Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Pilibhit (Uttar Pradesh)


by Shri Narendra Modi -
09-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को आश्वस्त करता हूं कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मेरे जीवन का हर पल, हर क्षण जनसेवा और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है।

*****************

जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। इसलिए आज पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं - 04 जून को 400 पार।

*****************

भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। कई चीनी मिलें खुली हैं, कई का विस्तार हुआ है और ये काम लगातार किया जा रहा है।

*****************

तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है, वह कांग्रेस का नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लगता है।

*****************

तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, CAA का भी विरोध कर रही हैं।

*****************

समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 84 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता। ये भाजपा है जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है।

*****************

कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को, देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। कांग्रेस या समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर नहीं गए। ये विदेश घूम आते हैं लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन नहीं करते।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से उत्तर प्रदेश की हर सीट पर एनडीए प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी, पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी श्री जितिन प्रसाद एवं बरेली से लोकसभा प्रत्याशी श्री छत्रपाल सिंह गंगवार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदू नववर्ष, बैसाखी और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं - 04 जून को 400 पार।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने जनता से एनडीए को 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अबकी बार मोदी सरकार की गूंज सुनाई दे रही है और देश की शक्ति स्वरूपा माताएं-बहनें भाजपा सरकार को आशीर्वाद दे रही हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल क्यों न हो, भारत अगर ठान लेता है तो सफलता हासिल करके रहता है। आज भाजपा सरकार विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रही है। सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली आर्थिक शक्ति बन गया है। भारत के चंद्रयान ने चांद पर तिरंगा लहराया, जिससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ। भारत में हुए जी-20 सम्मेलन ने पूरे विश्वपटल पर प्रशंसा हासिल की है।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष की सरकारें संकट के समय दूसरे देशों से मदद मांगती थी, लेकिन कोरोना काल में भारत ने दूसरे देशों की वैक्सीन भेज कर सहायता की। भाजपा सरकार ने युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालकर घर पहुंचाया है। भाजपा कार्यकाल में अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को भारत वापस लाया गया। आज समूचे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और यह जनता के एक-एक वोट के कारण संभव हुआ है। भारत की इस निर्णायक और सशक्त सरकार का कारण जनता का एक-एक वोट है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भारत विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। भाजपा सरकार आज नए नए हाइवे, एक्सप्रेस-वे और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाकर भारत को विकास की ओर अग्रसर कर रही है। सरकार की इन सभी सुविधाओं से किसानों और नौजवानों के लिए नए अवसर सृजित किए जाएंगे। कांग्रेस के शासन के दौरान बंद हो चुके उद्योग पुन: प्रारंभ होंगे और पीलीभीत की जनता को नई ऊर्जा मिलेगी। भाजपा सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व को दुनिया भर में ले जाने हेतु काम कर रही है, यहां इको-टूरिज्म का नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है और नौजवानों के नए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। पीलीभीत खेती-किसानी के लिए प्रचलित क्षेत्र है। 10 वर्ष पूर्व यहां यूरिया की कालाबाजारी की जाती और किसानों की स्थिति दयनीय थी, परंतु आज भाजपा सरकार उचित मूल्य पर किसानों को पर्याप्त यूरिया मुहैया करा रही है। प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 70 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जिसमें से करीब 8.5 करोड़ रुपये पीलीभीत के किसानों के खातों में डाले गए हैं।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस और सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के राज में किसानों के उनके स्वयं के पैसे के लिए मोहताज बना दिया जाता था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गन्ना किसानों की परेशानी को खत्म करने के लिए भरसक प्रयास किये हैं और कई चीनी मिलें स्थापित की गई है। देश में इथेनॉल को लेकर चलाया गया अभियान पीलीभीत के किसानों के लिए भी लाभकारी साबित होगा। दुनिया की सबसे बड़ी योजना के तहत देश में लाखों नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, आने वाले भविष्य में यह भी किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। आगामी पांच वर्षों में भारत के युवा ड्रोन बनाएंगे और गांव की माताएं-बहनें ड्रोन पायलट बनेंगी। मोदी की गारंटी है कि तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। भाजपा सरकार देश में पक्के घर और हर घर नल से जल तेजी से हर परिवार तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। देश में मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरा होने की गारंटी।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज नवरात्रि और शक्ति स्वरूपा के पूजन के पहले दिन ये समझना आवश्यक है कि इंडी गठबंधन के दलों ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देशभर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे पूरा देश शीश झुकाता है, कांग्रेस के नेता उस शक्ति को खत्म करने की बात कर रहे हैं। शक्ति का कोई भी उपासक इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा। सपा और कांग्रेस के इंडी गठबंधन को भारत की विरासत की कोई चिंता नहीं है। अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर बना है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार और अपना जीवन समर्पित कर दिया, लेकिन इन इंडी गठबंधन के दलों को राम मंदिर से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। इंडी गठबंधन के नेताओं ने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा कर प्रभु श्री राम का अपमान किया है। इन नेताओं के मन में इतना जहर भरा है कि इनकी पार्टियों से जिन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया और राम मंदिर का समर्थन किया, उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया। ये कैसे नेता हैं जिन्होंने राम को पूजने वालों को पार्टी से निकाल दिया। कांग्रेस तुष्टीकरण के दलदल में इतना डूब गई है कि उससे कभी अब बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखाई दे रही है। तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही कांग्रेस और सपा सहित पूरा इंडी गठबंधन सीएए का भी विरोध कर रहा है। सीएए के माध्यम से पड़ोसी देशों से अत्याचार और धार्मिक प्रताड़ना के कारण देश में आए हिंदू एवं सिख शरणार्थियों को सदैव के लिए भारत की नागरिकता देकर गर्व से जीने का अधिकार दिया जाएगा।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 1984 में दंगे भड़काकर सिखों का नरसंहार करवाया था। लेकिन भाजपा सिख समुदाय के पूरी शक्ति से खड़ी है। भाजपा सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर खोला। आज करतारपुर साहब कॉरिडोर के माध्यम से लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने जाते हैं और ये सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है। भाजपा सरकार ने लंगर की सामग्री से जीएसटी हटाया। भाजपा ने वीर बाल दिवस मनाकर साहिबजादों के शौर्य को सम्मान दिया। भाजपा सरकार ने गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व, गुरू तेग बहादुर जी का 400वें प्रकाश पर्व और गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व सहित सिखों के सभी पर्व देश-विदेश में धूमधाम से मनाए हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन को देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। कांग्रेस और सपा के नेताओं के पास विदेशों में छुट्टी मनाने का समय तो है, लेकिन देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जाने का समय नहीं है और वे उनका बहिष्कार करते हैं। भारत को बांटने की साजिश में जुटे इंडी गठबंधन से और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। आज भारतीय जनता पार्टी देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर से जनता का आशीर्वाद मांग रही है। जनता का अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी को पीलीभीत सहित पूरे देश में विजयी बनाएगा।

*************************

To Write Comment Please Login