Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while inaugurating & laying foundation stone of development projects in Jammu


by Shri Amit Shah -
23-06-2023
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

देश की जनता ने 2024 के चुनाव में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को 300 से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कर लिया है। 2024 के चुनाव में एक ओर राहुल गाँधी है, वहीं दूसरी ओर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो लगातार देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं।

*******************

आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। मैं इसमें शामिल विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूँ कि कितने भी हाथ मिला लो, आपकी एकता कभी संभव नहीं है और यदि हो भी गई तो कितने भी इकट्ठे होकर जनता के सामने जाइये, 300 से अधिक सीटों के साथ मोदी जी का देश का प्रधानमंत्री बनना तय है।

*******************

तीन दिनों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। बहुत समय के बाद अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री को स्टेट गेस्ट का ऑनर दिया है। जिस प्रकार का सम्मान अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला है, वह भूतो भविष्यतिवाला है।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका में कई समझौते हुए हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौता हुआ है। इसके साथ-साथ डिफेंस के क्षेत्र में और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी समझौते हुए हैं। ढेर सारी अमेरिकी कंपनियां भारत में इन्वेस्ट करने के लिए लालायित है

*******************

राहुल गाँधी हमेशा हर बात का विरोध करते रहते हैं। धारा 370 हटाने का विरोध किया, प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया, ट्रिपल तलाक पर बैन का विरोध किया। हर चीज का विरोध करते-करते राहुल गाँधी का स्वभाव ही विरोध करने का बन गया है।

*******************

आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है। पूरा देश जानता है कि आज पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर देश के साथ जुड़ा हुआ है तो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।

*******************

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी, दोनों ने जम्मू-कश्मीर को भारत माता का मुकुट मणि बनाने में अमूल्य योगदान दिया है। इसके लिए केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरा देश इनका ऋणी रहेगा।

*******************

कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में लगभग 7,327 आतंकी घटनाएं हुई जबकि मोदी सरकार के 9 वर्षों में केवल 2,350 आतंकी घटनाएं ही हुई। मतलब, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। पत्थरबाजी की घटनाओं में लगभग 90 प्रतिशत की कमी आई है।

*******************

सालों तक जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का राज रहा, यहाँ धारा 370 के कारण विकास नहीं हो पाया, 42 हजार लोग आतंकवाद की भेंट चढ़ गए, लेकिन फिर भी ये लोग कहते हैं कि हमें धारा 370 को संभाल कर रखना चाहिए

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल रहा है, और एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है

*******************

जिन युवाओं के हाथ में एक समय में पत्थर होते थे, आज उन्हीं हाथों में लैपटॉप देकर हमें आनंद की अनुभूति होती है। कंकड़ की जगह किताब - ये युवा देश के भविष्य को संवारने वाले हैं। पहले उनके भविष्य पर ब्लैक स्टॉप होता था, अब वे ब्लैक बोर्ड पर खुद अपना भविष्य लिख रहे हैं।

*******************

धारा 370 हटा कर मोदी जी ने पहाड़ी समुदाय, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को उनके आरक्षण का अधिकार दिलाया है, ये न्याय मोदी जी ही कर सकते हैं

*******************

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में G-20 सम्मलेन हुआ। कुछ पार्टियों ने पाकिस्तान के साथ आवाज मिलाकर इसका विरोध करने का काम किया लेकिन मैं यहाँ के नागरिकों, सुरक्षा बलों और श्री मनोज सिन्हा जी को बधाई देता हूँ कि एक भी विघ्न के बगैर इतने वैश्विक लीडर जम्मू-कश्मीर के लिए टूरिज्म का संदेश लेकर गए।

*******************

जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज में पहले भ्रष्टाचार के साथ-साथ केवल तीन परिवार के नुमाइंदे ही दिखाई दते थे। आज लगभग 32 हजार नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, तहसील पंचायत और जिला पंचायत के सदस्य जम्मू-कश्मीर को आगे लेकर जा रहे हैं।

*******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इस अवसर पर जम्मू में भगवती नगर में जेडीए मैदान पर आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले श्री शाह ने त्रिकुटा नगर में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आज जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौर पर आए हैं। जम्मू हवाई अड्डे पर उप-राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। श्री शाह ने 84 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 41 जल सप्लाई योजनाओं, 920.72 किलोमीटर लंबाई की 128 सड़कों तथा दस पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का ई-नींव पत्थर रखी। इतना ही नहीं, उन्होंने 14 शहरी विकास योजनाओं, 269.41 किलोमीटर लंबी 48 सड़कों, आठ पुलों तथा दस ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन भी किया।

 

श्री शाह ने माता वैष्णो देवी को नमन करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 2024 में फिर से देश का बनाने के संकल्प की गर्जना की। उन्होंने कहा कि आज 23 जून अर्थात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है। पूरा देश जानता है कि आज पश्चिम बंगाल देश के साथ जुड़ा हुआ है तो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के कारण ही जुड़ा हुआ है। देश जानता है कि आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, आज यदि धारा 370 का उन्मूलन हुआ है तो इसका एक कारण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान एवं उनका हौंसला और संकल्प है। कालजयी व्यक्तित्व के धनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश के लिए पंडित नेहरू की सरकार से इस्तीफा दिया। जब देश में धारा 370 को लगाया गया तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया और नारा दिया कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान - नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। वे धारा 370 का विरोध करते हुए सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर पहुंचे जहाँ परमिट का बहाना बना कर इन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। आज उनका बलिदान दिवस है। मैं जानता हूँ कि उनकी आत्मा आज जहाँ भी होगी, बड़े सुकून के साथ होगी क्योंकि 05 अगस्त 2019 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को धराशायी कर दिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी, दोनों ने जम्मू-कश्मीर को भारत माता का मुकुट मणि बनाने में अमूल्य योगदान दिया है। इसके लिए केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरा देश इन दोनों मनीषियों का ऋणी रहेगा।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे हुए हैं। इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी एक महा जनसम्पर्क अभियान चला रही है। बीते 9 वर्षों में देश कहाँ से कहाँ पहुंचा है और विकास की जो कहानी लिखी गई है, इसके बारे में हम जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 12 लाख करोड़ रुपये का घपले-घोटाले करने वाली कांग्रेस सरकार की जगह एक ऐसी सरकार चलाई जिस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को हमेशा के लिए तिलांजलि देने की शुरुआत हुई है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का गौरव बढ़ाया है, देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने देश के लगभग 60 करोड़ गरीबों के जीवन में ढेर सारी सुविधाएं दी हैं जिसकी राह वे आजादी के 70 सालों से देख रहे थे।

 

श्री शाह ने कहा कि देश भर में पीएम आयुष्मान भारत का लाभ केवल गरीबों को मिलता है लेकिन धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिलना शुरू हो गया है। धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पाया। इसके कारण जम्मू-कश्मीर के लगभग 42 हजार लोग आतंकवाद की भेंट चढ़ गए। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, अब्दुल्ला और मुफ़्ती - इन तीन परिवारों ने ही शासन किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद पर संपूर्ण नकेल कसने का काम हुआ है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि धारा 370 जाती तो गुज्जर और बकरवाल को आरक्षण का फायदा नहीं मिलता, दलित एवं आदिवासियों तथा महिलाओं को आरक्षण का फायदा नहीं मिलता। धारा 370 हटने के कारण सारे पिछड़े और वंचितों को आरक्षण का फायदा मिलना शुरू हुआ। पहले से मिल रहे किसी के भी आरक्षण में कटौती नहीं होगी।

 

धारा 370 के उन्मूलन के पश्चात जम्मू-कश्मीर में आये बदलाव को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में लगभग 7,327 आतंकी घटनाएं हुई जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्षों में केवल 2,350 आतंकी घटनाएं ही हुई। मतलब, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगभग 70 प्रतिशत की कमी आई है। कांग्रेस की यूपीए सरकार में लगभग 2,056 नागरिकों की मौत हुई जबकि बीते 9 सालों में केवल 377 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। धारा 370 के हटने के बाद के 47 महीने में हड़ताल और बंद के केवल 32 कॉल आये हैं। पत्थरबाजी की घटनाओं में लगभग 90 प्रतिशत की कमी आई है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए इंडस्ट्रियल पॉलिसी लेकर आये। बीते 9 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में पर्यटक बढ़ते-बढ़ते 1.88 लाख हो गए। 2014 तक जम्मू-कश्मीर में नौकरियों की भारी किल्लत थी। हमने पारदर्शिता के साथ 28 हजार नौकरी दी, लगभग 51 हजार यूनिट सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के स्थापित किये और मिशन यूथ के तहत लगभग 70 हजार युवाओं को आजीविका देने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया। लगभग 28,400 करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल पैकेज देने का काम भी मोदी सरकार ने किया।

 

श्री शाह ने कहा कि जिन युवाओं के हाथ में एक समय में पत्थर होते थे, आज उन्हीं हाथों में लैपटॉप देकर हमें आनंद की अनुभूति होती है। कंकड़ की जगह किताब - ये युवा देश के भविष्य को संवारने वाले हैं। पहले उनके भविष्य पर ब्लैक स्टॉप होता था, अब वे ब्लैक बोर्ड पर खुद अपना भविष्य लिख रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में G-20 का सम्मलेन हुआ। कुछ पार्टियों ने पाकिस्तान के साथ आवाज मिलाकर इसका विरोध करने का काम किया लेकिन मैं यहाँ के नागरिकों, सुरक्षा बलों और श्री मनोज सिन्हा जी को बधाई देना चाहता हूँ कि एक भी विघ्न के बगैर इतने वैश्विक लीडर जम्मू-कश्मीर के लिए टूरिज्म का संदेश लेकर गए। इस बैठक से जम्मू-कश्मीर में जो हालात सुधरे हैं, इसका संदेश दुनिया भर में पहुंचाने का काम हुआ है।

 

श्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज में पहले भ्रष्टाचार के साथ-साथ केवल तीन परिवार के नुमाइंदे ही दिखाई दते थे। आज लगभग 32 हजार नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, तहसील पंचायत और जिला पंचायत के सदस्य जम्मू-कश्मीर को आगे लेकर जा रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के 70 साल में जम्मू-कश्मीर में केवल 4 मेडिकल कॉलेज बने जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 सालों में 9 मेडिकल कॉलेज बने। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर में 15 नए नर्सिंग कॉलेज बने। पहले जम्मू-कश्मीर में केवल 500 मेडिकल सीटें होती थी, अब एमबीबीएस की लगभग 600 नई सीटें जोड़ी गई है। पहले जम्मू-कश्मीर में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 96 थी, अब यह बढ़ कर 147 हो गई है। जम्मू-कश्मीर को आईआईटी और आईआईएम दिया गया है लेकिन इन्हें केवल विरोध की ही राजनीति करनी है।

 

विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज 23 जून को पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है जिसमें कुछ विपक्षी पार्टी के नेता एक मंच पर इकठ्ठा होकर संदेश देना चाहते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी, एनडीए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं इस बैठक में शामिल हो रहे विपक्ष के सभी नेताओं को कहना चाहता हूँ कि कितने भी हाथ मिला लो, आपकी एकता कभी संभव नहीं है और यदि हो भी गई तो कितने भी इकट्ठे होकर जनता के सामने जाइये, 2024 में 300 से अधिक सीटों के साथ आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का देश का प्रधानमंत्री बनना तय है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि तीन दिनों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। बहुत समय के बाद अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री को स्टेट गेस्ट का ऑनर दिया है। जिस प्रकार का सम्मान अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मिला है, वह भूतो भविष्यतिवाला है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका में कई समझौते हुए हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौता हुआ है। इसके साथ-साथ डिफेंस के क्षेत्र में और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी समझौते हुए हैं। ढेर सारी अमेरिकी कंपनियां भारत में इन्वेस्ट करने के लिए लालायित है 2014 में देश की अर्थव्यवस्था 10वें पायदान पर थी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाई है।

 

श्री शाह ने राहुल गाँधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गाँधी हमेशा हर बात का विरोध करते रहते हैं। धारा 370 हटाने का विरोध किया, प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया, ट्रिपल तलाक पर बैन का विरोध किया। हर चीज का विरोध करते-करते राहुल गाँधी का स्वभाव ही विरोध करने का बन गया है। देश की जनता के सामने 2024 का चुनाव तय है। 2024 के लोक सभा चुनाव में एक ओर राहुल गाँधी है, वहीं दूसरी ओर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो अहर्निश भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। देश की जनता ने 2024 के चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 300 से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कर लिया है।  

****************

To Write Comment Please Login