Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing a public meeting at Churu (Rajasthan) on 26 Feb 2019


26-02-2019
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चूरु, राजस्थान में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

मैं देश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहना चाहता हूँ कि देश सुरक्षित हाथों में है

********************

आज एक ऐसा पल है कि हम सब मिल कर भारत के पराक्रमी वीरों का सर झुका कर नमन करें

********************

मैं 2014 में विजय शंखनाद युवा संगम के दौरान आपसे किये गए वादे को दोहराना चाहता हूँ - सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा

********************

जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा, सौगंध मुझे इस मिटटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा

********************

हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है, भटकेंगे, अटकेंगे, कुछ भी हो, हम देश नहीं मिटने देंगे

********************

देश से बढ़ कर कुछ भी नहीं होता है। देश की सेवा करने वालों और देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर यह प्रधान सेवक शत-शत नमन करता है

********************

हमने वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने का वादा किया था, मुझे खुशी है कि देश के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को वन रैंक, वन पेंशन का लाभ मिल चुका है। इस योजना के लागू होने के बाद से हमारी सरकार फ़ौजी परिवारों को लगभग 35 हजार करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है

********************

आपका प्रधान सेवक काम इसलिए कर पा रहा है क्योंकि हमारे लिए खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है। हम इसी भाव से देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हुए हैं। हम जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं

********************

दो दिन पहले ही आजादी के बाद किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाकी शुरुआत की गई है और देश के 1.1 करोड़ किसानों को 2000 रुपए की पहली किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है

********************

राजस्थान से भी लगभग 50 लाख किसान इस योजना में शामिल हैं लेकिन दुःख की बात यह है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण राज्य के एक भी किसान को अब तक इस योजना का फायदा नहीं मिल पाया है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजी ही नहीं

********************

मैं राजस्थान की कांग्रेस सरकार से आग्रहपूर्वक विनती करता हूँ कि वे किसानों के हित के लिए चलाई जा रही इस योजना को रोकने का प्रयास कर के राज्य के किसानों का नुकसान न करें

********************

मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि कांग्रेस पार्टी को हो क्या गया है। भले ही कांग्रेस की राजस्थान सरकार सूची देने में देर करती रहे, हम उनके पीछे पड़े रहेंगे और सूची लेकर रहेंगे ताकि राजस्थान के किसानों को भी इस योजना का फायदा मिल सके

********************

देश के 12 करोड़ से अधिक लघु एवं सीमान्त किसानों को सरकार प्रतिवर्ष 6,000 रुपये प्रति किसान के हिसाब से लगभग 75 हजार करोड़ रुपये देने वाली है। इस तरह से अगले दस सालों में किसानों के बैंक एकाउंट में लगभग साढ़े सात लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे

********************

देश के विकास में सबको संसाधनों पर समान हक मिले यही हमारी सरकार का लक्ष्य है। विकास के ये सभी कार्य संभव हो रहे हैं, यह केवल और केवल जनता के एक वोट की ताकत है, जिसने दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाई है

********************

अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वाले को जवाब देगा। आपका ही वोट मुझे और भारतीय जनता पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती देगा, यह मेरा विश्वास है

********************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज राजस्थान के चूरु में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं देश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहना चाहता हूँ कि देश सुरक्षित हाथों में है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज एक ऐसा पल है कि हम सब मिल कर भारत के पराक्रमी वीरों का सर झुका कर नमन करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में विजय शंखनाद युवा संगम के दौरान मैंने मेरे दिल की बात आप सबके सामने रखी थी और मेरी आत्मा कहती है कि आज का दिवस उसे फिर से दोहराने का दिवस है। चूरू की धरती से मैं देशवासियों को एक बार पुनः उन शब्दों को दुहरा रहा हूँ।

 

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा,

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

मेरा वचन है भारत माँ को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा,

सौगंध मुझे इस मिटटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा,

सौगंध मुझे इस मिटटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है,

भटकेंगे, अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे,

सौगंध मुझे इस मिटटी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा,

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश से बढ़ कर कुछ भी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वालों और देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर यह प्रधानसेवक शत-शत नमन करता है।

 

श्री मोदी ने कहा कि कल आपने देखा होगा कि आजदी के 70 साल बाद राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले देश के अमर शहीदों की याद में देश को राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए चुरू, झुंझनूं और सीकर के इलाके के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ से कई माँ भारती के वीर सपूतों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने का वादा किया था, मुझे खुशी है कि देश के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को वन रैंक, वन पेंशन का लाभ मिल चुका है। इस योजना के लागू होने के बाद से हमारी सरकार फ़ौजी परिवारों को लगभग 35 हजार करोड़ रूपए वितरित कर चुकी है। आपका प्रधान सेवक यह काम इसलिए कर पा रहा है क्योंकि हमारे लिए खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है। हम इसी भाव से देश के एक-एक जन की सेवा में जुटे हुए हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से आजादी के बाद किसानों के लिए बनाई गई सबसे बड़ी योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाकी शुरुआत की गई है और देश के 1.1 करोड़ किसानों को 2,000 रुपए की पहली किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से भी लगभग 50 लाख किसान इस योजना में शामिल हैं लेकिन दुःख की बात यह है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण राज्य के एक भी किसान को अब तक इस योजना का फायदा नहीं मिल पाया है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजी ही नहीं। मैं राजस्थान की कांग्रेस सरकार से आग्रहपूर्वक विनती करता हूँ कि वे किसानों के हित के लिए चलाई जा रही इस योजना को रोकने का प्रयास कर के राज्य के किसानों का नुकसान न करें। उन्होंने कहा कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि कांग्रेस पार्टी को हो क्या गया है। भले ही कांग्रेस की राजस्थान सरकार सूची देने में देर करती रहे, हम उनके पीछे पड़े रहेंगे और सूची लेकर रहेंगे ताकि राजस्थान के किसानों को भी इस योजना का फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि देश के 12 करोड़ से अधिक लघु एवं सीमान्त किसानों को सरकार प्रतिवर्ष 6,000 रुपये प्रति किसान के हिसाब से लगभग 75 हजार करोड़ रुपये देने वाली है। इस तरह से अगले दस सालों में किसानों के बैंक एकाउंट में लगभग साढ़े सात लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में भी राजस्थान के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। मैं राजस्थान सरकार से आग्रह करता हूं कि वे भी इस योजना में गरीबों को शामिल करके उन्हें लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब को छत देने का लक्ष्य निर्धारित किया है और पिछले चार साल में गरीबों के लिए लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक घर का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर पुरानी गति से काम करते तो हमें इतने मकान बनाने में शायद कई साल लग जाते। उन्होंने कहा कि गरीबों को घर तो मिल ही रहे हैं, मध्यम वर्ग के लोगों को भी घर देने का प्रयास किया जा रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से चुरू के लोगों के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। वसुंधरा जी की सरकार में यमुना का पानी पहुंचाने का काम किया गया। अगर यहां की कांग्रेस सरकार ने सजगता दिखाई तो जल्द ही सभी जगह यमुना का पानी पहुंचने लगेगा। उन्होंने कहा कि सड़क, रेल और वायु मार्ग सुविधा को बेहतर किया जा रहा है। वंदे मातरम् सहित कई ट्रेनें शुरू की गई हैं। राजस्थान में भी रेलवे लाइन का जाल बिछाया जा रहा है। यहाँ यहां रेल लाइनों के बिजलीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विकास में सबको संसाधनों पर समान हक मिले यही हमारी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकास के ये सभी कार्य संभव हो रहा है, यह केवल और केवल जनता के एक वोट की ताकत है, जिसने दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाई है। उन्होंने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको भारत का दम दिख रहा है कि नहीं…। आपको तो जरूर दिख रहा है। अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वाले को जवाब देगा। आपका ही वोट मुझे और भारतीय जनता पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती देगा, यह मेरा विश्वास है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login