Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public meetings in Banda, Raebareli and Raebareli Sadar (Uttar Pradesh).


by Shri Amit Shah -
19-02-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश में बांदा, रायबरेली और रायबरेली सदर में आयोजित जनसभाओं  में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यूपी में पहले और दूसरे चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि यूपी से सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया होना तय है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों पर जीत से बनने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार की मजबूत नींव डालने का काम हो गया है। अब इस नींव पर भव्य विजय की इमारत बनानी है।

***************

यूपी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर हर होली और दिवाली पर माँ-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। हमारी सरकार बारहवीं पास राज्य की सभी बेटियों को मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में नामांकन लेने  वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। किसानों को कोई बिजली बिल भी नहीं देना होगा।

***************

एसपी का मतलब है - एस से संपत्ति और पी से परिवार। इसके आगे अखिलेश यादव को कुछ दिखता ही नहीं। अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जाति का भी भला नहीं किया बल्कि अपने ही परिवार के लगभग 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बिठाया।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है लेकिन गलती से भी अगर अखिलेश यादव की सरकार यूपी में आई तो पूरे देश में उत्तर प्रदेश से आतंकियों को सप्लाई किया जाना शुरू हो जाएगा।

***************

अखिलेश यादव को की आँखों पर अभी तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का चश्मा लगा हुआ है। इसलिए उन्हें दिखाई नहीं देता कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार की तुलना में यूपी में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बलात्कार में 50% की कमी आई है।

***************

आजादी से लेकर अब तक लगभग 75 वर्षों के इतिहास में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे कोई भी नेता नहीं हुए हैं जिन्होंने गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के लिए इतने काम किये हैं।

***************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में यूपी में अब तक लगभग 1.67 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, 2.61 करोड़ शौचालय बनवाये गए, 1.41 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, मुफ्त वैक्सीन लगाई गई और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

***************

सपा, बसपा और कांग्रेस को तो देश की सुरक्षा की चिंता है और ही देश की महान विरासत को संवारने की चिंता। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक ओर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया तो दूसरी ओर आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक भी किया।

***************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक ओर बाबा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया तो दूसरी ओर धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग भी बनाया गया।

***************

रायबरेली कभी गाँधी परिवार की सीट हुआ करती थी लेकिन आजादी के 70 सालों बाद भी यहाँ के गाँव बिजली से महरूम थे। गाँधी परिवार यहाँ से चुन कर दिल्ली की सत्ता के गलियारों में पहुँचते थे लेकिन हमने दिल्ली की सत्ता के गलियारों से बिजली रायबरेली के गाँवों में पहुंचाई।

***************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुंदेलखंड से जल संकट को  हमेशा के लिए ख़त्म करने हेतु कई योजनायें जमीन पर उतारी हैं। 3,240 करोड़ रुपए की लागत से अर्जुन सहायक, भावनी बांध, रतौली बांध और मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना पर काम हो रहा है।

***************

इस बार के बजट में 44,000 करोड़ रुपये केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए आवंटित हुए हैं। इसके पूरा हो जाने से लगभग 9 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, 62 लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे और 103 मेगावाट हाइड्रो पावर बिजली था 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का भी उत्पादन हो सकेगा।

***************

सारे बाहुबलियों का सफाया कर योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है। कभी बुंदेलखंड कट्टा और छर्रे बनाने के लिए मशहूर था लेकिन डिफेंस कोरिडोर में अब गोला और मिसाइल बना करेगी जो दुश्मनों पर बरसेगी। आज अपराधी और माफिया या तो जेल में हैं या यूपी की सीमा से बाहर।

***************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के बांदा, रायबरेली और रायबरेली सदर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास और सुशासन की यात्रा को भारी समर्थन देने का अनुरोध करते हुए भारी बहुमत से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान है। पहले और दूसरे चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि यूपी से सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया होना तय है। 300 से अधिक सीटों पर जीत से बनने वाली भाजपा सरकार की मजबूत नींव डालने का काम हो गया है। अब तीसरे और चौथे चरण के मतदान में इस नींव पर भव्य विजय की इमारत बनानी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूपी में कई सालों तक सपा-बसपा की बुआ-भतीजे की सरकार चली जिसके शासन का मंत्र था जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार के शासन का मूल मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। रायबरेली कभी गाँधी परिवार की सीट हुआ करती थी लेकिन आजादी के 70 सालों बाद भी रायबरेली के गाँव बिजली से महरूम थे। जब केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आई और यूपी में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काम करने वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आई, तब जाकर यहाँ बिजली आ पाई। गाँधी परिवार यहाँ से चुन कर दिल्ली की सत्ता के गलियारों में पहुँचते थे लेकिन हमने दिल्ली की सत्ता के गलियारों से बिजली रायबरेली के गाँवों में पहुंचाई।

 

श्री शाह ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में जातिवाद और परिवारवाद की संस्कृति ने यूपी को बर्बाद कर के रख दिया था। माफिया और दबंगों से यूपी की जनता त्राहिमाम कर रही थी। हर जिले में एक माफिया मुख्यमंत्री बन कर बैठा था जो गरीबों के जमीन कब्जाता था और महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम देता था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने के लिए व्यापक मुहिम चलाई। इसका नतीजा है कि आज अपराधी और माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी की सीमा से बाहर। अतीक अहमद, आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया आज जेल की सलाखों के पीछे हैं। सारे बाहुबलियों का सफाया कर योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है। एसपी का मतलब है - एस से संपत्ति और पी से परिवार। इसके आगे अखिलेश यादव को कुछ दिखता ही नहीं। अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जाति का भी भला नहीं किया बल्कि अपने ही परिवार के लगभग 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बिठाया। हाल ही में जब एक इत्र वाले के यहाँ टैक्स चोरी को लेकर छापा पड़ा और लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ तो अखिलेश यादव जी को तकलीफ होने लगी। अखिलेश यादव जी, इतना तो बता दो कि आपका उस इत्र वाले से संबंध क्या है कि आपको तकलीफ हो रही है!

 

अखिलेश यादव पर बरसते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को यूपी का विकास और कानून-व्यवस्था की बदलती तस्वीर दिखाई नहीं देती है क्योंकि उनकी आँखों पर अभी तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का चश्मा लगा हुआ है। पिछले पांच वर्षों में अखिलेश यादव की सरकार की तुलना में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बलात्कार में 50% की कमी यूपी में आई है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है लेकिन गलती से भी अगर अखिलेश यादव की सरकार यूपी में आई तो पूरे देश में उत्तर प्रदेश से आतंकियों को सप्लाई किया जाना शुरू हो जाएगा।

 

इससे पहले बांदा में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि यह बुंदेलखंड का क्षेत्र है। यहाँ सिंचाई, पीने के पानी की व्यवस्था और रोजगार प्रमुख मुद्दे हैं और इन तीनों मुद्दों पर सबसे अधिक प्रभावी काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। अखिलेश यादव, आप बताएं कि आपने अपने शासन के समय बुंदेलखंड से जल संकट को ख़त्म करने के लिए क्या किया था? अखिलेश जी, आपकी सरकार में लगभग 2,000 किसान भूख से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे लेकिन आपने फिर भी किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुंदेलखंड से जल संकट को  हमेशा के लिए ख़त्म करने हेतु कई योजनायें जमीन पर उतारी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर 3,240 करोड़ रुपए की लागत से अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना और मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही इस क्षेत्र में एक चेक डैम का भी निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस बार के बजट में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 44,000 करोड़ रुपये केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए आवंटित किये हैं। इस परियोजना के पूरा हो जाने से लगभग 9 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, लगभग 62 लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे और साथ ही 103 मेगावाट हाइड्रो पावर बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का भी उत्पादन हो सकेगा। उत्तर प्रदेश में लगभग 18 सिंचाई परियोजनाएं तो कई-कई वर्षों से लंबित थी, उन सभी परियोजनाओं को पूरा करने का कार्य श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। हम बुंदेलखंड को सोलर ऊर्जा उत्पादन का हब बनाना चाहते हैं। झांसी में 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन हेतु अल्ट्रा मेगा प्लांट लगाया जा रहा है। बुंदेलखंड में लगभग 4,000 मेगावाट की अलग-अलग इकाइयां लगाई जा रही हैं। नहरों पर सोलर पावर का रूफटॉप बनाकर सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में हम यूपी को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने झूठ बोल कर वर्षों तक जनता के वोट हड़पे लेकिन उन्होंने गरीबों को सशक्त नहीं बनाया। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आजादी से लेकर अब तक लगभग 75 वर्षों के इतिहास में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे कोई भी नेता नहीं हुए हैं जिन्होंने गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के लिए इतने काम किये हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 1.67 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 2.61 करोड़ शौचालय बनवाये गए, लगभग 1.41 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, मुफ्त में कोविड का टीका लगाया गया और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

 

श्री शाह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है। कभी बुंदेलखंड कट्टा और छर्रे बनाने के लिए मशहूर था लेकिन डिफेंस कोरिडोर में अब गोला और मिसाइल बना करेगी जो दुश्मनों पर बरसेगी। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने यूपी में आतंक और बाहुबलियों को लाने वाली सपा सरकार की जगह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डिफेंस कॉरिडोर और जल संकट से निजात दिलाने वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। आज उत्तर प्रदेश में पांच एक्सप्रेस-वे बन रहा है, गंगा एक्सप्रेस-वे रायबरेली से होकर गुजरेगी। प्रयागराज से लखनऊ फोर-लेन का राजमार्ग बन रहा है। मऊ मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है। रायबरेली रेलवे स्टेशन को नए सिरे से बनाया गया है। रायबरेली से लालगंज और लालगंज से उंचाहार तक 106 किलोमीटर लंबा रिंगरोड बनाने का काम किया जा रहा है। गाजीपुर में राजकीय इंटर गर्ल्स कॉलेज बन रहा है। भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार वीर सेनानी वीरा पासी के नाम पर एक इंटर कॉलेज बनायेगी। साथ ही, उनके नाम पर एक भव्य स्मारक भी बनाया जाएगा। रायबरेली सदर में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए हैं। आक्सीजन पाइप लाइन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पीएम केयर फंड से पैसा दिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनने पर हर होली और दिवाली पर माँ-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। हमारी सरकार बारहवीं पास राज्य की सभी बेटियों को मुफ्त स्कूटी देगी। साथ ही, इंटर में नामांकन लेने  वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार के पुनः बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को तो देश की सुरक्षा की चिंता है और ही देश की महान विरासत को संवारने की चिंता। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक ओर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया तो दूसरी ओर आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने एक ओर बाबा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया तो दूसरी ओर धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग भी बनाया गया। एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई तो वहीं दूसरी ओर माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please Login