशिष्ट नागरिकों से नमो एप के जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महासंवाद किया और पिछले पांच वर्षों में देश में हुए विकासोन्मुखी बदलावों को रेखांकित करते हुए इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत में आये बदलाव पर चर्चा करते हुए कई तथ्यों को भी कार्यकर्ताओं एवं देश की जनता के साथ साझा किया।

 

भारत में हो रहे सकारात्मक बदलावों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:

 

  • 2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है।
  • 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर पहुँचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है।
  • 2014 से 2019 का समय फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलने का था, जबकि 2019 से आगे विश्व की टॉप फाइव अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का अवसर है।
  • 2014 से 2019 की ये यात्रा निराशा से आशा, आवश्यकता से आकांक्षा और संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने वाली है।
  • 2014 से पहले भारत में एक ऐसी सरकार थी, जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी। देश में Policy Paralysis की सी स्थिति थी। देश को भ्रष्टाचार मुक्त, मजबूत और निर्भीकता से निर्णय लेने वाली सरकार की आवश्यकता थी और ऐसी सरकार भारतीय जनता पार्टी ने दी है।
  • 2014 से पहले देश का आम आदमी आसमान छूती महंगाई से परेशान था। हमने इससे निजात दिलाने का वादा किया और महंगाई को 2-3 प्रतिशत के आसपास ला दिया।
  • 2014 से पहले देश जिन चीजों की आवश्यकताएं महसूस कर रहा था, 2014 से अब तक हमने सवा सौ करोड़ देशवासियों की मदद से उन्हें पूरा करने का सामर्थ्य दिखाया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में देश में किस तरह का बदलाव आया है, वह हम सबके सामने है। आज हर भारतीय बदलाव महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विकास के इतने कार्य पिछले पांच वर्षों में इतना कुछ हुआ है तो जनता-जनार्दन का आशीर्वाद पुनः मिलने पर अगले पांच वर्षों में हम इस मजबूत इमारत को और कितना आलीशान और कितना भव्य बनाएंगे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने देश के विकास के लिए कई कार्य किये थे लेकिन 2004 में वाजपेयी जी की सरकार जाने के साथ ही कई विकास कार्य अधर में लटक गए। इन विकास योजनाओं को कांग्रेस की यूपीए सरकार में इसलिए अटकाया गया ताकि उनका भ्रष्टाचार जारी रह सके।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कमीशनखोरी के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर और डिफ़ेन्स modernisation को अटका दिया गया, राफेल डील को लटकाया गया। infrastructure निर्माण की जो गति भारत ने पकड़ी थी वो भी अटक गई। आर्थिक सुधार और मज़बूत अर्थव्यवस्था बनने की गति भी अटक गई। कांग्रेस की कार्यसंस्कृति का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में जिन तीन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं बन पाई, वहां पहले से चल रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को रोका जा रहा है। आयुष्मान भारत जैसी योजना को रोक दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत छोटे किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं, उसमें भी अड़ंगा लगाया जा रहा है। कई कांग्रेस शासित राज्यों ने तो अभी तक लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा:

 

  • आज केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार सिंचाई से जुड़ी 99 परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है ताकि अन्नदाताओं को पानी की कमी न हो। कई योजनायें तो पूरी होने वाली हैं लेकिन यदि गलती से भी 2019 में कोई चूक रह गई तो ये सब चीजें अटक जाएंगी।
  • 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकारआने से पहले भारत विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, बीते पांच वर्षों में सरकार की नीतियों से छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है और हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर हैं लेकिन जरा सी चूक से विकास की ये तेज धारा रुक सकती है।
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत 142वें से 77वें  स्थान पर पहुंचे हैं। यदि 2019 में जरा सी चूक से फिर से ईज ऑफ करप्शन का बोलबाला हो जाएगा।
  • डीबीटी के माध्यम से सरकारी पैसों की लूट बंद हुई है, जरा सी चूक हुई तो बिचौलियों की लूट फिर से शुरू हो जाएगी।
  • जरा सी चूक भ्रष्टाचार के महायुग को वापस ला सकती है। कोयला घोटाला, 2-जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले को देश अभी भूला नहीं है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ऐसे कदम उठाये जिससे देश के नागरिकों के जीवन-स्तर में सुधार हो सके। नोटबंदी और जीएसटी को जनता का बड़ा समर्थन मिला। नोटबंदी के कुछ ही महीने बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए, जहां मिडिल क्लास समेत पूरी जनता का हमें भरपूर आशीर्वाद मिला। इसी प्रकार जीएसटी लागू होने के कुछ महीने बाद गुजरात में चुनाव हुए, वहां भी हमारी सरकार बनी। व्यापारियों के गढ़ सूरत में हमें अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई। 40 लाख के बिजनेस ट्रेडर को अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन से मुक्ति मिल गई है। और डेढ़ करोड़ तक के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को सिर्फ Composition Scheme में जुड़ना है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग देश के लिए बहुत कुछ करता है, बदले में उसे बहुत कुछ नहीं चाहिए लेकिन इसके बाद भी वो दशकों तक उपेक्षित रहा। परंतु हमने इस स्थिति को बदलने का निश्चय किया है।

 

  • केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया।
  • हम सब जानते हैं कि मध्यम वर्ग का एक बड़ा सपना होता है कि उसका अपना घर हो लेकिन सरकार के प्रयासों से न केवल होमलोन की ब्याज दरों में काफी कमी आई है।
  • अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर लगने वाले टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • अफोर्डेबल हाउसिंग में जीएसटी को 8 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 1 प्रतिशत कर दिया गया।
  • इसी तरह विद्यार्थियों के लिए Education लोन हो या फिर स्कॉलरशिप।
  • हर प्रकार की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया है।
  • जो महंगाई दर कभी डबल डिजिट में पहुंच गई थी, वो आज न सिर्फ काफी कम है, बल्कि नियंत्रण में है।
  • दवा की कीमतों को कम करने का हमने गंभीर प्रयास किया है।
  • जनऔषधि केंद्रों पर दवाइयों को 50 से 90% कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, वहीं एक हजार से अधिक दवाइयों को मूल्य नियंत्रण व्यवस्था के तहत लाया गया है।
  • स्टेंट की कीमतों में और घुटने इम्प्लांट्स पर होने वाले खर्च में 50-80% कमी आई है।
  • सीनियर सिटिजन के प्रधान मंत्री वय वंदन योजना के तहत ब्याज को हमने 8 प्रतिशत तय कर दिया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने जो मेहनत की है उसका तो ये सिर्फ एक ट्रेलर है। ये ट्रेलर दर्शाता है कि हमारी मेहनत कितनी मजबूत थी। हमारा परिश्रम सही दिशा में था और लोक कल्याण ही हमारे लिए सर्वोपरि था।

 

उन्होंने भारत की उम्मीदों को परवाज देते हुए एक कविता का पाठ करते हुए अपने उद्बोधन को पूरा किया:

 

बरसों से था घना अँधेरा,

अब जा के भोर दिखी है,

उन्नति की हवा चली है,

उम्मीदों की धूप खिली है।

 

देश चल पड़ा है प्रगति पथ पे,

बस यूँ ही चलते रहना है,

बहुत कुछ मजबूत किया है,

बहुत कुछ मजबूत करना है।

 

बहुत कुछ मजबूत किया है,

बहुत कुछ मजबूत करना है।

 

गली गली में पक्की सड़कें,

गाँव गाँव में बिजली है,

घर घर में है गैस का चूल्हा,

और युवा अपने जोश में है,

देश ने करवट बदली है,

ये तो बस अंगड़ाई है,

आगे और चढ़ाई है।

 

प्रगति का दौर है,

ना़ रुकना है, ना़ थकना है,

अभी हुई है साफ़ सफाई,

अभी तो और गति बढ़ाना है।

बहुत कुछ मजबूत किया है,

बहुत कुछ मजबूत करना है।

 

तो आओ अब ये ठान लें,

ये बात गाँठ बाँध लें ,

बड़ी मुश्किल से घूमा है,

प्रगति का पहिया।

प्रगति के इस पहिए को

अब रुकने नहीं देंगे,

बहुत कुछ मजबूत किया है,

बहुत कुछ मजबूत करना है।

 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login