Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public meeting in Fatehpur (Uttar Pradesh)


by Shri Narendra Modi -
17-02-2022
Press Release

 

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

सारे वाद और विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ, उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि होली आने से पहले दस मार्च को ही धूमधाम से भाजपा की भारी बहुमत की विजय की होली मना लेंगे।

****************

अब अवध और बुंदेलखंड के विकास के लिए बदला लेने वाले नहीं, जमीन पर बदलाव लाने वाले चाहिये। परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नहीं, पलायन को रोकने वाले चाहिये। सिर्फ घोषणा करके सो जाने वाले लोग नहीं बल्कि घोर परिश्रम करने वाले लोग चाहिये।

****************

घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। ऐसी छोटी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है। यही वजह है कि फिर से एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएँगे तो योगी ही।

****************

भाजपा सरकार पूरे देश को मुफ्त टीका लगा रही है लेकिन ये परिवारवादी कह रहे हैं कि ये भाजपा का टीका है। टीके से दो लोग डरते हैं - एक तो कोरोना वायरस और दूसरा, टीका विरोधी लोग। इन परिवारवादियों को टीके से भी समस्या, मोदी से भी समस्या और योगी से भी समस्या।

****************

जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है, तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है। जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता है, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाता है। जब मैं वोकल होने की बात करता हूं, तो परिवारवादियों को दर्द होता है। इन घोर परिवारादियों को देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा।

****************

इन परिवारवादियों के मुख्यमंत्री ने यूपी के लोगों का अपमान किया, तो गांधी परिवार तालियां बजाता रहा और आज ये यूपी के लोगों से आकर वोट मांग रहे हैं। इन परिवारवादियों से भी बचकर रहना है।

****************

असल में घोर परिवारवादियों को समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को साधन मिल गए, तो इनकी राजनीति धरी की धरी रह जाएगी। कट-कमीशन का जो माफिया इन्होंने बनाया है, वो आत्मनिर्भर भारत अभियान से बर्बाद हो जाएगा।

****************

घोर परिवारवादियों ने यहां गन्ना मिलों को बंद किया, सिंचाई की सुविधा देने के बजाय खनन माफिया को, अवैध कब्ज़ा माफिया को ही पाला-पोसादशकों-दशक तक ऐसी अनेक सिंचाई परियोजनाओं को लटकाए रखा, तब इनको बुंदेलखंड और अवध के किसानों की याद नहीं आई।

****************

ये हमारी ही सरकार है जिसने बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं।

****************

बुंदेलखंड के लाखों किसान कितने दशकों से केन-बेतबा को लिंक करने की मांग करते रहे हैं लेकिन इस काम को पूरा करने का बीड़ा भी डबल इंजन सरकार ने उठाया है।

****************

दशकों तक घोर परिवारवादी सत्ता में आए, इन्होंने छोटे किसानों के लिए कुछ किया। किसानों के नाम पर झूठी घोषणाएं करके अपने रिश्तेदार और परिवारवादियों की तिजोरियां भरी हैं।

****************

फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे-कैसे दबंगई करते थे। सरकारी जमीनों पर कब्जा, अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को तबाह कर दिया था। योगी जी की सरकार ने इन माफिया का इलाज करके सही किया है।

****************

डबल इंजन की सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से खेत-खेत तक पानी पहुंचाया। केन बेतवा लिंक परियोजना को मैं पूरा करना चाहता हूं लेकिन परिवारवादियों को अगर मौका मिल गया तो ये उसमें भी रोड़ा अटकाएंगे।

****************

भाजपा सरकार का फतेहपुर और इस क्षेत्र से स्नेह है। घोर परिवारवादियों ने यहां से पल्ला झाड़ लिया था लेकिन भाजपा ने फतेहपुर की आकांक्षा को समझा और उसे पूरा किया।

****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के बहुआ रोड पर एफसीआई के पास मैदान में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और कहा कि सारे वाद और विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ, उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि होली आने से पहले दस मार्च को ही धूमधाम से भाजपा की भारी बहुमत की विजय की होली मना लेंगे।

 

श्री मोदी ने कहा कि अब अवध और बुंदेलखंड के विकास के लिए बदला लेने वाले नहीं, जमीन पर बदलाव लाने वाले चाहिये। परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नहीं पलायन को रोकने वाले चाहिये। सिर्फ घोषणा करके सो जाने वाले लोग नहीं बल्कि घोर परिश्रम करने वाले लोग चाहिये। इसलिए चुनाव को महत्वपूर्ण मानिए और ठान लीजिए किए सारे काम छोड़कर मतदान करेंगे।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम, वीरता लोगों के खून में है। देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है लेकिन ये यूपी के घोर परिवारादियों को देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा। देश कुछ भी अच्छा करता है, ये उस पर सवाल उठाते हैं। कोरोना ने दो साल में अपनी चपेट में लिया है और मानवता को संकट में डाला है। ऐसी भयंकर महामारी के बीच एक एक जीवन बचाने के लिए दो साल से काम कर रहे हैं कोशिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सरकार में आपके आशीर्वाद से हमे देश की सेवा करने का मौका मिला है। कोविड वैक्सीन के माध्यम से देशवासियों को सुरक्षित करने का काम हमारी सरकार ने किया। सच्चे अर्थ में यह मानवता की जिंदगी को बचाने का काम है। भाजपा सरकार पूरे देश को मुफ्त टीका लगा रही है लेकिन ये परिवारवादी कह रहे हैं? ये भाजपा का टीका है। कभी-कभी तो लगता है कि टीके से दो लोग डरते हैं - एक तो कोरोना वायरस और दूसरा, टीका विरोधी लोग। इन परिवारवादियों को टीके से भी समस्या, मोदी से भी समस्या और योगी से भी समस्या।

 

श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने लाल किले से देश में माताओं, बहनों, बेटियों की पीड़ा को दूर करने के लिए शौचालय बनाने की बात कही। तब भी इन्होंने मज़ाक उड़ाया। जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है, तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है। जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता है, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाता है। जब मैं वोकल होने की बात करता हूं, तो परिवारवादियों को दर्द होता है। असल में इनको समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को साधन मिल गए, तो इनकी राजनीति धरी की धरी रह जाएगी। कट-कमीशन का जो माफिया इन्होंने बनाया है, वो आत्मनिर्भर भारत अभियान से बर्बाद हो जाएगा।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने यहां गन्ना मिलों को बंद किया, सिंचाई की सुविधा देने के बजाय खनन माफिया को, अवैध कब्ज़ा माफिया को ही पाला-पोसादशकों-दशक तक ऐसी अनेक सिंचाई परियोजनाओं को लटकाए रखा, तब इनको बुंदेलखंड और अवध के किसानों की याद नहीं आई। ये हमारी ही सरकार है जिसने यहां के किसानों की इस तकलीफ को समझा। बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं। बुंदेलखंड के लाखों किसान कितने दशकों से केन-बेतबा को लिंक करने की मांग करते रहे हैं लेकिन ये काम पूरा करने का बीड़ा भी डबल इंजन सरकार ने उठाया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। ऐसी छोटी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश, इतनी बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है। यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएँगे तो योगी ही। इन परिवारवादियों के मुख्यमंत्री ने यूपी के लोगों का अपमान किया, तो गांधी परिवार तालियां बजाता रहा और आज ये लोग यूपी के लोगों से आकर वोट मांग रहे हैं। आपको इन परिवारवादियों से भी बचकर रहना है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक देश और उत्तर प्रदेश में घोर परिवारवादी सत्ता में आए, इन्होंने छोटे किसानों के लिए कुछ किया। किसानों के नाम पर झूठी घोषणाएं करके अपने रिश्तेदार और परिवारवादियों की तिजोरियां भरी हैं। बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानी कम हो, आपका संकट दूर करने के लिए हम चिंता करते हैं। फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे कैसे दबंगई करते थे। सरकारी जमीनों पर कब्जा, अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को तबाह कर दिया था। योगी जी की सरकार ने इन माफिया का इलाज करके सही किया है।

 

श्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई परियोजनाओं नके माध्यम से खेत-खेत तक पानी पहुंचाया। केन बेतवा लिंक परियोजना को मैं पूरा करना चाहता हूं लेकिन परिवारवादियों को अगर मौका मिल गया तो ये उसमें भी रोड़ा अटकाएंगे। हमारी सरकार यहां हर घर जल अभियान चला रही है। भाजपा सरकार का फतेहपुर और इस क्षेत्र से स्नेह है। घोर परिवारवादियों ने यहां से पल्ला झाड़ लिया था लेकिन भाजपा ने फतेहपुर की आकांक्षा को समझा और उसे पूरा किया।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login