Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public meeting in Huzurabad (Telangana)


by Shri Amit Shah -
27-11-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना के करीमनगर (हुजूराबाद विधानसभा) में आयोजित विशाल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

अगर कांग्रेस या बीआरएस को वोट दिया तो सीएम एक ही परिवार से बनेगा, लेकिन भाजपा को बहुमत मिलने पर तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से बनेगा

*******************

बीआरएस की गाड़ी को वीआरएस देने और इस गाड़ी को गैराज में रखने का समय आ गया है

*******************

बीआरएस और कांग्रेस, दोनों के बीच एक डील हुई है कि वोट किसी को भी मिले, सरकार केसीआर की ही बनेगी। तेलंगाना की जनता ने जितने भी कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताया, वे सभी बीआरएस में शामिल हो गए

*******************

कांग्रेस को वोट देने का मतलब है बीआरएस और भ्रष्टाचार को वोट

*******************

ओवैसी के ही डर के चलते केसीआर ने एक विशेष वर्ग को 4 प्रतिशत धार्मिक आरक्षण दिया हैभाजपा की सरकार आने पर हम इस आरक्षण को खत्म कर ओबीसी और एससी का आरक्षण बढ़ाएंगे

*******************

मडिगा समाज के लोगों के साथ वर्षों से जो अन्याय हो रहा है, उसे समाप्त करने के लिए मडिगा जाति को अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्टिकल आरक्षण दिया जाएगा

*******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज सोमवार को तेलंगाना में करीमनगर (हुजूराबाद विधानसभा) में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया और तेलंगाना की जनता से राज्य को भ्रष्टाचार और कुशासन में डुबोने वाली केसीआर की बीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए भाजपा की विकासोन्मुखी सरकार बनाने की अपील की। मंच पर स्थानीय प्रत्याशी श्री एटेला राजेंद्र और श्री गौतम रेड्डी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। जनसभा के बाद उन्होंने दो रोड शो भी किया।

श्री शाह ने बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस या बीआरएस को वोट दिया तो सीएम एक ही परिवार से बनेगा। लेकिन, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि भाजपा को बहुमत मिलने पर तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से बनेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा की बीआरएस की गाड़ी को वीआरएस देने और इस गाड़ी को गैराज में रखने का समय आ गया है। पूरे तेलंगाना में भाजपा के प्रति उत्साह का और केसीआर के प्रति रोष का वातावरण है। तेलंगाना की जनता केसीआर सरकार से तंग आ चुकी है, अब वह प्रदेश में बीआरएस की सरकार बनाने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने केसीआर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री एटला राजेंद्र ने केसीआर के भ्रष्टाचार और परिवारवाद का विरोध किया, इसीलिए केसीआर ने उनको निशाना बनाया और उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई की। उन्होंने जनता के उत्साह के प्रति विश्वास जताया और कहा कि ये तो तय है कि आप लोग भाजपा प्रत्याशी को जिताने वाले हैं लेकिन मेरी अपील है कि आप श्री एटला राजेंद्र जी को इतने बड़े अंतर से जिताएं कि केसीआर ही नहीं पूरे देश में परिवारवाद करने वालों को साफ संदेश चला जाए।

 

श्री शाह ने बीआरएस और कांग्रेस पर मेलजोल और सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बीआरएस और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के बीच एक डील हुई है कि वोट किसी को भी मिले, सरकार केसीआर की ही बनेगी। तेलंगाना की जनता ने जितने भी कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताया, वे सभी बीआरएस में शामिल हो गए। कांग्रेस को वोट देने का मतलब है बीआरएस और भ्रष्टाचार को वोट देना। कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने केसीआर पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर, ओवैसी के डर से हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाते हैं। ओवैसी के ही डर के चलते केसीआर ने एक विशेष वर्ग को 4 प्रतिशत धार्मिक आरक्षण दिया हैभाजपा की सरकार आने पर हम इस आरक्षण को खत्म कर ओबीसी और एससी का आरक्षण बढ़ाएंगे।

 

श्री शाह ने तेलंगाना में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में संयुक्त आंध्र प्रदेश को ₹2 लाख करोड़ दिए थे लेकिन पिछले 9 साल में भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अकेले तेलंगाना को ₹7 लाख करोड़ दिए हैं। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार का गठन होने पर पहली कैबिनेट में ही पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए जाएंगे। इसके अलावा सभी किसानों को ₹2,500 की इनपुट सब्सिडी दी जाएगी। किसानों का पूरा धान और चावल ₹3,100 प्रति क्विंटल की एमएसपी पर खरीदा जाएगा। हल्दी के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड बनाया जाएगा। फसल बीमा का पूरा प्रीमियम सरकार भरेगी। हर गरीब महिला को 4 सिलेंडर प्रतिवर्ष निशुल्क दिए जाएंगे। हर गरीब को ₹10 लाख तक का स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा। हमने तय किया है कि मडिगा समाज के लोगों के साथ वर्षों से जो अन्याय हो रहा है, उसे समाप्त करने के लिए मडिगा जाति को अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्टिकल आरक्षण दिया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जनता से कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अयोध्या में शिलान्यास कर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रशस्त किया है। 22 जनवरी को वे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर तेलंगाना की जनता को नि:शुल्क राम मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है। उनके नेतृत्व में ही तेलंगाना भारत का नंबर वन स्टेट बन सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि जनता कमल के निशान पर वोट देकर भाजपा प्रत्याशी को जितायें और 2024 में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुन: विजयी बनायें

 

*********************

To Write Comment Please Login