Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing a public rally in Amroha (Uttar Pradesh)


by Shri Narendra Modi -
19-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अमरोहा, उत्तर प्रदेश में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

बीते 10 वर्षों के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भी जनसेवा को समर्पित भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार बनाने जा रही है। अमरोहा में परिवारजनों का ये अपार स्नेह अविस्मरणीय रहेगा।

***************

भाजपा गाँव-गरीब के लिए बड़े विज़न और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन इंडी गठबंधन की सारी शक्ति गाँव-देहात को पिछड़ा बनाए रखने में लगती है।

***************

पहले की सरकारें, सामाजिक न्याय के नाम पर SC-ST-OBC को सिर्फ धोखा ही देती रहीं। जो सपना ज्योति बा फुले, बाबासाहब अंबेडकर और चौधरी चरण जी का था, सामाजिक न्याय का वो सपना अब मोदी पूरा कर रहा है।

***************

कांग्रेस-सपा-बसपा की सरकारों में किसानों को देखा तक नहीं गया लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

***************

यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसका पहले ही rejection हो चुका है। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं।

***************

इंडी गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं। अपने इस अभियान में इंडी गठबंधन के लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते। अमरोहा का कांग्रेस प्रत्याशी को तो भारत माता की जय बोलने तक में आपत्ति थी। जिसको भारत माता की जय मंजूर नहीं वो भारत की संसद में शोभा नहीं दे सकता।

***************

वोट बैंक की भूखी सपा और कांग्रेस ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया था। इन लोगों का निमंत्रण ठुकराने से भी मन नहीं भरा इसीलिए अपने वोटबैंक को साधने के लिए ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं।

***************

आज एक और पूरा देश राममय है और दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के लोग खुलेआम राम भक्तों को पाखंडी कहते हैं। इंडी गठबंधन के नेता सनातन से घृणा करते हैं।

***************

कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अनुसार समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहींअपने आप को यदुवंशी कहकर ढोल पीटने वाले नेता, भगवान श्री कृष्ण की द्वारका का अपमान करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन में हैं।

***************

आए दिन उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, लोगों को पलायन करना पड़ता था और पश्चिमी यूपी के मोहल्लों में सामूहिक तौर पर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगते थेबहन-बेटियां तक सुरक्षित नहीं थी लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को ऐसे अपराधियों से मुक्ति दिलाई है

***************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को अमरोहा, उत्तर प्रदेश आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से प्रदेश की हर सीट पर भारी बहुमत से एनडीए को विजयी बनाते हुए 04 जून को 400 पार कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री जसवंत सिंह सैनी और अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी श्री कंवर सिंह तंवर सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन पर प्रदेश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने पर जमकर हमला बोला।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से अमरोहा की ढोलक को भाजपा सरकार ने जीआई टैग देकर पूरी दुनिया में पहचान दी है। अमरोहा की ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है। जनता के उत्साह को देखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज अमरोहा की एक ही थाप है, कमल छाप और एक ही स्वर है ‘फिर एक बार भाजपा सरकार’। अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, पूरे विश्व में देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें भाजपा सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार अमरोहा के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है, इस चुनाव में जनता का एक-एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार गांव-गरीब के विकास के लिए बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन इंडी गठबंधन के नेताओं की सारी शक्ति गांव देहात को पिछड़ा बनाए रखने में ही लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उठाना पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर के इतने करीब होने के बाद भी अमरोहा को इसका कोई लाभ नहीं मिला था। इंडी गठबंधन की पार्टियों की सरकार के दौर में उत्तर प्रदेश की पहचान पिछड़ेपन के कारण होती थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस वे वाले प्रदेश के रूप जाना जाता है। आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। अमरोहा और गजरौला के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है और हर मार्ग पर वंदे भारत जैसी ट्रेनों का विस्तार हो रहा है। अमरोहा में गंगा एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है। कानेक्टिविटी के इन सारे कार्यों का लाभ यहां के उद्योगों को हो रहा है। भाजपा सरकार देश में टेक्सटाइल उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल पार्क बना रही है, इसका लाभ भी अमरोहा के गारमेंट उद्योग को मिलेगा और अधिक से अधिक रोजगार पैदा होंगे। अमरोहा में भाजपा सरकार प्लेज पार्क और औद्योगिक पार्क भी बना रही है जिससे लघु उद्योगों को सहायता मिलेगी। भाजपा सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना और मुद्रा योजना का लाभ भी अमरोहा के लोगों को मिल रहा है। मोदी सरकार के बीते 10 वर्षों में जो कार्य हुए हैं वो तो बस एक ट्रेलर है, अभी तो उत्तर प्रदेश और देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा देती रहीं। ज्योतिबा फुले, बाबा साहब अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह सपने को पूरा करने के लिए मोदी दिन रात अथक परिश्रम कर रहा है। भाजपा सरकार ने तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम बहनों के भविष्य को सुरक्षित किया है। भाजपा सरकार ने हर-घर में जल, गैस और बिजली पहुंचाकर महिलाओं का जीवन आसान किया गया है। देश में गरीबों की कई पीढ़ियां बिजली, पानी और रहने के लिए घर के बिना ही गुजर गईं, लेकिन गरीब के बेटे मोदी ने गरीबों को इस मुश्किल से निकालने के लिए दिन रात मेहनत की है। भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में जिन 4 करोड़ पक्के घर गरीबों के लिए बनवाए हैं, उनमें से अधिकतर लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में देश में 3 करोड़ और पक्के घर बनाने की घोषणा की है।              

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की तीसरी सरकार में जिन भी लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनको सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से वंचित लोगों को भी लाभ मिलने का विश्वास दिलाने की अपील की। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अमरोहा सहित पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अपने किसानों की वजह से भी जाना जाता है। कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने इस क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए दिन रात काम कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 600 करोड़ रुपए का लाभ अमरोहा के किसानों के बीच वितरित किया गया है। अमेरिका में जिस यूरिया की बोरी की कीमत 3000 रुपए है, उसी यूरिया को केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों को 300 रुपए से कम में मुहैया करा रही है। भाजपा की राज्य सरकार ने गन्ना मूल्य में वृद्धि की है। अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था, लेकिन आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गन्ने की रिकॉर्ड खरीदी के साथ रिकॉर्ड भुगतान भी किया जा रहा है। सपा की सरकार के समय अमरोहा के गन्ना किसानों को वर्ष में औसतन सिर्फ 500 करोड़ रुपए का भुगतान होता था, लेकिन आज भाजपा सरकार में यहां हर वर्ष लगभग 1500 करोड़ रुपए का भुगतान हो रहा है। एक समय में उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें धड़ाधड़ बंद हो रही थी, लेकिन भाजपा सरकार हसनपुर मिल की क्षमता को दोगुना करने पर काम कर रही और अमरोहा में इथेनॉल प्लांट भी लगाया है। भाजपा सरकार आम की बिक्री और प्रोसेसिंग के लिए भी काम कर रही है। आम की प्रोसेसिंग के लिए मैंगो पैक प्लांट स्थापित किया गया है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है लेकिन जनता इन दो शहजादों की फिल्म को पहले ही फ्लॉप कर चुकी है। हर बार सपा और कांग्रेस के नेता परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की टोकरी उठाकर उत्तर प्रदेश की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं और अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। सपा सरकार पवित्र टिगरी मेले में रुकावट डालती थी और अमरोहा का कांग्रेस प्रत्याशी को तो भारत माता की जय बोलने तक में आपत्ति थी। जिसको भारत माता की जय मंजूर नहीं वो भारत की संसद में शोभा नहीं दे सकता। वोट बैंक की भूखी सपा और कांग्रेस ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया था।इन लोगों का निमंत्रण ठुकराने से भी मन नहीं भरा इसीलिए अपने वोटबैंक को साधने के लिए ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। आज एक और पूरा देश राममय है और दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के लोग खुलेआम राम भक्तों को पाखंडी कहते हैं। इंडी गठबंधन के नेता सनातन से घृणा करते हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि जब कुछ ही दिन पहले वे द्वारका गए थे और पुरातत्व विभाग के अनुसार समुद्र के अंदर बताए गए मूल द्वारका के स्थान पर श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा की तो इस पर भी कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी के अनुसार समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। कांग्रेसी नेता सिर्फ और सिर्फ वोटबैंक की खातिर हमारी हजारों वर्षों पुरानी आस्था को इस तरह से खारिज कर रहे हैं। अपने आप को यदुवंशी कहकर ढोल पीटने वाले नेता, भगवान श्री कृष्ण की द्वारका का अपमान करने वाली पार्टी के साथ आज गठबंधन करके बैठे हैं। तुष्टीकरण के इसी खेल ने उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में जलाया था। उत्तर प्रदेश की जनता गुंडाराज का वो दौर कभी नहीं भूल सकती है। आए दिन उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, लोगों को पलायन करना पड़ता था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मोहल्लों में सामूहिक तौर पर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगते थे। प्रदेश की बहन-बेटियां तक सुरक्षित नहीं थी। लेकिन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को ऐसे अपराधियों से मुक्ति दिलाई है और प्रदेश की जनता किसी भी कीमत पर उन ताकतों को फिर से मजबूत नहीं होने देगी

 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब उनसे 400 पार के नारे को असलियत में सत्य करने के और किन राज्यों से सीटों की बढ़ोतरी के बारे में प्रश्न पूछा जाता है, तो वे कहते हैं कि 2019 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को मात्र 2 वर्ष ही काम करने का मौका मिला था, लेकिन 2024 तक सात वर्षों में श्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे सुशासन, कानून व्यवस्था और विकास का मतलब समझा दिया है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा 2014 और 2019 का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नई इतिहास रचने जा रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगामी 26 अप्रैल को स्थानीय प्रत्याशी श्री कंवर सिंह तंवर को रिकॉर्ड मतांतर से विजयी बनाने, देश में फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनाने और जन जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।

 

 

*************************

To Write Comment Please Login