Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing "Abhinandan Rin Swikriti Samaroh" virtually in Surat (Gujarat)


by Shri Amit Shah -
25-12-2022
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा सूरत में आयोजित ‘अभिवादन ऋण स्वीकृति समारोह’ में दिए गए वर्चुअल संबोधन के मुख्य बिंदु

 

2022 की गुजरात विधानसभा के चुनाव ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किये हैं। इसका श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल जी की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी की कार्यपद्धति को जाता है।

*********************

गुजरात में भाजपा की भव्य जीत से राज्य की जनता ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, गढ़ है और हमेशा गढ़ रहेगा। श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने दिखाया है कि पारदर्शी सरकार कैसी होती है और शासन गाँधीनगर से नहीं पंचायतों से कैसे चल सकता है। *********************

इस चुनाव में गुजरात में नई-नई पार्टी आई, कई तरह के दावे किये गए, सौगंध भी खाई गई, कई गारंटी भी बांटे गए, विज्ञापन दिए गए लेकिन जब परिणाम आया तो उनका सूपड़ा साफ हो गया।  *********************

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम से देशभर के भाजपा के कार्यकर्ताओं में नया जोश, नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। यह देश के राजनीतिक चित्र को परिवर्तित करने वाली विजय है। इसने भाजपा के राजनीतिक आत्मविश्वास को और मजबूत किया है। 

*********************

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम के बल पर विजय की ऐसी लकीर खींच दी है कि जिसे पार करने बहुत पुरुषार्थ करना पड़ेगा। गुजरात में भाजपा की इस शानदार जीत का सकारात्मक असर देश में आने वाले विधान सभाओं के चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव पर पड़ने वाला है। *********************

गुजरात की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिल से चाहती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। गुजरात की महान जनता का उन पर अटूट विश्वास है। यही विश्वास भाजपा की प्रचंड जीत में परिवर्तित हुआ है।

*********************

आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और भाजपा के शासनकाल में हम विकास को गुजरात के कोने-कोने और घर-घर में पहुंचाने में कामयाब हुए हैं। 27 वर्षों के विश्वास के बाद भी गुजरात की जनता ने भाजपा के प्रति जो विश्वास और प्रेम जताया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।

*********************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सूरत के को वनिता विश्राम ग्राउंड में आयोजित ‘अभिवादन ऋण स्वीकृति समारोह’ को वर्चुअली संबोधित किया और सूरत से जीते भाजपा के सभी विधायकों और सूरत शहर एवं सूरत ग्रामीण के मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन किया। इससे पहले वनिता विश्राम ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सूरत से भाजपा के जीते हुए विधायकों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल, संगठन मंत्री श्री रत्नाकर जी, केंद्रीय मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश, गुजरात सरकार में मंत्री श्री हर्ष सांघवी, गुजरात के भाजपा महामंत्री, सूरत जिला के सभी भाजपा पदाधिकारी, गुजरात सरकार के कई मंत्री और सूरत के सभी भाजपा विधायक भी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि मैं कार्यकर्ता अभिनंदन एवं अभिवादन ऋण स्वीकृति समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का हृदय से स्वागत करता हूँ। मैं सूरत की महान जनता सहित सूरत शहर एवं सूरत जिला के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का खूब-खूब अभिनंदन करता हूँ। 2022 की गुजरात विधानसभा के चुनाव ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किये हैं। इसका श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल जी की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी की कार्यपद्धति को जाता है। उनके नेतृत्व में पेज प्रमुख से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक हमारे सभी पार्टी पदाधिकारी और हमारे एक-एक कार्यकर्ताओं ने इस भव्य जीत के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की है।  

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता तो स्वाभाविक ही है। गुजरात की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिल से चाहती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। गुजरात की महान जनता का उन पर अटूट विश्वास है। लोक सभा में दोनों बार गुजरात की महान जनता ने राज्य की सभी 26 की 26 सीटें भाजपा की झोली में डाल कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है। यही विश्वास प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल जी की रणनीति और श्री भूपेंद्र पटेल जी की सरकार के कामकाज के बल पर भाजपा की प्रचंड जीत में परिवर्तित हुआ है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम के बल पर विजय की ऐसी लकीर खींच दी है कि जिसे पार करने बहुत पुरुषार्थ करना पड़ेगा।

 

श्री शाह ने कहा कि जब इस बार गुजरात विधान सभा चुनाव का बिगुल बजा तो बहुत तरह की दुविधा थी, शंकाएं थी कि भाजपा को कैसी विजय मिलेगी लेकिन जैसे ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने गुजरात में प्रवास प्रारम्भ किया तो भाजपा के पक्ष में एक प्रचंड सुनामी आ गई और हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विश्वास की इस सुनामी को मतों में परिवर्तित कर दिया। पेज प्रमुखों, बूथ समिति के सम्मेलन, उनका प्रशिक्षण - सब के मन में था कि पाटिल जी की यह परिकल्पना कितनी चरितार्थ होगी लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद सभी को इसका जवाब मिल गया है। 27 वर्षों के विश्वास के बाद भी आज गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो विश्वास और प्रेम जताया है, उसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और भाजपा के शासनकाल में हम विकास को गुजरात के कोने-कोने और घर-घर में पहुंचाने में कामयाब हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीआर पाटिल ने पेज कमेटी, पेज अध्यक्ष की बैठकें आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया और उन्हें सक्रिय किया जिससे एक बहुत ही संगठित ढांचा तैयार हुआ और परिणाम आज हमारे सामने हैं। उन्होंने कहा कि 1990 में और फिर 1998 से आज तक 2022 तक गुजराती जनता ने लगातार भाजपा पर भरोसा जताया है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व में आदिवासी, जंगल, सागर और कच्छ सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में भाजपा ने विकास का नेतृत्व किया है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक पारदर्शी और प्रमाणिक सरकार रही है। हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं। श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी ने जिस तरह चुपचाप नेपथ्य में रह कर विकास को जन-जन तक पहुंचाया है, वह एक अद्भुत उदाहरण है।

 

श्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सूरत शहर और सूरत ग्रामीण की सभी सीटें जनता ने भाजपा की झोली में डाल दी है। उन्होंने आजादी के बाद पहली बार सूरत और ग्रामीण क्षेत्र की सभी सीटें बीजेपी को देने के लिए सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई दी। इस चुनाव में गुजरात की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा को पुनः और अधिक आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर देने के लिए तैयार थी और उसमें सोने में सुगंध साक काम किया सी आर पाटिल जी की पेज प्रमुखों को एक्टिव करने की परिकल्पना ने। इस चुनाव में गुजरात में नई-नई पार्टी भी आई, कई तरह के दावे किये गए, सौगंध भी खाई गई, कई गारंटी भी बांटे गए, विज्ञापन दिए गए लेकिन जब परिणाम आया तो उनका सूपड़ा साफ हो गया। गुजरात की जनता ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, गढ़ है और हमेशा गढ़ रहेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यदि गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीवारों की जीत का अंतर देखें तो हमारे कई उम्मीदवारों ने एक लाख, 75 हजार, 50 हजार, 40 हजार के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। एक लाख से जीत का अंतर तो लोक सभा चुनाव में भी बड़ा मायने रखता है लेकिन विधानसभा चुनाव में भी हमारे कई प्रत्याशियों ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की, पेज़ समिति के सदस्यों ने हर घर संपर्क किया और प्रत्येक नागरिक को भाजपा की कार्यशैली और कार्य पद्धति से अवगत करायाया। गुजरात में भाजपा के कार्यों विशेषकर शांति, विकास, सुरक्षा, 24 घंटे बिजली, हर घर पानी, सांप्रदायिक सद्भाव और शिक्षा के नए आयामों - सब को गुजरात की जनता ने हृदय से स्वीकार किया और हमें आशीर्वाद दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम से देशभर के भाजपा के कार्यकर्ताओं में नया जोश, नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। भाजपा की यह भव्य विजय देश के राजनीतिक चित्र को परिवर्तित करने वाली विजय है। गुजरात में भाजपा की इस शानदार जीत का सकारात्मक असर देश में आने वाले विधान सभाओं के चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव पर पड़ने वाला है। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणामों ने भाजपा के राजनीतिक आत्मविश्वास को और मजबूत किया है। मैं एक बार पुनः सूरत की महान जनता के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।

 

*********************

 

 

To Write Comment Please Login