Statement of Hon'ble BJP National President & Union Minister Shri J.P. Nadda in support of Lok Sabha Speaker Shri Om Birla


by Shri Jagat Prakash Nadda -
26-06-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा सदन में लाए गए आपातकाल निंदा प्रस्ताव का स्वागत किया

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी द्वारा आपातकाल की 50वीं बरसी पर रखे गए आपातकाल निंदा प्रस्ताव का स्वागत किया। श्री नड्डा ने आपातकाल की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपकर भारतीय लोकतंत्र एवं संविधान पर कुठाराघात किया था।

 

श्री नड्डा ने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी आज सदन में आपातकाल के विरोध में जो निंदा प्रस्ताव लाए, हम उसका स्वागत एवं समर्थन करते हैं। आपाताकल भारतीय इतिहास का काला अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने देश पर आपाताकाल लगा कर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर कुठाराघात किया था।

 

श्री नड्डा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी जब सदन में आपातकाल की निंदा कर रहे थे, तब कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता तानाशाही बंद करो जैसे नारा लगा रहे थे, जो वास्तव में कांग्रेस और विपक्षी दलों की तानाशाही मानसिकता को उजगार करता है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 में लगा आपातकाल इस देश में तानाशाही की मिसाल था। आपातकाल के दौरान नेता, शिक्षाविद्, विद्वतजन सहित समाज के हर वर्ग के लोगों को जेलों में बंद कर दिया गया था, जिन लोगों ने भी आपातकाल के विरुद्ध आवाज उठाए थे। नागरिकों के सभी अधिकारों को छीन कर पूरे देश को उस वक्त जेलखाना बना दिया गया था। तत्कालीन तानाशाह कांग्रेस सरकार ने मीडिया पर पाबंदियां लगा दी थी और न्यायपालिका की स्वायतता पर भी अंकुश लगा दिया था। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर आपातकाल के उस दौर को लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय के रूप में मान लेती है, तो हम इस पहल का स्वागत करेंगे।

 

***********************

https://x.com/JPNadda/status/1805892394191409163

 

 

To Write Comment Please Login