Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meetings in Rajasthan


by Shri Amit Shah -
21-11-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा राजस्थान के खैरथल (किशनगढ़ बास), सीकर (नीम का थाना) और झुंझनू (नवलगढ़) में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

समग्र राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनानी है।

******************

कांग्रेस पार्टी का एक ही मिशन है...परिवारवाद।

******************

अशोक गहलोत ने राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहे पत्थरों को रोकने का पाप किया।

******************

कांग्रेस ने राजस्थान को एटीएम बना रखा है। जहां, जब चाहें, कार्ड स्वाइप कर अपना खजाना भरते हैं।

******************

राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, पेट्रोल और डीजल के दामों, बिजली के दामों में नंबर 1 हैं।

******************

कांग्रेस सरकार ने इतने भ्रष्टाचार और घोटाले किए कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में जाये

******************

गहलोत सरकार का मतलब भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, परिवारवाद और पेपर लीक की गारंटी।

******************

परिवारवाद वाली कांग्रेस राजस्थान को दंगा व भ्रष्टाचर से मुक्त कर यहाँ विकास नहीं कर सकती। यहाँ पर विकास और सुरक्षा मोदी जी के नेतृव में भाजपा ही कर सकती है।

 

गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं के साथ छल किया है। गहलोत सरकार में कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं जिसमे पेपर लीक न हुआ हो

******************

राजस्थान की जनता ने इस चुनाव में कांग्रेस की हार का पेपर लीक कर दिया है।

******************

कांग्रेस, राहुल गांधी एवं कंपनी और राजस्थान की गहलोत सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है।

 

लाल डायरीसे डरने वाले गहलोत जी आज कल लाल कपड़ा देखते ही भड़क जाते हैं।

******************

गहलोत जी ने खनन में इतना भ्रष्टाचार कर दिया कि कृष्ण भगवान की क्रीडा स्थली को बचाने के लिए महंत जी ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी लेकिन आपको कोई फर्क नहीं पड़ा।

******************

राजस्थान में गहलोत सरकार में कई जगह सुनियोजित ढंग से दंगे हुएभाजपा की सरकार में एक भी दंगाइयों को छोड़ा नहीं जायेगा।

******************

भाजपा की गारंटी है कि राजस्थान में सरकार बनते ही 450 रुपए में गैस का सिलिंडर दिया जाएगा, मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, एमएसपी पर गेहूं की खरीदी की जाएगी, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 की जगह 12,000 रुपये हर साल मिलेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को राजस्थान के खैरथल (किशनगढ़ बास विधान सभा), सीकर (नीम का थाना विधान सभा) और झुंझनू (नवलगढ़ विधान सभा) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से राजस्थान से कांग्रेस की भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली तथा महिलाओं की सुरक्षा को तार-तार करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने वाला चुनाव नहीं, बल्कि वीरभूमि राजस्थान और भारत के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है, राजस्थान से भ्रष्ट गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का चुनाव है। जनता का एक-एक वोट 2024 में मोदी जी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित करेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएफाई पर बैन लगाकर और अवैध घुसपैठ पर नकेल कसकर 9 साल में देश को सुरक्षित किया है। कांग्रेस ने 70 सालों तक धारा 370 को संभाल कर रखा और कश्मीर को आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग की शुरुआत की। जब मैं संसद में धारा 370 को खत्म करने का बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा करने पर कश्मीर में खून की नदियां बहेगी, लेकिन खून की नदियां छोड़ो, 5 साल में किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई। 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस सोनिया-मनमोहन सरकार थी। आए दिन आलिया, मालिया, जमालिया देश में आते थे और आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर सरहद पार चले जाते थे, कांग्रेस की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भी पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में कायराना आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर हमारे वीर जवानों ने 10 दिन के भीतर ही घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद का सफाया कर दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस, राहुल गांधी एवं कंपनी और राजस्थान की गहलोत सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है। कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया, इतने सालों तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। चाहे नीट (NEET) की परीक्षा हो, सैनिक स्कूल हो, केंद्रीय स्कूल हो या पेट्रोल पंप का आवंटन हो, सभी जगह पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार में 27% मंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए राजस्थान की जनता से कहा कि गहलोत सरकार वोट बैंक की लालच में पिछले पांच वर्षों में तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कुछ युवा यहां लाल कपड़ा पहनकर आए हैं, आप लोग अशोक गहलोत की सभा में मत जाना क्योंकि लाल कपड़ा देखते ही गहलोत जी भड़क जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकोलाल डायरी से डर लगता है। लाल डायरी में उनके भ्रष्टाचार के सभी काले कारनामें हैं, उनके हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा है। जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो वह सरकार जनता का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस सरकार ने इतने भ्रष्टाचार और घोटाले किए कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में या जाए। खनन विभाग में 66,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार, प्रतापगढ़ में लाइमस्टोन के लिए 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला, मार्बल में 5,000 करोड़ रुपये का घपला। राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने के बाद इस पर लगाम लगाई जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान को एटीएम बना रखा है, जहां वे जब चाहे कार्ड स्वाइप कर अपना खजाना भरने का काम करते हैं।

 

कांग्रेस पर जोरदार हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि जब कांग्रेस की नईया डूबने लगी है, तब ये झूठी  गारंटी लेकर आए हैं। जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उनकी गारंटी का भला क्या मतलब? कांग्रेस ने दूसरे राज्यों में भी गारंटियां बांटी लेकिन कहीं भी इसे पूरा नहीं किया। भाजपा की गारंटी है कि राजस्थान में सरकार बनते ही सभी गरीब माताओं और बहनों को 450 रुपए में गैस का सिलिंडर दिया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर किसानों से 100 प्रतिशत एमएसपी पर 2,700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी की जाएगी। राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने पर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिल रही 6,000 रुपये सालाना की जगह 12,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी का संग्रहालय भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं के साथ छल किया है, हर भर्ती परीक्षा में उसमें पेपर लीक हुए हैं वो भी केवल कांग्रेस के चट्टे बट्टे को नौकरी देने के लिए। कांग्रेस ने हजारों करोड़ों के घोटाले घपले किया हैं लेकिन आप चिंता मत करो डबल इंजन की कमल फूल की सरकार के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचारियों सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को क़ानून के दायरे में जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा। भाजपा सरकार बनने पर राजस्थान में मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार में कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ। कांस्टेबल भर्ती पेपर, हाई कोर्ट एलडीसी पेपर, एसआई भर्ती पेपर, चिकित्सा अधिकारी 2021 पेपर, सीएचओ भर्ती पेपर, रीट भर्ती पेपर - सभी का पेपर लीक हुआ

 

श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि उन्हें एक मौका और दें लेकिन गहलोत जी ने खनन में इतना भ्रष्टाचार कर दिया कि कृष्ण भगवान की क्रीडा स्थली को बचाने के लिए महंत जी ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी लेकिन आपको कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि आपकी सरकार में तुष्टीकरण चरम सीमा पर है। राजस्थान में 2019 में टोंक में और 2020 में डूंगरपुर में दंगा हुआ, 2021 में झालावाड़ में हिंसा, 2022 में करौली में हिंसा हुई 2022 में जोधपुर, छबड़ा, भीलवाडा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नौहर, मेवात, मालपुर, जयपुर में सुनियोजित ढंग से दंगे हुए कहीं मोहनदास कूचामन की हत्या होती है, कहीं कन्हैयालाल की हत्या होती है, कहीं चित्तौड़गढ़ में रतन सोनी की नृशंस हत्या होती हैलेकिन वोट बैंक की राजनीति के लिए गहलोत सरकार कभी भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती। राजस्थान में एक बार डबल इंजन की सरकार बना दीजिए, दंगा करने वाले राज्य छोड़ कर चले जाएंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के विकास के लिए ढेर सारे काम किये हैं। गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को घर देने का काम किया, माताओं को गैस का सिलिंडर देने का काम किया, गरीब के घर में शौचालय, बिजली, पांच लाख तक की सारी स्वास्थ्य सुविधायें और प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज नि:शुल्क देने का काम किया हैआदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 200 करोड़ टीके लगवाकर देश की जनता को कोरोना के सुरक्षित करने का काम किया है कोरोना जैसी महामारी में भी राहुल बाबा कहते थे कि यह मोदी टीका है, मत लगाना; मगर जनता ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए टीका लगवाया और साथ ही, राहुल बाबा ने भी डर कर एक दिन टीका लगवाया। कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि महामारी में भी राजनीति करते हो, राजस्थान की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि राजस्थान में मैं जहाँ भी गया, हर जगह जनता का हुजूम देखने को मिला। समग्र राजस्थान की जनता ने तय कर लिया है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, पेट्रोल और डीजल के दामों, बिजली के दामों में नंबर 1 हैं। हम यह स्थिति बदलेंगे। कांग्रेस पार्टी का एक ही मिशन है परिवारवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चंद्रयान को लॉन्च किया लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहती हैं। हालांकि राहुल गाँधी ऐसा यान हैं जो 20 प्रयासों के बाद भी लॉन्च नहीं हो पाएं हैं।

 

उन्होंने कहा कि हर साल एक दीपावली होती है लेकिन इस बार राजस्थान की जनता तीन दिवाली मनाएगी। पहली दिवाली तो आपने मना ली, दूसरी दिवाली 03 दिसंबर को भाजपा की सरकार बना  है और तीसरी दिवाली 22 जनवरी को मनाई जायेगी जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थीअशोक गहलोत जी ने राम मंदिर के लिए जा रहे पत्थर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, कांग्रेस के तमाम प्रयास विफल हुए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन कर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। अब वे 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं किया, भारत के अनेकों सांस्कृतिक प्रतीकों का सम्मान मोदी जी के कार्यकाल में हुआ। भाजपा शासन में महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ कॉरिडर का निर्माण, सोमनाथ मंदिर का नवनिर्माण, साथ ही बद्रीनाथ और केदारनाथ पुनरुद्धार हुआ और माता विंध्यवासिनी का मंदिर बनाने की शुरुआत हुई। आप (जनता) कमल के निशान पर बटन दबा दीजिए, भाजपा सरकार राजस्थान में सभी को बारी-बारी नि:शुल्क अयोध्या में श्रीराम जी का दर्शन कराएगी। राजस्थान में कमल फूल का बटन दबाते हुए इस विधान सभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाइये और 2024 में पुनः आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाइये।

 

*********************

To Write Comment Please Login