Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji addressing a public meeting in Pathankot (Punjab)


by Shri Narendra Modi -
16-02-2022
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पठानकोट, पंजाब में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हम मजबूर नहीं, मजबूत पंजाब बनाएंगे। हम नवां पंजाब बनायेंगे जहाँ हर तरफ खुशहाली होगी। जहां विकास आया, वहाँ वंशवाद का हुआ सफाया! जहां शांति और सुरक्षा आई, वहाँ तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई! वंशवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को यही विदाई इस बार पंजाब में भी देनी है।

****************

जनता जब भाजपा को मौका देती है, फिर जनता हमारा साथ छोड़ती है और हम जनता की सेवा का काम छोड़ते हैं। जहां एक बार भाजपा के पैर जम जाते हैं, वहाँ दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है।

****************

मैं डंके की चोट पर कहता हूं माफिया पंजाब छोड़ेगा, पंजाब का नौजवान पंजाब नहीं छोड़ेगा। इस बजट में हमने वाइब्रेंट विलेज का प्रावधान किया है। सीमा क्षेत्र को बल देने का काम हम कर रहे हैं।

****************

हम पंजाब को पंजाबियत की नज़र से देखते हैं, हमारे विरोधी पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं। इसलिए, हमें करतारपुर साहिब कॉरिडॉर के विकास का सौभाग्य मिला। हम सिख दंगों के आरोपियों को सजा दिलवाते हैं। ये उन्हें अपनी पार्टी में बड़े ओहदे देते हैं।

****************

यही वो लोग हैं, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। काशी विश्वनाथ धाम बना, तो उस पुण्य काम का भी ये लोग विरोध कर रहे थे। श्री दरबार साहिब में खून-खराबे का कलंक भी कांग्रेस सरकार के नाम पर दर्ज है।

****************

कांग्रेस पार्टी की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हेंपार्टनर- इन- क्राइमभी मिल गया है। कितनी समानता है, दोनों दलों में। राम मंदिर कादोनों मिलकर विरोध करते हैं। सेना के शौर्य पर इनके नेता वहीं नेता वही बोलते हैं जो पाकिस्तान से बोला जाता है।

****************

एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला, दूसरी पार्टी दिल्ली के युवाओं को शराब का लती बना रही है। एक ने पंजाब को लूटा, दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है।

****************

एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद, अब ये दोनों पार्टियां मिलकर पंजाब में आमने-सामने होने का दिखावा कर रही हैं जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी उसकी फोटो कॉपी है।

****************

काँग्रेस पार्टी के नेताओं ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए, शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछाला। पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस के नेता बाज नहीं रहे हैं। वे हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांग रहे हैं। क्या पंजाब की बागडोर हम ऐसे लोगों के हाथ में दे सकते हैं?

****************

पंजाब के किसानों की फसल की MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है। जितना पैसा भाजपा सरकार ने सीधे पंजाब के किसानों के बैंक खातों में भेजा है, वह पहले कभी नहीं हुआ।

****************

हमें विरासत पर गर्व है और विकास की जिम्मेदारी भी हम पर है। हम भारत की इस महान विरासत की दुनिया भर को पहचान करवाते हैं।

****************

20 फरवरी को पंजाब की शांति, अमन और विकास के लिए भाजपा को, एनडीए को वोट देना है। भाजपा को सेवा का अवसर देना है, यह पंजाब की जनता ने तय कर लिया है। इस बार पक्का परिवर्तन होगा।

****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को पठानकोट, पंजाब में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और पंजाब की जनता से किसानों की भलाई, खुशहाल पंजाब और ड्रग्स, माफिया तथा आतंकवाद से मुक्त पंजाब के लिए  भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री मोदी ने कहा कि मैं पठानकोट की इस पवित्र धरती से मुक्तेश्वर महादेव मंदिर और अमृतसर के दुर्गयांना मंदिर को प्रणाम करता हूँ। ये धरती हरिमंदिर साहिब और करतारपुर साहिब की भी धरती है। इस पवितर धरती से मैं सभी गुरुओं को नमन करता हूँ। आज संत रविदास जी की जयंती भी है। यहाँ आने से पहले मैं दिल्ली में गुरु रविदास विश्रामधाम मंदिर होकर आया हूँ। उन्होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों की चर्चा करते हुए कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई बार पंजाब आ चुका हूं। पठानकोट के कई लोग मुझे टिफिन का डिब्बा पहुंचाते थे। माझा की इस धरती ने मुझे मां जैसा प्यार व स्नेह दिया है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देशों में आज कोरोना की वजह से गरीब को हर तरह की दिक्कतें आ रही हैं, खाने-पीने की समस्या हो रही है लेकिन इसी संकट काल में भारत करोड़ों देशवासियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रहा है। पंजाब के भी लाखों गरीबों को दो साल से मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन से हमने देश को सुरक्षा कवच प्रदान किया। वैक्सीनेशन की वजह से ही पंजाब में आर्थिक गतिविधियों ने जोर पकड़ना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि देश और अन् राज्यों में सेवा का जिस तरह से अवसर दिया वैसा पंजाब में नहीं मिला। आप से विनती करता हूं कि मुझे पूरी तरह से पांच साल सेवा करने का इस बार अवसर दीजिये। हम नवां पंजाब बनायेंगे जहां चारों ओर खुशहाली होगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि जनता जब भाजपा को मौका देती है, फिर जनता हमारा साथ छोड़ती है और हम जनता की सेवा का काम छोड़ते हैं। जहां एक बार भाजपा के पैर जम जाते हैं, वहाँ दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है। मतलब, जहां विकास आया, वहाँ वंशवाद का हुआ सफाया! जहां शांति और सुरक्षा आई, वहाँ तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई! यही विदाई इस बार पंजाब में भी देनी है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या क्या कुकृत्य नहीं किए! इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तब देश उस संवेदनशील मौके पर एकजुट था लेकिन काँग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे? इन्होंने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए थे। इन्होंने शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछाला। पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस के नेता बाज नहीं रहे हैं। वे हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांग रहे हैं। संवेदनशील राज्य की सुरक्षा क्या हम ऐसे लोगों के हाथ में दे सकते हैं क्या? यह आपकी चिंता कर सकते हैं क्या इन्हें फिर से मौका मिल गया तो यह पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे।

 

श्री मोदी ने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा को, एनडीए को वोट देना है। 20 फरवरी को पंजाब में शांति और अमन के लिए भाजपा को वोट देना है। 20 फरवरी को पंजाब के विकास के लिए भाजपा को वोट देना है। हम पंजाब को पंजाबियत की नज़र से देखते हैं, हमारे विरोधी पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं। इसलिए, हमें करतारपुर साहिब कॉरिडॉर के विकास का सौभाग्य मिला। जब भारत विभाजन हुआ, तब कांग्रेस के नेताओं को क्या इतनी भी समझ नहीं आई कि सीमा से 6 किलोमीटर दूर हमारे गुरु नानक देव जी की तपोभूमि है। वे इस तपोभूमि को भारत में रख सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसा न कर के उन्होंने पाप किया है और हमारी भावनाओं को कुचला है। हम सिख दंगों के आरोपियों को सजा दिलवाते हैं। ये उन्हें अपनी पार्टी में बड़े ओहदे देते हैं। यही वो लोग हैं, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। काशी विश्वनाथ धाम बना, तो उस पुण्य काम का भी ये लोग विरोध कर रहे थे। काशी विश्वनाथ मंदिर पर सोना चढ़ाने का काम महाराजा रणजीत सिंह जी ने ही किया था। आस्था से उनको चिढ़ है। इस बार भाजपा को सेवा का अवसर देना है, यह पंजाब की जनता ने तय कर लिया है। इस बार पक्का परिवर्तन होगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हेंपार्टनर- इन- क्राइमभी मिल गया है। आप देखिए, कितनी समानता है, दोनों दलों में। जब अयोध्या में राम मंदिर बनता है, तो दोनों मिलकर विरोध करते हैं। जब भारत के जांबांज अपना शौर्य दिखाते हैं, तो दूसरी पार्टी के नेता वही बोलते हैं जो पाकिस्तान से बोला जाता है। एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला, दूसरी पार्टी, दिल्ली के युवाओं को शराब का लती बना रही है। एक ने पंजाब को लूटा, दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है। एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद, अब ये दोनों पार्टियां मिलकर पंजाब में आमने-सामने होने का दिखावा कर रही हैं जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी उसकी फोटो कॉपी है।

 

श्री मोदी ने कहा कि अभी पंजाब में डबल इंजन की सरकार नहीं है। अभी केवल केंद्र सरकार का इंजन काम कर रहा है। इन स्थितियों में भी हमने पंजाब में नए हाइवेज बनाने, एक्सप्रेसवेज बनाने, यहाँ उद्योगों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया। पंजाब के किसानों की फसल की MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है। जितना पैसा भाजपा सरकार ने सीधे पंजाब के किसानों के बैंक खातों में भेजा है, वह पहले कभी नहीं हुआ।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि हम मजबूर नहीं, मजबूत पंजाब बनाएंगे। पंजाब को खुशहाल बनाएंगे। पंजाब ने हमेशा देश के विकास के लिए योगदान दिया है।  कभी पंजाब की पहचान देश के सबसे खुशहाल सुबह के रूप में होती थी लेकिन आज युवा पलायन कर रहे हैं, कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। यहां सिर्फ एक ही धंधा चल रहा है - वह है खनन में लूट का धंधा। खनन माफिया पर कोई करवाई नहीं होती। कर्मचारियों को डंडे मारते हैं और खनन माफिया के लोगों को शरण मिलती है। ये लोग अपनी मिट्टी से विश्वासघात कर रहे हैं। मैं डंके की चोट पर कहता हूं माफिया पंजाब छोड़ेगा, पंजाब का नौजवान पंजाब नहीं छोड़ेगा। हमने पंजाब में नए हाईवे बनाए। दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे पंजाब से होकर गुजर रहा है, इससे पंजाब के विकास को और प्रगति मिलेगी। माझा क्षेत्र को उद्योगों से दूर रखा गया। हमारी सरकार यहाँ फिर से उद्योगों को बढ़ावा देगी। हमने सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों में एनसीसी का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस बजट में हमने वाइब्रेंट विलेज का प्रावधान किया है। सीमा क्षेत्र को बल देने का काम हम कर रहे हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी की तपोभूमि को वापस पाने का पहला मौका विभाजन के समय चूके, फिर 65 में भी चूक गए। 1971 की लड़ाई में लगभग 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे। अगर दिल्ली में बैठी सरकार में दम होता तो कहते कि 90,000 सैनिक तब मिलेंगे, जब वह हमारे गुरु नानक देव जी की तपोभूमि हमें वापस नहीं कर देते। तब की कांग्रेस सरकार ने तीन-तीन बार मौके गंवा दिए गए। हमें विरासत पर गर्व है और विकास की जिम्मेदारी भी हम पर है। हम भारत की इस महान विरासत की दुनिया भर को पहचान करवाते हैं। श्री दरबार साहिब में खून-खराबे का कलंक भी कांग्रेस सरकार के नाम पर दर्ज है। हमारी सरकार सेनाओं का लगातार आधुनिकीकरण कर रही है हमारी सरकार महिलाओं को सेना में नए अवसर दे रही है। यह वीरों की भूमि है।  यहां की बेटियां देश की सेवा में हमारे साथ होंगीहम देश में सैकड़ों सैनिक स्कूल खोलेंगे। इसमें देश की बेटियों को भी दाखिला दिया जाएगा।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login