Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister for Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public rally in Siliguri (West Bengal)


by Shri Amit Shah -
05-05-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

लोकतंत्र में हमारी अटूट आस्था है। हमने पश्चिम बंगाल के जनादेश को स्वीकार किया लेकिन ममता दीदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रदेश में अत्याचार, कट मनी, भ्रष्टाचार, सिंडिकेट राज और राजनीतिक हत्याओं का दौर बंद नहीं हुआ है।

*********************

भारतीय जनता पार्टी जब तक पश्चिम बंगाल की जनता पर से टीएमसी के अत्याचार, भ्रष्टाचार, कट मनी और सिंडिकेट के राज को ख़त्म नहीं कर देती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हम यहाँ की जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और इसे परिणाम तक लेकर जायेगी।

*********************

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में पुनः लोकतंत्र को प्रतिस्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास और यहाँ की गौरवशाली संस्कृति को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए कई कदम उठाये हैं लेकिन तृणमूल सरकार पश्चिम बंगाल का विकास नहीं चाहती।

*********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमसोनार बांग्ला' का स्वप्न लेकर चले थे लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद टीएमसी प्रायोजित हिंसा पर मानवाधिकार आयोग को भी कहना पड़ा कि यहाँ क़ानून का राज नहीं बल्कि प्रदेश की सत्ता में जो बैठे हुए हैं, उनकी इच्छा का राज चल रहा है।

*********************

चुनाव बाद टीएमसी प्रायोजित हिंसा में पश्चिम बंगाल में 101 लोगों की हत्या हुई है, लगभग 1829 घायल हुए हैं और 161 से अधिक मुकद्दमों में टीएमसी के गुंडे, अपराधी पाए गए हैं। टीएमसी के अपराधियों से भाजपा कार्यकर्ताओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है।

*********************

ममता दीदी का अत्याचार तो बहुत कम है, हम तो 1950 से देश की एकता और अखंडता के लिए राष्टवाद के मंत्र पर चलते आये हैं और केरल सहित देश के हर भू-भाग में जमीन पर परिवर्तन लाने में सफल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

*********************

पिछले साल 22 मार्च से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल में लगभग राजनीतिक हिंसा की 181 घटनाएं हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद सीबीआई को 64 बलात्कार और 52 हत्या के मामले सौंपने पड़े। उच्च न्यायालय के निवर्तमान चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में लगभग 700 मामलों की जाँच के लिए एसआईटी बनानी पड़ी।

*********************

देश में कुछ भी होता है तो टीएमसी अपना प्रतिनिधिमंडल तुरंत भेज देती हैं लेकिन वीरभूम में 6 महिलाओं और 2 बच्चों को जिंदा जला देने पर भी टीएमसी का कोई प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं गया? टीएमसी की कोई फैक्ट फाइंडिंग टीम नादिया क्यों नहीं गई जहाँ एक बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई?

*********************

ममता दीदी ने आर्थिक रूप से पश्चिम बंगाल को कंगाल कर के रख दिया है। 1947 में पश्चिम बंगाल का देश की जीडीपी में 30% हिस्सा हुआ करता था जो आज नीचे गिरते-गिरते 3.3% तक हो गया है।

*********************

2011 में पश्चिम बंगाल में एफडीआई 1% था, आज भी 1% ही है, मतलब यह कि पिछले 12 वर्षों में एफडीआई इनफ्लो में पश्चिम बंगाल में कोई वृद्धि नहीं हुई। 2011 में पश्चिम बंगाल की प्रति व्यक्ति आय देश में 7वें स्थान पर थी, आज यह देश में 23वें स्थान पर गई है। ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को ऋण के बोझ तले दबा दिया है।

*********************

देश में पावर के लिए सबसे अधिक मूल्य पश्चिम बंगाल में चुकाना पड़ता है। भाजपा शासित राज्यों में 105 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल जाता है लेकिन पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 115 रुपये लीटर है। ममता दीदी ने उत्तर बंगाल के साथ लगातार अन्याय किया। ममता दीदी ने उत्तर बंगाल को एम्स और मेट्रो के लाभ से वंचित कर रखा है।

*********************

आज तक पश्चिम बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत के लाभ से ममता दीदी ने वंचित कर के रखा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बल पर पांच साल बाद पश्चिम बंगाल में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो पाया है।

*********************

तृणमूल कांग्रेस नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) पर अफवाह उड़ा रही है कि सीएए जमीन पर लागू नहीं होगा। मैं इस मंच से एक बार फिर आश्वस्त करना चाहता हूँ कि कोरोना समाप्त होते ही हम सीएए को जमीन पर उतारेंगे और शरणार्थी भाइयों को नागरिकता देंगे।

*********************

टीएमसी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती हैं, समाज में विभेद पैदा करना चाहती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव आने नहीं देगी और कोई घुसपैठ भी नहीं होने देगी। सीएए वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है।

*********************

ममता दीदी के पास चाय बगान के मालिकों को जमीन देने के लिए तो क़ानून है लेकिन गरीबों को पट्टा देने के लिए उनके पास कोई नियम नहीं है। अब तक पश्चिम बंगाल में जल जीवन मिशन का महज 19% खर्च किया गया है।

*********************

ममता दीदी ने राजवंशी, आदिवासी और गोरखा भाइयों के लिए अलग से बटालियन बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक इस दिशा में कुछ भी नहीं हुआ। टीएमसी की वादों को गोल कर जाने की सोची-समझी आदत है।

*********************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन ममता दीदी प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए अनाज के थैले पर अपना फोटो चिपका रही हैं।

*********************

ममता दीदी गोरखा भाइयों को गुमराह कर रही हैं। अगर कोई एक पार्टी सबसे अधिक गोरखा भाइयों के हित में सोचती है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज गुरुवार को सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया। इससे पहले कोलकाता पहुँचने पर आज आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कोलकाता में प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ देर ठहरने के पश्चात् श्री शाह हरिदासपुर पहुंचे जहां उन्होंन तैरती सीमा चौकी (बीओपी) पर एक बोट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई। फ्लोटिंग बीओपी का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने बीओपी हरिदासपुर में स्थित मैत्री संग्रहालय की आधारशिला भी रखी। पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के बाद श्री शाह का यह प्रदेश का पहला दौरा है जो कई मायनों में अहम् है। श्री शाह कल भी पश्चिम बंगाल में रहेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांता मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री सुवेंदु अधिकारी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष, केंद्रीय मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक, श्री जॉन बारला, पार्टी के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में श्री शाह को सुनने के लिए लोग उपस्थित थे।  

 

पश्चिम बंगाल की पावन धरा से निकल कर पूरी दुनिया में भारत की पताका लहराने वाले स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, गुरुवर रबीन्द्रनाथ टैगोर, डॉ ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शहीद खुदीराम बोस, बाबू बंकिम चंद्र चटर्जी, चैतन्य महाप्रभु, महर्षि अरविंद एवं ठाकुर पंचानन बर्मा जैसे महान मनीषियों को नमन करते हुए श्री शाह ने पश्चिम बंगाल की महान जनता को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर बंग सहित पूरे पश्चिम बंगाल की जनता को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि पिछले विधान सभा चुनाव में जब हम मैदान में उतरे थे तो हमारे पास केवल तीन सीटें थीं लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए भाजपा को 77 सीटों पर विजयश्री दिलाई। भाजपा को पश्चिम बंगाल विधान सभा में कुल 2.28 करोड़ वोट मिले और गाँव-गाँव में भाजपा को मजबूती मिली। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए पश्चिम बंगाल की जनता की ऋणी है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हमारी अटूट आस्था है। तीसरी बार जब पश्चिम बंगाल की जनता ने टीएमसी को सरकार बनाने का जनादेश दिया, तब हम सोचते थे कि माँ, माटी और मानुष का नारा देने वाली ममता दीदी सुधर जायेंगी लेकिन एक साल बाद मैं पश्चिम बंगाल की जनता से आज पूंछना चाहता हूँ कि पश्चिम बंगाल में क्या अत्याचार कम हुआ है? कट मनी बंद हुई है? भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ है? सिंडिकेट का राज बंद हुआ है? और, क्या पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या बंद हुई है? ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, इसका मतलब यह है कि तीसरी बार सरकार बनाने के बावजूद ममता दीदी की सरकार सुधर नहीं रही। मैं टीएमसी को बता देना चाहता हूँ कि आप ये मत सोचना कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में इस अराजकता के खिलाफ लड़ेंगे नहीं। हम जब तक पश्चिम बंगाल की जनता पर से टीएमसी के अत्याचार, भ्रष्टाचार, कट मनी और सिंडिकेट के राज को ख़त्म नहीं कर देंगे, भाजपा पश्चिम बंगाल की जनता के लिए लड़ाई जारी रखेगी और इसे परिणाम तक लेकर जायेगी। टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल के गरीबों का अधिकार छीनेगी और भाजपा चुप रहेगी, ऐसा हो नहीं सकता।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमसोनार बांग्ला' का स्वप्न लेकर चले थे लेकिन पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के बाद टीएमसी प्रायोजित हिंसा पर मानवाधिकार आयोग को भी कहना पड़ा कि पश्चिम बंगाल में क़ानून का राज नहीं बल्कि प्रदेश की सत्ता में जो बैठे हुए हैं, उनकी इच्छा का राज चल रहा है। चुनाव बाद टीएमसी प्रायोजित हिंसा में पश्चिम बंगाल में 101 लोगों की हत्या हुई है, लगभग 1829 घायल हुए हैं और 161 से अधिक मुकद्दमों में टीएमसी के गुंडे, अपराधी पाए गए हैं। मैं आज इस मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूँ कि टीएमसी के अपराधियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। ममता दीदी का अत्याचार तो बहुत कम है, हम तो 1950 से देश की एकता और अखंडता के लिए राष्टवाद के मंत्र पर चलते आये हैं और केरल सहित देश के हर भू-भाग में जमीन पर परिवर्तन लाने में सफल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले साल 22 मार्च से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल में लगभग 181 राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल को सीबीआई को 64 बलात्कार और 52 हत्या के मामले सौंपने पड़े। उच्च न्यायालय के निवर्तमान चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में लगभग 700 मामलों की जाँच के लिए एसआईटी बनानी पड़ी। देश में कुछ भी होता है तो टीएमसी अपना प्रतिनिधिमंडल तुरंत भेज देती हैं लेकिन वीरभूम में 6 महिलाओं और 2 बच्चों को जब जिंदा जला दिया गया तो वहां टीएमसी का कोई प्रतिनिधिमंडल क्यों नहीं गया? टीएमसी की कोई फैक्ट फाइंडिंग टीम नादिया क्यों नहीं गई जहाँ एक बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई?

 

श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी ने आर्थिक रूप से पश्चिम बंगाल को कंगाल कर के रख दिया है। 1947 में पश्चिम बंगाल का देश की जीडीपी में 30% हिस्सा हुआ करता था जो आज नीचे गिरते-गिरते 3.3% तक हो गया है। 2011 में पश्चिम बंगाल में एफडीआई 1% था, आज भी 1% ही है, मतलब यह कि पिछले 12 वर्षों में एफडीआई इनफ्लो में पश्चिम बंगाल में कोई वृद्धि नहीं हुई। 2011 में पश्चिम बंगाल की प्रति व्यक्ति आय देश में 7वें स्थान पर थी, आज यह देश में 23वें स्थान पर गई है। ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को ऋण के बोझ तले दबा दिया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टोल मनी, कट मनी और सिंडिकेट राज फिर से शुरू हो गया है। ममता दीदी ने उत्तर बंगाल के साथ लगातार अन्याय किया। हमने उत्तर बंगाल के लिए एम्स भेजा था लेकिन टीएमसी सरकार ने इसके जगह को बदल दिया ताकि उत्तर बंगाल को लाभ मिल पाए। देश में जहाँ-जहाँ भाजपा की सरकारें हैं, वहां मेट्रो कॉर्पोरेशन बनाए गए लेकिन पश्चिम बंगाल में नहीं बनाया गया, इसलिए कि सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी को मेट्रो का लाभ मिल पाए। देश में पावर के लिए सबसे अधिक मूल्य पश्चिम बंगाल में चुकाना पड़ता है। भाजपा शासित राज्यों में 105 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल जाता है लेकिन पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 115 रुपये लीटर है। आज तक पश्चिम बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत के लाभ से ममता दीदी ने वंचित कर के रखा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बल पर पांच साल बाद पश्चिम बंगाल में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो पाया है। ममता दीदी आदरणीय प्रधानमंत्री जी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से घबराई हुई हैं, इसलिए वह केंद्र की जनोपयोगी योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देती।

 

टीएमसी पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) पर अफवाह उड़ा रही है कि सीएए जमीन पर लागू नहीं होगा। मैं इस मंच से एक बार फिर आश्वस्त करना चाहता हूँ कि कोरोना समाप्त होते ही हम सीएए को जमीन पर उतारेंगे और शरणार्थी भाइयों को नागरिकता देंगे। ममता दीदी तो चाहती ही हैं कि घुसपैठ चलती रहे और शरणार्थी भाइयों को नागरिकता मिले लेकिन सीएए वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है। उत्तर बंगाल में समाज के सभी वर्ग दूध में शक्कर की तरह घुल कर प्रेम से रहती हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती हैं, समाज में विभेद पैदा करना चाहती हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव आने नहीं देगी और कोई घुसपैठ भी नहीं होने देगी।

 

ममता बनर्जी सरकार पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ममता दीदी के पास चाय बगान के मालिकों को जमीन देने के लिए तो क़ानून है लेकिन गरीबों को पट्टा देने के लिए उनके पास कोई नियम नहीं है। अब तक पश्चिम बंगाल में जल जीवन मिशन का महज 19% खर्च किया गया है। एक भी बड़ा उद्योग अब तक उत्तर बंगाल में ममता दीदी सरकार में नहीं आ पाया है। ममता दीदी ने राजवंशी, आदिवासी और गोरखा भाइयों के लिए अलग से बटालियन बनाने का वादा किया था लेकिन अब तक इस दिशा में कुछ भी नहीं हुआ। टीएमसी की वादों को गोल कर जाने की सोची-समझी आदत है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विगत दो वर्षों से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक अनाज उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन ममता दीदी प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए अनाज के थैले पर अपना फोटो चिपका रही हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज और देशवासियों के लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट टीका आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है, यह पूरा देश जानता है। उत्तर बंगाल में चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर देने का काम भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। पश्चिम बंगाल में लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से कोरोनेशन ब्रिज का निर्माण हो रहा है, लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डे का भी निर्माण हो रहा है, लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हाइवे 10 को नया बनाया जा रहा है और लगभग 30,000 करोड़ रुपये की लगत से गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 542 किमी रोड बनने की शुरुआत हुई है। इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट भी बन रहा है। लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन विकास हो रहा है। लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में 4,400 किमी रेल लाइन का विकास हो रहा है। पर्यटन के विकास के लिए इस बार के बजट में पर्वतमाला के तहत दार्जिलिंग को भी कवर किया गया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ममता दीदी गोरखा भाइयों को गुमराह कर रही हैं। अगर कोई एक पार्टी सबसे अधिक गोरखा भाइयों के हित में सोचती है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा ने कहा है कि संविधान की मर्यादाओं के तहत गोरखा भाइयों की सभी समस्याओं के स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए हम कटिबद्ध हैं। केवल जीडीए चुनाव करा देने से गोरखा भाइयों की समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला।

 

अपने उद्बोधन के अंत में जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि ममता दीदी सरकार की कट मनी, सिंडिकेट, अत्याचार, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा की निर्णायक लड़ाई चल रही है। हम तब तक चैन से नहीं बैठ सकते, जब तक टीमसी के अत्याचारी शासन को उखाड़ कर फेंक नहीं देते। ममता दीदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल में कोई सुधार नहीं दिख रहा। तिस पर, ममता दीदी का मिजाज सातवें आसमान पर रहता है। उन्हें पता नहीं है कि जनता अच्छे-अच्छों का मिजाज बदल देती है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में पुनः लोकतंत्र को प्रतिस्थापित करने के लिए कटिबद्ध है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login