Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing public meetings in Bhilwara, Beneshwar Dham and Kota (Rajasthan) on 26 Nov 2018


26-11-2018
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा, बेणेश्वर धाम और कोटा में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

राजस्थान की जनता ने ठान लिया है कि राज्य में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर रहेंगे। विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे

***************

कांग्रेस को राजस्थान की जनता पर भरोसा नहीं है तभी तो कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता को अब तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में बताया ही नहीं। जो पार्टी आप पर भरोसा नहीं कर सकती, उस पर आप क्या भरोसा करेंगे?

***************

एक तरफ कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना की बहादुरी पर सवाल खड़ा करते हुए सबूत की मांग करती है तो दूसरी तरफ निर्दोष मासूमों के खून की होली खेलने वाले माओवादी नक्सलियों कोनामदार" के खासमखास क्रांतिकारी की संज्ञा देते हैं, यह देश के साथ विश्वासघात है

***************

कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार में देश में आये दिन कहीं न कहीं बम धमाके होते रहते थे लेकिन हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी कि अब आतंकवादियों को कश्मीर की धरती से बाहर निकलना महंगा पड़ रहा है, अब उन्हें मौत सामने दिखाई देती है

***************

बाबा साहब अंबेडकर ने समाज को भेदभाव खत्म करने का रास्ता दिखाया लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसकेनामदार" मोदी की जाति पूछ रहे हैं! जब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दूसरे देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जाते हैं तो सामने वालों को बस एक ही जाति दिखती है, सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी

***************

कांग्रेस केवल जातिवाद का जहर फैला कर समाज को बांटने की राजनीति करना जानती है, उसका बस चले तो वे संत रविदास, संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास जी सरीखे भारत के महापुरुषों से भी उनकी जाति पूछ लें!

***************

चुनाव में विकास की चर्चा होनी चाहिए, विजन पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस पार्टी मोदी की जाति पर चर्चा कर रही है क्योंकि उसे विकास की राजनीति आती ही नहीं, उसे तो बस जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करनी आती है

***************

कांग्रेस पार्टी एक दिन मोदी की जाति पूछती है, दूसरे दिन मोदी की बुजुर्ग माँ को राजनीति में घसीट लेती है जिसे कुछ भी पता नहीं तो तीसरे दिन कहती है कि मोदी का बाप कौन है, यह कांग्रेस पार्टी और उसकेनामदार" को शोभा देता है क्या?

***************

राजस्थान की जनता ने वीडियो देखा होगा जिसमें कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी हमसे चार पीढ़ियों का हिसाब मांगने वाला होता कौन है? मोदी कुछ भी नहीं है, मोदी ऐसाकामदार" है जिसके पीछे देश के सवा सौ करोड़ भारतवासी खड़े हैं। मोदी हिसाब माँगता भी है और अपना हिसाब देता भी है

***************

कांग्रेस का चुनावी मुद्दा मोदी की जाति और मोदी के माँ-बाप हैं, हमारा एजेंडा विकास है। जिसनामदार" को उसकी पार्टी सीरियस नहीं लेती, उस पर देश की जनता कैसे भरोसा करेगी?

***************

आज हिन्दुस्तान के संविधान के बल पर ही एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री है, एक दलित पुत्र देश का राष्ट्रपति और एक किसान पुत्र देश का उपराष्ट्रपति

***************

कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, मोदी को जनता की सेवा करते हुए केवल साढ़े चार साल हुए हैं, परिणाम देश की जनता के सामने है। साढ़े चार साल में मोदी ने कांग्रेस की चार पीढ़ी की तुलना में कई गुना काम करके दिखाया है

***************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा, बेणेश्वर धाम और कोटा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और और समाज में वैमनस्यता के बीजे बोने और दुष्प्रचार करने की राजनीति करने को लेकर जम कर प्रहार किया। संविधान दिवस के अवसर पर भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उन्होने कहा कि आज हिन्दुस्तान के संविधान के बल पर ही एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री है, एक दलित पुत्र देश का राष्ट्रपति और एक किसान पुत्र देश का उपराष्ट्रपति।

 

श्री मोदी ने कहा कि एयरकंडीशंड घरों में बैठे कांग्रेस पार्टी के रागदरबारी जो राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के हारने की कामना कर रहे हैं, वे अपने वातानुकूलित घरों से निकल कर राजस्थान की गलियों में भाजपा के प्रति जनता के उत्साह और उमंग को देख लें तो ये एहसास हो जाएगा कि राजस्थान की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है और रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने ठान लिया है कि राज्य में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर रहेंगे। विकास की यात्रा को एक और ताकत देंगे और नया इतिहास लिखेंगे।

 

26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई में हुई 26/11 की भीषण आतंकवादी घटना के आज 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उस वक्त महाराष्ट्र में और देश में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और जब 26 नवंबर को इतनी बड़ी घटना घटी, कांग्रेस उस समय उसमें भी चुनाव जीतने के खेल खेल रही थी। उस वक्त कांग्रेस देशभक्ति के पाठ पढ़ाती थी लेकिन जब हमारी सेना के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान के घर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों का खात्मा किया तो कांग्रेस ने जवानों की बहादुरी पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाने की मांग की थी। कांग्रेस पार्टी और उसके रागदरबारी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मानते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार में आये दिन देश में कहीं न कहीं बम धमाके होते रहते थे लेकिन हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी कि अब आतंकवादियों को कश्मीर की धरती के बाहर निकलना महंगा पड़ रहा है, उन्हें मौत सामने दिखाई देती है।  उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से लोहा लेकर उन्हें खत्म किया जा सकता है।

 

श्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान कभी भी 26/11 को भूल नहीं सकता। हम उचित अवसर की तलाश में हैं। मैं देशवासियों को न्याय का विश्वास दिलाता हूँ। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना की बहादुरी पर सवाल खड़ा करते हुए सबूत की मांग करती है तो दूसरी तरफ निर्दोष मासूमों के खून की होली खेलने वाले माओवादी नक्सलियों कोनामदार" के खासमखास क्रांतिकारी की संज्ञा देते हैं, यह देश के साथ विश्वासघात है, देश कभी भी इसके लिए कांग्रेस पार्टी को माफ़ नहीं कर सकती।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम स्थानीय निकाय के चुनाव करवा रहे हैं। आतंकवादियों ने खुलेआम धमकी दी थी कि यदि कोई वोट करने जाएगा तो उंगली काट दी जाएगी लेकिन लोकतंत्र के प्रति देशवासियों की निष्ठा देखिये कि श्रीनगर में तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में लगभग 70% मतदान हुआ है।

 

श्री मोदी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज को भेदभाव खत्म करने का रास्ता दिखाया लेकिन कांग्रेस पार्टी, उसकेनामदार" और उनके सहयोगी पूछ रहे हैं मोदी की जाति क्या है? उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि मुझे बताइए कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री विदेशों में जाता है, दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलता है, देश की भलाई की बात करता है तो वे हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से जाति पूछते हैं क्या? उन्होंने कहा कि जब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री भारत का प्रतिनिधित्व करने विश्व के अन्य देशों में जाते हैं तो सामने वालों को एक ही जाति दिखती है, सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जातिवाद का जहर फैला कर समाज को बांटने की राजनीति करना जानती है, उसका बस चले तो वे संत रविदास, संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास जी सरीखे भारत के महापुरुषों से भी उनकी जाति पूछ लें! उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास की चर्चा होनी चाहिए, सरकार के कामकाज की समीक्षा होनी चाहिए, बिजली-पानी-मकान पर चर्चा होनी चाहिए, भ्रष्टाचार पर चर्चा होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस पार्टी मोदी की जाति पर चर्चा कर रही है क्योंकि उसे विकास की राजनीति आती ही नहीं, उसे तो बस जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करनी आती है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक दिन मोदी की जाति पूछती है, दूसरे दिन मोदी की बुजुर्ग माँ को राजनीति में घसीट लेती है जिसे कुछ भी पता नहीं तो तीसरे दिन कहती है कि मोदी का बाप कौन है, यह कांग्रेस पार्टी और उसकेनामदार" को शोभा देता है क्या? उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने वीडियो देखा होगा जिसमें कांग्रेस पार्टी कहती है कि मोदी होता कौन है, जो चार पीढ़ी का हिसाब मांग रहा है। मैं बताना चाहता हूँ कि मोदी कुछ भी नहीं है, मोदी बसकामदार" है, ऐसाकामदार" जिसके पीछे देश के सवा सौ करोड़ भारतवासी खड़े हैं। मोदी हिसाब माँगता भी है और अपना हिसाब देता भी है। हमारा एकमात्र लक्ष्य देशवासियों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल होने को आये, इसमें से लगभग 55 साल तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस पार्टी का शासन रहा लेकिन गाँवों में शौचालय की 40% सुविधा भी नहीं थी, आज साढ़े चार साल में 40% से बढ़कर शौचालय की सुविधा 95% तक पहुँच गई, इसे काम कहते हैं। कांग्रेस की चार पीढ़ियों के शासन में देश के केवल 50% लोगों के पास बैंक एकाउंट थे, आज साढ़े चार साल में हर हिन्दुस्तानी का बैंक में अपना खाता है। कांग्रेस की चार पीढ़ियों के शासन में देश की महज 55% आबादी तक गैस सिलिंडर की पहुँच थी, आज साढ़े चार साल में 90 फीसदी घरों में गैस का चूल्हा पहुंचा है। बीते साढ़े चार सालों में लगभग 36 हजार किलोमीटर नई सड़कें बनी है। हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम हो रहा है लेकिन कांग्रेस विकास पर बात कर ही नहीं सकती क्योंकि उसके पास गिनाने के लिए कुछ है ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनावी मुद्दा मोदी की जाति और मोदी के माँ-बाप हैं, हमारा एजेंडा विकास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, मोदी को जनता की सेवा करते हुए केवल साढ़े चार साल हुए हैं, परिणाम देश की जनता के सामने है। साढ़े चार साल में मोदी ने कांग्रेस की चार पीढ़ी की तुलना में कई गुना काम करके दिखाया है। इन साढ़े चार सालों में देश के सवा करोड़ गरीबों को घर बना कर दिया गया, अकेले राजस्थान में 7 लाख से ज्यादा पक्के मकान गरीबों के लिए बनाए गए हैं, आपका एक वोट राज्य के हर गरीब को उसका अपना घर दिलाने में सहायक होगा, यह मौक़ा हाथ से जाना नहीं चाहिए।

 

श्री मोदी ने कहा कि LED बल्ब पहले भी मिलते थे लेकिन रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार में यह 400-450 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से मिलता था लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद LED बल्ब 50-60 रुपये में मिलने लग गया। आखिर जनता हक का ये रुपये कौन खाता था? उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 4 सालों में 1 लाख गांवों में ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी पहुंचाई जबकि कांग्रेस की सरकार में यह नगण्य था। कांग्रेस की सरकार के समय सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं में जम कर फर्जीवाड़े का खेल चलता था लेकिन आपके आशीर्वाद से हमारी भाजपा सरकार ने ऐसे फर्जीवाड़े में खर्च होने वाले 90 हजार करोड़ रुपये बचा लिए और आज इन पैसों से देश के गरीबों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाया जा रहा है। “आयुष्मान भारत" योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी इस योजना के शुरू हुए दो ही महीने हुए हैं लेकिन लेकिन इस योजना के दायरे में 50-55 करोड़ लोग आ गए हैं जो अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की जनसंख्या से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की वजह से 3 लाख लोगों की बीमारियों का ऑपरेशन संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों की भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया, यह भारतीय जनता पार्टी की श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी, जिसने इस दिशा में कार्य करना प्रारंभ किया और आज उनके उत्थान के लिए कई योजनायें सफलतापूर्वक काम कर रही है। उन्होंने कहा कि “जॉब सीकर" को “जॉब क्रियेटर" बनाने के उद्देश्य से हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लेकर आये जिससे आज युवा नई कहानी लिख रहे हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस केनामदार" सभाओं में जोर-जोर से अपने फटे हुए कुर्ते से मोबाइल निकाल कर मेड इन मंदसौर, मेड इन चित्रकूट, मेड इन जबलपुर, मेड इन चुरू मोबाइल बनाने का दावा करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में इस बात का जिक्र ही नहीं होता। जिसनामदार" को उसकी पार्टी सीरियस नहीं लेती, उस पर देश की जनता कैसे भरोसा करेगी? उन्होंने नामदार" के दावों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि 2014 तक देश में केवल दो मोबाइल फैक्ट्री थीं लेकिन कांग्रेस केनामदार" को पता नहीं है कि अब देश में 125 मोबाइल फैक्ट्रियां हैं। इससे देश के लगभग 5 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। “नामदार" को मालूम होना चाहिए कि भारत अब मोबाइल निर्यात करता है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान की जनता पर भरोसा नहीं है तभी तो कांग्रेस पार्टी ने राज्य की जनता को अब तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में बताया ही नहीं। जो पार्टी आप पर भरोसा नहीं कर सकती, उस पर आप क्या भरोसा करेंगे?

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login