Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi addressing Vijay Sankalp Rally in Patna (Bihar) on 03 Mar 2019


03-03-2019
Press Release

 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाँधी मैदान, पटना (बिहार) में आयोजित एनडीए की विशाल विजय संकल्प रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

देश की जनता ने अपना मन बना लिया है, हिंदुस्तान विकास की यात्रा को बल देना चाहता है - 2019 में भारी बहुमत से फिर एक बार एनडीए की सरकार बनना निश्चित है। देश के वंचित, शोषित और मध्यम वर्ग के हित में जितने भी फैसले लिए जाने हैं, वे डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगे

*************

भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने देश के विकास की एक मजबूत नींव तैयार की है। अब इस नींव पर समृद्ध, सशक्त भारत का निर्माण होगा। 2019 तक का समय देश की जरूरतों को पूरा करने का था और अब आगे का समय देश को 21वीं सदी में नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने का है

*************

मैं देश की जनता को मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपका चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की - देश पर बुरी नजर करने वालों के सामने आपका यह चौकीदार और एनडीए गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है

*************

हमने देश की जनता के पैसे की लूट-खसोट बंद की है और बिचौलियों की संस्कृति पर रोक लगाईं है। गरीब की कमाई खाकर जो अपनी कमाई चला रहे थे, वे अब चौकीदार से परेशान हैं। इसलिए अब उनमें देश के प्रधान सेवक को अपशब्द कहने की प्रतियोगिता चल रही है

*************

जब केंद्र की एनडीए सरकार आतंकवाद के खलाफ लड़ाई लड़ रही है और देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में लगी है तब ये विपक्ष का महामिलावटी गठबंधन देश में इस तरह की बातें कर रहा है जिससे पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं

*************

जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर में साथ देने की जरूरत थी, तब 21 विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर रहीं थीं। देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा

*************

जैसे विपक्षी दल देश के वीर जवानों के शौर्य पर संदेह व्यक्त करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा रहे थे, अब वही  हवाई हमले का भी सबूत मांगने लगे हैं। मैं कांग्रेेस एवं उसके सहयोगी दलों से पूछना चाहता हूं कि आखिर वे हमारे वीर जवानों का मबानेबल तोड़ने में क्यों लगे हैं?

*************

भारत अब वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता है, चुन-चुन का हिसाब लेता है

*************

महामिलावटी गठबंधन के घटक खुद अपने निहित स्वार्थ के लिए जीते हैं, वास्तव में उन्हें देश की प्रगति और देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो न ही गरीबों के लिए काम होता, ही विकास होता और न ही देश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम ही उठाये जाते

*************

विपक्ष का एक ही एजेंडा है - मोदी हटाओ। मोदी कहता है - आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करें, ये महामिलावटी गठबंधन कहता है - आओ, मिलकर मोदी को ख़त्म करें। मेरी प्राथमिकता आतंकवाद को खत्म करना है और उनकी प्राथमिकता मुझे ख़त्म करने की है

*************

मैं कहता हूं आओ हम गरीबी, भ्रष्टाचार, गंदगी, कुपोषण और कालेधन को खत्म करें और नौजवानों के सपने पूरे करें लेकिन विपक्ष का एजेंडा है - मोदी को ख़त्म करो

*************

देश को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए मैं दिन-रात नए रास्ते बना रहा हूं, लेकिन वे मुझे ही रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच रहे हैं

*************

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार की जोड़ी ने बिहार में अद्भुत काम किया है। बिहार को अपराध व भ्रष्टाचार से मुक् कराने का संकल् लेकर राज्य की जनता ने जिस स्थिति से बिहार को बाहर निकाला, उसके लिए मैं आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूँ

*************

हम बिहार में विकास की पंचधारा बहाने का काम कर रहे हैं। इसके अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई तथा जन-जन की सुनवाई के लिए काम हो रहे है

*************

हमारे अन्नदाता किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जमीन पर उतारा गया है। इसका लाभ बिहार के लगभग डेढ़ करोड़ किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक किसानों को होगा

*************

श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में शुरू किए गए विकास कार्यों की गति कांग्रेस के नेतृत्व में आई यूपीए सरकार में धीमी कर दी गई थी चाहे वह देश में नए हाईवे का निर्माण हो, गांवों तक पक्की सड़कों का निर्माण हो या फिर सर्व शिक्षा अभियान हो। नीतीश जी खुद इसके गवाह हैं

*************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पटना (बिहार) के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और देश को बदनाम करने, देश को नीचा दिखाने और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जम कर प्रहार किया। जनसभा में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, श्री रामविलास पासवान सहित बिहार में एनडीए के सभी गणमान्य नेता उपस्थित थे। सभा को श्री नीतीश कुमार एवं श्री रामविलास पासवान ने भी संबोधित किया।

 

प्रधानमंत्री जी ने “भारत मात की जय” के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए मैथिली, मगही और भोजपुरी में बिहार की धरती एवं बिहार की विभूतियाें को भी याद किया और राज्य की महान जनता का अभिवादन किया। तत्पश्चात् उन्होंने पुलवामा के शहीद संजय सिन्‍हा, रतन ठाकुर तथा शहीद पिंटू कुमार सहित बिहार के सभी शहीदों को नमन किया।

 

श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार पुराने दौर से निकल रहा है। चारे के नाम पर बिहार में क्या-क्या हुआ है, यह राज्य के लोग बहुत अच्छे से पता है। अब आपके प्रधान सेवक चौकीदार ने बिचौलियों से मुक्त योजनाओं की शुरुआत की है। बिहार में उद्योंगो को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार की जोड़ी ने बिहार में अद्भुत काम किया है। बिहार को अपराध व भ्रष्टाचार से मुक् कराने का संकल् लेकर राज्य की जनता ने जिस स्थिति से बिहार को बाहर निकाला, उसके लिए मैं आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूँ। बिहार विकास की रफ्तार पकड़े, इसके लिए हमारा लागातार प्रयास रहा है। हम बिहार में विकास की पंचधारा बहाने का काम कर रहे हैं। इसके अंतर्गत बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई तथा जन-जन की सुनवाई के लिए काम हो रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जमीन पर उतारा गया है। इसका लाभ बिहार के लगभग डेढ़ करोड़ किसानों सहित देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक किसानों को होगा। सड़क और रेल के साथ-साथ हवाई यात्रा को सुगम और सस्ता बनाया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है और इसे आधुनिक बनाया जा रहा है। गंगा के माध्यम से बिहार को देश के इलाकों से जोड़ने का काम चल रहा है। पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है। सीएनजी गैस से गाड़ियां चलाने की योजना भी तेज गति से अग्रसर है। नीतीश जी ने नल से जल दिया, अब पाइप से घरों में गैस भी दी जा रही है।

 

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में जितना गरीबों के जीवन में एनडीए सरकार ने बदलाव लाने का काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया, यह अपने-आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने भाजपा-नीत एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने लगभग 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा से जोड़ा। लगभग 35 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए। लगभग 7 करोड़ गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। लगभग 30 करोड़ मध्यमवर्ग के भाईयों को इनकम टैक्स से मुक्ति दे दी। एनडीए सरकार ने डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को अटल पेंशन योजना के सामाजिक सुरक्षा कवच से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था को छेड़े बिना आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में शुरू किए गए विकास कार्यों की गति कांग्रेस के नेतृत्व में आई यूपीए सरकार में धीमी कर दी गई थी चाहे वह देश में नए हाईवे का निर्माण हो, गांवों तक पक्की सड़कों का निर्माण हो या फिर सर्व शिक्षा अभियान हो। नीतीश जी खुद इसके गवाह हैं। उन्होंने कहा कि अटल सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान नीतीश जी ने बिहार के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की लेकिन कांग्रेस ने उनके कामों की रफ्तार भी धीमी कर दी। श्रद्धेय अटलजी ने एनडीए  सरकार में पटना में गंगा पर बने दो पुलों का शिलान्यास किया था लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान उन पुलों के निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई। हाल ही में उन उन पुलों के उद्घाटन का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि नैशनल हाइवे सहित गाँवों एवं शहर की सड़कों का भी चौड़ीकरण किया जा रहा है। जो पुराने पुल हैं, उन्हें सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है, उनका विद्युती करण हो रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने जितनी भी उपलब्धियां गिनाई हैं, वह तब जाकर संभव हुआ जब हमें देश की जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि 2019 तक का समय जरूरतों को पूरा करने का था और अब आगे का समय देश को 21वीं सदी में नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने देश के विकास की एक मजबूत नींव तैयार की है। अब इस नींव पर समृद्ध, सशक्त भारत का निर्माण होगा।

 

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमने देश की जनता के पैसे की लूट-खसोट बंद की है और बिचौलियों की संस्कृति पर रोक लगाईं है। गरीब की कमाई खाकर जो अपनी कमाई चला रहे थे, वे अब चौकीदार से परेशान हैं। इसलिए अब उनमें देश के प्रधान सेवक को अपशब्द कहने की प्रतियोगिता चल रही है लेकिन देश की जनता को मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपका चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की - देश पर बुरी नजर करने वालों के सामने आपका यह चौकीदार और एनडीए गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है। देश के वंचित, शोषित और मध्यम वर्ग के हित में जितने भी फैसले लिए जाने हैं, वो डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगे।

 

विपक्ष के तथागठित गठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावटी गठबंधन के घटक खुद अपने निहित स्वार्थ के लिए जीते हैं, वास्तव में उन्हें देश की प्रगति और देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो न ही गरीबों के लिए काम होता, ही विकास होता और न ही देश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम ही उठाये जाते। विपक्षी गठबंधन की प्रवृत्ति अपना और अपने परिवार का विकास करने की है, देश या राज्य के विकास की नहीं। उन्होंने कहा कि जब केंद्र की एनडीए सरकार आतंकवाद के खलाफ लड़ाई लड़ रही है और देश की सक्षम सेना आतंक को कुचलने में लगी है तब ये विपक्ष का महामिलावटी गठबंधन देश में इस तरह की बातें कर रहा है जिससे पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं। ये सेना की आवाज बुलंद करने के बजाय ऐसी ऐसी बातें कर रहे हैं जिनसे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं। उनकी फोटो और चेहरे दिखाकर पाकिस्तान में भी तालियां बज रही हैं। उन्होंने कहा कि जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर में साथ देने की जरूरत थी, तब 21 विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर रहीं थीं। देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। जैसे सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा जा रहा था, इन्हीं दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं, अब वे हवाई हमले का भी सबूत मांगने लगे हैं। मैं कांग्रेेस एवं उसके सहयोगी दलों से पूछना चाहता हूं कि आखिर वे हमारे वीर जवानों का मबानेबल तोड़ने में क्यों लगे हैं? आखिर क्यों कांग्रेस के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे विरोधियों को फायदा हो रहा है। भारत अब वीर जवानों के बलिदान पर चुप नहीं बैठता है, चुन-चुन का हिसाब लेता है। नया भारत नई नीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि OIC की बैठक में 50 वर्षों बाद भारत शामिल हुआ, क्यों कांग्रेस की सरकार यह नहीं कर सकी? उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भारत आए। ने उन्हें कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है, भारत के मुसलमान तेजी से विकास कर रहे हैं, लोगों के मन में उसी तरह से नई इच्छाएं जगती हैं। मेरे निवेदन पर क्राउन प्रिंस ने हज का कोटा बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया। साथ ही, मेरे निवेदन पर सऊदी अरब ने वहां की जेल में बंद 850 भारतीय कैदियों को छोड़ा। मैं इसके लिए सऊदी अरब को धन्यवाद देता हूं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का एक ही एजेंडा है - मोदी हटाओ। मोदी कहता है - आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करें, ये महामिलावटी गठबंधन कहता है - आओ, मिलकर मोदी को ख़त्म करें। मेरी प्राथमिकता आतंकवाद को खत्म करना है और उनकी प्राथमिकता मुझे ख़त्म करने की है। मैं कहता हूं आओ हम गरीबी, भ्रष्टाचार, गंदगी, कुपोषण और कालेधन को खत्म करें और नौजवानों के सपने पूरे करें लेकिन विपक्ष का एजेंडा है - मोदी को ख़त्म करो। देश को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए मैं दिन-रात नए रास्ते बना रहा हूं, लेकिन वे मुझे ही रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच रहे हैं। लेकिन, देश की जनता ने अपना मन बना लिया है, हिंदुस्तान विकास की यात्रा को बल देना चाहता है - 2019 में भारी बहुमत से फिर एक बार एनडीए की सरकार बनना निश्चित है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login