Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister of Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Madha, Dharashiv and Latur (Maharashtra).


by Shri Narendra Modi -
30-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महाराष्ट्र के माढा, धाराशिव और लातूर में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जनसभाओं  में उमड़ा  जनसैलाब साफ-साफ बता रहा है कि पूरा महाराष्ट्र एनडीए के सुशासन के साथ है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में लगातार तीसरी बार मजबूत सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र में अभूतपूर्व उत्साह है।

*********************

बीते दशकों में किसानों ने अन्न की पैदावार में भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। अब हमारा संकल्प है - विकसित भारत में अन्नदाता “विकसित भारत की ऊर्जा” बने, अन्नदाता “ऊर्जादाता” बने। हम देश की पूरी ग्रामीण व्यवस्था में सहकारिता के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

*********************

पहले दिल्ली से किसान के नाम पर थोड़ा भी पैसा निकलता था तो यहां कांग्रेस का पंजा उसे लूट लेता था लेकिन अब दिल्ली में आपका ये बेटा बैठा है। अब दिल्ली से आपके हक की निकली पाई-पाई आपके खाते मैं पहुंचती है।

*********************

कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार की सोची, मोदी देश के हर परिवार की सोच रहा है। मैं चाहता हूं कि देश के नागरिकों के जीवन से सरकार का दखल पूरी तरह समाप्त हो जाए। इसलिए हम पुराने बेकार हो चुके कानूनों को समाप्त कर रहे हैं, पुराने नियमों को आसान बना रहे हैं।

*********************

देश पर लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस और समस्याओं के बीच एक अजीब रिश्ता रहा है। कांग्रेस कभी भी किसी समस्या को खत्म करने का प्रयास नहीं करती क्योंकि लोगों की परेशानी से ही वो वोटों की फसल काटती थी।

*********************

मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन रात एक कर रहा है। और, ये इंडी अघाड़ी वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी शक्ति लगा रहे हैं। जिनके घोटाले मैंने रोके हैं, वो मोदी से गुस्सा होंगे या नहीं? वो मोदी को गालियां देंगे या नहीं ? आजकल ये इसी काम में लगे हैं।

*********************

मैं जब एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तो कांग्रेस के शहज़ादे को मिर्ची लग जाती है। कहते हैं कि मोदी एक भारत की बात क्यों करता है? भारत को खंड-खंड में देखने वाले ये लोग, प्रधानमंत्री पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं। 5 साल में 5 पीएम का इनका प्लान है। यानि बारी-बारी देश को लूटने की योजना है।

*********************

कांग्रेस पार्टी के शाही परिवार ने अपने बच्चों के लिए कौन सी विरासत छोड़ी? ढेर सारा पैसा, देश की प्राइम लोकेशंस पर जमीनें, पावर और प्रिविलेज। कांग्रेस पार्टी के शाही परिवार ने 6 दशक में, देश को कौन सी विरासत दी? सिर्फ गरीबी।

*********************

2014 के पहले का वो कालखंड याद करिए, कांग्रेस के उस दौर में हेडलाइनें हुआ करती थीं- भारत ने मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा आज भारत डोजियर नहीं देता, आज का भारत घर में घुसकर मारता है।

*********************

कांग्रेस ने अपने शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह करके रख दिया था। तब की हेडलाइनें होती थी- विकास दर एक बार फिर गिरी, 25 साल में सबसे खराब जीडीपी आंकड़ा और आज हेडलाइन होती है- भारत 2024 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

*********************

कांग्रेस के राज में हर सुबह हम अखबारों में एक नए घोटाले का नाम पढ़ते थे, घोटालों की ही हेडलाइन होती थी। आज भ्रष्टाचारियों के लिए क्या हेडलाइन होती है। आज भ्रष्टाचारियों के यहाँ से नोटों की गड्डियां निकल रही हैं, बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज जेल की सलाखों के पीछे हैं।

*********************

हमारे देश के लोग हमेशा से ही परिश्रमी रहे हैं, हमारे देश का युवा हमेशा से टैलेंटेड रहा है लेकिन कांग्रेस ने 60 साल तक भारत के युवाओं के सपनों को, भारत के नागरिकों के सपनों को कुचलने का पाप किया है।

*********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के माढा, उस्मानाबाद और लातूर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के भ्रष्टाचार पर निशाना साधा। इन कार्यक्रमों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रकांत बावनकुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, माढा से लोकसभा प्रत्याशी श्री रणजीतसिंह नाइक निंबालक, उस्मानाबाद लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमति अर्चना पाटिल और लातूर लोकसभा से प्रत्याशी श्री सुधाकर तुकाराम श्रंगारे सहित अन्य महायुति के नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है के देश के हर कोने में युवाओं और माताओं-बहनों का हुजूम मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहा है। यह आशीर्वाद ही देश के लिए फिर एक बार मोदी सरकार की गारंटी बन गया है। देश की जनता ने जब से मोदी को काम दिया है, मैंने अपने शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण, नम्र भाव से राष्ट्र की सेवा में लगाया है। आज देश के लोग मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस शासन के 60 साल में अंतर देख रहे हैं। कांग्रेस 60 साल तक पंचायत से लेकर केंद्र तक सत्ता में रही और कांग्रेस के सामने विपक्ष तो था ही नहीं, तब भी कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, मोदी ने वह सभी काम 10 साल में कर दिखाए हैं। 60 साल में कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों ने गरीबी हटाओ की केवल बातें की, मगर मोदी सरकार ने 10 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। आज देश के 80 करोड़ लोगों की थाली भरी रहती है और चूल्हा जलता रहता है। यह सब देश के प्रत्येक मतदाता के वोट के कारण ही संभव हो पाया है। जब देश में मजबूत सरकार होती है, तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ-साथ भविष्य पर भी होता है। यही सोचकर भाजपा सरकार रेल, रोड और एयरपोर्ट पर अभूतपूर्व खर्च कर रही है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 साल में जितना खर्च किया, मोदी सरकार उतना खर्च मात्र एक साल में कर रही है, और देश को लोगों का इसका फायदा हो रहा है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार राज्य के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि महराष्ट्र की जनता अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, लेकिन अगर कोई अपना वचन पूरा नहीं करता तो उससे हिसाब भी चुकता करती है। 15 साल पहले एक बहुत बड़े नेता ने महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों तक जल पहुंचाने का वादा किया था, मगर उस वादे को पूरा नहीं किया, इसलिए वह यहाँ से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। 60 वर्षों में दुनिया के सभी देश बहुत बदल गए, मगर कांग्रेस देश के खेतों तक पानी भी नहीं पहुंचा पाई। 2014 तक करीब 100 सिंचाई योजनाएं दशकों से लटकी हुई थी, जिनमें महाराष्ट्र की 26 योजनाएं थी। हर खेत और प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाना, मोदी के जीवन का बहुत बड़ा मिशन है। 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा लटकाई गई, करीब 100 सिंचाई योजनाओं में से 63 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है। मोदी सरकार ने 50 वर्षों से रुके निलवंडे बांध के कार्य को पूर्ण किया और गोसीखुर्द परियोजना को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र की महायुति सरकार अथक प्रयास कर रही है। मोदी सरकार ने मात्र 5 वर्षों में 11 करोड़ से अधिक घरों को नल से जल मुहैया कराया है। 10 साल में सूक्ष्म सिचाई का दायरा भी बढ़ा है, जिससे महाराष्ट्र के केला किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष मना रहा था, तब मोदी को किसान और खेत की चिंता थी, इसलिए भाजपा सरकार ने 75 अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया था। यह सभी अमृत सरोवर आने वाली कई पीढ़ियों के लिए भी सार्थक सिद्ध होंगे।


आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि महाराष्ट्र सहकारिकता कि धरती है और यहां के कॅापरेटिव की किसानों को सशक्त करने में बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी देश की पूरी ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सहकारिता के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। जब 2019 में आपने फिर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनायी तो हमने पहली बार देश में सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया। मोदी सरकार ने देश भर में 10000 किसान उत्पादक संघ बनाने का अभियान शुरू किया और जिसमें से 8000 बन भी चुके हैं। महाराष्ट्र में किसान उत्पादक संघ अच्छा काम कर रहे हैं। इससे किसान उत्पादक संघो का दायरा आनलाइन बिक्री से लेकर निर्यात तक निरंतर बढ़ रहा है। भाजपा सरकार प्राथमिक कृषि ऋण सोसाइटी को भी मजबूत करने का काम कर रहे हैं, जिससे इन संस्थाओं को सरकार की अनेक दूसरी योजनाओं की सेवाएं देने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। आने वाले 5 सालों में सरकार का लक्ष्य 2 लाख सहकारी समितियां बनाने का है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 सालों में केवल 12 हजार करोड़ रुपए का दलहन और तिलहन खरीदा, जबकि मोदी सरकार ने सवा लाख करोड़ की खरीदारी की है। यह तो मात्र ट्रेलर है, मोदी का मिशन देश को दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनाने का है। मोदी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत देश में हजारों गोदाम बनाए गए हैं और इसको संभालने के जिम्मा सहकारी संस्थाओं को ही दिया गया है। इससे किसान को अपने हिसाब से उपज को मार्केट में लाने का विकल्प मिलेगा। भाजपा ने अपने संंकल्प पत्र में प्याज, टमाटर और आलू किसानों की भी चिंता की है। आने वाले 5 साल में देश भर में विशेष स्टोरेज कल्स्टर बनाए जाएंगे और इसका बहुत बड़ा फायदा महाराष्ट्र के प्याज किसानोे को होगा। ये अघाड़ी वाले किसानों को लेकर के बड़ी बड़ी बातें आज करते हैं। कांग्रेस की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार में यहां के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे, तब गन्ने का एफआरपी करीब 200 रूपए प्रति क्विंटल थी, मगर मोदी के कार्यकाल में गन्ने का एफआरपी करीब 350 रुपए प्रति क्विंटल है। जब यहां के नेता कृषि मंत्री थे तब गन्ना किसानों को अपने एरियर के लिए शूगर कमीशन के आफिसों का चक्कर लगाना पड़ता थे, लेकिन आज देश में करीब करीब शत-प्रतिशत एरीयर पेमेंट होता है। 2014 में गन्ने का एरीयर पेमेंट 57 हजार करोड़ रूपए का था, लेकिन इस साल 1 लाख 14 हजार करोड़ रूपए का भुगतान हुआ है।

 

माननीय प्रधनमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि मोदी का संकल्प है की श्रीअन्न को विश्व के हर कोने तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। श्रीअन्न को दुनिया आज सुपरफूड के नाते जानने लगी है। मोदी छोटा नहीं सोचता है, इसलिए मोदी सरकार का प्रयास है कि 2029 के युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक की मेजबानी भारत करे। मोदी देश की जनता के जीवन को बदलने में अपने दिन-रात लगा रहा है, मगर इंडी-अघाड़ी वाले मोदी को बदलने में लगे हुए हैं। यह लोग देश के लिए क्या करेंगे यह नहीं बता रहे हैं, लेकिन दिन-रात मोदी को गाली देने में पूर्ण व्यस्त हैं। मोदी सरकार ने गरीब, आदिवासी और दलित के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। लेकिन इससे डरकर कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान मे डीपफेक वीडियो बिकने लगे हैं। यह लोग मोदी और भाजपा नेताओं वीडियो और ऑडियो का इस्तेमाल करके, जूठी वीडियो बना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को हार का डर अभी से सताने लगा है। जिनके पास कभी 400 सांसद हुआ करते थे, वो पार्टी आज ढ़ाई सौ और पौने तीन सौ लोगों को चुनाव नहीं लड़ा पा रही है। इंडी गठबंधन में एक भी दल ऐसा नहीं है जो 272 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हो, लेकिन यह लोग देश की सत्ता पर काबिज होने के सपने देख रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स को लेकर हमारी शुगर मिल 90 के दशक से परेशान थी। यूपीए के कद्दावर नेता (शरद पवार) कृषि मंत्री के रूप में दिल्ली में बैठे थे। लेकिन महाराष्ट्र के नेता पर तत्कालीन कृषि मंत्रालय का विभाग होने के बावजूद भी शुगर मिल्स की इनकम टैक्स की समस्या का समाधान नहीं किया। मोदी सरकार ने इस समस्या का समाधान कर दिया और कॅापरेटिव शुगर मिलों को 10 हजार करो़ड़ रूपए की राहत दी। पुरानी इनकम टैक्स डिमांड को माफ करके, कानूनी मामलों का निपटान भी किया गया। भाजपा सरकार ने मार्च 2023 से शुगर मिलों को हमने 10 हजार करोड़ का विशेष लोन का प्रावधान भी किया है, जिससे कि शुगर मिल हर प्रकार का काम तेजी से कर सके और किसानों के भुगतान में कको अवरोध न उत्पन्न हो। जब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता यूपीए की सरकार में कृषि मंत्री थे, तब केंद्र सरकार ने देश के किसानों से सिर्फ साढ़े सात लाख करोड़ रूपए की खरीदारी की थी, मगर मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 20 लाख करोड़ की खरीदी की है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के विकास को गति प्रदान कर रहा है। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां कोई देश नहीं पहुंच पाया। भारत ने एक साथ 100 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा और गगनयान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। भारत ने मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बनाई और दुनिया के लोगों की जान बचाई। भाजपा सरकार ने बड़े युद्ध के बीच से भी देश को नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है। कांग्रेस सरकार दूसरे देशों से सहायता की आशा में रहती थी और कोई भारत को आँख दिखाता था, तो अमन का राग अलापती थी। जो सरकार स्वयं कमजोर हो, वह देश को मजबूती प्रदान नहीं कर सकती है। कांग्रेस का एक ही कार्य है, जनता के साथ विश्वासघात करना। मगर मोदी समस्याओं को टालता नहीं, उनसे टकराता है। कांग्रेस सरकार किसानों को पैकेज की घोषणा तो करती थि, मगर उसके पैसों में अपना पंजा मार देती थी। मगर मोदी सरकार ने इस झपटमारी को भी बंद कर दिया। मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3 लाख करोड़ रुपए की राशि को सीधा बैंक खातों में भेजा है। कांग्रेस शासन में किसानों को यूरिया के लिए भी लाठी खानी पड़ती थी। मगर मोदी सरकार ने पिछले वर्ष ही किसानों को खाद पर ढाई लाख करोड़ की सब्सिडी प्रदान की और जो यूरिया 3 हजार रुपए प्रति बोरी मिल रहा है, उसे मात्र 300 रुपए प्रति बोरी के दर से किसानों मुहैया कराया जा रहा है। पीएम फसल बीमा योजना के कारण आज किसानों को बहुत बड़ी सहायता प्रदान की जा रही है। 10 साल पहले देश में मात्र 40 करोड़ लीटर इथेनॅाल का उत्पादन होता था, आज देश में 500 करोड़ लीटर से ज्यादा इथेनॅाल का उत्पादन हो रहा है। पिछले 10 सालों में गन्ना किसानों के पास 70 हजार करोड़ रूपए अतिरिक्त प्रदान किए गए हैं। एनडीए सरकार देश भर में गोवर्धन योजना के तहत गोवर्धन प्लांट लगा रही है, ताकि गोबर से गैस और बिजली बनाकर किसानों को कमाई में बढ़त हो सके। पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को सोलर प्लांट लगाने में मदद कर रही है। इससे किसान मुफ्त बिजली भी उपयोग कर पाएगा और बाकी बिजली सरकार किसानों से खरीदेगी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मोदी ने हर परिवार के बिजली का बिल जीरो करने का बीड़ा भी उठाया है। इसके तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार बैंक खातों में पैसे डालकर मदद करेगी। जितनी जरूरत हो उतनी बिजली का उपयोग करो और बाकी की बिजली सरकार को बेच कर कमाई करो, ये मोदी की गारंटी है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि विकसित भारत को बनाने में देश की नारीशक्ति की बहुत अहम भूमिका है और इसीलिए मोदी गांव की अपनी करोड़ो बहनों को सशक्त करने में जुटा है। मोदी सरकार ने पिछले दशक में 10 करोड़ बहनों का स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा है। आज यही बहनें गांव की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। मोदी ने गारंटी दी है कि 3 करोड़ बहनों को अभी लखपति दीदी बनाया जाएगा। मोदी जब एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता है, तो कांग्रेस के शहजादे को बुखार चढ़ जाता है। भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग, प्रधानमंत्री पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं, इसलिए इंडी गठबंधन ने हर वर्ष, एक प्रधानमंत्री की योजना तैयार की है। 5 साल में 5 पीएम के प्लान का मतलब है, बारी-बारी देश को लूटने की योजना।

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे गली-गली में घूम कर कह रहे हैं कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो देश का एक्स-रे किया जाएगा। कांग्रेस की नजर अब जनता की मेहनत की कमाई पर भी पड़ गई है। कांग्रेस ने ऐसी योजना बनाई है, जिसके तहत देश की जनता अपनी जमापूंजी, स्त्रीधन और मंगलसूत्र भी अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन सभी का एक्स-रे कर, आधे से अधिक हिस्से को टैक्स के रूप में हड़प कर लिया जाएगा। कांग्रेस ने देश के लोगों की संपत्ति पर 55% विरासत टैक्स लगाने की योजना बनाई है। मगर मोदी 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दे चुका है और अगले 5 साल में 3 करोड़ नए मकान बनाने की गारंटी दे रहा है। मोदी सरकार स्वामित्व योजना के तहत दस्तावेज प्रदान कर रही है, ताकि लोगों की संतान संपत्ति के झगड़ों में बिना पड़े, उसका मालिकाना हक प्राप्त कर सकें। मगर कांग्रेस की योजना देश के लोगों की संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर, अपने वोट बैंक को बांटने की है। कांग्रेस महिलाओं के स्त्रीधन और मंगलसूत्र को छीनने की तैयारी करके बैठी है। संपत्ति को छीनने का इरादा ये मार्क्सवादियों और नक्सलवादियों का विचार है इसलिए ऐसे लोगों में से एक भी आदमी जीतकर दिल्ली नहीं जाना चाहिए।

 

आदरणीय श्री मोदी ने कहा कि संविधान के आरक्षण की व्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था है जिसे कोई नहीं छीन सकता है। स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर जी भी इसे नहीं बदल सकते हैं। लेकिन कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को घटाकर, अपने वोटबैंक को देना चाहती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस ने कभी भी एससी, एसटी और ओबीसी नेतृत्व को आगे बढ़ने नहीं दिया। कांग्रेस की मोदी से एक चिढ़ यह भी है कि मैं दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित की बात करता हूँ और इसलिए आज सबसे ज्यादा एमएलसी, विधायक और सांसद भाजपा और एनडीए के हैं। मोदी सरकार ने आरक्षण को 10 वर्षों के लिए बढ़ाया और ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया। भाजपा सरकार ने मेडिकल की परीक्षाओं में ओबीसी को आरक्षण दिया और देश की नारिशक्ति की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया और लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया। सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया। एनडीए सरकार ने सामाजिक न्याय को बल प्रदान किया है। देश की जनता के सपने ही मोदी का संकल्प है।


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज अयोध्या में 500 सालों के बाद रामलला भव्य राममंदिर में विराजमान हुए। कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के चलते आजादी के बाद से ही राम मंदिर के निर्माण का काम रोके रखा। कांग्रेस ने इस पवित्र काम में केवल अवरोध उत्पन्न किए। मोदी ने साहस दिखाया है और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया। तुष्टीकरण के दबाव से घिरी हुई पार्टी ऐसा काम कभी नहीं कर सकती थी, मगर 500 साल के इंतजार को खत्म करने का कारण जनता का प्रत्येक वोट है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता का एक-एक वोट, मजबूत भारत की मजबूत सरकार बनाने के लिए पड़ना चाहिए। भाजपा सरकार देश की विरासत को शान के साथ अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने में जी-जान से जुटी है। लातूर और धाराशिव में आवागमन के लिए सड़कों, एक्सप्रेस वे और रेल लाईनों का विकास कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। एक समय था जब धाराशिव से मटर एक ट्रेन चलती थी, आज यह संख्या बढ़कर दे दर्जन तक पहुंच चुकी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी विकास कार्य तेजी से पूर्ण करने के लिए 7 मई को भाजपा और महायुति के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की।

 

************************

To Write Comment Please Login