Salient points of speech : Hon'ble Union Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public meetings in Maharajganj and Ballia (Uttar Pradesh)


by Shri Narendra Modi -
28-02-2022
Press Release

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और बलिया में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

भाजपा की जीत का परचम पश्चिम से लहराना शुरू हुआ है जो पूरब में और प्रचंड हो चुका है। यूपी की जनता ने घोर परिवारवादियों को नकार दिया है। 10 मार्च को फिर प्रचंड बहुमत से योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी में बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता 10 मार्च को रंगों वाली होली मनाएगी।

****************

उत्तर प्रदेश की जनता ने पांच चरणों के मतदान में यह स्पष्ट कर दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जाति-पाति की गलियों में अटकने वाली नहीं है। उत्तर प्रदेश ने विकास के हाइवे पर रफ्तार भर ली है।

****************

दुनिया इस समय बहुत सी चुनौतियों से गुजर रही है। भारत का ताकतवर होना इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है। घोर परिवारवादी कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते।

****************

खेती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत को मजबूत करने की जरूरत है, देश को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। इस बार आपका वोट समर्थ भारत, सशक्त उत्तर प्रदेश के लिए है। घोर परिवारवादियों को पटखनी देनी है। जो विकास के रोड़े अटकाते हैं, उन्हें सरकार में मत लाना।

****************

मैं आपकी सेवा करता रहूंगा, आप सबके विकास के लिए काम करता रहूंगा। हम यह नहीं देखते कि कौन किस जाति का है। आज बिना किसी भेदभाव के सबको उनका हक दिया जाता है। हमें देश के हर गरीब की चिंता है। हमारा मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

****************

मैं गरीब कल्याण योजनाएं उत्तर प्रदेश में इसलिए लागू कर पा रहा हूं क्योंकि यहां डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है। मैं दिल्ली से जो भेजता हूं, वो इसमें रोड़े नहीं अटकाते और उन योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है।

****************

भारत के आत्मविश्वास पर, हमारी आत्मनिर्भरता पर हमला करने वालों को उत्तर प्रदेश कभी भी माफ नहीं करता है। आपको यह कड़ा संदेश वोट देकर देना है, भाजपा को सभी सीट जिताकर देना है।

****************

घोर परिवारवादियों ने महाराजगंज, बलिया और पूर्वांचल को विकास से जान-बूझ कर वंचित रखा है। पूर्वांचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

****************

आज पूरा भारत विकास की राह पर चल पड़ा है जिससे इन घोर परिवारवादियों की नींद हराम हो गई है। इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष वायब्रेंट विलेज योजना बनाई गई है। हमने केवल वादे नहीं किए, बजट में पैसा भी दिया है और विकास को घर-घर पहुँचाया।

****************

घोर परिववारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति कमाते हैं। परिवारवादियों को बुरा लगता है कि पूर्वांचल कैसे आगे बढ़ रहा है। इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है।

****************

जिन जिलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। जो उन्हें करना चाहिए था, वह भी हम कर रहे हैं।

****************

इस कोरोना कालखंड में मेरे किसी गरीब परिवार के घर में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, इसलिए हमने उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को राशन देकर, उनको इस मुसीबत से बचाने के लिए सेवाभाव और कर्त्तव्य भाव से काम किया है।

****************

100 साल की सबसे बड़ी मुसीबत कोरोना ने पूरी दुनिया को 2 साल से अपनी चपेट में लिया हुआ है लेकिन ये परिवारवादी आपकी मदद करने की जगह अपने घर में घुसकर बैठ गए, अपने आप को बचाते रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की मदद करते रहे।

****************

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और बलिया में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से विकास और जन-जन के कल्याण के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से सेवा का अवसर देने की अपील की।

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की जीत का परचम पश्चिम से लहराना शुरू हुआ है जो पूरब में और प्रचंड हो चुका है। पश्चिम से पूरब तक यूपी की जनता ने घोर परिवारवाद को नकार दिया है। उत्तर प्रदेश की जनता ने पांच चरणों के मतदान में यह स्पष्ट कर दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जाति-पाति की गलियों में अटकने वाली नहीं है। उत्तर प्रदेश ने विकास के हाइवे पर रफ्तार भर ली है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराजगंज सीमा से लगा है। सीमा पर शांत क्षेत्र हो या चुनौती भरा वाला। जितना ज्यादा देश का सामर्थ्य, उतना ही सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाला सुरक्षित। दुनिया इस समय बहुत सी चुनौतियों से गुजर रही है। अमीर हो, गरीब हो, किसान हो या मजदूर। दुनिया के हर नागरिक पर इसका असर पड़ता है। भारत का ताकतवर होना इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत है। घोर परिवारवादी कभी भी भारत को समर्थ नहीं बना सकते, यूपी को सशक्त नहीं बना सकते। खेती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत को मजबूत करने की जरूरत है। इस बार आपका वोट समर्थ देश, सशक्त उत्तर प्रदेश के लिए है। ये परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते हैं। कोई कोई रोड़े अटकाना चाहते हैं। इसलिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताइए। भारत के आत्मविश्वास पर, हमारी आत्मनिर्भरता पर हमला करने वालों को उत्तर प्रदेश कभी भी माफ नहीं करता है। आपको यह कड़ा संदेश वोट देकर देना है, भाजपा को सभी सीट जिताकर देना है।

 

श्री मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने महाराजगंज, बलिया और पूर्वांचल को विकास से जान-बूझ कर वंचित रखा है। इस क्षेत्र में कोई मूलभूत सुविधाएं, कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनने दिया। पूर्वांचल की सड़कों को नहीं बनाया। इन लोगों ने चीनी मिल बंद की। किसानों की हालत बदतर होती गई है। आज पूरा भारत विकास की राह पर चल पड़ा है जिससे इन घोर परिवारवादियों की नींद हराम हो गई है। इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष  वायब्रेंट विलेज योजना बनाई है। केवल वादे नहीं किए, बजट में पैसा भी दिया है।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि घोर परिववारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति कमाते हैं। परिवार वालों के लिए नोटों के ढेर लगा देते हैं। परिवारवादियों को बुरा लगता है कि पूर्वांचल कैसे आगे बढ़ रहा है। इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है। जिन जिलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। जो उन्हें करना चाहिए था, वह भी हम कर रहे हैं। नेपाल सीमा पर सड़कों का जाल बिछ रहा है। महाराजगंज में सड़कें भी बन रही हैं। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु आएंगे तो सभी को इसका लाभ मिलेगा। इस बजट में इस जिले में सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना बनाई है।

 

श्री मोदी ने कहा कि आज हम गरीब के लिए यूपी के हर जिले में मेडिकल कालेज बनवा रहे हैं, आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान भारत कार्ड दे रहे हैं। हमने गरीबों के लिए सड़क बनाई है, एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई हैं, किसान एक्सप्रेस चलाई है। जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तो वो कुपोषण का शिकार न हो इसके लिए हमारी सरकार गर्भवती माताओं के लिए मातृ वंदना योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती माताओं के खातों में सीधे 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किये गए हैं। गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाई गई है। हमारी सरकार ने पूरा ध्यान दिया है। कौशल विकास योजना से ट्रेनिंग दी जा रही है। गांव व गरीब के युवाओं को बिना गारंटी बैंक से मदद देने का काम किया है। मुद्रा योजना का लाभ गरीब बेटियों को अधिक मिला है। गरीब के पास पक्का घर हो, इसके लिए पीएम आवास योजना शुरू की है। यूपी में 34 लाख पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए हैं। सरकार ने हर जिले में जन औषधि की दुकान खोली है, ताकि गरीबों को सस्ते दर पर दवाएं मिल सके।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि देश मे किसानों की बात करने वाले बहुत हो गए हैं लेकिन छोटे किसानों की बात कोई नहीं करता है। मैं आपकी सेवा करता रहूंगा, मैं आपका विकास करता रहूंगा। हम यह नहीं देखते कि कौन किस जाति का है, बिना किसी भेदभाव के सबको उनका हक दिया जाता है। हमें देश के हर गरीब की चिंता है। 60 साल की आयु के बाद मजदूरों, किसानों, छोटे दुकानदारों सबकों 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिले, इसके लिए भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की है। मैं ये योजनाएं इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि यहां योगी जी की डबल इंजन की सरकार है। मैं दिल्ली से जो भेजता हूं, वो इसमें रोड़े नहीं अटकाते और उन योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है।

 

श्री मोदी ने कहा कि इस कोरोना कालखंड में मेरे किसी गरीब परिवार के घर में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, इसलिए हमनें उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को राशन देकर, उनको इस मुसीबत से बचाने के लिए सेवाभाव और कर्त्तव्य भाव से काम किया है। आज वैक्सीन यूपी के करोड़ों लोगों का जीवन बचा रही है। टीका के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना पड़ा। 100 साल की सबसे बड़ी मुसीबत कोरोना ने पूरी दुनिया को 2 साल से अपनी चपेट में लिया हुआ है लेकिन ये परिवारवादी आपकी मदद करने की जगह अपने घर में घुसकर बैठ गए, अपने आप को बचाते रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की मदद करते रहे। इस कोरोना काल में देश ने देखा है कि कैसे इन परिवारवादियों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी। आज दुनिया के कई देश वैक्सीन लगाने में भारत से पीछे हैं। आज भारत पौने दो सौ करोड़ डोज मुफ्त लगा चुका है। यह आत्मनिर्भर भारत की ताकत है।

 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया से मेरा एक भावुक रिश्ता ये भी है कि यहीं पर माताओं बहनों की जिंदगी बदलने वाली उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी। आज देश में 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को जो मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, उसकी दिशा यहीं हमारे बलिया ने देश को दिखाई थी। बलिया के हमारे व्यापारी और कारोबारी भूल नहीं सकते कि कैसे उनका पैसा गुंडे और बदमाश छीनकर ले जाते थे। योगी जी की सरकार में आज बलिया का व्यापारी सुरक्षित हो रहा है, यहां की बहनों बेटियों को घर से निकलने में गुंडे, बदमाशों का डर नहीं है।

 

श्री मोदी ने कहा कि महाराजगंज, बलिया पूर्वांचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। घोर परिवारवादियों को पटखनी देनी है। जो विकास के रोड़े अटकाते हैं, उन्हें सरकार में मत लाना। 10 मार्च को फिर प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता 10 मार्च को रंगों वाली होली मनाएगी। बलिया, पूर्वांचल व यूपी का विकास मेरा कर्तव्य और प्राथमिकता है। यूपी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं गरीब की सेवा करने का मैं संकल्प लेकर चल पड़ा हूं। यूपी में पुनः योगी सरकार बनते ही फिर से तेज गति से जरूरतमंदों तक इन सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please Login