Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing public meetings in Alwar (Rajasthan) and Vidisha (Madhya Pradesh) on 25 Nov 2018


25-11-2018
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अलवर, राजस्थान और विदिशा, मध्य प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

इस बार के विधान सभा चुनावों में इतिहास बनने जा रहा है। मुझे विश्वास है कि विकास के प्रति कटिबद्ध होकर जनता के कल्याण के लिए काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार को फिर से जनता का समर्थन मिलेगा और राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी

***************

जब सुप्रीम कोर्ट के जज अयोध्या जैसे संवेदनशील विषय पर सुनवाई कर रहे थे तो कांग्रेस की कृपा से राज्य सभा में पहुँचने वाले अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें डरा-धमका रहे थे। मैं यह कहना चाहता हूं कि न्यायमूर्तियों को किसी तरह का दबाव मानने की जरूरत नहीं है

***************

जब अयोध्या मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही थी तो कांग्रेस के नेताओं और अधिवक्ताओं ने कहा कि 2019 तक केस की सुनवाई टाल दीजिये क्योंकि 2019 में चुनाव है। देश के न्यायतंत्र को इस तरह राजनीति में घसीटना उचित है क्या?

***************

चुनाव में कांग्रेस के पास विकास के मुद्दे पर बात करने के लिए कुछ है नहीं तो अब उनके नेता कभी मेरी माँ को अपशब्द कहते हैं तो कभी मेरी जाति को लेकर सवाल पूछते हैं। मां को अपशब्द कहने से कांग्रेस का काम नहीं चला तो मेरे मृत पिता का नाम भी चुनाव में घसीटा जा रहा है। पूरा देश जानता है कि यह सब कांग्रेस पार्टी केनामदार' के कहने पर हो रहा है

***************

कांग्रेस पार्टी इतनी नीचे गिरती जा रही है कि उन्होंने राजनीति के संस्कार भुला दिए। वे शिष्टाचार भी भूल गए हैं। कांग्रेस में विकास पर बात करने की हिम्मत ही नहीं है, इसलिए चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी की जाति को मुद्दा बनाया जा रहा है

***************

राजस्थान में कांग्रेस के नेताभारत माता की जयबोलने की बजायसोनिया गांधी की जयबोलने के लिए कह रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के लिए भारत माता से भी बड़ी कोई और माता है

***************
मध्य प्रदेश में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के एक नेता एक ख़ास वर्ग से अपील कर रहे हैं कि हमें 90% वोट देना। धर्म और जाति की राजनीति कर कांग्रेस पार्टी फिर से समाज में वैमनस्यता रूपी जहर के बीज बोना चाहती है। कांग्रेस पार्टी कभी देश का भला नहीं कर सकती

***************

कांग्रेस में तो हर गली-मोहल्ले में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर कन्फ्यूज हैं तो पार्टी फ्यूज नहीं होगी तो और क्या होगी

***************

जिस-जिस प्रदेश से जनता ने कांग्रेस को नकारा है, वहां कांग्रेस फिर कभी सत्ता में लौट कर नहीं आई। जो कांग्रेस पार्टी आज तक देश और प्रदेश की भलाई के लिए कुछ नहीं कर पाई, वे आगे कुछ कर पाएंगे, यह भरोसा करना सबसे बड़ी गलती होगी

***************

जातिवाद के जहर को कांग्रेस आज भी छोड़ नहीं पाई है। कांग्रेस का मूल स्वभाव उनकी वाणी व स्वभाव में झलकता है। गरीबों, दलितों और शोषितों के प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रग-रग में समाया हुआ है

***************

कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबा साहब के समय से गलत भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। बाबा साहब को भारत रत्न मिलना चाहिए था। लेकिन इन्होंने एक ही परिवार के चार रत्नों को भारत रत्न दे दिए। बाबा साहब की याद तक नही आई। यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है

***************

भारतीय जनता पार्टी जोड़ने का काम करती है जबकि कांग्रेस पार्टी तोड़ने का काम करती है। हमारे देश के संत-समाज ने इस देश को जोड़ा है और कांग्रेस वालों ने इस देश को तोड़ा है

***************

कांग्रेस की राज्य सरकारों में हमेशा दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं

***************

कांग्रेस में हिम्मत हो तो वसुंधरा जी और शिवराज जी ने जो काम किया है, उसे चुनौती दें लेकिन उनकी सरकार के कार्यकाल का हिसाब इतना बुरा है कि उन्हें उसे याद करने की भी हिम्मत नहीं है

***************

कर्नाटक में किसान कर्ज माफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उन पर कांग्रेस सरकार लाठियां बरसा रही हैं जबकि राज्य में चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी

***************

किसानों की आय को दुगना करने के लक्ष्य के साथ हमने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है। नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ बीमा और सिंचाई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से किसानों की माली हालत बदल रही है

***************

कल तक बम-गोले दागने की धमकी देने वाले आज कटोरा थाम कर खड़े हैं, यह हमारी रणनीति की जीत है

***************

भारतीय जनता पार्टी का मंत्र है 'सबका साथ, सबका विकास' और हमने तो यही संस्कार पाए हैं, गरीब हो, दलित हो, पीड़ित हो, वंचित हो, शोषित हो, किसान हो, महिला हो, गांव का हो, शहर का हो, हमारे लिए हर कोई हरि का रूप है

***************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को राजस्थान के अलवर और मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और और कांग्रेस पर नफरत और जातिवाद की राजनीति करने को लेकर कड़ा प्रहार किया। स्थानीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि वीरों की यह धरती अहंकार को चूर-चूर करने वाली है। राजस्थान के सिंहद्वार से चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि राजा भर्तृहरि, सम्राट हेमू, महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की वीरता, धाय माता पन्ना के त्याग, मीरा की भक्ति और भामाशाह के समर्पण की धरती को मेरा शत-शत नमन है।

 

श्री मोदी ने कहा कि इस विधान सभा चुनाव में राजस्थान इतिहास बनाने जा रहा है। मुझे विश्वास है कि विकास के प्रति कटिबद्ध होकर जनता के कल्याण के लिए काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार को फिर से जनता का समर्थन मिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमें वोट विकास के आधार पर चाहिए, हमें हमारे काम के आधार पर वोट चाहिए क्योंकि हमारा एजेंडासबका साथ, सबका विकासहै।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की कृपा से राज्य सभा में पहुँचने वाले कांग्रेस पार्टी के अधिवक्ता पहले तो अयोध्या मामले को लटकाने के लिए सुनवाई को आगे बढ़ाने की खुलेआम मांग करते रहे और अब एक नई सोच सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के जज अयोध्या जैसे गंभीर एवं संवेदनशील विषय पर देश को न्याय दिलाने की दिशा में सबको सुनना चाह रहे थे तो कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और ऐसे अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें डरा-धमका रहे थे। मैं यह कहना चाहता हूं कि न्यायमूर्तियों को किसी तरह का दबाव मानने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या का मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा था तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 2019 तक केस की सुनवाई टाल दीजिये क्योंकि 2019 में चुनाव है। देश के न्यायतंत्र को इस प्रकार से राजनीति में घसीटना उचित है क्या?

 

श्री मोदी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के पास विकास के मुद्दे पर बात करने के लिए कुछ है नहीं तो अब उनके नेता कभी मेरी माँ को अपशब्द कहते हैं, कभी मेरी जाति को लेकर सवाल पूछते हैं। पूरा देश जानता है कि यह सब कांग्रेस पार्टी केनामदार' के कहने पर हो रहा है। मां को अपशब्द कहने से कांग्रेस का काम नहीं चला तो मेरे मृत पिता का नाम भी चुनाव में घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई कांग्रेस नेता मेरी मां को अपशब्द कहे, कोई मेरी जात पूछे, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। बोलने वाला कोई भी हो, बुलवाने वाला नामदार ही होता है। उन्होंने कहा कि जब गुजरात विधान सभा के चुनाव हो रहे थे तो वहां भी मेरी जाति पर हमला बोला गया। पहले लोगों को पार्टी से दूर किया गया, फिर गले लगा लिया गया, यही है कांग्रेस के ‘नामदार' की नीति। संत कबीरदास जी के एक दोहे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सब एक जैसे हैं और व्यक्ति अपने व्यवहार के आधार पर अलग हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इतनी नीचे गिरती जा रही है कि उन्होंने राजनीति के संस्कार छोड़ दिए। वे शिष्टाचार भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विकास पर बात करने की हिम्मत ही नहीं है, इसलिए चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी की जाति को मुद्दा बनाया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या मोदी के कहीं पैदा होने से राजस्थान का भविष्य प्रभावित होता है? उन्होंने कहा कि जब जनता के आशीर्वाद से देश का प्रतिनिधित्व करने मैं विदेश जाता हूँ तो दुनिया मेरी जाति नहीं, 125 करोड़ हिंदुस्तानी भाइयों को देखते हैं। कबीर जी के गुरु रामानंद जी की उक्ति “जो हरि को भजे, वो हरि का कोई” को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मंत्र है 'सबका साथ, सबका विकास' और हमने तो यही संस्कार पाए हैं, गरीब हो, दलित हो, पीड़ित हो, वंचित हो, शोषित हो, किसान हो, महिला हो, गांव का हो, शहर का हो, हमारे लिए हर कोई हरि का रूप है। उन्होंने कहा कि जातिवाद के जहर को कांग्रेस आज भी छोड़ नहीं पाई है। कांग्रेस का मूल स्वभाव उनकी वाणी व स्वभाव में झलकता है। गरीबों, दलितों और शोषितों के प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रग-रग में समाया हुआ है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबा साहब के समय से गलत भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। बाबा साहब को भारत रत्न मिलना चाहिए था। लेकिन इन्होंने एक ही परिवार के चार रत्नों को भारत रत्न दे दिए। बाबा साहब की याद तक नही आई। यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि दलितों, पिछड़ा वर्ग व वंचित शोषित वर्ग को कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। हरियाणा के मिर्चपुर व सोनीपत कांड तथा कर्नाटक के दलित हत्याकांड का जिक्र कर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संस्कार अलग हैं, हमारी परंपरा अलग है, भारतीय जनता पार्टी जोड़ने का काम करती है जबकि कांग्रेस पार्टी तोड़ने का काम करती है। हमारे देश के संत-समाज ने इस देश को जोड़ा है और कांग्रेस वालों ने इस देश को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारों में हमेशा दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत हो तो वसुंधरा जी ने जो काम किया है, उसे चुनौती दें लेकिन उनकी सरकार के कार्यकाल का हिसाब इतना बुरा है कि उन्हें उसे याद करने की भी हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के नेताभारत माता की जयबोलने की बजायसोनिया गांधी की जयबोलने के लिए कह रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस के लिए भारत माता से भी बड़ी कोई और माता है।

 

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लंबी सूची पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में तो हर गली-मोहल्ले में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। कांग्रेस में तो हर गली-मोहल्ले में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर कन्फ्यूज हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से फटे कुर्ते की जेब से झूठे वादे निकाले जा रहे हैं। अगर इन लोगों को वादे पूरे करने होते तो वन रैंक वन पेंशन पहले ही लागू कर दी गई होती, इसे लागू करने का सौभाग्य हमें न प्राप्त हुआ होता।

 

विदिशा में विशाला जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस सोशल मीडिया में झूठा दुष्प्रचार चला रही है, इसलिए सोशल मीडिया में कोई भी खबर आए तो पहले इसे सत्यापित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के एक नेता एक ख़ास वर्ग से अपील कर रहे हैं कि हमें 90% वोट देना। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति की राजनीति कर कांग्रेस पार्टी फिर से समाज में वैमनस्यता रूपी जहर के बीज बोना चाहती है। ऐसी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के ऐसे लोग कभी भी प्रदेश का भला नहीं कर सकते।  

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में किसान कर्ज माफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उन पर कांग्रेस सरकार लाठियां बरसा रही हैं जबकि राज्य में चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि 2008 में सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार देश के किसानों पर लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था लेकिन कांग्रेस सरकार ने माफ किया सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपए। उसमें भी 30-35 लाख ऐसे लोगों को फायदा दे दिया गया जो किसान थे ही नहीं

 

श्री मोदी ने कहा कि रोजगार के नाम पर युवाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है। हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत नौजवानों को कर्ज देने की शुरुआत की। अब तक लगभग 14 करोड़ लोन स्वीकृत किए गए है। इसमें एक करोड़ मध्य प्रदेश के हैं, जिन्होंने अपने बलबूते पर रोजगार का काम शुरू किया है। इनमें से ज्यादातर पहली बार बैंक से लोन लेने वाले लोग है। हमने नौजवाओं कोजॉब सीकर' की जगहजॉब क्रियेटर' बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आए हैं। किसानों की आय को दुगना करने के लक्ष्य के साथ हमने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है। नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ बीमा और सिंचाई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से किसानों की माली हालत बदल रही है।

 

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस-जिस प्रदेश से जनता ने कांग्रेस को नकारा है, वहां कांग्रेस फिर कभी सत्ता में लौट कर नहीं आई। जो कांग्रेस पार्टी आज तक देश और प्रदेश की भलाई के लिए कुछ नहीं कर पाई, वे आगे कुछ कर पाएंगे, यह भरोसा करना सबसे बड़ी गलती होगी। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए कहा कि कांग्रेस को भी अपने कार्यों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 55 साल और मध्य प्रदेश में शिवराज जी के 15 साल का शासन देख लीजिये, हर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने कांग्रेस सरकार की तुलना में कई गुना अधिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो मध्य प्रदेश कोबीमारु' राज्य में तब्दील कर दिया था जिससे प्रदेश को बाहर निकालने का कार्य श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके सभा करने से कांग्रेस पार्टी के वोट कटते हैं। आपके (दिग्गी राजा) जाने से वोट नहीं कटते बल्कि लोगों को वो दौर याद आ जाता है जब आपकी सरकार थी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता आज भी यह भूली नहीं है कि कांग्रेस के शासन में उन्होंने कितनी मुसीबतें झेली हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता विदिशा में तो मुंह दिखाने भी नहीं आते जबकि बीमार होने के बावजूद श्रीमती सुषमा स्वराज जी ने कभी भी यहाँ विकास में कमी नहीं आने दी।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रो रही है कि मोदी ने नोटबंदी कर दी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से तीन लाख फर्जी कम्पनियां पकड़ी गई हैं और नोटों के हेर-फेर में ही कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जमानत पर घूम घूम रहा है। कांग्रेस पार्टी के इस चरित्र को हमें पहचानने की जरूरत है।

 

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि कल तक बम-गोले दागने की धमकी देने वाले आज कटोरा थाम कर खड़े हैं, यह हमारी रणनीति की जीत है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है और हम देश को फिर से विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login