Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Prabhavi Matdata Samvad in Mathura & Grater Noida (Uttar Pradesh)


by Shri Amit Shah -
27-01-2022
Press Release

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मथुरा और ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

मैं उत्तर प्रदेश की जनता से कहना चाहता हूँ कि देश और उत्तर प्रदेश सिर्फ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा शासन में ही पूर्णतः सुरक्षित रह सकता है। हमने जाति देखी, धर्म देखा - माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास को जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाया। इस बार भाजपा फिर 300 पार।

*************

शासन यदि अखिलेश यादव के हाथ में होगा तो गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का राज होगा लेकिन यदि भारतीय जनता पार्टी के हाथों में है तो हर जगह विकास ही विकास होगा। हमने उत्तर प्रदेश को दंगों से, माफियाओं से, अपराधियों से और कर्फ्यू से मुक्त कराने का कार्य किया है।

*************

उत्तर प्रदेश की जनता कहती है कि अखिलेश यादव के एक हाथ में लाल लाईट है और दूसरे हाथ में हरी लाईट। लाल लाईट का मतलब कि अखिलेश यादव सत्ता में गलती से भी आये तो विकास रुक जाएगा और ग्रीन लाईट का मतलब कि एक बार फिर माफिया और गुंडे फिर से बेरोकटोक आपराधिक वारदातों को अंजाम देंगे।  इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता लाल और हरे, दोनों लाइटों का फ्यूज उड़ाने का काम करेगी।

*************

क्या आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार नहीं होता तो हम श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की कल्पना भी कर सकते थे, क्या बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण हो सकता था? क्या माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हो सकता था? क्या धारा 370 ख़त्म हो सकता था?

*************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह जी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। बाबू कल्याण सिंह जी ने भव्य श्रीराम मंदिर के लिए यह कहते हुए हँसते-हँसते मुख्यमंत्री की कुर्सी का भी परित्याग कर दिया कि श्रीराम मंदिर के लिए सीएम की सौ कुर्सी भी कुर्बान!

*************

कोविड वैक्सीन पर विपक्ष कहता था कि यह भाजपा का टीका है, जल्दबाजी में इसे मंजूरी दी गई हालांकि उन्हीं लोगों ने डर से चुपके-चुपके टीके लगवा लिए। विपक्ष ने वैक्सीन पर जनता को गुमराह किया, उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। यदि टीके लगे होते तो तीसरी लहर में क्या होता! हमारे प्रधानमंत्री जी के इरादे फौलादी हैं, उन्होंने विपक्ष के दुष्प्रचार पर ध्यान देते हुए 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाये।

*************

जो लोग अपनी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से नहीं चला सकते, वे भला उत्तर प्रदेश को आगे लेकर कैसे जा सकते हैं? पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता ने 2012 से 2017 तक दंगों का दंश झेला है। सपा की अखिलेश सरकार में इन दंगों के दोषी विक्टिम बन गए और विक्टिम दोषी। इसका जवाब अखिलेश यादव को देना ही होगा।

*************

सपा सरकार में पुलिस बाहुबलियों से डरती थी लेकिन हमारी सरकार में बाहुबली पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। जब आज बाहुबलियों पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव जी के पेट में दर्द होने लगता है। हमारी सरकार में आजम खान पर भी कार्रवाई होती है तो मुख्तार अंसारी पर भी।

*************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने लगभग 2,000Cr रुपये की सरकारी संपत्ति को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है। हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में डकैती के मामलों में 70%, लूट में 72%, हत्या में 29% और अपहरण में 35% की कमी आई है।

*************

बुआ-बबुआ के शासनकाल में कुल मिला कर गन्ना किसानों को जितना भुगतान किया गया, उससे अधिक भुगतान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ही उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को कर दिया है।

*************

हमारी सरकार में बिजली में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। अब उत्तर प्रदेश में भी चौबीसों घंटे तक बिजली मिल रही है। जो बिजली ही नहीं देते थे, वे मुफ्त बिजली कभी दे सकते हैं क्या?

*************

मथुरा में भव्य श्री कृष्ण महोत्सव आयोजित हो रहा है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र के 10 किमी क्षेत्र में को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया गया है। श्री बांके बिहारी की 23 कुञ्ज गलियों और श्रीकृष्ण जन्म स्थान के मार्गों का विकास हुआ है। मथुरा-वृंदावन निगम क्षेत्र में लगभग 70 हजार घरों में शुद्ध पीने का पानी भी हमारी सरकार ने पहुंचाया है।

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, अध्यात्म सर्किट, जैन सर्किट और सूफी सर्किट शुरू कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है।

*************

 ग्रेटर नोएडा में सात नए ओवरब्रिज बनाए गए हैं, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बन रहा है, जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है, फिल्म सिटी बन रही है, NIFT की भी स्थापना हो रही है, आईटी इलेक्ट्रॉनिक हब बनाया जा रहा है, सॉफ्टवेयर पार्क का निर्माण हो रहा है, डेटा सेंटर बन रहा है।

*************

पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण नहीं थी, अब ओबीसी छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश में आरक्षण की भी शुरुआत हो चुकी है। सपा-बसपा ने वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया जबकि कांग्रेस के नेताओं ने संसद में पिछड़ों के आरक्षण के विरोध में घंटों भाषण दिया था।

*************

आज उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन, हरे मटर के उत्पादन, गन्ना, चीनी और गेहूं के उत्पादन में देश में नंबर वन राज्य है। उत्तर प्रदेश में सबसे तेजी से रोजगार सृजन हो रहा है, सबसे अधिक कोविड टीके भी यूपी में लगाए गए लेकिन शायद अखिलेश यादव को यूपी का नंबर एक पोजीशन दिखाई नहीं देता, उन्हें तो बस जीरो दिखाई देता है। उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को इस चुनाव में कड़ा सबक सिखाएगी।

*************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज उत्तर प्रदेश के मथुरा और ग्रेटर नोएडा में प्रभावी मतदाता संवाद किया और मतदाताओं से प्रदेश में विकास की गति को और तेज करने, कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने और गरीब कल्याण की धारा बहाए रखने के लिए एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले उन्होंने वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी मंदिर में पूजा-अर्चना की और उत्तर प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। उन्होंने दादरी में तुगलपुर गाँव में घर-घर जाकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार किया और जनसंवाद किया। मथुरा के प्रभावी मतदाता संवाद में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री रजनीकांत माहेश्वरी और भाजपा के सभी प्रत्याशी श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्री पूरन प्रकाश और श्री श्रीकांत शर्मा के साथ-साथ सभी संत गण भी उपस्थित थे। ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में उत्तर प्रदेश के चुनाव सह-प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद श्री सुरेन्द्र नागर और श्री नरेन्द्र भाटी क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने मथुरा-वृंदावन की महान धरा को नमन करते हुए कहा कि मथुरा-वृंदावन-गोवर्धन देश भर के करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। कान्हा को भगवान् श्रीकृष्ण के रूप में प्रतिष्ठित करने वाला दिव्य क्षेत्र भी यही है। इसी भूमि पर अत्याचारी कंस का भी वध हुआ और धर्म की पुनर्स्थापना भी। मैं ब्रज क्षेत्र की जनता को नमन करता हूँ कि उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हुए तीनों चुनाव (2014, 2017 और 2019) में यहाँ कमल ही कमल खिलाया। पिछले साढ़े सात वर्षों में देश और उत्तर प्रदेश में जो विकास का परिवर्तन हुआ और गरीब के जीवन का उत्थान हुआ, उसका श्रेय उत्तर प्रदेश की महान जनता को ही जाता है। इस बार का यूपी विधान सभा चुनाव किसी विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, देश की दिशा तय करने वाला चुनाव है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा के कालखंड ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर के रख दिया था। एक पार्टी आती थी तो एक जाति का विकास होता था, दूसरी पार्टी आती थी तो दूसरी जाति का विकास होता था। कभी भी उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण विकास का नक्शा किसी ने भी नहीं खींचा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद, योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की राजनीति शुरू हुई और विकास जन-जन तक घर-घर तक पहुंचा। हमारी सरकार किसी एक जाति की नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज की है। बुआ-भतीजा के शासन काल में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार की राजनीति चरम पर थी जबकि पिछले साढ़े सात सालों में हमारी सरकार पर विपक्षी पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सके हालांकि अखिलेश यादव जी के लोगों के यहाँ से तो अब भी नोटों के ढेर मिल रहे हैं।

 

श्री शाह ने सपा की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार में गुंडाराज, माफियाराज और बाहुबलियों का आतंक हर जगह छाया हुआ था। महिलाओं के खिलाफ सरेआम अत्याचार होता था। सपा सरकार में पुलिस बाहुबलियों से डरती थी लेकिन हमारी सरकार में बाहुबली पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं लेकिन जब आज बाहुबलियों पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव जी के पेट में दर्द होने लगता है। हमारी सरकार में आजम खान पर भी कार्रवाई होती है तो मुख्तार अंसारी पर भी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है। अखिलेश यादव की सपा सरकार की तुलना में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में डकैती के मामलों में 70%, लूट में 72%, हत्या में 29% और अपहरण में 35% की कमी आई है। अखिलेश यादव जवाब दें कि उनकी सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी दयनीय क्यों थी?

 

सपा पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जो लोग अपनी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से नहीं चला सकते, वे भला उत्तर प्रदेश को आगे लेकर कैसे जा सकते हैं? सपा की सरकार में गुंडे, माफिया खुलेआम गरीबों का शोषण करते थे, जमीनें कब्जाते थे, फिरौती उगाहते थे लेकिन उन पर सपा सरकार में कोई कार्रवाई नहीं होती थी। आज ऐसे गुंडे और माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश की जनता कहती है कि अखिलेश यादव के एक हाथ में लाल लाईट है और दूसरे हाथ में हरी लाईट। लाल लाईट का मतलब कि अखिलेश यादव सत्ता में गलती से भी आये तो विकास रुक जाएगा और ग्रीन लाईट का मतलब कि एक बार फिर माफिया और गुंडे फिर से बेरोकटोक आपराधिक वारदातों को अंजाम देंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने शासन काल में क्या-क्या कारनामे किये, इसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव में वोट मांगने नहीं आई है, बल्कि हम इस आधार पर जनता के पास आये हैं कि पिछले साढ़े सात सालों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने क्या किया है तथा उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारा विजन क्या है। इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता लाल और हरे, दोनों लाइटों का फ्यूज उड़ाने का काम करेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि आज जब काले धन संग्रह करने वालों पर इनकम टैक्स रेड डालती है, जीएसटी रेड पड़ती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द क्यों होता है? अगर अखिलेश यादव का कनेक्शन ऐसे लोगों से नहीं है तो फिर वे ऐसा क्यों कहते हैं कि रेड इसलिए डाली जा रही है ताकि विधानसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके। तो इसका मतलब क्या अखिलेश यादव इसी पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहते थे? श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में टैक्स चोरी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होती रहेगी।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता ने 2012 से 2017 तक दंगों का दंश झेला है। सपा की अखिलेश सरकार में इन दंगों के दोषी विक्टिम बन गए और विक्टिम दोषी। इसका जवाब अखिलेश यादव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को देना ही होगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी, कर्मचारियों को देने के लिए वेतन भी नहीं थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हमारी सरकार आने पर उत्तर प्रदेश अगले पांच सालों में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य होगा।  कबीरा  लोहा  एक  है, गढ़ने  में  है  फेर। ताही  का  बख्तर  बने , ताही  की  शमशेर।। हमारी सरकार में बिजली में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। अब उत्तर प्रदेश में भी चौबीसों घंटे तक बिजली मिल रही है। जो बिजली ही नहीं देते थे, वे मुफ्त बिजली कभी दे सकते हैं क्या? शासन यदि अखिलेश यादव के हाथ में होगा तो गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का राज होगा लेकिन यदि शासन भारतीय जनता पार्टी के हाथों में है तो हर जगह विकास ही विकास होगा। हमने उत्तर प्रदेश को दंगों से, माफियाओं से, अपराधियों से और कर्फ्यू से मुक्त कराने का कार्य किया है।

 

मथुरा-वृंदावन क्षेत्र की विकास गाथा को विस्तार से रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज भगवान् परशुराम के नाम पर परशुराम पार्क का निर्माण हो रहा है, मथुरा में भव्य श्री कृष्ण महोत्सव आयोजित हो रहा है। हमारी सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र के 10 किमी क्षेत्र में को तीर्थ क्षेत्र घोषित कर दिया है। वृंदावन, बरसाना, नंदगाँव, गोकुल, गोवर्धन, राधाकुंड और बलदेव धाम को भी हमारी सरकार ने तीर्थ क्षेत्र घोषित किया है। ब्रज में ब्रज तीर्थ विकास परिषद् का गठन किया गया है। ब्रज परंपराओं की सभी छटाओं तथा सांस्कृतिक पर्यावरण की चिंता भी हमारी सरकार कर रही है। श्री बांके बिहारी की 23 कुञ्ज गलियों और श्रीकृष्ण जन्म स्थान के मार्गों का विकास हुआ है। साथ थी, मथुरा-वृंदावन निगम क्षेत्र में लगभग 70 हजार घरों को शुद्ध पीने का पानी भी हमारी सरकार ने पहुंचाया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, अध्यात्म सर्किट, जैन सर्किट और सूफी सर्किट शुरू कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है।

 

दादरी क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज दादरी में लाइब्रेरी बन रहा है, डिग्री कॉलेज बन रहे हैं, मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में लैब बन रहा है, ग्रेटर नोएडा में सात नए ओवरब्रिज बनाए गए हैं, यहाँ एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बन रहा है, जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है जिसमें प्रदेश के लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, नोएडा में एक फिल्म सिटी बन रही है, NIFT की भी स्थापना हो रही है, आईटी इलेक्ट्रॉनिक हब बनाया जा रहा है, सॉफ्टवेयर पार्क का निर्माण हो रहा है, डेटा सेंटर बन रहा है, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही हो रहा है 2014 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो एक्सप्रेस-वे थे, अब पांच नए एकक्सप्रेस-वे हैं। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में 13 नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं, मेडिकल सीटों की संख्या को 1900 से 4200 तक पहुंचाया गया है, लगभग 40 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, लगभग 7000 किमी ग्रामीण सड़कें बनाई गई है। हमने जाति देखी, धर्म देखा बल्कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास को उत्तर प्रदेश में जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाया।  

 

श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े और आदिवासियों की होती और पिछले साढ़े सात वर्षों में उन्होंने इसे अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है। हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 1.67 करोड़ गरीबों को गैस कनेक्शन दिया गया, लगभग 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया, मातृ वंदन योजना में लगभग 40 लाख महिलायें लाभान्वित हुईं, लगभग 1.41 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, स्वनिधि योजना में लगभग 8.80 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया, श्रमयोगी मानधन योजना में 6 लाख से अधिक लोगों को लाभ दिया गया तथा कोरोना कला में उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ से अधिक नागरिकों को दो साल से मुफ्त अनाज दिया जा रहा है जबकि देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न किया गया। इस सबका श्रेय उत्तर प्रदेश की जनता को जाता है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 42 लाख घर मिले, लगभग 2.54 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक लगभग 37,000 करोड़ सीधे उनके बैंक एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के दिए गए। प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला। लगभग 1.66 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया।

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का कार्य श्री नेरन्द्र मोदी सरकार ने किया। ये हमारी सरकार है जिसने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कल्याण सिंह जी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। ये बाबू कल्याण सिंह जी थे जिन्होंने पहली बार उत्तर प्रदेश में माफिया मुक्त सुशासन की शुरुआत की। उन्होंने भव्य श्रीराम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी का भी हँसते-हँसते त्याग कर दिया। पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण नहीं थी, अब ओबीसी छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश में आरक्षण की भी शुरुआत हो चुकी है। सपा-बसपा ने वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया जबकि कांग्रेस के नेताओं ने संसद में पिछड़ों के आरक्षण के विरोध में घंटों भाषण दिया था। 

 

श्री शाह ने कहा कि देश में सर्वाधिक कोविड के टीके उत्तर प्रदेश में ही लगे हैं। विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू में कुछ लोग ऐसे भी थे जो कहते थे कि यह भाजपा का टीका है, जल्दबाजी में टीके को मंजूरी दी गई, यह सही नहीं है हालांकि उन लोगों ने भी चुपके-चुपके टीके लगवा लिया। विपक्ष ने कोविड वैक्सीन पर जनता को गुमराह किया, ऐसे लोगों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कल्पना कीजिये कि यदि 160 करोड़ से अधिक टीके न लगे होते तो तीसरी लहर में क्या होता!

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन, हरे मटर के उत्पादन, गन्ना, चीनी और गेहूं के उत्पादन में देश में नंबर वन राज्य है। उत्तर प्रदेश में सबसे तेजी से रोजगार सृजन हो रहा है, सबसे अधिक कोविड टीके भी यूपी में लगाए गए लेकिन शायद अखिलेश यादव को यूपी का नंबर एक पोजीशन दिखाई नहीं देता, उन्हें तो बस जीरो दिखाई देता है। उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को इस चुनाव में कड़ा सबक सिखाएगी।

 

श्री शाह ने कहा कि ये गन्ना क्षेत्र है। मैं बुआ-बबुआ से पूछना चाहता हूँ कि अखिलेश सरकार में गन्ना किसानों को कितना भुगतान किया गया। बुआ-बबुआ के शासनकाल में कुल मिला कर गन्ना किसानों को जितना भुगतान किया गया, उससे अधिक भुगतान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ही कर दिया है। हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को अब तक लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है। बुआ-बबुआ के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में लगभग 21 गन्ना मिलें बंद हो गई जबकि हमारी सरकार में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई, तीन नई मिलें खुली हैं और लगभग 20 चीनी मिलों की क्षमता का विस्तारीकरण हुआ है। साथ ही, हमने 2014 में आते ही रॉ शुगर इम्पोर्ट पर 40% ड्यूटी बढ़ाकर और एथेनॉल की मूल्यवृद्धि करके हमने गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। लॉकडाउन में भी चीनी मिलें बंद नहीं हुई।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश संत-महात्माओं की भूमि है, यहीं से तो भारत की महान संस्कृति पनपी। ये रामायण और महाभारत की धरा है लेकिन आजादी के 70 वर्षों में भी हमारी श्रद्धा के केन्द्रों का कभी जीर्णोद्धार तक नहीं हो पाया। क्या आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार नहीं होता तो हम श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की कल्पना भी कर सकते थे, क्या बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण हो सकता था? क्या माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण हो सकता था? माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वोट बैंक की चिंता किये बगैर श्रद्धा केंद्रों का जीर्णोद्धार हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से भगवान् श्रीराम जन्मभूमि का शिलान्यास हो चुका है। कुछ ही समय में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ। कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें तो देश की सुरक्षा को ताक पर रखती थी। समाजवादी पार्टी का एक नेता कहता है कि बॉर्डर पर फेंसिंग की क्या जरूरत है? क्या उत्तर प्रदेश की जनता इस से कभी सहमत हो सकती है? ये श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों को घर में घुस कर जवाब दिया। ये केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसके लिए देश की सुरक्षा, प्रदेश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश की सीमा भी नेपाल से सटी हुई है, यहाँ भी सुरक्षा सुदृढ़ होना चाहिए। सपा, बसपा और कांग्रेस देश और प्रदेश को सुरक्षित नहीं कर सकती, ये जम्मू-कश्मीर के विषय को कभी नहीं संभाल सकते। ये केवल और केवल श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ही कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता व्यक्ति विशेष को नहीं, किसी पार्टी को नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और देश को चुनना चाहती है, आगे बढ़ाना चाहती है। इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का मन काफी पहले ही बना लिया है। उत्तर प्रदेश की जनता से हमारा वादा है कि हमने उत्तर प्रदेश को सुरक्षित भी बनाया है और विकसित भी। अब हम उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश भी बनायेंगे। हमने 2017 के चुनाव से पहले जो भी वादे किये थे, उसमें से लगभग 95% वादे हमारी सरकार ने पूरे किये हैं और हम अपने काम के आधार पर ही यूपी की जनता से वोट मांगने आये हैं।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login