Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing Vijay Sankalp Sammelan in Hyderabad (Telangana)


by Shri Amit Shah -
12-03-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित “विजय संकल्प सम्मेलन” में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पूरे देश ने तय कर लिए है कि अबकी बार 400 पार

**************

बीआरएस और कांग्रेस मजलिस के प्रभाव से चलती हैं

**************

बीआरएस, कांग्रेस और मजलिस का लक्ष्य अपने परिवार को सत्ता पर बैठाना

**************

कांग्रेस 4 पीढ़ियों से सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा ही दे रही है

**************

कांग्रेस ने तीन तलाक को ओवैसी और वोट बैंक के डर से नहीं हटाया

**************

हमने CAA का वादा भी पूरा किया

**************

CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, यह शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है

**************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को हैदराबाद, तेलंगाना के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित “विजय संकल्प सम्मेलन” को संबोधित किया और तेलंगाना की जनता से राज्य को देश भर में जारी विकास यात्रा का भागीदार बनाने के लिए लोक सभा चुनाव में 12 से अधिक सीटों पर कमल खिलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री एवं तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष श्री जी किशन रेड्डी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डी के अरुणा, राष्ट्रीय महासचिव के लक्ष्मण, सांसद श्री बंदी संजय कुमार, राज्यसभा सांसद श्री एटला राजेन्द्र कुमार समेत पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे। श्री शाह ने कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम की वोटबैंक की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही मजलिस के एजेंडा पर चलने का काम करते हैं। श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना की जनता का कल्याण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है। 400 पार के लिए में तेलंगाना में 12 से अधिक सीटों पर कमल खिलाना है और तेलंगाना को 75 वर्ष बाद निजाम की परछाई से दूर करना है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जनता की संख्या, उत्साह और हौंसला बता रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूरे देश में यही उत्साह, उमंग और मोदी जी की दीवानगी देखने को मिल रही है। जिस भी सभा, सम्मेलन और रैली में जाओ, मोदी-मोदी के नारे गूंज उठते हैं। पूरे देश ने तय कर लिया है कि अबकी बार, 400 पार के लक्ष्य को पूरा करना है। श्री शाह ने तेलंगाना की जनता से आग्रह किया कि 400 पार के लिए में तेलंगाना में 12 से अधिक सीटों पर कमल खिलाना है और तेलंगाना को 75 वर्ष बाद निजाम की परछाई से दूर करना है। तेलंगाना के रण में 4 पार्टियां मैदान में हैं, पहली कांग्रेस, दूसरी बीआरएस, तीसरी मजलिस और चौथी भारतीय जनता पार्टी। कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही मजलिस और निजाम के प्रभाव से तेलंगाना को मुक्त नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही मजलिस के एजेंडा पर चलने का काम करते हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना की जनता ने मजलिस के प्रभाव को कम करने के लिए कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया। लेकिन तेलंगाना विधानसभा की शुरुआत होते ही, कांग्रेस ने सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हुए, मजलिस के नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया और मजलिस का सजदा करने की शुरुआत की। वोट बैंक के लालच के कारण कांग्रेस और बीआरएस दोनों न तो हैदराबाद स्थापना दिवस मनाते हैं और न ही सरदार वल्लभभाई पटेल जी का सम्मान करते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है, भाजपा तेलंगाना के कल्याण और सम्मान के लिए समर्पित पार्टी है।

 

श्री शाह ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम तीनों परिवारवाद करने वाली पार्टियां है। कांग्रेस में जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी, उसके बाद राजीव गांधी और उसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी आए। इसी तरह केसीआर के बाद केटीआर आए और “बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां भी सुभानअल्लाह” हैं। मजलिस भी परिवारवादी पार्टी है। इन सभी पार्टियों का लक्ष्य अपने बेटे और बेटियों का कल्याण करना है। और जो लोग केवल अपने परिवार का भला सोचते हैं वे कभी तेलंगाना के युवाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, किसानों और दलितों का भला नहीं कर सकते। तेलंगाना की जनता का कल्याण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में कोयला ब्लॉक घोटाला, 2G, शारदा चिटफंड, पंचकुला जमीन घोटाला, बोफोर्स घोटाला, आईएनएक्स मीडिया, नौकरी के बदले जमीन, जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले सहित अनेकों घोटाले हुए। कांग्रेस ने लगभग 12 लाख करोड़ के घोटाले किये और बीआरएस भी भ्रष्टाचार रचित समिति हैमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शासन में रहते हुए 23 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन विरोधी भी कभी उन पर एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं। प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन का उदाहरण सेट करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी और बीआरएस दोनों वादा खिलाफी करने वाली पार्टियां हैं। बीआरएस सरकार द्वारा रोजगार और जल देने का वादा किया था लेकिन पूरा नहीं कर पाए, 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, कॉलेज में प्रोफेसर्स की भर्ती नहीं कर पाए, 7 लाख घर देने का वादा किया था, एक भी पूरा नहीं कियाकांग्रेस पार्टी ने इस देश को गरीबी मुक्त करने का वादा आज से चार पीढ़ी पहले किया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं कर पाए।

 

श्री शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों के अंदर 80 करोड़ से अधिक गरीबों को पांच किलो अनाज देने का काम किया है, 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने का काम किया, 4 करोड़ से अधिक गरीबों को घर देने का काम किया, 10 करोड़ से अधिक माताओं और बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल पहुचांने एवं किसाओं के खाते में हर वर्ष ₹6 हजार पहुंचाने का काम माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया और मोदी गारंटी को पूरा किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर आतंकवाद मुक्त किया है और आज कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा भी फहर रहा है और जन्माष्टमी भी मनाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने राम लला के मुद्दे को 500 वर्षों तक अटका कर रखा और रामलला को टेंट में रहने पर मजबूर किया, लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केस को समाप्त करके भूमिपूजन किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की

 

श्री अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में तीन तलाक कभी समाप्त करने की बात नहीं की, क्योंकि वह मजलिस पार्टी के प्रमुख ओवैसी से डरते हैं और वोट बैंक की राजनीति पर चलते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीन तलाक को समाप्त किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है, मनमोहन सिंह की सरकार में पाकिस्तान से रोज आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और हमले करके चले जाते थे, और यही प्रयास मोदी जी की सरकार में किये गए और उरी एवं पुलवामा पर आतंकवादी हमले किये हुए, लेकिन मोदी सरकार ने 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा ने सीएए लाने और बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन इसे अन्य दलों के लगातार विरोध का सामना करना पड़ा। कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने सीएए लागू करके अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है। जिसके तहत इन देशों के लाखों हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी। कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम के विरोध के बावजूद, जिन्होंने महिलाओं, धर्म और सम्मान की सुरक्षा के लिए शरण मांगने वालों को नागरिकता देने का विरोध किया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें नागरिकता प्रदान करके सम्मानजनक जीवन जीने की उनकी आकांक्षा को पूरा किया। सीएए के तहत किसी भी नागरिक की नागरिकता ख़त्म नहीं होगी, सीएए नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं।

 

श्री शाह ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा तेलंगाना के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों में 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए, जबकि यूपीए की सरकार द्वारा 10 वर्षों में मात्र 1 लाख 16 हजार करोड़ रुपये भेजे गए थे। इसके साथ साथ मोदी सरकार ने रेल्वे, मेट्रो, हाइवै, पेट्रोलियम, सेंट्रल इंस्टिट्यूट के विकास हेतु 5 लाख करोड़ से अधिक रुपये भेजने का काम किया है। स्पष्ट है कि तेलंगाना का विकास केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को समृद्ध करने का काम किया। चंद्रमा के जिस दक्षिणी ध्रुव तक विश्व का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया था, वहां सबसे पहले भारत का चंद्रयान पहुंचा और चंद्रमा पर तिरंगा लहराया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जी20 सम्मिट के दिल्ली डेक्लरैशन से, भारत के कूटनीतिक परचम को समग्र विश्व के सामने लहराने का काम किया। पूरी दुनिया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सम्मान करती है, विश्व के 14 से अधिक देशों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि यह सभी सम्मान और स्वागत उनके नहीं, भारत के 130 करोड़ लोगों का सम्मान है। श्री शाह ने तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं से सभी लाभार्थियों, मतदाताओं और माताओं-बहनों से जुड़ने, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन और आशीर्वाद इकट्ठा करने और 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मोदी जी की गारंटी है कि भारत की आजादी के शताब्दी वर्ष, 15 अगस्त 2047 तक देश आत्मनिर्भर और पूर्ण विकसित होगा और भारत माता विश्व गुरु के स्थान पर विराजमान होंगी। श्री अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आज से ही कमल और भाजपा के लिए प्रचार करने तथा श्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए निकल पड़ें।

 

********************

To Write Comment Please Login