Salient points of speech of Hon’ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing 'Pichhada Varg Sammaan' Sammelan in Mahendragarh (Haryana)


by Shri Amit Shah -
16-07-2024
Press Release

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन संबोधन के मुख्य बिंदु

 

हरियाणा सरकार के ओबीसी कल्याण के लिए 3 महत्त्वपूर्ण निर्णय: क्रीमी लेयर की सीमा को ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख करना और पंचायतों व म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ग्रुप A के लिए 8% आरक्षण के साथ ही ग्रुप B के लिए भी 5% आरक्षण का प्रावधान करना

*********************

हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार

*********************

कांग्रेस हमेशा से ही पिछड़े वर्ग की विरोधी पार्टी रही है

*********************

कांग्रेस ने हरियाणा को जातिवाद और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया

*********************

कांग्रेस को नौकरियों में भ्रष्टाचार करने, जातिवाद फैलाने, ओबीसी समाज के साथ अन्याय करने और परिवारवाद का हिसाब देना चाहिए

*********************

मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा को Ease of Doing Corruption से Ease of Doing Business तक ले जाने का काम हुआ है

*********************

भाजपा ने ही दिया है देश को पहला पिछड़े वर्ग से आने वाला सशक्त प्रधानमंत्री

*********************

मोदी जी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर पूरे पिछड़े समाज को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है

*********************

केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट परीक्षाओं में पहली बार ओबीसी के लिए 27% आरक्षण मोदी जी ने दिया

*********************

 

माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित “पिछड़ा वर्ग सम्मान” सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ओबीसी विरोधी रवैये की जमकर आलोचना की और भाजपा सरकार द्वारा किया गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। श्री शाह ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पुनः एक बार कमल खिलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली, केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि को तीन चीजों के लिए पूरा देश जनता है। हरियाणा की माताओं ने देशसेवा के लिए सबसे ज्यादा जवान सेना में भेजे हैं, खेल के मैदानों में मिलने वाले मेडलों में सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का होता है और देश अन्न के क्षेत्र में पहले आत्मनिर्भर नहीं था लेकिन जब देश ने अन्न स्वयं उगाने का संकल्प लिया तो देश के अन्न भंडार भरने वाले किसान हरियाणा के थे। इन तीनों चीजों के लिए पूरा देश हरियाणा को प्रणाम करता है। वर्ष 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया, अब विधानसभा चुनावों में भी एक बार फिर हरियाणा की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा के पिछड़े वर्ग ने सदैव भाजपा को आशीर्वाद दिया है, इस लिए भाजपा ने भी अपने कर्तव्य को पूर्ण किया और पिछड़े समाज के लिए अनेक कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की कैबिनेट ने क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 8 लाख तक की आय को गिनने में उसे कृषि आय या सैलेरी में नहीं गिना जाएगा, अब हर बच्चे को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलेगा। अब तक पंचायतों में जो आरक्षण था उसे भी बदलने का फैसला किया गया है। अबतक पंचायत में 8 प्रतिशत आरक्षण ग्रुप-ए के लिए था, लेकिन अबसे 5 प्रतिशत आरक्षण ग्रुप-डी के लिए भी प्रारंभ हो जाएगा और इससे हरियाणा की जनता के एक बहुत बड़े वर्ग को फायदा मिलेगा। नगर निगम में भी 5 प्रतिशत आरक्षण ग्रुप-डी के लिए शुरू किया जाएगा। यह तीनों निर्णय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों को लागू करने वाले हैं। वर्ष 2014 में जब पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संसद में पैर रखा तो पूरे देश के सामने भाषण देते हुए कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, दलितों और पिछड़ों की सरकार है। देश को पहला सशक्त ओबीसी प्रधानमंत्री देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश को 71 में से 27 मंत्री पिछड़े वर्ग के देकर ओबीसी समाज का सम्मान दिया है, जिसमें दो मंत्री हरियाणा से भी हैं।

 

श्री शाह ने कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तब हुड्डा साहब ओबीसी-ओबीसी की माला जपते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी रही है। वर्ष 1957 में ओबीसी के आरक्षण के लिए काका साहब कालेलकर कमीशन बना लेकिन कांग्रेस ने वर्षों तक इसे लागू नहीं किया। वर्ष 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डालकर रखा और 1990 में जब मंडल कमीशन संसद में पेश किया गया तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 2 घंटे 43 मिनट का भाषण देकर ओबीसी के आरक्षण का विरोध किया। भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर ओबीसी समाज को संवैधानिक अधिकार देने का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी समाज को केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट की परीक्षाओं में 27 प्रतिक्षण आरक्षण दिया है। क्रीमी लेयर को बढ़ाने के साथ-साथ उसमें से कृषि और तनख्वाह की बाहर रखने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। भाजपा ने हरियाणा में पिछड़े वर्ग के गरीब घर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हरियाणा को जातिवाद, भ्रष्टाचार और सीमित विकास की समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्रत्येक कांग्रेस सरकार इन चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने में विफल रही, जिसके कारण विभिन्न सरकारों में भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर पहुंच गई। विकास के प्रयास अक्सर कुछ ही जिलों तक ही सीमित रहे, जिससे समग्र राज्यव्यापी प्रगति की उपेक्षा हुई। इसके विपरीत, भाजपा ने पूरे हरियाणा में व्यापक विकास पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि समृद्धि राज्य के हर कोने तक पहुंचे। आज, हरियाणा ने कई उपलब्धियां प्राप्त की है। हरियाणा बासमती चावल का प्रमुख निर्यातक है, सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण योगदान देता है, जिसमें हर दसवां सैनिक हरियाणा राज्य से आता है, और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत फसल खरीद में अग्रणी है। इसके अतिरिक्त, हरियाणा ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिसमें गांवों में 'लाल डोरा' के भीतर स्वामित्व अधिकार देने वाला पहला राज्य बनना, 50% महिलाओं की भागीदारी के साथ एक शिक्षित पंचायत प्रणाली लागू करना, पहला आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करना, प्रति व्यक्ति राजस्व संग्रह के मामले में सबसे बड़ा राज्य होना और भारत के सकल घरेलू उत्पाद में प्रति व्यक्ति सबसे बड़ा योगदान देना शामिल है। हरियाणा दूध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है, वार्षिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन में प्रथम स्थान पर है, हरियाणा को मानकों में सुधार के लिए तीन पुरस्कार मिले हैं और 400 फॉर्च्यून कंपनियां हरियाणा में हैं। ये उपलब्धियां भाजपा शासन के तहत हरियाणा की प्रगति को रेखांकित करती हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को जातिवाद और भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं दिया, जबकि केंद्र की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा सरकार ने गरीबों को घर, गैस कनेक्शन, बिजली, शौचालय, निशुल्क 5 किलो अनाज और 5 लाख तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर काम का हिसाब मांगेंगे, जिसको उन्होंनेहिसाब मांगे हरियाणानाम दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी के हिसाब मांगने की प्रतीक्षा नहीं करेंगे, बल्कि स्वयं हरियाणा की जनता के पास अपना काम लेकर जाएंगे। 10 वर्षों तक केन्द्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने हरियाणा को केवल ₹41 हज़ार करोड़ रुपए दिए, जबकि भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा को ₹2.69 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। श्री शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास कार्यों का हिसाब कहीं भी और कभी भी दे सकती है जबकि कांग्रेस हरियाणा में केवल उनके द्वारा किए गए रोजगार में घोटालों, जातिवाद फैलाने, पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय करने और परिवारवाद करने का हिसाब दे सकती है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल में हरियाणा में 12 एक्स्प्रेस-वे बने, राज्य में हर जिले को राजमार्गों से जोड़ा गया, गुरुग्राम-सिकंदरपुर-बदरपुर से मेट्रो की शुरुआत हुई, हिसार में पहले एयरपोर्ट का निर्माण हुआ, रेवाड़ी में 750 बेड का एम्स बना, झज्जर में आईआईटी दिल्ली का कैंपस स्थापित किया गया, ₹2000 करोड़ रुपए की लागत से बारसा गांव में सबसे बड़ा कैंसर संस्थान बनाने का कार्य किया गया है। भाजपा के पास हर गांव में कितना विकास किया गया है, उसका हिसाब है। भाजपा द्वारा 6,225 पंचायतों में विकास किया गया, इसके अतिरिक्त केवल पांच गांव में जिसमें से ब्राह्मण माजरा में ₹20 करोड़, कलिंगा गांव में ₹18 करोड़, तिगांव में ₹85 करोड़, कोरियावास में ₹517 करोड़, आसन कला में ₹24 करोड़ और खारिया में विकास के लिए ₹22 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। हमारे कार्यकर्ता सभी 6225 पंचायतों में जाएंगे और हरियाणा को हिसाब देंगे।

 

श्री शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास तो सारा हिसाब है लेकिन कांग्रेस को हरियाणा के 10 सालों के कुशासन, पिछड़ी जातियों के साथ हुए अन्याय और हरियाणा को विकास से वंचित रखने का हिसाब देना होगा। कांग्रेस ने हर घर को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जबकि भाजपा ने हर-घर में बिजली, पानी और शौचलय पहुंचाने का कार्य किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जमीन से जुड़े नेता हैं और हर कार्यकर्ता के लिए काम करने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी तरह केन्द्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिनके मन में हरियाणा के लिए विशेष लगाव है और उन्होंने संगठन के लिए हरियाणा में बहुत कार्य किया है।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए 3 रियायतें दी गई हैं, जिसकी अधिसूचना उन्होंने जारी कर दी है, जिसके तहत अब पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को बढ़ाया गया है, नगर पालिका एवं नगर परिषद में ओबीसी की भागीदारी को बढ़ाया गया हैं। श्री शाह ने हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का जनता से आवाहन किया।

 

 *********************

To Write Comment Please Login