Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Vijay Sankalp Rallies in Jasdan (Rajkot), Dasada (Surendranagar) & Bardoli (Surat) (Gujarat)


by Shri Amit Shah -
23-11-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा गुजरात के जसदण (राजकोट), दसाडा (सुरेंद्रनगर) और बारडोली (सूरत) में आयोजित विजय संकल्प जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

इस बार भाजपा गुजरात विधान सभा चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का गठन होगा।

****************

श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात में दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापित हुई, सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना, देश की एकमात्र गिफ्ट सिटी बनी, पहली बुलेट ट्रेन आई, सबसे अधिक निवेश आया, सबसे अधिक लघु उद्योग लगे, सबसे बड़ा पम्पिंग स्टेशन बना और सबसे अधिक एक्सपोर्ट भी हो रहा है।

****************

कांग्रेस की सरकार में अनुसूचित जाति के लिए महज 180 करोड़ रुपये का बजट होता था लेकिन मोदी सरकार में यह बढ़ कर 6,000 करोड़ रुपये हो गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को मोदी सरकार ने संवैधानिक मान्यता दी।

****************

कांग्रेस ने लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने बाबा साहब को भारत रत्न भी नहीं दिया। क्यों आजादी के बाद कांग्रेस ने किसी आदिवासी समुदाय से आये हुए व्यक्तित्व को राष्ट्रपति के पद के योग्य नहीं समझा? ये कार्य भी हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।

****************

कांग्रेस की सरकार के समय कानून बना था कि किसान 8 किलोमीटर के दायरे के बाहर खेती की जमीन नहीं खरीद सकते। इस काले क़ानून को भी मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने हटाया।

****************

कांग्रेस की सरकार के समय गलत नीतियों के कारण सौराष्ट्र क्षेत्र में कई डेयरी बंद हो गए। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उसके बाद से कई डेयरियों को शुरू किया गया और उसे अमूल एवं अन्य सहकारी संस्थाओं से जोड़ा गया जिसके कारण गुजरात श्वेत क्रांति का हब बना।

****************

कांग्रेस आजकल गुजरात में कहती फिरती है कि काम बोलता है। जो पार्टी गुजरात में 32 साल से सत्ता में हो, उसका कौन सा काम बोलता है? हालांकि कांग्रेस ने सही ही कहा है कि काम बोलता है क्योंकि कांग्रेस वास्तव में गुजरात की भाजपा सरकार के कार्यों की प्रशंसा कर रही है और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए।

****************

कांग्रेस के शासन के समय सौराष्ट्र में अपराधियों का बोलबाला हुआ करता था, पुलिस-प्रशासन उनके सामने असहाय थी। भारतीय जनता पार्टी ने सौराष्ट्र के गाँव-गाँव मेंगुंडा विरोधी समितियां' बनाई। भाजपा की सरकार आज कोईदादा' यागुंडा' नहीं है। भाजपा ने गुजरात को कर्फ्यू-मुक्त राज्य बनाया।

****************

जिस मेधा पाटेकर ने गुजरात में कच्छ-सौराष्ट्र की जनता को 20 वर्षों तक माँ नर्मदा के पानी के लिए तरसाया, उस मेधा पाटेकर को राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में साथ लिए घूमते हैं। आम आदमी पार्टी ने भी मेधा पाटेकर को लोक सभा का चुनाव लड़ाया था। ऐसा कर ये गुजरात की जनता के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं।

****************

पंडित नेहरू ने 1961 में सरदार सरोवर डैम की नींव रखी थी लेकिन इसे पूरा किया हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी। मुख्यमंत्री रहते हुए 2005 में उन्होंने सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई बढ़ाने को लेकर आमरण अनशन किया था, तब जाकर कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार झुकी थी।

****************

लौह पुरुष सरदार पटेल ने आजादी के बाद भारत का एकीकरण किया लेकिन कांग्रेस के नेहरू-गाँधी परिवार ने लगातार सरदार पटेल का अपमान किया। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में एक साल में ढाई-ढाई सौ दिन कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन आज गुजरात में कर्फ्यू गुजरे जमाने की चीज हो गई है।

****************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज बुधवार को गुजरात के जसदण (राजकोट), दसाडा (सुरेंद्रनगर) और बारडोली (सूरत) में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया और गर्जना की कि गुजरात की जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ पुनः एक बार सरकार का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा गुजरात विधान सभा चुनाव में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार का गठन होगा।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के साथ लगातार अन्याय किया। गुजरात में आजादी के समय से ही पानी की बहुत बड़ी समस्या थी लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी इसके स्थायी समाधान की कोशिश नहीं की। पंडित नेहरू ने 1961 में सरदार सरोवर डैम की नींव रखी थी लेकिन इसे पूरा करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। जिस मेधा पाटेकर ने गुजरात में कच्छ-सौराष्ट्र की जनता को 20 वर्षों तक माँ नर्मदा के पानी के लिए तरसाया, उस मेधा पाटेकर को राहुल गाँधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित कर उनको साथ लिए घूमते हैं। ऐसा कर राहुल गाँधी गुजरात की जनता के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं। इस मेधा पाटेकर को चुनावी पर्यटन पर निकली आम आदमी पार्टी ने भी 2014 में लोक सभा चुनाव का टिकट दिया था। ऐसे लोग निर्लज्जता के साथ गुजरात की जनता से वोट मांगने आये हैं। गुजरात की जनता ऐसे लोगों को कभी भी माफ़ नहीं करेगी। हमारे श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 2005 में सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई बढ़ाने और इस पर काम शुरू करने को लेकर आमरण अनशन किया था, तब जाकर कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार झुकी थी और सरदार सरोवर बाँध का निर्माण शुरू हुआ। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब बांध में दरवाजा लगा और 2017 में यह बाँध राष्ट्र को समर्पित हुआ। इसके साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हजारों करोड़ रुपये की लागत से सौनी योजना के माध्यम से कच्छ-सौराष्ट्र के खेतों में भी पानी पहुंचा और लोगों के घरों में भी पानी पहुंचाया गया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यदि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने माँ नर्मदा का पानी कच्छ-सौराष्ट्र में नहीं पहुंचाया होता तो आज यहाँ के किसानों की कैसी स्थिति होती? कांग्रेस की सरकार के समय कानून बना था कि किसान 8 किलोमीटर के दायरे के बाहर खेती की जमीन नहीं खरीद सकते। इस काले क़ानून को भी मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने हटाया।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार देशरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। कांग्रेस ने तो बाबा साहब को संसद पहुँचने देने के लिए भी साजिश रची थी। केंद्र में जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक बाबा साहब को भारत रत्न भी प्रदान नहीं किया गया और ही उनके सम्मान में उनका स्मारक बनाया गया। जब केंद्र में भाजपा के सहयोग से चलने वाली सरकार आई, तब जाकर बाबा साहब को भारत रत्न प्रदान किया गया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने बाबा साहब के सम्मान में उनसे जुड़े पंचतीर्थों का जीर्णोद्धार कराया और सामजिक समरसता दिवस एवं संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से देश में लगभग 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उसने लगातार दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का अपमान किया। क्यों आजादी के बाद कांग्रेस ने किसी आदिवासी समुदाय से आये हुए व्यक्तित्व को राष्ट्रपति के पद के योग्य नहीं समझा? ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने पहली बार एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आई बेटी आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित किया। इससे पहले उन्होंने एक गरीब दलित परिवार से निकल कर अपनी पहचान बनाने वाले आदरणीय श्री रामाथ कोविंद जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन किया। वर्षों से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की मांग की जा रही थी लेकिन कांग्रेस इसे अनसुना करती रही। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी। कांग्रेस की सरकार के समय अनुसूचित जाति के लिए महज 180 करोड़ रुपये का बजट होता था लेकिन आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में यह बढ़ कर लगभग 6,000 करोड़ रुपये हो गया है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन के समय सौराष्ट्र में अपराधियों का बोलबाला हुआ करता था, पुलिस-प्रशासन उनके सामने असहाय थी। भारतीय जनता पार्टी ने सौराष्ट्र के गाँव-गाँव मेंगुंडा विरोधी समितियां' बनाई। गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधियों का सफाया हुआ और शांति की स्थापना हुई। भाजपा की सरकार आज कोईदादा' यागुंडा' नहीं है। कांग्रेस की सरकार में गुजरात में एक साल में ढाई-ढाई सौ दिन कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन आज गुजरात में कर्फ्यू गुजरे जमाने की चीज हो गई है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने आजादी के बाद भारत का एकीकरण किया लेकिन कांग्रेस के नेहरू-गाँधी परिवार ने लगातार सरदार पटेल का अपमान किया। सरदार पटेल को सम्मान दिया है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने। केवड़िया में उन्होंने सरदार पटेल की सबसे ऊँची प्रतिमास्टैच्यू ऑफ़ यूनिटीका लोकार्पण किया ताकि देश की आने वाली पीढियां उनके जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभा सकें।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस आजकल गुजरात में कहती फिरती है कि काम बोलता है। जो पार्टी गुजरात में 32 साल से सत्ता में हो, उसका कौन सा काम बोलता है? हालांकि कांग्रेस ने सही ही कहा है कि काम बोलता है क्योंकि श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात ने देश और दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखाई है। कांग्रेस वास्तव में गुजरात की भाजपा सरकार के कार्यों की प्रशंसा कर रही है और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में विकास की गंगा बहाई है। दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापित हुई तो गुजरात में हुई, सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बना तो गुजरात में बना, देश की एकमात्र गिफ्ट (GIFT) सिटी बनी तो गुजरात में बनी, देश में पहली बुलेट ट्रेन आई तो गुजरात में आई, सबसे अधिक निवेश आया तो गुजरात में आया, देश में सबसे अधिक लघु उद्योग लगे तो गुजरात में लगे और देश से सबसे अधिक एक्सपोर्ट भी हो रहा है तो गुजरात से हो रहा है। देश के निर्यात का लगभग 30 प्रतिशत निर्यात गुजरात से हो रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा पम्पिंग स्टेशन गुजरात में है। कांग्रेस की सरकार के समय गलत नीतियों के कारण सौराष्ट्र क्षेत्र में कई डेयरी बंद हो गए। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उसके बाद से कई डेयरियों को शुरू किया गया और उसे अमूल एवं अन्य सहकारी संस्थाओं से जोड़ा गया जिसके कारण गुजरात श्वेत क्रांति का हब बना।

 

श्री शाह ने कहा कि कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नीतियों के कारण भारत की 130 करोड़ आबादी सुरक्षित हुई। लगभग सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में हर महीने पांच-पांच किलो अनाज उपलब्ध कराये जा रहे हैं।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को मजबूती दी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हम देशवासियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक ऐसा भी दिन आयेगा जब धारा 370 ख़त्म हो जाएगा। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटने से देश में लहू की नदी बहेगी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 05 अगस्त 2019 को शांतिपूर्वक धारा 370 ख़त्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और समृद्धि का नया दौर शुरू हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे वीर जवानों के शौर्य के बल पर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और देश भर में आस्था के केन्द्रों का पुनर्निमाण हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने दुनिया भर से उद्योग को भारत और गुजरात में लाकर स्थापित किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी अपने छात्रों को सुरक्षित देश वापस लेकर आये।

 

***************************

To Write Comment Please Login