Salient points of speech : Hon'ble Union Home Minister & Minister for Cooperation Shri Amit Shah while addressing a public rally on the occasion of laying the foundation stone of "Maa Shakumbhari University" in Saharanpur (U.P.)


by Shri Amit Shah -
02-12-2021
Press Release

  

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा सहारनपुर में माँ शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु 

 

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार जनता के आशीर्वाद से पुनः 300 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर के भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

******************

पहले दिल्ली से सहारनपुर आने में 8 घंटे तक लग जाते थे लेकिन आज यह दूरी सिमट कर तीन घंटे रह गई है। बेहतर सड़कों के कारण दूरी तो घटी ही है लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी गरीब कल्याण नीति के कारण दिल की दूरी भी कम हुई है।

******************

सपा-बसपा सरकारों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना मिलों को बंद करके इसे अपने ख़ास लोगों को बेचने का षड्यंत्र चलता था। अभी इसकी सीबीआई इंक्वायरी चल रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद प्रदेश में एक भी मिल तो बेची गई है और ही बंद हुई है।

******************

अब तक 90% किसानों को गन्ने का भुगतान हो चुका है और शेष 10% किसानों को भुगतान की प्रक्रिया भी गति में है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साढ़े चार - पांच सालों में गन्ना किसानों को 1,44,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

******************

सपा की अखिलेश सरकार की तुलना में पिछले पांच वर्षों में डकैती के मामलों में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30% और दहेज़ के कारण होने वाली मृत्यु में भी लगभग 22.5% की कमी हुई है। अखिलेश जी, किस चश्मे से आप देख रहे हो कि आपको उत्तर प्रदेश में अपराध में वृद्धि दिखाई देती है?

******************

उत्तर प्रदेश में एक ज़माना था जब राज्य की पुलिस माफियाओं से डरती थीं, आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश से पलायन कराने वाले खुद ही पलायन करने को विवश हैं।

******************

उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति पर माफिया कब्जा जमाये बैठे थे। बड़े दमखम के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी कानूनी अड़चनों को पार करते हुए सरकारी संपत्ति को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है।

******************

एक ज़माना था जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, युवा हताहत होते थे, दिन भर कर्फ्यू लगा रहता था और शासन-प्रशसान द्वारा एकतरफा केस करने की प्रवृत्ति होती थी। आज उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने किया है। 

******************

हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर गौ-हत्या पर रोक लगायेंगे। मैं आज आप लोगों के सामने कहना चाहता हूँ कि राज्य में जो बूचड़खाने चलते थे, उसे बंद कराने का काम योगी सरकार ने कर दिया है।

******************

योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकाल कर विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है, उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है और कानून का शासन स्थापित किया है।

******************

माँ शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही सहारनपुर के आस-पास के तीन जनपदों के सभी जिलों के युवाओं के लिए केवल पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था होगी, बल्कि उन्हें रोजगार मिलने में भी आसानी होगी।

******************

आदरणीय श्री नेरन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 साल में देश के गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े और शोषित तबके के कल्याण का अभियान मिशन मोड में चल रहा है।

******************

देश में बहुत सारे ऐसे मसले थे जिसे आजादी के 70-70 साल से भी कोई छूने की हिम्मत नहीं करता था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सारे मसलों का पूर्णकालिक समाधान हुआ चाहे वह धारा 370 और ट्रिपल तलाक का खात्मा हो या भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना।

******************

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया मेंभारत के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है, देश की अर्थनीति को सुधारा है और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक के जरिये घर में घुस कर आतंकवाद को करारा जवाब दिया गया।

******************

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज गुरुवार को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के पुवांरका में माँ शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया और इस अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित होते हुए राज्य के जन-जन के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री जी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

श्री शाह ने माँ शाकुंभरी को नमन करते हुए कहा कि जब यहाँ की अधिष्ठात्री माँ ने दुर्गमासुर नामक राक्षस का वध करके असत्य पर सत्य की जीत को प्रतिष्ठित किया, तब उन्हें माँ शाकुंभरी के नाम से जाना गया जो शक्ति और संपन्नता दोनों की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि माँ शाकंभुरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय के भूमि पूजन के साथ ही उत्तर प्रदेश में शिक्षा के लिए जो एक बहुत बड़ा यज्ञ योगी आदित्यनाथ जी और श्री दिनेश शर्मा जी के नेतृत्व में चल रहा है, आज इसमें एक कड़ी और जुड़ी है, एक और आहुति दी गई है। माँ शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही आस-पास के तीन जनपदों के सभी जिलों के युवाओं के लिए केवल पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था होगी, बल्कि उन्हें रोजगार मिलने में भी आसानी होगी।

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैंने 2017 उत्तर प्रदेश विधान सभा उप-चुनाव के समय प्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश से पलायन कराने वाले खुद ही पलायन करने पर विवश हो जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को गुंडा, माफिया और अराजक शासन से मुक्त कर कर प्रदेश के खोये हुए सम्मान को वापस प्रतिष्ठित करने का कार्य किया है। एक समय था, जब उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों में भेजना पड़ता था क्योंकि यहाँ सुरक्षा ही नहीं थी, उनका सम्मान यहाँ होता नहीं था, उन्हें अपमानित किया जाता था। आज तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश से और ही पूर्वी उत्तर प्रदेश से छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए बाहर जाने की जरूरत है, आज किसी की मजाल नहीं है कि उनके साथ दुर्व्यवहार कर पाए!

 

श्री शाह ने कहा कि पहले दिल्ली से सहारनपुर आने में 8 घंटे तक लग जाते थे लेकिन आज यह दूरी सिमट कर तीन घंटे रह गई है। बेहतर सड़कों के कारण दूरी तो घटी ही है लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी गरीब कल्याण नीति के कारण दिल की दूरी भी कम हुई है। आदरणीय श्री नेरन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 7 साल में देश के गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े और शोषित तबके के कल्याण का अभियान मिशन मोड में चल रहा है। आज हर गरीब को अपना छत मिला है, घर में गैस सिलिंडर पहुंचा है, हर घर में बिजली है, हर घर में शौचालय पहुंचा है, हर घर में मुफ्त 5 लाख रुपये सालाना तक का स्वास्थ्य बीमा पहुंचा है और कोरोना काल खंड में पिछले दो साल से हर घर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज भी पहुंचा है।

 

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना मिलों को बंद करके इसे अपने ख़ास लोगों को बेचने का षड्यंत्र चलता था। अभी इसकी सीबीआई इंक्वायरी चल रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या पूर्वी उत्तर प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद एक भी मिल तो बेची गई है और ही बंद हुई है।

 

       हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान मिलेगा। आज मैं बताना चाहता हूँ कि अब तक 90% किसानों को गन्ने का भुगतान हो चुका है और शेष 10% किसानों को भुगतान की प्रक्रिया भी गति में है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साढ़े चार - पांच सालों में गन्ना किसानों को 1,44,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

       हमने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त करायेंगे। उत्तर प्रदेश में एक ज़माना था जब राज्य की पुलिस माफियाओं से डरती थीं, आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। हजारों करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति पर माफिया कब्जा जमाये बैठे थे। बड़े दमखम के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी कानूनी अड़चनों को पार करते हुए सरकारी संपत्ति को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है।

       हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर गौ-हत्या पर रोक लगायेंगे। मैं आज आप लोगों के सामने कहना चाहता हूँ कि राज्य में जो बूचड़खाने चलते थे, उसे बंद कराने का काम योगी सरकार ने कर दिया है।

 

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि अखिलेश जी किसी जन-सभा में बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं। अखिलेश जी, किस चश्मे से आप देख रहे हो कि आपको उत्तर प्रदेश में अपराध में वृद्धि दिखाई देती है? मैं आपके पांच साल के कुशासन और योगी आदित्यनाथ सरकार के 5 साल के सुशासान के बीच में तुलनात्मक अध्ययन करके आया हूँ। यदि आपके कालखंड वाले शासन से भाजपा की योगी सरकार की तुलना की जाय तो योगी आदित्यनाथ सरकार में डकैती में 70% की कमी हुई है, लूट में 69% की कमी हुई है, हत्या में 30% की कमी हुई है, बलवा में 30% की कमी हुई है और दहेज़ के कारण होने वाली मृत्यु में भी लगभग 22.5% की कमी हुई है। अखिलेश जी, आपके शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया राज था, भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में कानून का राज है। एक ज़माना था जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, युवा हताहत होते थे, दिन भर कर्फ्यू लगा रहता था और शासन-प्रशसान द्वारा एकतरफा केस करने की प्रवृत्ति होती थी। आज उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने किया है। 

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में वर्षों से चले रहे बहुत सारे ऐसे मसले थे जिसे आजादी के 70-70 साल से भी कोई छूने की हिम्मत नहीं करता था। जब आपके आशीर्वाद से केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उन सारे मसलों का पूर्णकालिक समाधान हुआ।

 

       कोई नहीं मानता था कि देश में कभी धारा 370 भी समाप्त हो सकता है लेकिन 05 अगस्त 2019 को देश के संविधान से धारा 370 को ख़त्म करने का कार्य किया यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने।

       कोई नहीं मानता था कि देश में कभी ट्रिपल तलाक ख़त्म भी हो सकता है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का महान कार्य किया।

       देश में कोई नहीं मानता था कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मुद्दे का स्थायी समाधान भी कभी होगा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से यह मुद्दा भी हल हुआ और उनके कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास भी हो चुका है।

 

श्री शाह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है, देश की अर्थनीति को सुधारा है और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। सपा-बसपा के समर्थन से चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान आये दिन आतंकी हमले होते थे लेकिन सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जाता था। हमारी सरकार में भी आतंकियों ने उरी और पुलवामा में दुस्साहस किया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि अब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार नहीं, श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है, सपा-बसपा-कांग्रेस की नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दुनिया को संदेश दिया और सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक के जरिये घर में घुस कर जवाब दिया गया।

 

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकाल कर विकास के रास्ते पर अग्रसर करने का कार्य किया है, उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया है और कानून का शासन स्थापित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत को सम्मान दिलाने का कार्य किया है। मैं आज समग्र उत्तर प्रदेश की जनता से निवेदन करना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश में विकास की इस गति को और तेज करने के लिए पुनः आपके आशीर्वाद की जरूरत है, आपके समर्थन की जरूरत है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login