Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings at Bhojipura & Aonla (Bareilly) and Tilhar (Shahjahanpur) in Uttar Pradesh


by Shri Amit Shah -
11-02-2022
Press Release

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश भोजीपुरा और आँवला (बरेली) तथा तिलहर (शाहजहांपुर) में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद अखिलेश की नींद उड़ गई है। कल पहले चरण में हुए मतदान से तय है कि सपा-आरएलडी का सूपड़ा साफ़ होने जा रहा है। भाजपा के लिए 300 पार सीटों की नींव डालने का काम पहले ही चरण में हो गया है।

****************

जो पार्टी परिवारवाद के आधार पर चलती हो, उसमें युवाओं को मौका मिल सकता है क्या? नेताजी के बाद अखिलेश जी आए, उनके बाद कोई और जी जाएंगे। बाकी लोग वहीं के वहीं रह जाते हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां परिवारवाद का स्थान है न जातिवाद का।

****************

कुछ लोग यहाँ दल बदल कर चुनाव लड़ने आये हैं। पहले भाजपा के कमल निशान पर चुनाव लड़ते थे, अब साइकिल पर आये हैं। जो व्यक्ति अपनी पार्टी का नहीं हो सकता, वह यूपी की जनता का क्या होगा!

****************

उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में जो परिवर्तन आया है, यह सपा-बसपा और कांग्रेस नहीं ला सकती क्योंकि परिवारवादी और जातिवादी पार्टियों की मजबूरी है माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देना। भाजपा बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी जाति-पाति का पक्ष लिए, सबका विकास करती है।

****************

अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के आतंक से यूपी बेहाल था। आज ये तीनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। गलती से भी यदि यूपी में सपा सरकार बनी तो सारे माफिया और अपराधी जेल से बाहर होंगे।

****************

बुआ-भतीजे की सरकार में भू-माफियाओं का इतना आतंक था कि वे सरकार की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्ज़ा करके बैठे हुए थे। आज सभी सरकारी संपत्तियां माफियाओं के चंगुल से मुक्त हुई है और वहां गरीबों के लिए घर बन रहे हैं, अस्पताल बन रहे हैं।

****************

कुछ दिन पहले एक इत्र वाले के यहां इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। इसमें 250 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुए। अखिलेश यादव के पेट मे मचलन होने लगी कि छापा क्यों मारा जा रहा है। अखिलेश यादव जी, ये तो बताओ जरा कि ये इत्र वाला अपका क्या लगता है?

****************

उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने पर अगले 5 वर्षों में हम सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे। अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। हम उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

****************

हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे। सपा कहती है कि भाजपा स्कूटी देगी तो हम एक लीटर पेट्रोल देंगे। जब स्कूटी ही नहीं रहगी तो फिर पेट्रोल का क्या मतलब?

****************

हशाहजहांपुर में हम एक शहीद स्मारक बना रहे है। पंडित रामप्रसाद बिसमिल, अशफाक़उल्ला खान और ठाकुर रौशन सिंह से जुडी सभी स्मृतियों को हम उस स्मारक में एक जगह रखेंगे ताकि नयी पीढ़ी को और युवाओं को राष्टप्रेम की प्रेरणा मिले।

****************

ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसमें धारा 370 को खत्म किया, आतंक पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ, ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ।

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा और आँवला विधान सभा चुनाव (बरेली) तथा तिलहर विधान सभा (शाहजहांपुर) में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा इसी तरह बहाए रखने के लिए एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद अखिलेश की नींद उड़ गई है। कल पहले चरण में हुए मतदान से तय है कि सपा-आरएलडी का सूपड़ा साफ़ होने जा रहा है। भाजपा के लिए 300 पार सीटों की नींव डालने का काम पहले ही चरण में हो गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ जनता के आशीर्वाद से एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है। यूपी की महान जनता ने जिस तरह से 2014, 2017 और 2019 में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया, उसी तरह से 2022 में भी भाजपा को विजयी बनाएगी।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार की सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता अपराधियों और माफियाओं के आतंक से त्राहिमाम कर रही थी। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी एक प्रमुख मांग थी। पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश से चुन-चुन कर माफियाओं को खत्म करने का काम किया है। अखिलेश यादव की सरकार में माफियाओं-अपराधियों को देख कर यूपी की पुलिस सरेंडर कर देती थी लेकिन आज पुलिस की सायरन सुनते ही माफिया और अपराधी भाग खड़े होते हैं। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में जो यह परिवर्तन आया है, यह सपा-बसपा और कांग्रेस नहीं ला सकती क्योंकि परिवारवादी और जातिवादी पार्टियों की मजबूरी है माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देना। भारतीय जनता पार्टी कोई जातिवादी पार्टी नहीं है। भाजपा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करती है। खिलेश यादव की सरकार में यूपी में तीन बड़े नाम थे - आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी। इन तीनों के आतंक से यूपी बेहाल था। आज ये तीनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। गलती से भी यदि यूपी में सपा सरकार बनी तो सारे माफिया और अपराधी जेल से बाहर होंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफिया, अपराधियों और दंगों से मुक्त प्रदेश बनाया है। अखिलेश यादव कहते हैं कि अपराध कहां घटा है? अखिलेश यादव जी शायद आज भी 2017 के पहले के जमाने में जी रहे हैं। पांच साल में योगी सरकार में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और अपहरण में 29% की कमी आयी है। साथ ही, बलात्कार के मामले में भी लगभग 50% की कटौती हुई है। बुआ-भतीजे की सरकार में भू-माफियाओं का इतना आतंक था कि वे सरकार की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्ज़ा करके बैठे हुए थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार में सभी सरकारी संपत्तियां माफियाओं के चंगुल से मुक्त हुई है और वहां गरीबों के लिए घर बन रहे हैं, अस्पताल बन रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी जाति-पाति का पक्ष लिए, सबका विकास करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो भी योजनायें उत्तर प्रदेश के लिए बनाई, उन सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने किया है। जो पार्टी परिवारवाद के आधार पर चलती हो, उसमें युवाओं को मौका मिल सकता है क्या? नेताजी के बाद अखिलेश जी आए, उनके बाद कोई और जी जाएंगे। बाकी लोग वहीं के वहीं रह जाते हैं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है। हमारी सरकार में सभी गरीब कल्याण योजनायें बिना किसी बिचौलिए के घर-घर पहुंची है। हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, लगभग 1.42 करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंची है, गरीबों के लिए लग्बह्ग 42 लाख घर बने हैं, लगभग दो करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है और करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है। मैं पूछना चाहता हूँ कि अखिलेश यादव की सरकार में गरीबों को आयुष्मान भारत जैसी योजना का लाभ क्यों नहीं मिली?

 

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से मेड इन इंडिया कोरोना रोधी टीका देश में ही विकसित हुआ। जब टीकाकरण की शुरुआत हुई तो अखिलेश यादव ने कहा कि ये तो मोदी टीका है, बीजेपी का टीका है - मैं नहीं लगवाऊंगा। ये अलग बात है कि उन्होंने डर से खुद टीका लगवा लिया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विश्व के सबसे बड़े सबसे तेज गति से चलने वाले वैक्सीनेशन अभियान से देश के सभी नागरिकों को सुरक्षित किया लेकिन अखिलेश यादव जनता को गुमराह कर रहे थे। कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर नागरिकों के लिए दो वक्त की रोटी की चिंता की। और देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया।  

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र, उत्तर प्रदेश के विकास को निरंतर तेज गति से अग्रसर करने का संकल्प है। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने पर अगले 5 वर्षों में हम सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे। हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे। सपा कहती है कि भाजपा स्कूटी देगी तो हम एक लीटर पेट्रोल देंगे। जब स्कूटी ही नहीं रहगी तो फिर पेट्रोल का क्या मतलब? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को पांच वर्षों में छठे नंबर की अर्थव्यवस्था से दूसरे नंबर तक पहुंचाया है। अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। हम उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार आने पर हम उत्तर प्रदेश में लगभग ₹10 लाख करोड़ के निवेश को आकर्षित करेंगे। हम प्रदेश में 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क स्थापित करेंगे। हम कानपुर में मेगा लेदर पार्क स्थापित करके 2 लाख रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। अगले पांच वर्षों में हम हर परिवार में कम से कम एक -रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे। हम गुंडे, अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्यवाही इसी बढ़ता से आगे भी जारी रखेंगे। हमारी सरकार बनने पर होली और दीवाली पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि विगत पांच वर्षों में डबल इंजन की सरकार में यूपी में 5 इंटरनेशन एयरपोर्ट बने हैं, 8 नए एयरपोर्ट बने हैं, 5 एक्सप्रेस-वे बने हैं, 14  हजार किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। 10 शहरों में मेट्रो बनायी जा रही है। इनवेस्टर समिट के माध्यम से केवल पांच वर्षों में ही यूपी में लगभग तीन लाख करोड रुपये का निवेश आ चुका है। ग्राम सडक योजना में 7 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ। लखनउ, कानपुर, आगरा, सहारनपुर, बरेली,  झांसी, मुरादाबाद, अलीगढ आदि शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है।

 

बरेली में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आंवला-मीरगंज को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कराया गया है। कैलाशगढ़ पुल का भी निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। बरेली में एयरपोर्ट का निर्माण कर हवाई संचालन भी शुरू हो गया है। बरेली में 300 बेड का नया अस्पताल बनाया गया है। यहाँ ऑक्सीजन प्लांट भी बनाया गया है। इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए अलग से एक महिला चिकित्सालय बनाया गया है। आवंला के पास ही राजकीय पाॅलिटेक्नीक कालेज और दो नये कालेज बनाने का काम हुआ है। आवंला विधान सभा में 3.30 लाख से ज्यादा माताओं को गैस कनेक्शन देने का काम किया है। आवंला में 30 हजार से ज्यादा गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम हुआ है। सपा-बसपा के राज में बिजली ही नहीं आती थी। भाजपा की सरकार में शहरों में चैबीस घंटें और गांवो में बाइस घंटे बिजली दे रहे है।

 

शाहजहांपुर में हुए विकास की चर्चा करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हनुमान जी की गदा वाली सौ फीट की प्रतिमा स्थापित की। बरेली रोड पर ओवरब्रिज बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, आईटीई स्थापित हुए हैं। अकेले इसी जनपद में लगभग 2800 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं और लगभग 232 योजनाओं को पूरा किया गया है। ये सपा-बसपा वाले कोई काम नहीं करते थे। उनके मन में शहीदों के लिए कोई सम्मान नहीं था। हमने काकोरी इंटर काॅलेज की स्थापना कर काकोरी में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान देने का कार्य किया। शाहजहांपुर के जरदोजी कढ़ाई और कालीन उद्योग को फिर से पुनर्जीवित करने का काम हो रहा है। शाहजहांपुर में हम एक शहीद स्मारक बना रहे है। पंडित रामप्रसाद बिसमिल, अशफाक़उल्ला खान और ठाकुर रौशन सिंह से जुडी सभी स्मृतियों को हम उस स्मारक में एक जगह रखेंगे ताकि नयी पीढ़ी को और युवाओं को राष्टप्रेम की प्रेरणा मिले।

 

दल-बदलू प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ लोग यहाँ दल बदल कर चुनाव लड़ने आये हैं। पहले भाजपा के कमल निशान पर चुनाव लड़ते थे, अब साइकिल पर आये हैं। जो व्यक्ति अपनी पार्टी का नहीं हो सकता, वह आंवला की जनता का क्या होगा! आंवला और उत्तर प्रदेश का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

 

श्री शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले एक इत्र वाले के यहां इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। इसमें 250 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुए। अखिलेश यादव के पेट मे मचलन होने लगी कि छापा क्यों मारा जा रहा है। अखिलेश यादव जी, ये तो बताओ जरा कि ये इत्र वाला अपका क्या लगता है? ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है। जो टैक्स नहीं भरेगा, वह जेल जायेगा।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सभी पुरानी समस्याओं को खत्म कर देश में विकास के एक नए युग की शुरुआत की है। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि सपा, बसपा और कांग्रेस न केवल भगवान् श्रीराम के मंदिर के निर्माण में रोड़े अटका रही थी बल्कि धारा 370 को खत्म करने का भी विरोध कर रही थी। सपा और कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि धारा 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर में खून की नदिया बहेगी लेकिन किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। श्री शाह ने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को सुरक्षित, समृद्ध, खुशहाल और स्वस्थ प्रदेश बनाने के लिए एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी सरकार को अवसर दीजिये और कमल खिलाइए।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login