Salient points of speech : Hon’ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing “Jan Utthan Rally” at Sec. 12 Ground, Faridabad (Haryana)


by Shri Amit Shah -
27-10-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा फरीदाबाद, हरियाणा में प्रदेश भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जन-उत्थान रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हरियाणा में भाजपा सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा की जनता के लिए आज 6,600 करोड़ रुपये का दिवाली का तोहफा भेजा है।

********************

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी ने हरियाणा को नंबर वन बनाने का काम किया है, मोदी जी हरियाणा के विकास के लिए कटिबद्ध है और मनोहर लाल जी प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं

********************

हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रदेश के विकास की एक नई कहानी लिखेगा। आत्मनिर्भर भारत की वंदे भारत ट्रेन सोनीपत में बनेगी। रोहतक में बना सबसे लंबा एलीवेटेड रेलवे ट्रैक आने वाले दिनों में शहरी विकास के एक क्षेत्र में एक नजीर बनने वाला है। भोंडसी में हरियाणा पुलिस आवास परिसर का भी निर्माण हुआ है।

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उसे जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी प्रतिबद्ध हैं। खट्टर सरकार ने केंद्र की हर योजना को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा है। मैं मुख्यमंत्री जी को यशस्वी तरीके से 8 साल पूरा करने पर बधाइयां देता हूं।

********************

आठ साल पहले हरियाणा में एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार होता था और दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को ख़त्म कर प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है।

********************

हरियाणा में हमारी सरकार आने से पहले हुड्डा जी की सरकार थी, वह थ्री-डी (Three ‘D’) सरकार थी। लोग फिल्म थ्री-डी फिल्म देखते हैं किंतु हुड्डा जी की सरकार में दरबारी, दामाद और डीलर की थ्री-डी थी।

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 8 साल में हरियाणा में 50 सालों की सरकार से ज्यादा काम किया है। 50 साल की सरकार एक ओर, मनोहर लाल खट्टर की 8 साल की सरकार एक ओर, पलड़ा हमारा भारी है। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।

********************

हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किरोसिन का उपयोग नहीं होता है, जहां रसोई घरों में धुंआ नहीं होता है। खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। ओलम्पिक मेडल विजेताओं और नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त करने में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है।

********************

हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पढ़ी-लिखी पंचायतें है। पूरा हरियाणा खुले में शौच से मुक्त है। हर घर में शौचालय देने वाले राज्यों में हरियाणा पहले स्थान पर है।

********************

वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक हरियाणा 6 प्रतिशत से अधिक विकास दर के साथ विकास कर रहा है। 8 साल पहले सॉफ्टवेयर निर्यात में हरियाणा कहीं नहीं था लेकिन आज हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है।

********************

हरियाणा में 4,119 युवा स्टार्ट-अप रजिस्टर्ड करा चुके हैं। राज्य की आबादी के अनुसार स्टार्ट-अप पंजीकरण को देखा जाए तो देश में सबसे ज्यादा युवाओं ने हरियाणा में पंजीकरण कराए हैं। देश भर में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों में हर दूसरी गाड़ी हरियाणा में बनती है।

********************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि केवल आठ वर्षों में ही भारत 11वें स्थान से 6 पायदान ऊपर उठ कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है।

********************

हरियाणा में विश्व की लगभग 400 कंपनियों का ऑफिस है। गुरुग्राम को सबसे बड़ा उद्योग हब बनाने का काम हरियाणा सरकार ने किया है। 8 साल पहले निर्यात में हरियाणा 16वें स्थान पर था जबकि आज निर्यात में हरियाणा 7वें स्थान पर पहुंच गया है। वह भी तब जबकि हरियाणा एक लैंडलॉक्ड स्टेट है।

********************

पिछले आठ वर्षो में हरियाणा में 1.60 लाख नई औद्योगिक इकाइयां लगायी गयी हैं। देश में सड़क पर चलने वाली हर दूसरी गाड़ी हरियाणा बनाकर दे रहा है। एमएसएमई की रैंकिंग में हरियाणा आज देश में तीसरे स्थान पर है। नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में हरियाणा तीसरे स्थान पर है।

********************

भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पिछले आठ साल में पूरी पारदर्शिता के साथ बिना एक भी पैसे रिश्वत के 98 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है। वर्ग-III और वर्ग-IV की नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त कर मेरिट लिस्ट के आधार पर युवाओं को रोजगार दिया गया है।

********************

पहले हरियाणा में सरकारी नौकरियों में ट्रांसफर इंडस्ट्री चलता था। हमारी सरकार ने ट्रांसफर इंडस्ट्री पर ताला लगाई है। कृषि प्रधान हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करता है।

********************

हरियाणा में बेटियों की संख्या 1000 पुरुषों पर केवल 871 हुआ करती थी। लिंगानुपात बहुत गिरा हुआ था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेबेटी बचाओ, और बेटी पढ़ाओअभियान की शुरुआत हरियाणा से की थी और आज हरियाणा में बेटियों की संख्या 871  से बढ़कर 913 तक पहुँच गई है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

********************

जो राज्य और देश अपनी बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकता, वह प्रगति नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है। हरियाणा में श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने गुंडों और अपराधियों का सफाया किया है। नारकोटिक्स पर भी नकेल कसी गई है।

********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गुरुवार को फरीदाबाद, हरियाणा के सेक्टर-12 स्थित मैदान में आयोजितजन-उत्थानरैली को संबोधित किया और लगभग 6,600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ-साथ हरियाणा में भाजपा की विकास यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। हरियाणा में मनोहर सरकार के आठ साल पूरे होने पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाथे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज, हरियाणा के प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लव देब, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपार भीड़ थी। पूरा फरीदाबाद भाजपा के झंडों से अटा-पड़ा था। पूरा माहौल भारत माता की जय और नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो रहा था।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने पलवल से हरसाना कलां तक लगभग 5,618 करोड़ रुपये की लागत वाली हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने रिमोट दबा कर 315.40 करोड़ रुपये से रोहतक में निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और 590 करोड़ रुपये की लागत से बने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी (सोनीपत) और 106 करोड़ रुपये से निर्मित हरियाणा पुलिस आवास परिसर भोंडसी का भी लोकार्पण किया।

 

जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के आठ साल पूरे हो रहे हैं। इन आठ सालों में मनोहर लाल ने हरियाणा को बदलने का काम किया है। मैं श्री मनोहर लाल खट्टर जी को यशस्वी तरीके से 8 साल पूरा करने पर लख-लख बधाइयां देता हूं। हरियाणा भारत के इतिहास का महत्वपूर्ण स्थान है, जहां श्री गीता जी प्रकट हुई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहली बार मनोहर लाल के रूप में हरियाणा का मुख्यमंत्री मिला है। इससे पहले सिरसा और रोहतक के मुख्यमंत्री होते थे। उन्होंने हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय डॉ मंगल सेन को भी उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनसंघ के पुरोधा और हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता स्वर्गीय डॉ. मंगल सेन जी का जन्मदिन है। आज हरियाणा भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उनकी पवित्र स्मृति को प्रणाम कर मंगल सेन जी को श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी धरती पर संत सूरदास ने जन्म लिया। इसी फरीदाबाद की धरती पर सूरदास का जन्म हुआ, जिनके हृदय में श्रीकृष्ण विराजमान थे, दृष्टिबाधित होने के बाद भी उन्होंने श्री कृष्ण का इतना सुंदर वर्णन किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जी जब मुख्यमंत्री बने थे, तब मैं भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष था। चुनाव जीतने के बाद जब वे मुझसे मिलने आए, तो मैंने उनसे पूछा कि किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए तो उन्होंने 15 नाम गिना दिए, मगर अपना नाम नहीं लिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा की जनता के लिए आज 6,600 करोड़ रुपये का दिवाली का तोहफा भेजा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आत्मनिर्भर भारत बनाने में दिन-रात लगे हैं। आत्मनिर्भर भारत बनाने में बड़े लक्ष्यों में एक लक्ष्य था कि वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन का परिचालन शुरू कराना। आत्मनिर्भर भारत की वंदे भारत ट्रेन सोनीपत में बनेगी। इसी तरह रोहतक में बना सबसे लंबा एलीवेटेड रेलवे ट्रैक आने वाले दिनों में शहरी विकास में एक सीमा चिह्न बनने वाला है। सभी बड़े शहरों के लिए जहां रेलवे फाटक ज्यादा हैं, वहां ऐसे एलीवेटेड रेलवे ट्रैक नजीर बनेंगे। इससे  गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक दिल्ली को बाईपास करते हुए शताब्दी एक्सप्रेस जैसी कई हाईस्पीड गाड़ियां चलेगी। हरियाणा पुलिस परिसर में 576 पुलिस परिवारों को अपना खुद का घर मिलेगा।

 

श्री शाह ने कहा कि आठ साल पहले हरियाणा में एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार होता था और दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की श्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचार को ख़त्म किया और गुंडागर्दी को समाप्त करके हरियाणा को विकसित राज्य बनाने का काम किया है। हरियाणा में हमारी सरकार के आने से पहले हुड्डा जी की सरकार थी, वह थ्री-डी (Three ‘D’) सरकार थी। लोग फिल्म थ्री-डी फिल्म देखते हैं किंतु हुड्डा जी की सरकार में दरबारी, दामाद और डीलर की थ्री-डी थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पूरे हरियाणा की चिंता की है, सभी वर्गों की चिंता की है। श्री मनोहर लाल खट्टर की आठ साल की सरकार ने हरियाणा में 50 सालों की सरकार से ज्यादा काम किया है। आज मैं ये कह सकता हूूं कि 50 साल की सरकार एक और मनोहर लाल खट्टर की 8 साल की सरकार एक ओर, पलड़ा हमारा भारी है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, भाई-भतीजावाद को खत्म किया है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की योजनाओं को हरियाणा में हर गरीब तक पहुंचाने का काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किरोसिन का उपयोग नहीं होता है। हरियाणा पहला राज्य है जहां रसोई घरों में धुंआ नहीं होता है। हरियाणा के हर घर में गैस का चूल्हा है। खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। ओलम्पिक मेडल विजेताओं और नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त करने में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पढ़ी-लिखी पंचायतें है। यहां एक भी सरपंच अंगूठा नहीं लगाता है। पूरा हरियाणा खुले में शौच से मुक्त है। हर घर में शौचालय देने वाले राज्यों में हरियाणा पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा को इस कार्य के लिए पुरस्कार भी मिला है।

 

श्री शाह ने कहा कि वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक हरियाणा 6 प्रतिशत से अधिक विकास दर के साथ विकास कर रहा है। विकास के हर क्षेत्र में हरियाणा आगे रहा है। हरियाणा का मैनुफैक्चरिंग विकास दर 10 प्रतिशत से अधिक रहा है। 8 साल पहले सॉफ्टवेयर निर्यात में हरियाणा का कोई नामोनिशाँ नहीं था लेकिन आज सॉफ्टवेयर निर्यात में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। हरियाणा में 4,119 युवा स्टार्ट-अप रजिस्टर्ड करा चुके हैं। राज्य की आबादी के अनुसार स्टार्ट-अप पंजीकरण को देखा जाए तो देश में सबसे ज्यादा युवाओं ने हरियाणा में पंजीकरण कराए हैं। देश भर में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों में हर दूसरी गाड़ी हरियाणा में बनती है। हरियाणा में पिछले आठ सालों में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर में परिवर्तन का बयार बहायी है। इसका सबसे बड़ा फायदा हरियाणा राज्य ने उठाया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2004 में जब सत्ता छोड़ी थी, तब भारत वैश्विक अर्थव्यस्थाओं में 11वें स्थान पर था। इसके बाद 10 वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सोनिया गाँधी - मनमोहन सिंह सरकार रही लेकिन भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यस्था ही बना रहा। इसका मतलब यह कि कांग्रेस के 10 वर्षों में देश की अर्थव्यस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यभार संभाला, इसके बाद देश में तरक्की का एक नया दौर शुरू हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि केवल आठ वर्षों में ही भारत 11वें स्थान से 6 पायदान ऊपर उठ कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है।

 

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में विश्व की लगभग 400 कंपनियों का ऑफिस है। गुरुग्राम को सबसे बड़ा उद्योग हब बनाने का काम हरियाणा सरकार ने किया है। 8 साल पहले निर्यात में हरियाणा 16वें स्थान पर था जबकि आज निर्यात में हरियाणा 7वें स्थान पर पहुंच गया है। वह भी तब जबकि हरियाणा एक लैंडलॉक्ड स्टेट है। पिछले आठ वर्षो में हरियाणा में 1.60 लाख नई औद्योगिक इकाइयां लगायी गयी हैं। देश में सड़क पर चलने वाली हर दूसरी गाड़ी हरियाणा बनाकर दे रहा है। यह परिवर्तन पिछले आठ साल में आया है। एमएसएमई की रैंकिंग में हरियाणा आज देश में तीसरे स्थान पर है। नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में हरियाणा तीसरे स्थान पर है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की 187 योजनाओं के लगभग 56,257 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में दिए गए है। भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पिछले आठ साल में पूरी पारदर्शिता के साथ बिना एक भी पैसे रिश्वत के 98 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान के बाद सबसे पहले वर्ग-III और वर्ग-IV की नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त कर मेरिट लिस्ट बनाकर अभ्यर्थियों को नौकरी दी। पहले हरियाणा में सरकारी नौकरियों में ट्रांसफर इंडस्ट्री चलता था। हमारी सरकार ने ट्रांसफर इंडस्ट्री पर ताला लगाई है। हमारी सरकार आने के बाद हरियाणा में 17 नए राजमार्ग बने हैं। कृषि प्रधान हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करता है। इतना ही नहीं, हरियाणा ने क्रॉप चेंजिंग पैटर्न पर भी काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में बेटियों की संख्या 1000 पुरुषों पर केवल 871 हुआ करती थी। लिंगानुपात बहुत गिरा हुआ था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेबेटी बचाओ, और बेटी पढ़ाओअभियान की शुरुआत हरियाणा से की थी और आज हरियाणा में बेटियों की संख्या 871 से बढ़कर 913 तक पहुँच गई है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरा स्पष्ट मानना है कि जो राज्य और देश अपनी बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकता है, वह किसी की भी सुरक्षा नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है। हरियाणा में श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने गुंडों और अपराधियों का सफाया करने काम किया है। हरियाणा में नारकोटिक्स पर नकेल कसने का काम किया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में रोजगार, शिक्षा, उद्योग, कृषि, आईटी - सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास किया है और मनोहर लाल खट्टर सरकार ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सभी योजनाओं को जस का तस सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री मनोहर लाल जी की जोड़ी की सरकार ने हरियाणा कोनंबर वनबनाने का काम किया है। श्री नरेन्द्र मोदी जी का हरियाणा से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने यहां संगठन का काम किया है। हरियाणा की हर योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तुरंत स्वीकृत कर भेज देते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उसे जमीन पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी प्रतिबद्ध हैं।

 

*********************

To Write Comment Please Login