Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public meeting in Abohar (Fazilka) Punjab


by Shri Narendra Modi -
17-02-2022
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अबोहर (फाजिल्का), पंजाब में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनानी है। पंजाब का इस सदी में सबसे तेज विकास किया जाएगा। खनन माफिया की विदाई की जाएगी, औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा भरी जाएगी, युवाओं को रोजगार के नए मौके दिए जाएंगे। भाजपा पंजाब की सुरक्षा का संकल्प लेकर आई है।

****************

पंजाब में डबल इंजन की सरकार का मतलब है, इस दशक में सबसे तेज विकास, रेत माफिया और ड्रग माफिया की विदाई, औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा और युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके।

****************

कांग्रेस जिस भी प्रदेश में एक बार सत्ता से गई, फिर लौट कर वापस सत्ता में नहीं आई। पर, जहां भी भाजपा को आशीर्वाद मिला, वहां जनता बार-भार भाजपा को ही चुनना पसंद करती है क्योंकि गरीबों की तकलीफ दूर कर उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

****************

कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है। यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वह पूरे देश ने देखा है। पंजाब में एक भी ऐसा गांव नहीं है जहां यूपी- बिहार के लोग मेहनत नहीं करते।

****************

संत रविदास जी का जन्म बनारस, उत्तर प्रदेश में हुआ था। क्या आप संत रविदास जी के नाम को पंजाब से मिटा दोगे? दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म भी पटना साहिब, बिहार में हुआ था और आप कहते हैं बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे।

****************

गुरु गोविंद सिंह जी ने जिस मिट्टी में जन्म लिया उस मिट्टी का अपमान करोगे क्या? इस तरह की विभाजनकारी सोच को एक पल के लिए पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस पंजाब को अस्थिरता की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है।

****************

कांग्रेस की जोपार्टनर इन क्राइमपार्टी है, वो भी पंजाब में एक के बाद एक झूठ बोल रही है। इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है। दिल्ली प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग पंजाब को नशामुक्त करने की बात तो करते हैं लेकिन दिल्ली में शराब के ठेके खोलकर बैठे हैं।

****************

दिल्ली से पंजाब आकर चुनाव लड़ रहे लोगों पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे बहुत ही खतरनाक हैं। इसे हर मतदाता को और देशवासी को गंभीरता से लेना चाहिए। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं।

****************

सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये उसके लिए भी तैयार हैं। इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग नहीं है।

****************

अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे लोगों को पता नहीं पंजाब क्या है! पंजाब उन गुरुओं एवं शहीदों की भूमि है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। पंजाब और भारत किसी की साजिशों से टूटने वाला नहीं है। हर भारतीय ऐसी ताकतों के सामने पूरी ताकत से खड़ा है।

****************

1984 के दंगों के समय कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे, यह आपसे ज्यादा और कौन जान सकता है।

****************

इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों को हमेशा ही धोखा दिया है। देश में स्वामीनाथन कमीशन की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग सालों से हो रही थी लेकिन कांग्रेस की सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं। हमारी सरकार ने उन सिफ़ारिशों को लागू किया।

****************

हमारे समय में अनाज की रिकॉर्ड खरीद हुई। खरीद का पैसा सीधे किसानों के एकाउंट में जा रहा है। सोच और विजन के साथ हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है। पंजाब में किसान सम्मान निधि के तहत 23 लाख किसानों को 3,700 करोड़ रुपये की सहायता दी गई।

****************

पंजाब असीम संभावनाओं से भरा हुआ है लेकिन क्या कारण है कि पंजाब से इंडस्ट्रीज़ छोड़कर जा रही हैं? व्यापार माफिया के कब्जे में है। युवाओं के भविष्य पर सवाल खड़ा हो रहा है। इन परिस्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है।

****************

आयुष्मान भारत की योजना पंजाब और हिंदुस्तान के हर राज्य में यह सुविधा उपलब्ध है लेकिन दिल्ली की राज्य सरकार गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं दे रही क्योंकि वह इस योजना से जुड़ने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे लोगों को पंजाब में वोट मांगने का अधिकार नहीं है।

****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुरुवार को पंजाब में फाजिल्का जिले के अबोहर में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और पंजाब की जनता से जन-जन के विकास के प्रति समर्पित भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले  मंच पर पहुंचने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, फाजिल्का से भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी और प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार जस्सी जसराज भी उपस्थित थे।

 

भगवान जंभेश्वर जी को नमन करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि बिश्नोई समाज पर्यावरण की सेवा कर रहा है। यह मेरी पंजाब में इस चुनाव अभियान की आखिरी सभा है। मैंने एक ही आवाज उठाई है कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनानी है। पंजाब का इस सदी में सबसे तेज विकास किया जाएगा। खनन माफिया की विदाई की जाएगी, औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा भरी जाएगी, युवाओं को रोजगार के नए मौके दिए जाएंगे। भाजपा पंजाब की सुरक्षा का संकल्प लेकर आई है। हमें एक बार पंजाब की सेवा करने का मौका दीजिए।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज पूरे पंजाब में एक सुर में एक ही आवाज उठ रही है कि भाजपा को जिताना है, पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है। डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास। डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई। डबल इंजन की सरकार मतलब, पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा। डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके।

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दे के इतने सारे राज्य हैं जहाँ कांग्रेस एक बार सत्ता से गई, फिर लौट कर वापस सत्ता में नहीं आई। पर, जहां भी भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद मिल गया, वहां से तो कांग्रेस पूरी साफ हो गई।

 

इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों को हमेशा ही धोखा दिया है। देश में स्वामीनाथन कमीशन की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग सालों से हो रही थी लेकिन कांग्रेस की सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं। केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफ़ारिशों को लागू किया। पंजाब ने देश को सिखाया कि खेती भी खुशहाली का जरिया बन सकती है लेकिन आज यहां की मिट्टी की उपजाऊ शक्ति, कम हो रही है। मिट्टी में केमिकल मिल रहे हैं। कांग्रेस की सरकारों ने किसानों की हमेशा उपेक्षा की। हमारे समय में अनाज की रिकॉर्ड खरीद हुई। खरीद का पैसा सीधे किसान की जेब में जा रहा है या नहीं। सोच और विजन वाली सरकार चाहिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है। 3,700 करोड़ रुपये पीएम किसान निधि सम्मान योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में जमा हुए हैं।  23 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला।

 

पंजाब असीम संभावनाओं से भरा हुआ है लेकिन क्या कारण है कि पंजाब से इंडस्ट्रीज़ छोड़कर जा रही हैं? व्यापार माफिया के कब्जे में है। छोटे व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। हमारे युवाओं के भविष्य पर सवाल खड़ा हो रहा है। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं। इन परिस्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है। यह अगर कोई करेगा तो मोदी ही करेगा। गरीब की तकलीफ दूर हो उसका जीवन आसान बने, यह हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है।

 

कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है। यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वह पूरे देश ने देखा है। पंजाब में एक भी ऐसा गांव नहीं है जहां यूपी- बिहार के लोग मेहनत नहीं करते। कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है। उनका जन्म बनारस, उत्तर प्रदेश में हुआ था। क्या आप संत रविदास जी के नाम को पंजाब से मिटा दोगे? दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म भी पटना साहिब, बिहार में हुआ था और आप कहते हैं बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। आप गुरु गोविंद सिंह जी का भी अपमान करेंगे क्या? गुरु गोविंद सिंह जी ने जिस मिट्टी में जन्म लिया उस मिट्टी का अपमान करोगे क्या? इस तरह की विभाजनकारी सोच को एक पल के लिए पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं है।

 

यहां जो भी सरकार बने वह देश के लिए प्रतिबद्ध हो। जो लोग भारत को राष्ट्र ही नहीं मानते, हम उनके भरोसे पंजाब को नहीं सौंप सकते। कांग्रेस पंजाब को अस्थिरता की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की जोपार्टनर इन क्राइमपार्टी है, वो भी पंजाब में एक के बाद एक झूठ बोल रही है। जिनकी दिल्ली में सरकार है वह सिखों को डगर डगर पर अपमानित करते हैं। आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है। ये पंजाब को नशामुक्त करने की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में शराब के ठेके खोलकर बैठे हैं। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो यह पंजाब के किसानों को गाली देते हैं। यहां आकर किसानों को गले लगाने की बात करते हैं। कोरोना लहर के दौरान झूठ बोल कर लोगों को यहां से भगा दिया। इन लोगों पर जो आरोप लगाया है, वह बहुत खतरनाक है। इसे हर मतदाता को और देशवासी को गंभीरता से लेना चाहिए। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं। ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये उसके लिए भी तैयार हैं। इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग नहीं है। इसलिए ही ये सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं। इसलिए ही ये पंजाब में ड्रग्स के नेटवर्क को बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए ही ये बॉर्डर पर BSF के बढ़ते अधिकारों के खिलाफ आवाज उठाते हैं। यही इन लोगों का मंसूबा है, यही इनकी सोच है। अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को पता नहीं पंजाब क्या है! पंजाब उन गुरुओं, उन शहीदों की भूमि है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। ये पंजाब और ये भारत किसी की साजिशों से टूटने वाला नहीं है। हर भारतीय ऐसी ताकतों के सामने पूरी ताकत से खड़ा है। आज पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देशभक्ति की भावना से पंजाब के विकास की प्रेरणा ले। पंजाब की सुरक्षा और विकास के संकल्प व समर्पण के साथ भाजपा आपके सामने आई है। उसे पांच साल दें।

 

उन्होंने अपनी सरकार के मिशन का उल्लेख करते हुए विभिन्न योजनाओं की चर्चा की और कहा कि जन-औषधि केंद्रों में सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 2000 की दवाई जन-औषधि केंद्र में 100 रुपये से 200 रुपये में मिल रही है। हम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीते हैं व उन्हीं के लिए काम करते हैं। पंजाब के लोगों के 300 करोड़ रुपये इस योजना से बच रहे हैं। नल से जल पहुंचाने के लिए तेज गति से काम कर रहे हैं। पक्के मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार मदद कर रही है। इसके लिए पंजाब को 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि दी गई है। उजाला योजना के तहत हमने एलईडी बल्ब वितरित किए। पंजाब में इससे लगभग 900 करोड़ रुपये की बचत हुई।  मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाले पंजाब को हमेशा के लिए अंधकार में डुबोना चाहते हैं, इसलिए इन लोगों को दिल्ली में ही रोक दो।

 

1984 के दंगों के समय कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे, यह आपसे ज्यादा और कौन जान सकता है। कोरोना काल की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि हमने सब को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई। आयुष्मान भारत योजना की वजह से पंजाब के 11 लाख लोगों ने अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाया है। देश के 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। पंजाब के नागरिकों को हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में यह सुविधा उपलब्ध है लेकिन दिल्ली सरकार आपको इंकार कर देगी क्योंकि वह इस योजना से जुड़ने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे लोगों को पंजाब में वोट मांगने का हक है क्या। इस योजना से गरीबों के 2000 करोड़ रुपये बचे।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login