Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing a public meeting in Jodhpur (Rajasthan) on 03 Dec 2018


03-12-2018
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जोधपुर, राजस्थान में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के विकास के लिए समर्पित है। राजस्थान की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उन्होंने प्रदेश में पुनः भाजपा की वसुंधरा सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है

*************

हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है। ऋषि-मुनियों ने भी कभी हिंदुत्व का पूरा ज्ञान होने का दावा नहीं किया तो भला एककामदार" यह दावा कैसे कर सकता है लेकिननामदार" को हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। ऐसा दावा केवलनामदार" ही कर सकते हैं

*************

राजस्थान की जनता को मालूम होगा कि रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर भगवान् राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था और आज ये मुझे कहते हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है। इस बार भी राजस्थान की धरती कांग्रेस के झूठ और इस मूर्खतापूर्ण तर्क को स्वीकार करने वाली नहीं है

*************

कांग्रेस के ज्ञानीनामदारबताएंगे क्या कि जब सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था, तब पंडित नेहरू ने इस संबंध में क्या रुख अपनाया था? पूरा देश जानता है कि पंडित नेहरू ने राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी को भी सोमनाथ जाने से रोकने की कोशिश की थी

*************

जब कांग्रेस पार्टी मोदी से विकास पर बहस नहीं कर पाई तो पूछ रही है कि मोदी की जाति कौन सी है? ये हिंदुत्व कांग्रेस पार्टी कहाँ से सीख कर आई है?

*************

कांग्रेस झूठ फैलाने की ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जहां प्रवेश करते ही झूठ की पीएचडी का अध्ययन शुरू हो जाता है। इसमें जो जितना से जितना ज्यादा अंक प्राप्त कर झूठ बोलने में पारंगत हो जाता है, कांग्रेस पार्टी में उसको उतना ही बड़ा पद और पदवी दी जाती है

*************

यदि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि झूठ बोलकर उसकी गाड़ी चल निकलेगी तो मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि हिंदुस्तान के हर राज्य में चूर-चूर हो चुके कांग्रेस के सपनों का राजस्थान में भी यही हाल होने वाला है

*************

कांग्रेस पार्टी को पता नहीं है कि वह जितना कीचड़ भारतीय जनता पार्टी पर उछालेगी, कमल उतना ही और अधिक खिलेग

*************

कांग्रेस चाहती है कि जातियों के समीकरण बैठा कर वोटों के ठेकेदारों को अपने पक्ष में मिला कर चुनाव जीत लिया जाए क्योंकि कांग्रेस पार्टी का विकास में विश्वास कभी रहा ही नहीं

*************

कांग्रेस इस बार एक झूठ फैला रही है कि राजस्थान में इस बार उसकी सरकार बनने वाली है क्योंकि यहाँ एक बार भाजपा तो दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनती है। हालांकि कांग्रेस नेता भूल गए हैं कि श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत जी को राजस्थान की जनता ने लगातार दो बार सेवा करने का अवसर दिया था

*************

कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गाँधी जी के स्वच्छता के सपने को चूर-चूर कर दिया, कांग्रेस ने जान-बूझकर गाँधी जी को एक साजिश के तहत भुला दिया क्योंकि उन्हें मालूम था कि महात्मा गाँधी लोगों को याद रहेगे तोनामदार गाँधी" को कौन याद रखेगा

*************

हम तो अपना हिसाब राजस्थान की जनता को दे रहे हैं क्योंकि जनता ही हमारी हाई-कमान है लेकिन कांग्रेस बताये कि उसने राजस्थान के लिए क्या किया? कांग्रेस को चार पीढ़ियों के शासन का हिसाब राजस्थान की जनता को देना ही होगा

*************

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हमारे देश में पर्यटन की विकास दर 4-5 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाती थी जबकि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में टूरिज्म की ग्रोथ रेट 10 से 15 प्रतिशत तक पहुँच गई है

*************

सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए होती है लेकिन कांग्रेस ने सरकार को अपने एक परिवार की भलाई के लिए इस्तेमाल किया

*************

जब दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग का '' मालूम नहीं था, पर्यावरण का '' भी नहीं मालूम था तब सदियों से राजस्थान के विश्नोई समाज ने पर्यावरण की रक्षा के लिए त्याग और बलिदान दिया है। मैं मानवता के लिए विश्नोई समाज के त्याग और बलिदान को नमन करता हूँ

*************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राजस्थान की जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला किया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है। हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है। यह इतना विशाल है कि इसके पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है तो भला एककामदार" हिंदुत्व का पूरा ज्ञान होने का दावा कैसे कर सकता है? उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने भी कभी हिंदुत्व का पूरा ज्ञान होने का दावा नहीं किया, लेकिननामदार" को हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। हिंदुत्व का पूरा ज्ञान होने का दावा तो केवलनामदार" ही कर सकते हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी मोदी से विकास पर बहस नहीं कर पाई तो पूछ रही है कि मोदी की जाति कौन सी है? ये हिंदुत्व कांग्रेस पार्टी कहाँ से सीख कर आई है? राजस्थान की जनता को मालूम होगा कि रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, इनका अस्तित्व काल्पनिक है और ये मुझे कहते हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है। इस बार भी राजस्थान की धरती कांग्रेस के झूठ को, इस मूर्खतापूर्ण तर्क को स्वीकार करने वाली नहीं है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि ये ज्ञानीनामदारबताएंगे क्या कि जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में क्या रुख अपनाया था? पूरा देश जानता है कि पंडित नेहरू ने देश के राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी को भी सोमनाथ जाने से रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि मोदी के ज्ञान पर राजस्थान में वोट नहीं पड़ना है बल्कि विकास कार्यों पर मतदान होना है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने की ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जहां प्रवेश करते ही झूठ की पीएचडी का अध्ययन शुरू हो जाता है। इसमें जो जितना से जितना ज्यादा अंक प्राप्त कर झूठ बोलने में पारंगत हो जाता है, कांग्रेस पार्टी में उसको उतना ही बड़ा पद और पदवी दी जाती है। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि झूठ बोलकर उसकी गाड़ी चल निकलेगी तो मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूँ कि हिंदुस्तान के हर राज्य में चूर-चूर हो चुके कांग्रेस के सपनों का राजस्थान में भी यही हाल होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पता नहीं है कि वह जितना कीचड़ भारतीय जनता पार्टी पर उछालेगी, कमल उतना ही और अधिक खिलेगा।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जातियों के समीकरण बैठा कर वोटों के ठेकेदारों को अपने पक्ष में मिला कर चुनाव जीत लिया जाए क्योंकि कांग्रेस पार्टी का विकास में विश्वास कभी रहा ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार एक झूठ फैला रही है कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है क्योंकि राजस्थान में वर्षों से एक ही पैटर्न है, एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो दूसरी बार कांग्रेस पार्टी की। हालांकि कांग्रेस के नेता भूल गए हैं कि श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत जी को राजस्थान की जनता ने लगातार दो बार सेवा करने का अवसर दिया था।

 

श्री मोदी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यदि भारत ने शुरू से ही पर्यटन पर जोर दिया होता, यदि अपनी विशेषताओं को ही गर्व के साथ हमने दुनिया के सामने प्रस्तुत किया होता तो आज हम पर्यटन में पूरी दुनिया में पहले स्थान पर होते। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो हमारे देश में पर्यटन की विकास दर 4-5 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाती थी जबकि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में टूरिज्म की ग्रोथ रेट 10 से 15 प्रतिशत तक पहुँच गई है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गाँधी जी के स्वच्छता के सपने को चूर-चूर कर दिया, कांग्रेस ने जान-बूझकर गाँधी जी को एक साजिश के तहत भुला दिया क्योंकि उन्हें मालूम था कि महात्मा गाँधी लोगों को याद रहेगे तोनामदार गाँधी" को कौन याद रखेगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए होती है लेकिन कांग्रेस ने सरकार को अपने एक परिवार की भलाई के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि हमने 4 साल में लगभग 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया, वसुंधरा सरकार ने भी लगभग 80 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया लेकिन कांग्रेस के “नामदार" को यह दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि करोड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर प्राप्त हुआ और उन्हें धुएं से आजादी मिली, मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ, सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई जा रही है। सवा करोड़ गरीबों को रहने के लिए अपना घर मिला, मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को अपना खुद का स्वरोजगार शुरू करने में मदद मिली और फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना किये जाने के निर्णय से किसानों की जिंदगी में बदलाव आ रहा है। नीम कोटेड यूरिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना और ई-नाम जैसी योजनाओं से किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है। हम किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में अहर्निश काम कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य योजना से 24 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए, उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 47 लाख कनेक्शन वितरित किये गए और लगभग 11 लाख से अधिक बेटियों को राजश्री योजना का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी कांग्रेस की गहलोत सरकार की तुलना में काफी बेहतर हुई है। हम तो अपना हिसाब राजस्थान की जनता को दे रहे हैं क्योंकि जनता ही हमारी हाई-कमान है लेकिन कांग्रेस बताये कि उसने राजस्थान के लिए क्या किया? कांग्रेस को चार पीढ़ियों के शासन का हिसाब राजस्थान की जनता को देना ही होगा।

 

पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्नोई समाज के बलिदान की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग का '' मालूम नहीं था, पर्यावरण का '' भी नहीं मालूम था तब सदियों से राजस्थान के विश्नोई समाज ने पर्यावरण की रक्षा के लिए त्याग और बलिदान दिया है। मैं मानवता के लिए विश्नोई समाज के त्याग और बलिदान को नमन करता हूँ।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उन्होंने प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login