Salient points of speech of Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Mahbubnagar and Hyderabad (Telangana)


by Shri Narendra Modi -
10-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तेलंगाना के महबूबनगर और हैदराबाद में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

4 जून को देश जीतेगा।4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा।

********************

तेलंगाना में भाजपा की शानदार रैली दर्शाती है कि लोगों को भाजपा के विकास एजेंडे पर भरोसा है। कांग्रेस के लचर शासन और बीआरएस के भ्रामक वादों को तेलंगाना में कोई पसंद नहीं करता।

********************

कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता से सिर्फ झूठे वादे किए। लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है।

********************

मोदी की गारंटी मतलबः विकास की गारंटी। राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी। विश्व में भारत के सम्मान की गारंटी। अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घरों की गारंटी। 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी।

********************

कांग्रेस ढेर सारे वादे करके सरकार में आई थी, लेकिन सरकार बनते ही वो BRS की फोटोकॉपी बन गई। BRS ने जितना वर्षों में लूटा, कांग्रेस उतना भ्रष्टाचार कुछ महीनों में करना चाहती है।

********************

काँग्रेस ने अगर कुछ दिया है तो वो है- विश्वासघात, और विश्वासघात !

********************

भारत आज डिजिटल पावर है। भारत आज फिनटेक पावर है। भारत आज स्टार्ट अप पावर है। भारत आज 5वीं बड़ी इकोनॉमी है। भारत आज स्पेस पावर है।

********************

कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट का है, appeasement का है, dynasty first का है, कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आतंकवादियों पर नरमी का है।

********************

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है। लेकिन ये लोग मिडिल क्लास की कमाई का एक्स-रे करके, उसे अपने वोटबैंक में बांटने की घोषणाएं डंके की चोट पर कर रहे हैं।

********************

कांग्रेस की नस-नस में रेसिज्म का जहर भरा है... शहजादे के उस्ताद अपने ही देश के लोगों को चीन, अफ्रीका का बता रहे हैं।

********************

वोटबैंक ना नाराज हो जाए... इसी डर से ना तो कांग्रेस और ना ही BRS... हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती थी। लेकिन अब बीजेपी ने हैदराबाद को इस खौफ से मुक्ति दिलाने की ठानी है। केंद्र सरकार ने तय कर दिया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को तेलंगाना के महबूबनगर और हैदराबाद में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीआरएस और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा और भाजपा के कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख किया। श्री मोदी जी ने कहा कि 4 जून को देश जीतेगा।4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महबूबनगर लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डी के अरूणा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता से सिर्फ झूठे वादे किए लेकिन आज देश मोदी की गारंटी देख रहा है और मोदी की गारंटी यानी विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी। मोदी की गारंटी का अर्थ है अगले पांच वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को निशुल्क इलाज की गारंटी। मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने तेलंगाना के लिए लाखों-करोड़ों रुपए भेजे लेकिन वो पैसा भ्रष्टाचार का एटीएम लगाकर पहले बीआरएस ने लूटा और अब कांग्रेस भी उसी तरह लूट रही है। कांग्रेस ढेर सारे वादे करके सरकार में आई थी लेकिन सरकार में आते ही बीआरएस की फोटो कॉपी बन गई। बीआरएस ने जितना लूटा, कांग्रेस उतना भ्रष्टाचार कुछ महीनों में ही करना चाहती है। उद्योगों की बात कहकर सत्ता में आई कांग्रेस ने फेक वीडियो बनाने की दुकान खोल ली है। कांग्रेस, बीआरएस  के कालेश्वरम घोटाले पर कलम चलाने को भी तैयार नहीं है और कांग्रेस के आते ही जनता पर डबल आर टैक्स लगा दिया गया। दिल्ली में भी तेलंगाना की जनता पर लगे डबल आर टैक्स की चर्चा हो रही है

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि मैंने डबल आर टैक्स की बात करते हुए किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री मीडिया के सामने जाकर खुद इस आरोप पर सफाई दे रहे हैं यानी उन्होंने खुद ही बता दिया है कि डबल आर टैक्स से कौन लोग जुड़े हैं। महबूबनगर के लोगों को बीआरएस-कांग्रेस के लोगों ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है। वर्ष 2009 में जनता ने केसीआर को चुना लेकिन जब तेलंगाना बना तो वो जनता को भूल गए। नए मुख्यमंत्री भी इसी क्षेत्र से चुने गए हैं लेकिन वो भी दिल्ली के हाई कमान को ही खुश करने में लगे हैं। तेलंगाना की इस स्थिती को बदलने के लिए आवश्यक है कि भाजपा को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व मिले। इस क्षेत्र को कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों का आशीर्वाद मिला है लेकिन यहां के किसानों को मजदूरी के लिए पलायन करना पड़ रहा है। सिंचाई परियोजनाओं को भी राज्य सरकार आगे नहीं बढ़ने दे रही है। कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का झूठा वादा किया और जनता के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस के शहजादे चुनाव से पहले मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे लेकिन अब शहजादे समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग को कंधा देने वाले देश के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं शहजादे के एक सलाहकार ने कहा है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन हैं क्योंकि उन्हें तेलंगाना की चमड़ी का रंग पसंद नहीं आता

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि भारत आज डिजिटल पावर है। भारत आज फिनटेक पावर है। भारत आज स्टार्ट अप पावर है। भारत आज 5वीं बड़ी इकोनॉमी है। भारत आज स्पेस पावर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट का है, appeasement का है, dynasty first का है, कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आतंकवादियों पर नरमी का है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है। लेकिन ये लोग मिडिल क्लास की कमाई का एक्स-रे करके, उसे अपने वोटबैंक में बांटने की घोषणाएं डंके की चोट पर कर रहे हैं। कांग्रेस की नस-नस में रेसिज्म का जहर भरा है, शहजादे के उस्ताद अपने ही देश के लोगों को चीन, अफ्रीका का बता रहे हैं। श्री मोदी जी ने कहा कि वोटबैंक ना नाराज हो जाए, इसी डर से ना तो कांग्रेस और ना ही BRS हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती थी। लेकिन अब बीजेपी ने हैदराबाद को इस खौफ से मुक्ति दिलाने की ठानी है। केंद्र सरकार ने तय कर दिया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस हिन्दुओं और हिन्दू पर्वों से कितनी नफरत करती है, यह हर रोज सामने आ रहा है। शहजादे को ट्यूशन देने वाले लीडर ने यह भी कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। उन्होंने एलान किया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाना और रामनवमी मनाना भारत विरोधी है और वहीं मेरे गर्व के साथ मंदिर जाने को भी उन्होंने यह देश विरोधी बताया। क्या राम मंदिर जाना देश विरोधी है? कांग्रेस हिंदुओं को अपने ही देश में द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनाना चाहती है और इसीलिए ये लोग वोट जिहाद की बात कर रहे हैं। मेरे प्रति बच्चों का प्रेम भी कांग्रेस को परेशान करता है। कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में जुटी हुई है। कांग्रेस जानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है, कांग्रेस ये भी जानती है कि बाबा साहब ने इसका विरोध किया था, कांग्रेस ये भी जानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा, कांग्रेस ये भी जानती है कि इससे नाजायज परिवर्तन कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा लेकिन फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही है क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है। कांग्रेस को हिन्दुओं की परवाह है ही इस देश की परवाह है

 

माननीय श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता हिन्दू विरोधी है, जब बीसी कम्युनिटी के आरक्षण का बात आई  तो कांग्रेस ने उसका पूरा विरोध किया था और अब कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को धर्म के आधार पर मुस्लिमों को देने में जुटी है। तेलंगाना के लोग तो बखूबी जानते हैं कि कैसे संयुक्त आन्ध्र प्रदेश में कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण का खेल शुरू किया था और अब यही षड्यंत्र ये लोग पूरे देशभर में करना चाहते हैं लेकिन वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। मुस्लिम आरक्षण के लिए पूरी ताकत लगा रही कांग्रेस मादिगा समाज की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। हमारे मादिगा भाई-बहन राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं, ये कांग्रेस के वोटबैंक नहीं है इसीलिए उन्हें उनका अधिकार मिलने का कांग्रेस विरोध कर रही है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि विकास और देश विरोधी एजेंडे के सामने एक ही चट्टान है, वो है मोदी और मोदी को ताकत जनता के प्यार और वोट से मिलती है। महबूबनगर से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डी के अरुणा को दिया गया एक-एक वोट सीधे मोदी को जाएगा, कांग्रेस-बीआरएस अब कैंडिडेट फिक्सिंग में लग गए हैं। लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डी के अरुणा जी एक महिला हैं और उनके खिलाफ खुद मुख्यमंत्री अपमानजनक भाषा बोल रहे हैं। महबूबनगर की जनता इसका जवाब भाजपा को अधिक से अधिक वोट देकर करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की।

 

**********************

To Write Comment Please Login