Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing "Intellectuals meet" in Bhopal (Madhya Pradesh).


by Shri Amit Shah -
25-02-2024
Press Release

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ के दौरान संबोधन के मुख्य बिंदु

***************************************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को सुरक्षित करने का काम किया, भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम, विकास के रास्ते पर तीव्र गति से चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

***************************************

कांग्रेस का कार्यक्रम हैं चुनाव जीतने के समय यात्रा निकालना और अपने परिवार के नए व्यक्ति को सेट करना, मगर भाजपा का हर कार्यक्रम देश को मजबूत करने के लिए होता है।

***************************************

भाजपा ने हमेशा चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव माना है

***************************************

विपक्ष के लिए परिवार हित ही सर्वोपरि है

***************************************

मोदी सरकार की नीतियों में महान भारत का संकल्प है

***************************************

मध्य प्रदेश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की झोली में सभी 29 सीटें डालकर, 400 का आंकड़ा पार करवाकर, एक बार फिर मोदी सरकार बनाएगी।

***************************************

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने रविवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल समेत पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री अमित शाह ने कहा कि 2024 का वर्ष समस्त विश्व में लोकतंत्र के पर्व का वर्ष है और विश्व की 40% आबादी चुनाव की ओर बढ़ रही है। बंगलादेश और पाकिस्तान में चुनाव सम्पन्न हो गए हैं और कई देशों में अभी चुनाव होने वाले हैं। इस वर्ष भारत में भी आम चुनाव होने वाले हैं। देश के 100 करोड़ मतदाता यह तय करेंगे की आने वाले 5 वर्ष में देश के शासन की धुरा किस, व्यक्ति, किस पार्टी और किस विचारधारा के हाथों में रहेगी। 1950 के समय में बनी जनसंघ और आज की भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को कभी भी सत्ता प्राप्त करने का माध्यम नहीं माना। भारतीय जनसंघ एवं भाजपा ने चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव माना और उसे लोकतंत्र के उत्सव के रूप में ही मनाया है। भाजपा ने चुनावों को पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का माध्यम, जनसंपर्क का जरिया माना है और सत्ता में रहते हुए अपनी उपलब्धियों को बताने और भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड दिखाने का जरिया माना है। इसी के तहत देश के हर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता जाकर जनता, कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन से संपर्क साधता है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने प्रबुद्धजनों से कहा कि भारत का नागरिक होने के कारण वोट डालने की जिम्मेदारी के साथ-साथ देश के प्रबुद्धजन के पास जनमत निर्माण की भी जिम्मेदारी है। प्रबुद्धजन अपने कार्य क्षेत्रों में किसी न किसी विशिष्टा के कारण समाज और जनता में महत्व रखते हैं। प्रबुद्धजनों के मत और कही हुई बातों को जनता ध्यान से सुनती है और उसके आधार पर अपना मत बनाती है। लोकतंत्र के भीतर मत निर्माण की प्रक्रिया ही, लोकतंत्र की आत्मा है। दुर्भाग्य से हमारे देश में 60 के दशक के बाद हुए सभी चुनावों में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार से जनमत को प्रभावित और संग्रहित किया गया। हमारे देश का लोकतंत्र इन चार नासूरों के बीच में बंटा रहा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्र 10 वर्षों में इन नासूरों को समाप्त कर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ की स्थापना की। जिसके परिणामस्वरूप आज देश सच्चे लोकतंत्र की दिशा की ओर बढ़ गया है। देश के जनादेश को जातिवाद और तुष्टीकरण से प्रभावित नहीं होना चाहिए और न ही परिवारवाद और भ्रष्टाचार से युक्त होना चाहिए।

 

श्री शाह ने कहा कि जिस तरह महाभारत में 2 खेमे थे, एक ओर पांडव और एक ओर कौरव। ठीक उसी प्रकार देश में भी दो खेमे बन गए हैं, एक तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली भारतीय जनता पार्टी और एक तरफ सात परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन है। इंडी गठबंधन को अपनी परिवारवादी राजनीति पर घमंड है, यह नहीं मानते हैं कि एक गरीब मां का चाय बेचने वाला बेटा देश का प्रधानसेवक बने। बड़े राजनैतिक परिवारों में जन्मे घमंडिया गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री पद को अपनी जागीर मानते हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, शरद पवार जी अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, एमके स्टालिन भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और मुलायम सिंह जी के बेटे एक बार मुख्यमंत्री बनकर फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी पार्टियों अपने परिवार के हितों के लिए काम करने वाली पार्टियां हैं। श्री शाह ने कहा कि जो पार्टियां अपने परिवार के हित की बात करते हैं जो अपने परिजनों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री  बनाना चाहते हैं वो भारत के गरीब की चिंता नहीं कर सकते, भारत की चिंता नहीं कर सकते हैं, भारत को विश्व में सम्मान नहीं दिलवा सकते। भारत को विश्वभर में सम्मान वही दिला सकता है जिसके जीवन का क्षण क्षण और शरीर का कण कण माँ भर्ती को समर्पित हो और भारत को समर्पित हो। श्री शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में देश को 2 ताकतों के बीच ऐसे लोगों को चुनना है जो लोग देश के लिए जीते हैं न कि जो अपने परिवार के लिए जीते हैं। श्री शाह ने कहा कि 10 साल यूपीए और 10 साल एनडीए के आँकड़े किसी से छुपे नहीं हैं, यह पारदर्शिता का जमाना, ऑनलाइन सभी जानकारी उपलब्ध है उससे आप खुद ही अंतर समझ सकते हैं। 10 साल में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार हर दिन सामने आते हैं फिर वह चाहे खेल, सेना, एयरबेस, पनडुब्बी, हेलिकॉप्टर का भ्रष्टाचार, अंतरिक्ष में भ्रष्टाचार इतना ही नहीं पाताल में कोयले की खदान में भी भ्रष्टाचार। श्री शाह ने कहा कि आकाश, पाताल, सागर, अंतरिक्ष सभी जगह भ्रष्टाचार कर के कांग्रेस ने शासन किया लेकिन वहीं पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर कोई 4 पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। 

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान देश असुरक्षित था, देश की मताएं-बहनें असुरक्षित महसूस करती थी, आए दिन पाकिस्तान की ओर से बम धमाके हुआ करते थे और ये लोग वोट बैंक के लालच में चुप रहते थे। यूपीय शासनकाल के दौरान हजारों करोड़ के घपले हुए जिससे भारत का अर्थतंत्र रसताल में गया, देश का सम्मान पाताल तक चला गया लेकिन वहीं आज 10 साल में किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ कोई आँख उठाकर भी देखे और अगर किसी ने ऐसी हिम्मत की भी तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर के आतंकवादियों के घर में घुस कर उनको मुहँ तोड़ जवाब देने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि अर्थतंत्र आजादी के बाद सबसे ज्यादा ऊपर उठा है। श्री अटल बिहारी जी के समय अर्थतंत्र 11 वें नंबर पर था, कांग्रेस के शासनकाल के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं आया लेकिन वहीं आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत  11 वें नंबर से 5 वें नंबर पर आ गया है।

 

श्री अमित शाह ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह मोदी जी गारंटी है कि तीसरा जनादेश दे दीजिए, यह देश दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर दिखाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया, भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम, विकास के रास्ते पर तीव्र गति से चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि लद्दाख से लक्षद्वीप तक, पूर्वोत्तर से पंजाब तक, किसान से विज्ञान तक, स्वयं सहायता समूह से स्टार्टअप तक और सहकारिता से अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में नए आयाम गढ़े हैं, नई नीतियाँ भी बनी हैं और उन नीतियों को जमीन पर उतारने का काम भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 40 प्रकार की नीतियाँ बनाई। नई शिक्षा नीति को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस देश में नई शिक्षा नीति लेकर आए हैं। इतना ही नहीं सभी नीतियों में देश की मिट्टी, देश की हवा और देश का रंग, देश का ढंग यह चारों समाहित हैं और आज कहीं पर भी गुलामी की निशानी नहीं मिलेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस देश को गुलामी की निशानियों से मुक्त करने का काम किया है, हीन भवन दूर करने का काम किया है। भारत सब कुछ कर सकता है, भारत विश्व में सर्वप्रथम बनने के लिए है और इस स्थान पर अधिकार अगर किसी देश का है तो वह भारत का है और यह आत्मविश्वास दिलाने काम भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा लोकतंत्र है, हमारा दायित्व है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व पर हम जनादेश को पूरी सूझ बूझ के साथ मनाए, हम किसी पार्टी या नेता के खोखले वादों पर विश्वास न करें। श्री शाह ने कहा कि ऐसी पार्टी चुने जिसने जो कहा है वह करती है, जो पार्टी भविष्य देखने और कल्पना करने की भी क्षमता हो। श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है वह किया है। भाजपा की नीतियों में मानवीय संवेदना है, सर्व समावेशी विकास का दृष्टिकोण है, महान भारत के निर्माण का संकल्प है, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को समाप्त करने की दृढ़ता है और अभेद सुरक्षा वाले महान भारत की रचना का संकल्प भी हमारी नीतियों के अंदर समाहित है। श्री शाह ने कहा कि 10 साल में दुनिया आश्चर्यचकित है, पहले भारत से विदेश जाने पर थोड़ी कम प्रतिक्रिया मिलती थी लेकिन आज भारत का पासपोर्ट देखते ही कहते हैं कि ‘मोदी के भारत से आप आए हैं न’ और यह परिवर्तन पिछले 10 साल में हुआ है। 10 साल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाई है और आज हम अपनी मातृ भाषा में गौरव से बात करते हैं, जिसका उदाहरण है की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिस भी  वैश्विक सम्मेलन में जाते हैं वे सीन तान कर हिन्दी में बोलते हैं और पूरी दुनिया उन्हें उतने ही ध्यान से सुनती भी है। 

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को आतंकवाद से मुक्ति दिलाई है, गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति दिलाई है। लेकिन वहीं कांग्रेस सभी चीजों विरोध का रास्ता ढूंढ लेती है, बात चाहे नए संसद भवन के निर्माण की हो या कर्तव्य पथ की हो। श्री शाह ने कहा कि 2014 से 2024 साहसिक फैसलों, दुर्गामी निर्णयों और उज्वल भविष्य संकल्प के 10 साल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस देश के सामने धारा 370 हटाने का संकल्प रखा था जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया गया है। दुनिया के किसी देश में 2 संविधान नहीं हो सकते, 2 प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, 2 ध्वज नहीं हो सकत हैं लेकिन कांग्रेस नहीं तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए इसे 70 साल तक कायम रखा वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दृढ़ इच्छाशक्ति से इसे उखाड़कर फैंक दिया। आज कश्मीर भारत माता का मुकुट मणि बनकर समग्र विश्व के सामने आन बान शान के साथ सुशोभित है। 30 साल के बाद वह थिएटर चालू हुए, लाल चौक पर जन्माष्टमी मनाई जाति है, मुहर्रम का जुलूस निकलता है, लाखों करोड़ों यात्री देश के कोने कोने से कश्मीर घूमने आते हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि पड़ोसी देश से आए हुए हिन्दू नागरिक, पाकिस्तान,बंगलादेश, अफगानिस्तान से शरणार्थी बनकर आए हुए लोगों के लिए दो ही विकल्प होते थे कि या वे अपना धर्म छोड़े या अपने परिवार की महिलाओं को अपमानित करें। लेकिन आज यही लोग भारत की शरण में हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समान नागरिक कानून ला कर करोड़ों लोगों को नागरिकता देने का काम किया है फिर चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध या फिर किसी भी धर्म का हो। श्री शाह ने काह कि 3 तलाक इस देश के लिए कलंक था, इस देश की मुस्लिम माताओं बहनों को उनके अधिकार नहीं मिलते थे लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन तलाक को भी समाप्त कर दिया। आज भारत के बैंकों के शेयर दुनिया की सभी बैंक में टॉप पर हैं ऐसी  बैंकिंग व्यवस्था भी इन पिछले 10 साल में भारत ने हासिल की है। श्री शाह ने कहा कि किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की नीतियों को हमने माना, 150% तक एमएसपी का रेट तय किया और 1 रैंक 1 पेंशन का मसला भी हमने समाप्त कर दिया। श्री शाह ने कहा कि आतंकवाद के 3  हॉटस्पॉट थे कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद इतना ही नहीं मध्यप्रदेश भी वामपंथी उग्रवाद से लिप्त था लेकिन आज बहुत आनंद के साथ कहा जा सकता है कि तीनों हॉटस्पॉट में हिंसक घटना में 70% की कमी और मृत्य में 72% की कमी के साथ नक्सलवाद, आतंकवाद एवं उग्रवाद इस देश में अंतिम सांसें गईं रहा है और एक बार जनादेश दे दीजिए इनका इस देश से निकालना तय है।

 

श्री अमित शाह ने कहा कि देश में लगभग 60 करोड़ लोगों के पास एक भी बैंक खाता नहीं था, आज देश में एक भी ऐसा परिवार नहीं है जिसके पास बैंक अकाउंट न हो। आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया जा रहा है। मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ़्त अनाज देने का काम किया और 14 करोड़ लोगों को नल से जल शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया। दशकों तक देश के गरीब बुनियादी सुविधाओं को लेकर याचना करते रहे, लड़ते रहे और आंदोलन करते रहे और निराश होकर देश की विकास प्रक्रिया में नहीं जुड़ पाता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मात्र 10 वर्षों में, एक साथ गरीब को सारी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का काम किया और देश के 60 करोड़ लोगों को भारत को महान बनाने की विकास यात्रा में शामिल करने का काम किया।

 

अमित शाह ने कहा कि कोरोना के समय पूरे विश्व के देश चिंता कर रहे थे कि भारत इस आपदा से कैसे पार पाएगा? उस समय देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर इतना आधुनिक और तैयार भी नहीं था। माननीय प्रधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता से कहा कि जनता कर्फ्यू लगाइए। पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शस्त्री जी ने कहा था कि शनिवार को चौखा मत खाइए, उसके बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री का कहा माना और देश की 130 करोड़ जनता ने बिना किसी कर्फ्यू के एलान के देश में जनता कर्फ्यू लगाया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर जनता ने थाली भी बजाई और दिए भी जलाए। जो लोग उस समय इन सभी कार्यों का मखौल उड़ाते थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वैश्विक आपदा से सामूहिक लड़ाई लड़ने के लिए जनता के मन को तैयार किया जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए भारत सबसे कम पीड़ा के साथ इस आपदा से बाहर निकाल गया। विश्व के सभी देशों में अकेले सरकारें इस आपदा से लड़ीं, लेकिन भारत में मोदी सरकार के साथ-साथ देश की 130 करोड़ की जनता भी, सामूहिक तौर पर इस आपदा से लड़ी, इसलिए भारत कोरोना से लड़ाई जीता। देश में एक बीमारी का शोध कर उसका टीका बनाने में लगभग 4 दशक लग जाया करते थे, मगर कोरोना महामारी के समय टीका बनाने वाले पहले 5 देशों में भारत का नाम भी शामिल था। मोदी सरकार ने बिना किसी परेशानी और अफरा-तफरी के तकनीक के माध्यम से 130 करोड़ लोगों को 2-2 टीका लगाकर महामारी से बचाने का काम किया।

 

श्री शाह ने कहा कि कोरोना के समय उनकी बहन अमेरिका में थी, और उन्हें भारत आने के लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी, उन्होंने फोन करके कहा कि 3 महीने हो गए टीका लगे मगर अमेरिका में अभी सर्टिफिकेट नहीं मिल है। जबकि भारत में टीका लगा कर जब तक व्यक्ति कॉफी पीता था, तबतक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मुसकुराती फोटो के साथ सर्टिफिकेट फोन पर उपलब्ध हो जाता था। तकनीक का इतना अद्भुत उपयोग शायद ही किसी देश ने करके दिखाया। भारत ने कोरोना पर मात्र विजय प्राप्त नहीं की, बल्कि विश्वमित्र की भूमिका निभाकर करीब 100 देशों को कोरोना के टीके भी उपलब्ध करवाए। कोरोना के समय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अद्भुत नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करके दिखाया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में ग्रीन फर्टलाइज़र, नैनो फर्टलाइज़र, नेचुरल फ़ार्मिंग और कई उभरते हुए क्षेत्र जैसे सेमीकन्डक्टर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफेकचरिंग, दरों, अंतरिक्ष, ग्रीन हाइड्रोजन, बायो फ्यूल जैसे क्षेत्रों में भारत ने फाउन्डर मेम्बर का स्टैटस प्राप्त किया है। यह सारे उभरते हुए क्षेत्र आने वाले समय में दुनिया की अर्थव्यवस्था को तय करने वाले हैं। फाउन्डर मेम्बर नेतृत्व करता है और आने वाले दशक में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। आने वाले समय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए कई लक्ष्य रखे हैं। 2027 तक 5 ट्रिल्यन डॉलर की ईकानमी बनकर विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, 2030 तक 2 ट्रिल्यन डॉलर का निर्यात करना, 2035 तक अंतरिक्ष में स्पेस सेंटर बनाना, 2036 में भारत में ओलिम्पिक की मेजबानी करना, 2040 तक चंद्रमा पर मनुष्य को भेजना और 2047 तक सम्पूर्ण राष्ट्र को विकसित कर भारत माता को विश्व गुरु के स्थान पर प्रस्थापित करना। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आने वाले 25 वर्षों के लिए देश के लक्ष्य को तय किया है, ताकि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाए तो विकसित राष्ट्र बनकर मनाए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को हीन भावना से मुक्त कर, भारत भी कर सकता है और भारत ही कर सकता है, ऐसा विश्वास देशवासियों में प्रस्थापित करने का कार्य किया है।

 

श्री अमित शाह ने कहा कि भारत विश्व की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक विरासत वाला देश है, हमारे देश की कल्पना संस्कृति के बगैर की नहीं जा सकती है। कांग्रेस ने देश की सांकृतिक विरासत को दीमक की तरह नष्ट करने का काम किया। 500 वर्षों तक और आजादी के 70 साल बाद भी देश में राम मंदिर के निर्माण की चर्चा होती थी मगर कांग्रेस इस मुद्दे को अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्ण लोकतान्त्रिक तरीके से राम मंदिर का भूमि पूजन किया और 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की। आने वाले 10 सहस्त्र वर्षों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन बन गया है। मोदी सरकार ने गुलामी के चिन्हों से भी देश को आजाद करने का काम किया है। देश की नई संसद में सांस्कृतिक न्याय दंड सेंगोल को स्थापित किया, कर्तव्य पथ और महाकाल लोक का विकास किया और करतारपुर कॉरीडोर बनाकर देश की एक बहुत बड़ी भूल को सुधारने का काम किया। कश्मीर के कुपवाड़ा में शारदा पीठ की स्थापना की और 21 जून को विश्व योग दिवस बनाकर पूरे विश्व के सामने इस महान संस्कृति को पहुंचाने का काम किया। पिछले 10 वर्षों के भीतर एक देश, एक कानून को बनाने का काम किया, डीबीटी के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का काम किया, विधानसभा और लोकसभा दोनों में महिलाओं को 33% आरक्षण प्रदान करने का काम किया।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने की बात करते हैं, मगर कांग्रेस आलाकमान इसपर चुप्पी साधे बैठा रहता है। जिस पार्टी का नेतृत्व सरदार पटेल, मौलाना आजाद और गांधी जी ने किया, आज उस पार्टी को क्या हो गया है, वे स्वयं को इस बयान से दूर करने की घोषणा तक नहीं करते हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में इस देश के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है। किसी भी पार्टी का परिचय उसके कार्यक्रमों से तय होता है। कांग्रेस का कार्यक्रम हैं चुनाव जीतने के समय यात्रा निकालना और अपने परिवार के नए व्यक्ति को सेट करना। भाजपा का कार्यक्रम था, कश्मीर को धारा 370 से मुक्त करना, कच्छ सत्यागृह किया, गोवा और हैदराबाद के लिए संघष किया, राम जन्मभूमि आंदोलन छेड़ा और महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया। भाजपा का हर कार्यक्रम देश को मजबूत करने के लिए हुआ है। कांग्रेस का राहुल गांधी नामक रॉकेट कई बार लॉन्च किया गया मगर यह रॉकेट हमेशा फेल हो जाता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 23 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में उनपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। मध्य प्रदेश में कर्मयोगी श्री नरेन्द्र मोदी और 7 परिवारवादी पार्टियों के गठबंधन में से किसी एक को चुनना है। मध्य प्रदेश ने 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 29 में से 27 सीटें जिताईं, 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की लोकसभा सीटों को बढ़ाकर 28 तक पहुंचा दिया, इसबार एक सीट की भी कसर नहीं छोड़िएगा और सभी 29 सीटें भाजपा को जिता कर , मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। भाजपा वादा करती है कि देश को महान बनाने के लिय हर भरसक प्रयास करेगी और भारत को विश्व गुरु के स्थान पर प्रस्थापित करेगी।

To Write Comment Please Login