Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings at Saraon (Prayagraj), Sirathu (Kaushambhi) and Rampur Khas(Pratapgarh) in UttarPradesh


by Shri Amit Shah -
25-02-2022
Press Release

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के सोरांव (प्रयागराज), सिराथू (कौशांबी) और रामपुर खास (प्रतापगढ़) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तर प्रदेश में पहले चार चरणों के चुनाव से ही तय हो गया है कि यूपी की जनता ने सपा और बसपा का सूपड़ा साफ कर दिया है। यूपी की महान जनता ने पहले चार चरणों के मतदान में ही भाजपा के लिए 300 पार का रास्ता तैयार कर दिया है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है कि जब तक एक-एक गरीब, दलित, पिछड़ा और आदिवासी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते, उन्हें अपना घर नहीं मिल जाता, उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल जाती, तब तक भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता चैन की सांस नहीं लेंगे।

********************

अखिलेश यादव एक चश्मा पहनते हैं जिसके एक ग्लास से केवल एक ही जाति दिखाई देती है और दूसरे ग्लास से केवल एक धर्म दिखाई देता है और दोनों में ही यूपी की जनता कहीं नहीं है।

********************

भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का गठबंधनएनडीएएक अटूट और विजयी गठबंधन है जिसे यूपी की महान जनता का संपूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है। अपना दल और भाजपा का गठबंधन की नींव गरीब, कल्याण एवं पिछड़ों के उत्थान में समाहित है।

********************

सपा (समाजवादी पार्टी) का मतलब है - (S) से संपत्ति इकठ्ठा करो और (P) से परिवारवाद। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में दोनों हाथों से यूपी को लूटा और अपने परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बिठाया। यही इनकी हकीकत है।

********************

अगर गलती से भी यूपी में फिर से अखिलेश यादव की सपा सरकार आई तो ये लोग फिर से संपत्ति इकठ्ठा करने का काम करने लगेंगे और अपने परिवार के लोगों को अलग-अलग जगहों पर बिठाएँगे।

********************

यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस ने वर्षों से केवल और केवल जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की है, इसके अलावे उन्होंने कुछ भी नहीं किया।

********************

बुआ-भतीजे की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफिया और बाहुबली के हवाले कर दिया था। भाजपा की सरकार ने पांच साल में ही माफियाओं और बाहुबलियों को जेल में पहुंचाया है। आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल की हवा खा रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरुआत करते हुए गरीब कल्याण योजनाओं को गाँव-गाँव, घर-घर पहुंचाया है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक गरीब परिवार से आते हैं, वे जानते हैं कि गरीब का घर कैसे चलता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले दो वर्षों से देश के 80 करोड़ और यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

********************

यूपीमें पुनः भाजपा सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी, हर होली और दिवाली पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा, बारहवीं पास सभी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी मिलेगी और  इंटर में नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा।

********************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया,  आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया, धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई और बाबा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में सोरांव (प्रयागराज), सिराथू (कौशाम्बी) और रामपुर ख़ास (प्रतापगढ़) में आयोजित तीन विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चार चरणों के चुनाव से ही तय हो गया है कि यूपी की जनता ने सपा और बसपा का सूपड़ा साफ कर दिया है। यूपी की महान जनता ने पहले चार चरणों के मतदान में ही भाजपा के लिए 300 पार की मजबूत नींव रखने का कार्य कर दिया है। अगले तीन चरणों में जनता के आशीर्वाद से 300 से अधिक सीटों पर भाजपा की भव्य विजय की मजबूत इमारत खड़ी होगी।

 

विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस ने वर्षों से केवल और केवल जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की है, इसके अलावे उन्होंने कुछ भी नहीं किया। अखिलेश यादव एक चश्मा पहनते हैं जिसके एक ग्लास से केवल एक ही जाति दिखाई देती है और दूसरे ग्लास से केवल एक धर्म दिखाई देता है और दोनों में ही यूपी की जनता कहीं नहीं है। जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले लोग कभी भी गरीब, पिछड़ों, दलितों और किसानों का भला नहीं कर सकते। ये कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

 

श्री शाह ने कहा कि विपक्ष ने यूपी में अफवाह उड़ा दी कि भाजपा और अपना दल में दरार है। ऐसे अफवाह वही लोग उड़ा रहे हैं जिनके जीतने की संभावना कहीं नहीं है क्योंकि उन्हें यूपी की जनता ने नकार दिया है। मैं अफवाह उड़ाने वालों को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का गठबंधनएनडीएएक विजयी गठबंधन है जिसे यूपी की महान जनता का संपूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है। एक बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि पिछड़ा समाज में और क्या-क्या परेशानियां हैं तो अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को नीट में आरक्षण नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने दस ही दिन में नीट में भी पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान कर दिया। सोनेलाल पटेल मेडिकल काॅलेज बनाने का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। अपना दल और भाजपा का गठबंधन की नींव गरीब, कल्याण एवं पिछड़ों के उत्थान में समाहित है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है कि जब तक एक-एक गरीब, दलित, पिछड़ा और आदिवासी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते, उन्हें अपना घर नहीं मिल जाता, उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल जाती, तब तक भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता चैन की सांस नहीं लेंगे। हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके कल्याण और विकास के लिए काम करेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बुआ-भतीजे की सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफिया और बाहुबली के हवाले कर दिया था। भाजपा की सरकार ने पांच साल में ही माफियाओं और बाहुबलियों को जेल में पहुंचाया है। आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए जा चुके हैं। यूपी में यदि गलती से भी सपा की सरकार आई तो एक बार फिर से ये माफिया जेल से बाहर आ जाएंगे। पिछले पांच वर्षों में अखिलेश यादव की सरकार की तुलना में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बलात्कार में 50% की कमी यूपी में आई है। सपा-बसपा के कार्यकाल में माफियाओं ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमा लिया था। इन सभी परिसंपत्तियों पर से माफियाओं को बेदखल करने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। अब इस जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरुआत करते हुए गरीब कल्याण योजनाओं को गाँव-गाँव, घर-घर पहुंचाया है। डबल इंजन की सरकार में यूपी में लगभग 1.67 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 2.61 करोड़ शौचालय बनवाये गए, लगभग 1.41 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 42 लाख आवास बने, मुफ्त में कोविड का टीका लगाया गया और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक गरीब परिवार से आते हैं, वे जानते हैं कि गरीब का घर कैसे चलता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से जहाँ पांच-पांच किलो चावल दिए जा रहे हैं, वहीं योगी सरकार की ओर से तेल, दाल और नमक भी दिया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश में पांच एक्सप्रेस-वे, पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 10 यूनिवर्सिटी बन रही है। प्रयागराज से लखनऊ फोर-लेन का राजमार्ग बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 40 मेडिकल कॉलेज बनाए गए। साथ ही, 77 नए कॉलेज खुले और 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, 79 आईटीआई कॉलेज, 250 इंटर कॉलेज एवं 771 कस्तूरबा गाँधी विद्यालय भी खोले गए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनने पर हर होली और दिवाली पर माँ-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। हमारी सरकार बारहवीं पास सभी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देगी। साथ ही, इंटर में नामांकन लेने  वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के पुनः बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया,  आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया, धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई और बाबा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा (समाजवादी पार्टी) का मतलब है - (S) से संपत्ति इकठ्ठा करो और (P) से परिवारवाद। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में दोनों हाथों से यूपी को लूटा और अपने परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बिठाया। यही इनकी हकीकत है। अभी कुछ दिन पहले जब समाजवादी इत्र वालों के घर पर टैक्स चोरी में छापा पड़ा और 250 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई तो अखिलेश यादव को तकलीफ होने लगी। अखिलेश जी, आपका समाजवादी इत्र वाले से क्या संबंध है कि आपको तकलीफ हो रही है? क्या ये आपका पैसा था? यह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है, जो टैक्स नहीं भरेगा - उसे जेल जाना ही होगा। अगर गलती से भी यूपी में फिर से सपा सरकार आई तो ये लोग फिर से संपत्ति इकठ्ठा करने का काम करने लगेंगे। ये अपने कार्यकाल में यूपी में ऐसा विकास करते थे कि पता ही नहीं चलता था कि रोड में गड्ढा है या गड्ढे में रोड। डबल इंजन की सरकार में माँ गंगा अधिक स्वच्छ और पवित्र हुईं। जब प्रयागराज में कुंभ हुआ और मैंने यहाँ आकर स्नान एवं आचमन किया तब परमानंद की अनुभूति हुई।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login