Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Chamba, Mandi & Shimla (Himachal Pradesh)


by Shri Amit Shah -
01-11-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा चंबा, मंडी और शिमला में विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हिमाचल प्रदेश की जनता ने रिवाज बदलने का निर्णय कर लिया है। उत्तराखंड के पहाड़ ने रिवाज तोड़ा है, इस बार हिमाचल प्रदेश भी रिवाज तोड़ेगा। हिमाचल प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार का गठन तय है। एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा

****************

हमारे नेताओं के भाषण में विकास की बात होती है लेकिन कांग्रेसी नेताओं के भाषण में एक ही बात होती है कि हिमाचल में तो रिवाज है - एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस। हिमाचल की जनता इस बार ऐसा रिवाज बदलेगी कि अगली बार से कांग्रेसी नेताओं के पास कहने के लिए यह बात भी नहीं रहेगी।

****************

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं में 90:10 के रेशियो (यानी किसी भी योजना में 90% केंद्र देती थी और 10% हिमाचल को देना होता था) का फ़ॉर्मूला हटा कर 60:40 का फ़ॉर्मूला क्यों लागू किया? आखिर हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस का क्या बिगाड़ा था? केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आते ही फिर से हिमाचल के लिए 90:10 का फ़ॉर्मूला लागू कर दिया गया।

****************

कांग्रेस के लिए शिमला महज एक टूरिस्ट स्पॉट है जहाँ पंडित नेहरू से लेकर राहुल गाँधी तक केवल घूमने के उद्देश्य से आते रहे हैं जबकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मभूमि है।

****************

आखिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी किस बात की गारंटी बांट रहे हैं। क्यों विकास के काम कांग्रेस सरकार के 60 साल में नहीं हुए? जो लोग 60 साल में आम जनता को बुनियादी सुविधाओं की भी गारंटी नहीं दे पाए, उनकी झूठी गारंटी पर भला जनता क्यों विश्वास करेगी!

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी हिमाचल सरकार ने बिना गारंटी के ही गरीबों और महिलाओं का सशक्तिकरण किया है, उन्हें बुनियादी सुविधाओं का लाभ दिया है। गारंटी भरोसा करने वाले की माननी चाहिए। एक ओर कांग्रेस के 60 साल, दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल – फर्क जनता के सामने है।

****************

कांग्रेस कोई राजनीति पार्टी है ही नहीं। कांग्रेस केंद्र में भी माँ-बेटे की पार्टी है और हिमाचल प्रदेश में भी माँ-बेटे की ही पार्टी है। माँ-बेटे की पार्टी में युवाओं का, माताओं-बहनों का कोई स्थान नहीं है। माताओं-बहनों और युवाओं का किसी पार्टी में स्थान है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है।

****************

कांग्रेस कहने को तो बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी का नाम लेती है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पूरा जीवन परेशान किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पंचतीर्थों का निर्माण कराया और 14 अप्रैल को समरसता दिवस तो 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लेकर बाबा साहब को सम्मान दिया है।

****************

अब देश में लोकतंत्र है। राजे-महाराजे, रानी - सबका टाइम चला गया। अब राजा-रानी का ज़माना नहीं, जनता का ज़माना है। जिन पर चार्जशीट लगा हुआ हो, वे कभी भी हिमाचल प्रदेश में एक अच्छी सरकार नहीं दे सकते।

****************

लगभग 6,700 करोड़ रुपये की लागत से रेणुकाजी बाँध परियोजना पर काम हो रहा है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है जिसमें लगभग 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने वाला है और लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला है।

****************

जनता के लिए मुफ्त इलाज पर हमारी राज्य सरकार ने 528 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार में लगभग 41,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। हर घर नल से जल के तहत प्रदेश के लगभग 8,35,871 घरों में पानी पहुंचाया गया है।

****************

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ा कर दुगुना कर दिया गया है। मिनी आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय को 3,000 से बढ़ा कर 6,100 रुपये, आशा बहनों के मानदेय को 1,000 रुपये से बढ़ा कर 4,700 रुपये और पंप ऑपरेटर्स के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये कर दिया गया है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ड्रग्स-फ्री भारत का संकल्प लिया है। मैं आपसे वादा करता हूँ कि आप रिवाज बदलिए, हम हिमाचल को अगले पांच वर्षों में ड्रग्स-फ्री स्टेट बनायेंगे और नशे के कारोबार को समाप्त कर युवाओं के भविष्य को संवारेंगे।

****************

कांग्रेसी नेता कभी लाल टोपी-हरी टोपी की बात करते हैं तो कभी उपरी हिमाचल - निचला हिमाचल। मैं आप सबको कहना चाहता हूँ कि हिमाचल में लाल टोपी भी भाजपा के साथ है तो हरी टोपी भी भाजपा के साथ। उपरी हिमाचल और नीचे का हिमाचल भी भाजपा के साथ है। हिमाचल प्रदेश का चप्पा-चप्पा भाजपा का है।

****************

 

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के भटियात (चंबा), करसोग (मंडी) और कुसुम्पटी (शिमला) विधानसभाओं में विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और हिमाचल प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः डबल इंजन वाली विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डबल इजन वाली जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में विकास के एक नए दौर की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आप हमारे नेताओं के भाषण देखिये - हर भाषण में गरीबों के लिए घर, पानी, बिजली, रेल, सड़क, स्वास्थ्य सहित विकास कार्यों की बातें होगी जबकि किसी भी कांग्रेसी नेता का भाषण देखिये, उनके पास कहने के लिए एक ही बात होती है कि हिमाचल में तो रिवाज है - एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस। मैं हिमाचल प्रदेश की माताओं-बहनों से निवेदन करना चाहता हूँ कि आप भाजपा के पक्ष में इस तरह मतदान कर रिवाज को बदल दीजिये कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं के पास कहने के लिए ये बात भी न रहे। इस बार के विधान सभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में आप एक नया रिवाज बनाइये कि एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा।

 

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता कभी लाल टोपी-हरी टोपी की बात करते हैं तो कभी उपरी हिमाचल - निचला हिमाचल। मैं आप सबको कहना चाहता हूँ कि हिमाचल में लाल टोपी भी भाजपा के साथ है तो हरी टोपी भी भाजपा के साथ। उपरी हिमाचल और नीचे का हिमाचल भी भाजपा के साथ है। हिमाचल प्रदेश का चप्पा-चप्पा भाजपा का है। कांग्रेस के लिए शिमला महज एक टूरिस्ट स्पॉट है जहाँ पंडित नेहरू से लेकर राहुल गाँधी तक केवल घूमने के उद्देश्य से आते रहे हैं जबकि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मभूमि है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने वर्षों तक हिमाचल प्रदेश में काम किया है, यहाँ के चप्पे-चप्पे से वे वाकिफ हैं, इसलिए कई लोग तो उन्हें हिमाचल प्रदेश का ही मानते हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस कोई राजनीति पार्टी है ही नहीं। केंद्र में भी कांग्रेस माँ-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है और हिमाचल प्रदेश में भी माँ-बेटे की ही पार्टी है। माँ-बेटे की पार्टी में युवाओं का, माताओं-बहनों का कोई स्थान नहीं है। माताओं-बहनों और युवाओं का किसी पार्टी में स्थान है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है। श्रद्धेय अटल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय योजनाओं हेतु 90:10 का रेशियो शुरू किया था। मतलब कि केंद्रीय योजनाओं में केंद्र 90 प्रतिशत राशि देती थी जबकि हिमाचल प्रदेश को केवल 10 प्रतिशत राशि ही देना होता था। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसे हटाकर 60:40 का फ़ॉर्मूला लागू कर दिया। मतलब यह कि केंद्रीय योजनाओं में केंद्र महज 60 प्रतिशत राशि देने लगी जबकि हिमाचल प्रदेश को 40 प्रतिशत हिस्सा देना होता था। कांग्रेस ने क्यों 90:10 के रेशियो का फ़ॉर्मूला हटा कर 60:40 का फ़ॉर्मूला लागू किया? आखिर हिमाचल प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस का क्या बिगाड़ा था? केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आते ही फिर से हिमाचल प्रदेश के लिए 90:10 का फ़ॉर्मूला लागू कर दिया।

 

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार होता है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले की बात सामने आई थी। कांग्रेस का पेट इससे भी नहीं भरा है, इसलिए वे अब हिमाचल प्रदेश में आये हैं। जिन पर चार्जशीट लगा हुआ हो, वे कभी भी हिमाचल प्रदेश को एक अच्छी सरकार नहीं दे सकते। अब देश में लोकतंत्र है। लोकतंत्र में कोई राजा होता है क्या? राजे-महाराजे, रानी - सबका टाइम चला गया। अब राजा-रानी का ज़माना नहीं, जनता का ज़माना है।

 

श्री शाह ने कहा कि चंबा जिले में जल विद्युत् परियोजना शुरू की गई है, केवल चंबा जिले में ही लगभग 10 अस्पताल बनाए गए हैं। हिमकेयर योजना में लगभग 6.30 लाख परिवारों को रजिस्टर किया गया है। चंबा जिले में 4 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। कांग्रेस की सरकार में हिमाचल प्रदेश में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खोला गया। जयराम ठाकुर सरकार में चंबा जिले में में 380 बेड वाले सरकारी हॉस्पिटल खोला गया है। भटियात और चंबा में सड़कों का जाल बिछाया गया है। केवल भटियात में ही 28 करोड़ रुपये के रोड बनाए गए हैं। यहाँ एक इनडोर स्टेडियम और एक बैडमिंटन स्टेडियम भी बनाया गया है।

 

करसोग (मंडी) में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने वहां हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया और कहा कि यहाँ एक पेयजल योजना की शुरुआत की गई है। करसोग में बीडीओ कार्यालय और तहसील बनाए गए हैं। यहाँ एक बाईपास रोड का निर्माण कराया गया है। मंडी से कीरतपुर होते हुए मनाली तक फोरलेन रोड का निर्माण कराया गया है। मंडी जिले में आयुष्मान और हिमकेयर योजना के तहत लगभग 85,110 परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत मंडी जिले में लगभग 1,37,186 घरों में नल से जल का कनेक्शन दिया गया है।

 

श्री शाह ने शिमला में विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि शिमला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। लगभग 1800 करोड़ रुपये की लागत से शिमला के हर घर में पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है। शिमला में लगभग 293 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन डाले जा रहे हैं। मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत लगभग 16,000 युवाओं को रोजगार दिया गया है। अकेले शिमला में लगभग साढ़े 7 लाख एलईडी बल्ब का वितरण किया गया है।

 

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली से अच्छा एम्स बिलासपुर में बनाया गया है। लगभग 1,500 करोड़ रुपये की लागत से बने बिलासपुर एम्स में 18 ऑपरेशन थियेटर, 64 आईसीयू बेड्स और 750 बेड्स हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। लगभग 6,700 करोड़ रुपये की लागत से रेणुकाजी बाँध परियोजना पर काम हो रहा है 40 मेगावाट वाले 17 संयंत्रों पर हिमाचल में काम हुआ है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है जिसमें लगभग 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने वाला है और लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला है। ऊना में बल्क ड्रग पार्क बन रहा है। लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ हाइवे को फोरलेन किया जा रहा है। पठानकोट-मंडी व मटौर-शिमला फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। अटल टनल का निर्माण कार्य भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरा किया है। चंबा, नाहन और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड किया गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि मैंने ऐसी जनसभाएं बहुत कम देखी हैं जिसमें लगभग आधी संख्या माताओं-बहनों की हो। हमारे मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने पहली बार हिमाचल प्रदेश में ऐसा बजट पेश किया है जिसका लगभग 22% हिस्सा माताओं-बहनों के कल्याण एवं उनके जीवन के उत्थान के लिए आवंटित किया गया है। भाजपा की डबल इंजन वाली जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के सभी मापदंडों पर आगे किया है। हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के 7 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज दिया है, साढ़े 9 लाख किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये उनके एकाउंट में दिए जा रहे हैं और लगभग 1.40 लाख घर में एलपीजी कनेक्शन दिया गया है। हिमाचल में डबल इंजन की सरकार में गरीबों को 28 हजार घर दिए गए हैं और लगभग 20,000 किमी सड़क का निर्माण किया गया है जिसमें से लगभग 4507 किमी सड़क नेशनल हाइवे है। हमारी सरकार ने महिलाओं को ट्रांसपोर्टेशन पर 50% की छूट दी।

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि आखिर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी किस बात की गारंटी बांट रहे हैं। क्यों विकास के काम कांग्रेस की 60 साल के सरकार में नहीं हुए? जो लोग 60 साल में आम जनता को बुनियादी सुविधाओं की भी गारंटी नहीं दे पाए, उनकी झूठी गारंटी पर भला जनता क्यों विश्वास करेगी! प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन वाली हिमाचल सरकार ने बिना गारंटी के ही गरीबों और महिलाओं का सशक्तिकरण किया है। गारंटी भरोसा करने वाले की माननी चाहिए। एक ओर कांग्रेस के 60 साल, दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल – फर्क जनता के सामने है।

 

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने वृद्ध जन पेंशन योजना शुरू की है। जनता के लिए मुफ्त इलाज पर हमारी राज्य सरकार ने 528 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। सहारा योजना के तहत हमारी हिमाचल सरकार असहाय को आर्थिक सहायता दे रही है। हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार में लगभग 41,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। गौ-वंश की रक्षा के लिए जयराम ठाकुर सरकार प्रतिवर्ष लगभग 38 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। हमारी सरकार ने मजदूरों की दिहाड़ी को बढ़ा कर 310 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। हर घर नल से जल के तहत प्रदेश के लगभग 8,35,871 घरों में पानी पहुंचाया गया है। हिमाचल की हमारी भाजपा सरकार ने छात्रवृत्ति की रकम को बढ़ा कर 8,400 रुपये कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को 4,500 से बढ़ा कर 9,000 रुपये अर्थात दुगुना कर दिया गया है। मिनी आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय को 3,000 से बढ़ा कर 6,100 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह आशा बहनों के मानदेय को 1,000 रुपये से बढ़ा कर 4,700 रुपये और पंप ऑपरेटर्स के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये कर दिया गया है।

 

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के गठन के बाद गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों, शोषितों और वंचितों को सबसे अधिक फायदा हुआ है। हर गरीब को घर मिल रहा है और उस घर को बिजली, नल से जल, गैस, शौचालय और आयुष्मान कार्ड से युक्त किया गया है। पिछले लगभग सवा दो साल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त दिए जा रहे हैं। वन रैंक, वन पेंशन योजना में अब तक लगभग 40 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यस्था सुदृढ़ हुई है और 8 वर्षों में ही देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है। बहुत जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था होंगे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके देश की ओर आँख उठा कर देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। धारा 370 को ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को सही मायने में भारत का भिन्न अंग बनाया गया है। अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है, उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण हुआ है और उत्तराखंड में केदारनाथ धाम - बद्रीनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है। कांग्रेस की सरकार में देश की सांस्कृतिक विरासत और आस्था के केन्द्रों को अपमानित किया गया था लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आस्था के सभी केन्द्रों का पुनर्निर्माण कर भारतवर्ष की जन-भावनाओं का सम्मान किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को ख़त्म कर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है। कांग्रेस कहने को तो बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी का नाम लेती है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पूरा जीवन परेशान किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 14 अप्रैल को समरसता दिवस तो 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लेकर बाबा साहब को सम्मान दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बाबासाहब से जुड़े पंचतीर्थों का पुनरुद्धार किया। रूस-यूक्रेन युद्ध के समय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से यूक्रेन से हमारे देशवासियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई। इतना मेहनती और इतना प्रभावशाली प्रधानमंत्री हमें वर्षों बाद मिला है।

 

हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ ने रिवाज तोड़ा है, इस बार हिमाचल प्रदेश भी रिवाज तोड़ेगा तो हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ड्रग्स-फ्री भारत का संकल्प लिया है। मैं आपसे वादा करता हूँ कि आप रिवाज बदलिए, यहाँ फिर से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाइये, हम हिमाचल को अगले पांच वर्षों में ड्रग्स-फ्री स्टेट बनायेंगे और यहाँ से नशे के कारोबार को समाप्त कर युवाओं के भविष्य को संवारेंगे।

 

****************************

To Write Comment Please Login