Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings at Kaisarganj (Bahraich), Bahraich and Harraiya (Basti) in Uttar Pradesh


by Shri Amit Shah -
24-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के कैसरगंज (बहराइच), बहराइच और हर्रैया (बस्ती) में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव की फुलटॉस गेंद पर उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का चौका लगाने का निर्णय ले लिया है। 2014, 2017 और 2019 की तरह ही 2022 में भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की भव्य विजय तय है।

**************

पहले चार चरणों के मतदान में ही यूपी से सपा और बसपा का सूपड़ा साफ़ हो गया है। भाजपा की 300 सीटों पर जीत की नींव पहले चार चरणों के मतदान में ही रख दी गई है। अगले तीन चरण उस मजबूत नींव पर भाजपा की जीत की भव्य इमारत खड़ी करने का है।

**************

पूर्वांचल की जनता दो चीजों, मच्छर और माफिया से काफी परेशान थी। भाजपा ने दोनों का सफाया किया है। पूर्वांचल की जनता दिमागी बुखार से परेशान थी। सफाई का संचार नीचे तक किये जाने से दिमागी बुखार अब दूर होने लगा है। जापानी बुखार में लगभग 95% की कमी आई है।

**************

अखिलेश यादव के कार्यकाल में हजारों बच्चे दिमागी बुखार से काल कवलित हो जाते थे और अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियाँ मनाते रहते थे।

**************

सपा-बसपा के 10 वर्षों के शासन में गन्ना किसानों को कुल मिला कर केवल 1.32 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार के 5 वर्षों में ही गन्ना किसानों को लगभग 1.57 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।

**************

पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र गन्ना के लिए जाना जाता है। कांग्रेस की सरकार में रॉ शुगर इंपोर्ट किया जाता था जिससे कि चीनी के दाम गिर जाते थे और गन्ना का भी दाम गिरता था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने रॉ शुगर पर 40% इंपोर्ट ड्यूटी लगा कर रॉ शुगर के आयात पर रोक लगाई।

**************

सपा, बसपा और कांग्रेस घोर परिवारवादी पार्टियां हैं। सपा की अखिलेश सरकार में तो अखिलेश यादव के कुनबे से 45 लोग अलग-अलग पदों पर बैठे हुए थे। अखिलेश यादव की सरकार ने अपने परिवार के लोगों का साथ छोड़ कर किसी का भला नहीं किया।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वांचल को स्वास्थ्य का हब बनाया है। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय सेंटर बनाया गया, होमी भाभा हॉस्पिटल में कैंसर संस्थान विकसित किया गया, गोरखपुर में एम्स का निर्माण हुआ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाया गया है। साथ ही, सिद्धार्थ नगर, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया गया है।

**************

आज आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं। यदि गलती से भी सपा की अखिलेश सरकार सत्ता में आई तो फिर ये माफिया यूपी के गरीब लोगों का जीना दूभर करेंगे।

**************

अखिलेश यादव की आँखों पर चूंकि तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश में हो रहा विकास और अपराधियों पर कसी जा रही नकेल दिखाई नहीं देती।

**************

भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कोई परिवारवाद नहीं है, जहाँ राष्ट्रभक्ति है, विकास की जिसकी प्रतिबद्धता है और जहाँ हर प्रतिभा का सम्मान होता है।

**************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश और उत्तर प्रदेश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाई और उसे जमीन पर उतारा।

**************

यूपी में भाजपा की सरकार पुनः बनने पर हर होली और दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जायेंगे। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। 12वीं पास छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट दिए जायेंगे।

**************

यूपी में बनने वाली भाजपा सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाएगी। लगभग 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश में छः मेगा हेल्थ पार्क बनाए जायेंगे। निषाद राज योजना के तहत सब्सिडी के तौर पर जो भी नाव खरीदी जायेगी, उसका 40% भाजपा की सरकार देगी।

**************

अखिलेश यादव ने अपने कुशासन से उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था के मामले में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पांच वर्षों में यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

**************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज उत्तर प्रदेश में कैसरगंज (बहराइच), बहराइच और हर्रैया (बस्ती) में आयोजित तीन विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को 300 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव की फुलटॉस गेंद पर उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का चौका लगाने का निर्णय ले लिया है। 2014, 2017 और 2019 की तरह ही 2022 में भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की भव्य विजय तय है। पहले चार चरणों के मतदान में ही यूपी से सपा और बसपा का सूपड़ा साफ़ हो गया है। भाजपा की 300 सीटों पर जीत की नींव पहले चार चरणों के मतदान में ही रख दी गई है। अगले तीन चरण उस मजबूत नींव पर भाजपा की जीत की भव्य इमारत खड़ी करने का है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच वर्षों में यूपी से माफियाओं और अपराधियों का सफाया कर दिया। आज आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं। यदि गलती से भी सपा की अखिलेश सरकार सत्ता में आई तो फिर ये माफिया यूपी के गरीब लोगों का जीना दूभर करेंगे। अखिलेश यादव के शासनकाल में लगभग 16,000 अपहरण, 4,500 डकैती और 4,100 हत्या की घटनाएं हुई थी। आज योगी सरकार में पिछले पांच वर्षों में यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामलों में लगभग 50% की कमी आई है। अखिलेश यादव की आँखों पर चूंकि तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश में हो रहा विकास और अपराधियों पर कसी जा रही नकेल दिखाई नहीं देती।

 

श्री शाह ने कहा कि पूर्वांचल की जनता दो चीजों, मच्छर और माफिया से काफी परेशान थी। भाजपा ने दोनों का सफाया किया है। पूर्वांचल की जनता दिमागी बुखार से परेशान थी। हमारी डबल इंजन की सरकार में दिमागी बुखार के इलाज के लिए हर अस्पताल में सेंटर बनाए गए, आईसीयू बनाया गया। हर घर में शौचालय बनाया गया। लगभग ढाई करोड़ शौचालय यूपी में बनाये गए। सफाई का संचार नीचे तक किये जाने से दिमागी बुखार अब दूर होने लगा है। जापानी बुखार में लगभग 95% की कमी आई है। अखिलेश यादव के कार्यकाल में हजारों बच्चे दिमागी बुखार से काल कवलित हो जाते थे और अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियाँ मनाते रहते थे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र गन्ना के लिए जाना जाता है। कांग्रेस की सरकार में रॉ शुगर इंपोर्ट किया जाता था जिससे कि चीनी के दाम गिर जाते थे और गन्ना का भी दाम गिरता था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने रॉ शुगर पर 40% इंपोर्ट ड्यूटी लगा कर रॉ शुगर के आयात पर रोक लगाई। सपा-बसपा की सरकार में कई चीनी मिलें बंद हो गई थी और कई चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया गया था। हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि हमने तीन नई चीनी मिलें खोली हैं और 20 चीनी मिलों का विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण भी किया गया है। सपा-बसपा के 10 वर्षों के शासन में गन्ना किसानों को कुल मिला कर केवल 1.32 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार के 5 वर्षों में ही गन्ना किसानों को लगभग 1.57 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत यूपी के लगभग 2.57 करोड़ किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस बार लगभग 1.41 करोड़ रुपये की धान खरीदी यूपी में एमएसपी पर की गई है और इसका पैसा सीधे किसानों के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया गया।

 

श्री शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस घोर परिवारवादी पार्टियां हैं। सपा की अखिलेश सरकार में तो अखिलेश यादव के कुनबे से 45 लोग अलग-अलग पदों पर बैठे हुए थे। अखिलेश यादव की सरकार ने अपने परिवार के लोगों का साथ छोड़ कर किसी का भला नहीं किया। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कोई परिवारवाद नहीं है, जहाँ राष्ट्रभक्ति है, विकास की जिसकी प्रतिबद्धता है और जहाँ हर प्रतिभा का सम्मान होता है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश और उत्तर प्रदेश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए कल्याणकारी नीतियां बनाई और उसे जमीन पर उतारा। अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 1.67 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया, लगभग 1.61 करोड़ शौचालय बनाए गए, लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई, गरीबों के लिए लगभग 42 लाख आवास बनवाये गए और पिछले दो वर्षों से देश के 80 करोड़ और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश में ही दो-दो कोविड वैक्सीन डेवलप हुए और पूरी आबादी का टीकाकरण हुआ जिससे तीसरी लहर में भारत सुरक्षित हुआ। यही अखिलेश यादव थे जिन्होंने वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर यूपी की जनता को गुमराह किया। उन्होंने इसे बीजेपी और मोदी का टीका बताया। ये अलग बात है कि अखिलेश यादव ने खुद डर कर टीका ले लिया।

 

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः बनने पर हर होली और दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जायेंगे। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। 12वीं पास छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट दिए जायेंगे। हमारी सरकार बनने पर हर हाथ को रोजगार देने के लिए प्रयास किये जायेंगे। हमारी सरकार प्रदेश में माँ अन्नपूर्णा केंटीन स्थापित करेगी जिसके तहत गरीबों के लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था करेंगे। यूपी में बनने वाली भाजपा सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाएगी। इससे दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुत बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार हर संभाग स्तर पर आईटी पार्क बनाएगी। लगभग 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश में छः मेगा हेल्थ पार्क बनाए जायेंगे। अनुसूचित जाति वर्ग के हर युवा को उच्च शिक्षा की फीस हमारी सरकार भरेगी। निषाद राज योजना के तहत सब्सिडी के तौर पर जो भी नाव खरीदी जायेगी, उसका 40% भाजपा की सरकार देगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पांच नए एयरपोर्ट यूपी में बनाए गए हैं। पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं और प्रदेश के हर जनपद को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। अखिलेश यादव ने अपने कुशासन और भ्रष्टाचार से उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था के मामले में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पांच वर्षों में यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। इसलिए लिए प्रदेश में एक बार पुनः भाजपा सरकार बननी जरूरी है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वांचल को स्वास्थ्य का हब बनाया है। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय सेंटर बनाया गया, होमी भाभा हॉस्पिटल में कैंसर संस्थान विकसित किया गया, गोरखपुर में एम्स का निर्माण हुआ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाया गया है। साथ ही, सिद्धार्थ नगर, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में मेडिकल कॉलेज बनाया गया है।

 

बहराइच में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यहाँ तटबंध की समस्या दूर कर बाढ़ से निजात दिलाई है। यहाँ 450 बेड का अस्पताल बना है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बना रही है। यूपी में हमारी सरकार तीन आधुनिक डेटा सेंटर पार्क बना रही है जिसमें से एक बहराइच में बनेगा। हर्रैया और बस्ती में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ दो लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत का कार्ड दिया गया है। यहाँ पॉलिटेक्निक और महिला कॉलेज खोले गए हैं। तापसी धाम मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है और यहाँ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर बस्ती में भी 300 बेड वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा। हर्रैया और बस्ती क्षेत्र में लगभग 64,000 किसानों के लगभग 290 करोड़ रुपये का ऋण माफ हुआ है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को जड़ से उखाड़ फेंका, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया और आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक किया। अखिलेश यादव ने संसद में धारा 370 को हटाने का विरोध किया था। सपा-बसपा ने भी सदन में इसका विरोध किया था। अखिलेश यादव ने तो यहाँ तक कहा था कि धारा 370 को हटाने से कश्मीर में खून की नदियाँ बहेगी लेकिन जम्मू-कश्मीर में किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत हुई। सपा की सरकार ने निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलाई, कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण के मार्ग में रोड़े अटकाए लेकिन ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने इसके स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त किया।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login