Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing Vijay Sankalp Sabha in Uttarakhand virtually


by Shri Narendra Modi -
07-02-2022
Press Release

 

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विजय संकल्प सभा के तहत उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून की 14 विधानभाओं के मतदाता के साथ किये गए वर्चुअल संवाद के मुख्य बिंदु

 

उत्तराखंड की पारखी जनता जानती है कि ये चुनाव उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल-साजिश से रोकने वालों के बीच में है। राज्य की जनता ने तय कर लिया है कि उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

****************

कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ पाप किया है, देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। उत्तराखंड की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इसलिए, ये जरूरी है कि अगली सरकार ईमानदार हो, सपने देखने वाली हो, मेहनत करने वाली हो, और युवा नेतृत्व वाली हो।

****************

ईश्वर ने उत्तराखंड को जो प्राकृतिक सम्पदा दी है, उन्हें कांग्रस पार्टी लूटते रहना चाहती है। यही कांग्रेस की मानसिकता है। इन्होंने उत्तराखंड को एटीएम समझा। इन्हें जनता मौका नहीं देने वाली है।

****************

जब कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता में थी तो इन्होंने क्या कृत्य किए थे? इन्होंने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर माँ गंगा को नहर घोषित कर दिया था। क्या दुनिया में कोई कल्पना कर सकता है?

****************

अब कांग्रेस पार्टी पवित्र देवभूमि में तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वह जनता की आंख खोलने के लिए काफी है।

****************

हमारे लिए उत्तराखंड का विकास, यहाँ की सेवा पुण्य का काम है। इसलिए, हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए काम करते हैं, जी-जान लगाकर काम करते हैं, पवित्र मन से काम करते हैं, जबकि वो अपनेघर-द्वारऔर परिवार के लिए काम करते हैं।

****************

उत्तराखंड में एक ओर भाजपा है, जिसने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। वहीं दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किए, रोड़े अटकाए।

****************

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते और यदि कोई दूसरा अच्छा काम कर दे, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है।

****************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीमावर्ती गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रही है। इस बजट में भी वाइब्रेंट विलेज नाम से एक योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत सीमावर्ती गांवों में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि वहां पर्यटन भी बढ़े।

****************

डबल इंजन की सरकार आने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुये ब्रेक कैसे हटते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और दिल्ली-देहरादून हाइवे है। पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही।

****************

जिन्होंने दशकों तक पहाड़ों के लिए एक काम नहीं किया, वो अब नए नए नारे लेकर रहे हैं। अगर इन्होंने पहले हमारे चार धामों की सुध ले ली होती, तो उत्तराखंड के पर्यटन और प्रगति के रास्ते खुल जाते, कि लोगों को पलायन करना पड़ता।

****************

आज उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुये हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा।

****************

इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिएपर्वतमाला परियोजनाकी घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहाँ पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।

****************

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून के मतदाताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया और उनसे उत्तराखंड के विकास के लिए एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

 

श्री मोदी ने कहा कि मैं सर्वप्रथम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को नमन करता हूँ। मैं हर उस वीर को नमन करता हूँ, जिन्होंने उत्तराखंड की धरती से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की पारखी जनता जानती है कि ये चुनाव उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा करने वाले और उत्तराखंड के निर्माण को छल-साजिश से रोकने वालों के बीच में है। आज उत्तराखंड में एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जिसने केंद्र में अपनी सरकार आने के तुरंत बाद श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। वहीं दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किये, रोड़े अटकाए। उत्तराखंड हमारे आपके लिए तो देवभूमि है, वीरभूमि है लेकिन ये लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं। ईश्वर ने उत्तराखंड को जो प्राकृतिक सम्पदा दी है, उन्हें ये लोग लूटते रहना चाहते हैं, अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं। यही इनकी मानसिकता है। इन्होंने उत्तराखंड को एटीएम समझा, इन्हें जनता मौका नहीं देने वाली है। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी।

 

श्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद तो कुछ अच्छा नहीं करना चाहते और यदि कोई दूसरा अच्छा काम कर दे, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है। इनकी इच्छा के खिलाफ उत्तराखंड बन गया, तो ये आज तक उससे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीमावर्ती गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रही है। इस बजट में भी वाइब्रेंट विलेज नाम से एक योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत सीमावर्ती गांवों में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि वहां पर्यटन भी बढ़े। डबल इंजन की सरकार आने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुये ब्रेक कैसे हटते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था। लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही। दिल्ली-देहरादून हाइवे का काम भी साल 2000 में शुरू हुआ था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसमें रोड़ा अटकाए रखा।

 

श्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए उत्तराखंड का विकास, यहाँ की सेवा पुण्य का काम है। इसलिए, हम उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए काम करते हैं, जी-जान लगाकर काम करते हैं, पवित्र मन से काम करते हैं, जबकि वो अपनेघर-द्वारऔर परिवार के लिए काम करते हैं।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता में थी तो इन्होंने क्या कृत्य किए थे? इन्होंने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर माँ गंगा को नहर घोषित कर दिया था। क्या दुनिया में कोई कल्पना कर सकता है कि दुनिया की सबसे विख्यात नदियों में से एक गंगा को कोई नहर घोषित कर दे, ताकि खनन और लूट माफ़िया अपना खेल-खेल सकें। ये अब पवित्र देवभूमि में तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।

 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिन्होंने दशकों तक पहाड़ों के लिए एक काम नहीं किया, वो अब नए नए नारे लेकर रहे हैं। अगर इन्होंने पहले हमारे चार धामों की सुध ले ली होती, तो उत्तराखंड के पर्यटन और प्रगति के रास्ते खुल जाते, कि लोगों को पलायन करना पड़ता। आज उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुये हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिएपर्वतमाला परियोजनाकी घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहाँ पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा, और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे। राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार, धामी जी के नेतृत्व में लेकर जाएगी। इसलिए, ये जरूरी है कि अगली सरकार ईमानदार हो, सपने देखने वाली हो, मेहनत करने वाली हो, और युवा नेतृत्व वाली हो।

 

उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ पाप किया है, देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। उत्तराखंड की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी जब आप 14 फरवरी को वोट डालने जाएँ तो कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। आप भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बना कर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login