Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah addressing public meetings in Ludhiana, Patiala and Amritsar (Punjab).


by Shri Amit Shah -
13-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा पंजाब के लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

सिख परंपरा के महान गुरुओं के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण केवल पंजाब बल्कि पूरे भारत को विदेशी ताकतों से लड़ने की प्रेरणा मिली। पंजाब के बिना देश की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

*********************

पंजाब में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनने पर हम नवां पंजाब की रचना करेंगे। नवां पंजाब, भाजपा दे नाल। पंजाब की सुरक्षा, किसानों की भलाई व क्रॉप पैटर्न चेंजिंग और नशा के कारोबार को खत्म करना हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है।

*********************

शांति और भाईचारा, माफिया मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब, हर हाथ को रोजगार, खुशहाल किसान, निरोगी पंजाब, सबको शिक्षा का अधिकार, औद्यौगिकीकरण को बढ़ावा, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा, सशक्त और सम्मनित नारी, सबका साथ, सबका विकास - इन 11 स्तंभ पर नवां पंजाब बनाने का संकल्प भाजपा और NDA ने लिया है।

*********************

जो मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को सुरक्षित कभी नहीं रख सकता है। चन्नी जी आपको एक सेकंड भी यहां पर शासन करने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस को पता होना चाहिए कि देश चलाना है कोई कॉमेडी फिल्म नहीं है। केवल एनडीए ही पंजाब को सुरक्षित कर सकती है।  

*********************

पंजाब में चन्नी सरकार में जब्त की हुई नशे की 5 करोड़ टैबलेट गायब हो गयी। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को शराब में डुबा दिया। ऐसे लोग पंजाब को क्या नशा मुक्त करेंगे। श्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दो साल में जितना ड्रग्स पकड़ा गया, उतना कांग्रेस के 10 वर्षों के शासन में भी नहीं पकड़ा गया था।

*********************

पंजाब में एनडीए सरकार बनने पर लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला में नारकोटिक्स ब्यूरो का ब्रांच खोल कर अंतर्राष्ट्रीय नशा कारोबार पर नकेल कसी जायेगी। हम पंजाब को नशा-मुक्त प्रदेश बनायेंगे।

*********************

पंजाब में नई तकनीक से खेती करने के लिए एक आयोग बना कर किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। हमने अपने घोषणापत्र में तय किया है कि पंजाब में हमारी सरकार आने पर हम राज्य के सभी किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ़ करेंगे।

*********************

पंजाब की धरती को रसायनिक फर्टिलाइजर से मुक्त करने का समय गया है। क्रॉप पैटर्न चेंजिंग और प्राकृतिक खेती के अलावे पंजाब की जमीन को बचाने का कोई और रास्ता नहीं है। हम किसानों की आय में बिना कमी लाये क्रॉप पैटर्न चेंजिंग सिस्टम को लागू करेंगे।

*********************

2020-21 में आजादी के बाद सबसे ज्यादा 1.32 लाख करोड़ मीट्रिक टन अनाज की खरीद हुई और 23,000 करोड़ रुपये बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों के बैंक एकाउंट में भेजे गए। किसान सम्मान निधि के किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जा रहे हैं।

*********************

भाजपा ने हमेशा सिख परंपरा से जुड़ी चीजों को सम्मान दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लंगर टैक्स फ्री हुआ, गुरुद्वारों को विदेशों से मिलने वाले दान के लिए FCRA का अप्रूवल मिला, सिख नेताओं को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकला गया और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण पूरा हुआ।

*********************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने वीर बलिदानी साहिबजादों के अतुलनीय त्याग एवं बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर को प्रति वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की।

*********************

सिख दंगों को याद करके आज भी आखें भर आती हैं। तब जमीन हिली नहीं थी, कांग्रेस ने महापाप किया था। जब दंगाइयों को पकड़ने की बात हुई, तब भी कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाई और दोषियों को सजा दिलाई।

*********************

अफगानिस्तान में जब तालिबान ने कब्जा कर लिया और जब लगा कि गुरुग्रंथ साहिब जी का सम्मान नहीं बच पायेगा तो वहां से तीन गुरुग्रंथ साहिब जी के सरूप को ससम्मान विधि विधान से हमारी सरकार ने दिल्ली के गुरुद्वारों में पदस्थापित करने का कार्य किया है।

*********************

पंजाब में बिजली के सभी कारखाने बंद पड़े हैं। चार और बिजली संयत्र पंजाब में बंद होने के कगार पर हैं। देश में यदि सौ अपराध रजिस्टर होता है, तो उसमें 39% पंजाब में होता है। जाब पर 400 करोड़ रुपये का कर्ज है और चन्नी साहब कहते हैं - ये कर देंगे, वह कर देंगे। कैसे करेंगे?

*********************

पंजाब में धर्म परिवर्तन सबसे बड़ी समस्या है। चन्नी साहब और अरविन्द केजरीवाल इसे रोक नहीं सकते। भाजपा और एनडीए की सरकार पंजाब में आई तो धर्म परिवर्तन कराने वाले पंजाब से भाग खड़े होंगे।

*********************

जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर साहिब के साथ किया, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अक्षम्य है। जिन्होंने कैप्टन अमरिंदर साहब का अपमान किया, उस कांग्रेस को पटियाला की नौ में से एक भी सीट नहीं जानी चाहिए।

*********************

अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली में तीन-तीन बार सरकार बनाई। वे वहां पिछले 8 वर्षों से शासन में हैं लेकिन एक भी सिख भाई-बहन को अपनी सरकार में मंत्री बना कर सम्मान नहीं दिया और यहाँ आकर सिख समुदाय का सम्मान करने का कोरा झूठ बोलते हैं।

*********************

पंजाब में एनडीए की सरकार बनने पर हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। MSMEs को 4 रुपये यूनिट बिजली उपलब्ध कराएगी। पंजाब को माफिया मुक्त बनाया जाएगा। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला को  विश्व स्तरीय औद्योगिक शहर बनाया जाएगा।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज रविवार को पंजाब के लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से शांत, समृद्ध और खुशहाल पंजाब बनाए के लिए भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल के गठबंधन को विजयी बनाने की अपील की। पटियाला में आयोजित जनसभा में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह जी उपस्थित थे जबकि लुधियाना में श्री शाह के साथ केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के चुनाव प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने कहा कि मैं गुरुनानक देव जी से लेकर दशम पिता तक और गुरुग्रंथ साहिब जी सहित, सभी गुरु परंपरा को प्रणाम करता हूँ, वंदन करता हूँ। मुझे पंजाब पर गर्व है। मैं जब गुजरात में रहता था, तब भी पंजाब की मिट्टी, पंजाब के वीरों और उनके बलिदान से मेरा दिल हमेशा गद्गद रहता था। मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक और आजादी के बाद देश पर हुए हर हमले में पंजाब के वीर सपूतों ने देश के लिए अपना खून बहाया और अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। सिख परंपरा के महान गुरुओं के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण केवल पंजाब बल्कि पूरे भारत को विदेशी ताकतों से लड़ने की प्रेरणा मिली। शहीद भगत सिंह, सरदार करतार सिंह सराबा सहित सभी नाम-अनाम शहीद जो साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जालियांवाला बाग़ सहित आजादी के आंदोलनों में शहीद हुए, उन सभी वीर शहीदों को नमन करता हूँ एवं अपनी ओर से उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। पंजाब का मतलब ही नेतृत्व होता है। आज चाहे सिख हों या हिंदू, देश का ऐसा कोई घर नहीं होगा जहाँ दशम पिता की तस्वीर न लगी हुई हो। पंजाब हिंदुस्तान का जिगर है। पंजाब के बिना देश की कल्पना ही नहीं की जा सकती। पंजाब के लिए सुरक्षा, किसान तथा क्रॉप पैटर्न की चेंजिंग तथा नशा को खत्म करना, तीनों महत्वपूर्ण मुद्दा है।

 

पंजाब में सुरक्षा का मुद्दा

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंजाब में कोई लचर सरकार देश और पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकती। क्या चन्नी के नेतृत्व में पंजाब में सुरक्षित रह सकता है? कांग्रेस को पता होना चाहिए कि देश चलाना है कोई कॉमेडी फिल्म नहीं है। चन्नी साहब ख्वाब देख रहे हैं पंजाब में फिर से सरकार बनाने का। जो मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री का रूट सुरक्षित नहीं रख सकता, वो पंजाब को सुरक्षित कभी नहीं रख सकता है। चन्नी जी आपको एक सेकंड भी यहां पर शासन करने का अधिकार नहीं है। केजरीवाल जी का सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। इसकी चली तो सारे आतंकवादियों को खुली छूट दे देंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि पंजाब एक सरहदी प्रांत है और यह पाकिस्तान से सटा है। पंजाब में देश की सुरक्षा से संबंधित जितने भी मुद्दे आये, कैप्टन अमरिंदर साहब ने कंधे से कंधा मिलाते हुए देश की सुरक्षा में योगदान दिया। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम किया। मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जानता हूँ। मुझे यह मालूम है कि जब कैप्टन साहब देश की सुरक्षा के मुद्दे पर समर्थन करते होंगे तब इनको अपनी पार्टी में ही कितना सुनना पड़ता होगा। मैं दिल्ली में बैठे कांग्रेस के परिवार को भी अच्छे तरीके से जानता हूँ, अब तो कैप्टन साहब भी जान गए होंगे। फिर भी, कैप्टन साहब ने कभी भी देश की सुरक्षा में किसी भी बात को आड़े नहीं आने दिया। कैप्टन साहब के जाने के बाद पंजाब में सुरक्षा का विषय और महत्वपूर्ण तथा गंभीर हो गया है। पंजाब में आतंकवाद फिर अपना फन फैलाने की कोशिश में है। अरविन्द केजरीवाल जैसे लोग पंजाब को सुरक्षित नहीं रख सकते क्योंकि इनकी कोई नीति ही नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा की एनडीए सरकार ही पंजाब को सुरक्षित कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 वर्षों तक केंद्र में रही। इस दौरान आये दिन पाकिस्तान से आतंकी हमारे देश की सीमा में घुसते थे और हमारे जवानों के सर काट कर ले जाते थे लेकिन कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी। जब श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो पाकिस्तान ने एक बार फिर उरी और पुलवामा में कायराना हरकत की लेकिन वे भूल गए थे कि केंद्र में अब कांग्रेस सरकार नहीं बल्कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है। हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके बता दिया कि हम अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पंजाब में लगभग हर घर से युवा देश की सुरक्षा में लगे हैं। 1972 से जवानों कीवन रैंक, वन पेंशन' की मांग चली रही थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने 40 सालों में उनकी मांग पूरी नहीं की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरकार में आते ही वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया। इतना ही नहीं, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के रक्षा बजट को भी तीन गुना बढ़ाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पंजाब में एनडीए की सरकार बनी तो पंजाब की जनता आतंकवाद को भूल कर चैन की नींद सो सकती है।

 

पंजाब में नशा की समस्या

 

श्री शाह ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल कहते हैं कि वे पंजाब को नशा मुक्त करायेंगे। जिस अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को शराब में डुबा दिया, वे भला पंजाब को क्या नशा मुक्त करेंगे। नशा युवाओं के शरीर एवं मन मस्तिष्क को खोखला कर रहा है, युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। पंजाब में जब्त की हुई नशे की 5 करोड़ टैबलेट गायब हो गयी और पंजाब सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दो साल में जितना ड्रग्स पकड़ा गया, उतना पिछले 10 वर्षों में भी नहीं पकड़ा गया था। पंजाब में हमें ड्रग्स पकड़ने में दिक्कत होती है, यहाँ पहले की सरकार में और अब कांग्रेस की सरकार में भी मदद नहीं मिलती। लेकिन इस बार पंजाब की जनता के सामने अवसर है - आप एक बार एनडीए को सरकार बनाने का अवसर दीजिये। मैं वादा करता हूँ कि अगले पांच वर्षों में हम पंजाब से ड्रग्स का सफाया कर देंगे। हमने तय किया है कि पंजाब में एनडीए की सरकार बनने पर चार शहरों लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला में नारकोटिक्स ब्यूरो का ब्रांच खोल कर अंतर्राष्ट्रीय नशा के कारोबार पर नकेल कसी जायेगी।

 

क्रॉप पैटर्न चेंजिंग एवं कृषि कल्याण

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंजाब की धरती को रसायनिक फर्टिलाइजर से मुक्त करने का समय गया है। सालों तक फर्टिलाइजर और अधिक पानी डालकर ऐसे गेहूं उगाया गया है कि जो हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। मैं पंजाब के किसानों से यह कहना चाहता हूँ कि आप अपनी जमीन का, अपने खेत का परीक्षण करा कर देख लीजिये कि जमीन की हालत क्या हो गई है? जो जमीन देश का पेट भरती थी, उस जमीन को खेती लायक भी नहीं छोड़ा गया है। सरकारों की लापरवाही के कारण ये जमीन धीरे-धीरे जहर उगलने वाली जमीन के रूप में परिवर्तित होने लगी है। क्रॉप पैटर्न चेंजिंग और प्राकृतिक खेती के अलावे पंजाब की जमीन को बचाने का कोई और रास्ता नहीं है। पर, यह काम केवल और केवल भाजपा और एनडीए सरकार ही कर सकती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम पांच वर्षों में किसानों की आय में बिना किसी कमी के हम क्रॉप पैटर्न चेंजिंग सिस्टम को लागू कर के दिखाएँगे। पिछले पांच सालों में एमएसपी पर सबसे ज्यादा गेहूं एवं धान खरीदी की गयी है। 2020-21 में आजादी के बाद सबसे ज्यादा 1.32 लाख करोड़ मीट्रिक टन अनाज की खरीद हुई। इसके तहत लगभग 23,000 करोड़ रुपये बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों के बैंक एकाउंट में भेजे गए।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में नई तकनीक से खेती करने के लिए एक आयोग बना कर किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। हमने परंपरागत खेती के विकास के लिए 250 क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है। बड़े पैमाने पर कृषि भूमि को सिंचित किया गया है। सिंचाई नेटवर्क का विस्तार किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के हर किसान के बैंक एकाउंट में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जा रहे हैं। -मंडियां बनाई गई हैं जिससे किसानों को लाभ हो रहा है। पंजाब में लगभग 6 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दिए गए हैं। जब देश में अनाज की कमी थी, तब पंजाब ने पूरे भारत से खाद्यान्न की कमी को पूरा किया। पंजाब ने खाद्यान्न में भारत को आत्मनिर्भर बनाया। हमने अपने घोषणापत्र में तय किया है कि पंजाब में हमारी सरकार आने पर हम राज्य के सभी किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ़ करेंगे।

 

सिख परंपरा का सम्मान

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सिख परंपरा से जुड़ी चीजों को सम्मान दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती को पूरे देश में धूमधाम से बनाया। इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किये गए। करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर कई सालों से सिख श्रद्धालुओं की ओर से मांग की जा रही थी लेकिन आज तक किसी ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पाकिस्तान से बात कर 120 करोड़ रुपये की लागत से करतारपुर कॉरिडोर बना कर श्रद्धालुओं के लिए गुरु नानक साहिब गुरुद्वारा जाने का रास्ता खोला। कई यूनिवर्सिटीज में श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर एक स्टडी चेयर की स्थापना की गई है। अमृतसर में इंटरफेथ स्टडी सेंटर और गुरु नानक गद्दी को विकसित किया गया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने वीर बलिदानी साहिबजादों के अतुलनीय त्याग एवं बलिदान को याद करने के लिए 26 दिसंबर को प्रति वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की। ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने दरबार साहिब जी के लिए एफसीआरए स्वीकृति देकर फॉरेन कंट्रीब्यूशन का मार्ग प्रशस्त किया। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने लंगर को भी जीएसटी से मुक्त किया। जालियांवाला बाग़ में शहीद हुए देश के वीर सपूतों की याद में स्मारक का पुनरुद्धार कर इसे ऐसा स्वरूप प्रदान किया गया है कि आने वाली पीढ़ियां योगों-योगों तक इससे प्रेरणा लेती रहेगी

 

1984 में हुए भयावह सिख नरसंहार को याद करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सिख दंगों को याद करके आज भी आखें भर आती हैं। चन्नी साहब, याद कीजिये, ये दंगे कांग्रेस की सरकार में ही हुए थे। तब राजीव गाँधी ने कहा था कि जब दरख़्त गिरता है तो जमीन हिलती ही है। तब जमीन हिली नहीं थी, कांग्रेस ने महापाप किया था। दिल्ली में कांग्रेस ने सिखों की हत्याएं करवाई। जब दंगाइयों को पकड़ने की बात हुई, तब भी कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, तब सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई और दोषियों को सजा दिलाई गई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सिख दंगों के पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। अफगानिस्तान में जब तालिबान ने कब्जा कर लिया और जब लगा कि गुरुग्रंथ साहिब जी का सम्मान नहीं बच पायेगा तो वहां से तीन गुरुग्रंथ साहिब जी के सरूप को ससम्मान विधि विधान से हमारी सरकार ने दिल्ली के गुरुद्वारों में पदस्थापित करने का कार्य किया है। ब्लैक लिस्ट में डाल दिए गए सिख नेताओं में से दो को छोड़ कर बाकी सभी 314 लोगों को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकालने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया।

 

पंजाब को खोखला किया कांग्रेस ने

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पंजाब की हालत बहुत खराब हो गई है। कांग्रेस अब एक ऐसा नेतृत्व लेकर आई है कि पंजाब की हालत और खराब होगी। चन्नी साहब को देखता हूँ तो लगता है कि कोई कॉमेडी फिल्म देख रहा हूं। इतनी बडी सूबे के मुख्यमंत्री है जरा संजीदगी से बात करें। वे कहते है ये कर देंगे, वो कर देंगे। अरे, कहां से करेंगे? आज पंजाब पर 400 करोड़ रुपये का कर्ज है, कैसे करेंगे? इनके पास तो कोई कार्य योजना ही नहीं है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंजाब में बिजली के सभी कारखाने बंद पड़े हैं। 2020 में तीन थर्मल पावर प्लांट बंद हो गये। चार और बिजली संयत्र पंजाब में बंद होने के कगार पर हैं। देश में यदि सौ अपराध रजिस्टर होता है, तो उसमें 39% पंजाब में होता है। चन्नी साहब, इसके लिए कोई कार्य योजना बताओगे क्या? केजरीवाल जी ने इसके लिए कोई कार्य योजना जनता के बताई क्या?

 

पंजाब में विकास के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार समर्पित

 

श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अमृतसर को हैरिटेज सिटी और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। लुधियाना को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लुधियाना के विकास के लिए एक बहुत बड़ा एक्शन प्लान बनाया है। यदि डबल इंजन की सरकार पंजाब में बनती है तो लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला - इन चारों शहरों को विश्व स्तरीय औद्योगिक शहर बनाया जाएगा। इसकी कार्य योजना भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बनाई है। हम लुधियाना की साइकिल को विश्व भर में पहुंचाने का काम करेंगे। अमृतसर में केंद्र सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। 3,500 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की मंजूरी दी गयी है। इससे पूरे पंजाब के औद्योगिक इकाइयों को फायदा होगा। महाराजा रणजीत सिंह पैनोरमा में 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।

 

पंजाब में धर्म परिवर्तन - एक बड़ी समस्या

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंजाब में धर्म परिवर्तन सबसे बड़ी समस्या है। यह सिखों और हिंदुओं, दोनों के लिए एक गंभीर समस्या है। चन्नी साहब मुख्यमंत्री बने तो वे धर्म परिवर्तन कभी नहीं रोक सकते। यह काम अरविन्द केजरीवाल भी नहीं कर सकते हैं। भाजपा और एनडीए की सरकार पंजाब में आई तो धर्म परिवर्तन कराने वाले पंजाब से भाग खड़े होंगे। धर्म परिवर्तन केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही रोक सकती है।

 

कांग्रेस और अरविन्द केजरीवाल की पार्टी में सिख नेताओं का अपमान

 

पटियाला में जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर साहिब के साथ किया, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अक्षम्य है। जिन्होंने कैप्टन अमरिंदर साहब का अपमान किया, उस कांग्रेस को पटियाला की नौ में से एक भी सीट नहीं जानी चाहिए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली में तीन-तीन बार सरकार बनाई। वे वहां पिछले 8 वर्षों से शासन में हैं लेकिन एक भी सिख भाई-बहन को अपनी सरकार में मंत्री बना कर सम्मान नहीं दिया। दिल्ली में तो सिख नेताओं को सम्मान नहीं देते हैं और यहाँ आकर सिख समुदाय का सम्मान करने का कोरा झूठ बोलते हैं। ऐसे लोगों से पंजाब की जनता को सावधान रहने की जरूरत है।

 

भाजपा का संकल्प पत्र

 

भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में तय किया है कि पंजाब में हमारी सरकार आने पर हम राज्य के सभी किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ़ करेंगे। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। ऑर्गनिक खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। हर जिले में एक विशेष टास्क फ़ोर्स गठित किया जाएगा। पंजाब में बनने वाली हमारी सरकार MSMEs को 4 रुपये यूनिट बिजली उपलब्ध कराएगी। शांति और भाईचारा, माफिया मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब, हर हाथ को रोजगार, खुशहाल किसान, निरोगी पंजाब, सबको शिक्षा का अधिकार, औद्यौगिकीकरण को बढ़ावा, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा, सशक्त और सम्मनित नारी, सबका साथ, सबका विकास - इन 11 स्तंभ पर नवां पंजाब बनाने का संकल्प भाजपा और NDA ने लिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने वर्षों तक अकाली दल को और कांग्रेस को अवसर दिया। अरविन्द केजरीवाल जैसे लोग तो मौक़ा देने लायक ही नहीं हैं। एक बार हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सेवा का अवसर दीजिये, हम पंजाब की सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। यदि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पंजाब में एनडीए की सरकार बनेगी तो हम नवां पंजाब की रचना करेंगे। पंजाब को फिर से नम्बर वन बनाना है तो पंजाब में इस प्रकार की सरकार बनाये जो केंद्र के साथ कंधा से कंधा मिला कर काम करे। ऐसा काम एनडीए सरकार ही करेगी।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login