भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गुवाहाटी (असम) में भाजपा के नॉर्थ-ईस्ट कार्यालय ‘पद्म भवन’ के उद्घाटन के पश्चात् आईटीए सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
पूर्वोत्तर का विकास हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता है। वे ‘लुक ईस्ट’ की जगह ‘एक्ट ईस्ट’ की नीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अष्टलक्ष्मी की तरह सजाया है। हर 15 दिन में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर का दौरा करते हैं और यहाँ के विकास कार्यों का जायजा लेते हैं।
********************
असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में हमने पूर्ण बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। अब नागालैंड और त्रिपुरा में भी हमें लगातार दूसरी बार कमल खिलाना है।
********************
कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं है बल्कि “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें” - इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कटिबद्ध भाव से समर्पित रहते हैं।
********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से पहले असम के ही सांसद देश के प्रधानमंत्री थे लेकिन वे अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कितनी बार असम आये या उन्होंने अपने कार्यकाल में असम के लिए क्या किया?
********************
आजादी के अमृतकाल में एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आने वाली महिला आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आदिवासियों और महिला सशक्तिकरण की रूप हैं आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी।
********************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बोडो आंदोलन का शांतिपूर्ण समाधान श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हुआ है। कार्बी-ओंगलॉन्ग, ब्रू-रियांग समझौता और नगा पीस एकॉर्ड को भी शांतिपूर्वक लागू किया गया है। अफस्पा के दायरे को भी हमारी सरकार ने काफी कम किया है।
********************
पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच विवाद का भी शांतिपूर्वक निपटारा किया जा रहा है। पूर्वोत्तर के राज्य बंद, ब्लॉकेड और उग्रवाद से त्रस्त रहा करते थे लेकिन आज ये विकास और समृद्धि की नई कहानी लिख रहे हैं। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालजयी नेतृत्व के कारण ही संभव हो रहा है।
********************
देश की महान विभूति आदरणीय गोपीनाथ बोरदोलोई और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के कारण ही आज असम और बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, पूरा नॉर्थ-ईस्ट भारत का अभिन्न अंग है। मैं दोनों महान विभूतियों की अपनी ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ।
********************
मैं असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिश्व शर्मा जी और पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उनके अथक परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से असम में न केवल लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से कमल खिला बल्कि उसके बाद हुए हर चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड विजय हुई है।
********************
असम में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में भाजपा को 80 में से 77 सीटें मिली और गुवाहाटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाजपा को 60 में से 58 सीटों पर जीत मिली। असम में 977 में से 807 वार्ड्स में भारतीय जनता पार्टी को शानदार विजय प्राप्त हुई।
********************
‘पद्म भवन' हमारे लिए ऑफिस नहीं बल्कि कार्यालय है, हमारे कार्यकर्ताओं के लिए संस्कार केंद्र है। कार्यालय रूपी ‘हार्डवेयर’ से कार्यकर्ताओं के ताकत रूपी ‘सॉफ्टवेयर’ का उपयोग होना चाहिए।
********************
विपक्ष भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर ही नहीं सकता भले ही कितनी ही कोशिशें क्यों न कर ले क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, संगठन और विचारधारा के आधार पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है।
********************
कांग्रेस ने कभी भी राष्ट्रीय एकता के साथ स्थानीय आकांक्षाओं का समावेश नहीं किया। यही कारण है कि पहले तो वह एक-एक करके राज्यों से उखड़ते चली गई और दूसरे कि 50-50 साल तक पार्टी को देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता भी अब पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।
********************
कांग्रेस न तो राष्ट्रीय पार्टी है, न रीजनल पार्टी है बल्कि यह तो अब एक परिवार की, भाई-बहन की पार्टी के रूप में सिमट गई है। यही हाल क्षेत्रीय अस्मिता के नाम पर बने क्षेत्रीय दलों का भी हुआ है।
********************
क्षेत्रीय अस्मिता के नाम पर सत्ता में आई रीजनल पार्टियां कालांतर में यह केवल और केवल एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई चाहे नेशनल कांफ्रेंस हो, पीडीपी हो, डीएमके हो, राजद हो, सपा हो, बसपा हो, तृणमूल कांग्रेस हो, रालोद हो या फिर अन्य पार्टियां।
********************
आपातकाल थोप कर जब देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात किया गया, उस समय हमारे लगभग 70 हजार कार्यकर्ताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया। हमारे पास ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की श्रृंखला है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है।
********************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को गुवाहाटी, असम के उजान बाजार में नवनिर्मित भाजपा के नॉर्थ-ईस्ट कार्यालय का उद्घाटन किया और इसे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संस्कार का केंद्र और पूर्वोत्तर को भाजपा का गढ़ बनाने का आधार केंद्र बताया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर के राज्यों के भाजपा के सभी मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी गण सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यालय का उद्घाटन के पश्चात् माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आईटीए सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे इस कार्यालय का सदुपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिश्व शर्मा, मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं असम के भाजपा प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एम चुबा आओ, मणिपुर के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री दिलीप सैकिया, त्रिपुरा के प्रभारी श्री विनोद सोनकर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जामवाल सहित सभी प्रदेश अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
इससे पहले असम पहुँचने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सर्वप्रथम माँ कामाख्या के दर्शन किये और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और पूर्वोत्तर की सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने देश की महान विभूति आदरणीय गोपीनाथ बोरदोलोई और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को नमन करते हुए कहा कि इन दोनों महान विभूतियों के कारण ही आज असम और बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, पूरा नॉर्थ-ईस्ट भारत का अभिन्न अंग है।
श्री नड्डा ने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिश्व शर्मा जी और पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उनके अथक परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से असम में न केवल लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से कमल खिला बल्कि उसके बाद असम में हुए हर चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड विजय हुई है। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में भाजपा को 80 में से 77 सीटें मिली और गुवाहाटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाजपा को 60 में से 58 सीटों पर जीत मिली। असम में 977 में से 807 वार्ड्स में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली। भाजपा पूर्वोत्तर में स्थायित्व के साथ आगे बढ़ रही है। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि असम में और नॉर्थ-ईस्ट में कभी भाजपा की सरकार बनेगी लेकिन आज हम पूर्वोत्तर के राज्यों में न केवल सरकारें बना रहे हैं बल्कि बार-बार बना रहे हैं। असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में हमने पूर्ण बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। अब नागालैंड और त्रिपुरा में भी हमें लगातार दूसरी बार कमल खिलाना है।
भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय ‘पद्म भवन' की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘पद्म भवन’ सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसमें कार्यकर्ताओं की सुविधा की हर बात का ध्यान रखा गया है। कभी किराए के मकान में, दो कमरे के मकान में हमारा कार्यालय चलता था लेकिन आज न केवल हर जिले में कार्यालय बन रहा है बल्कि आज पूर्वोत्तर के कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ है। यह समय के साथ भाजपा की बदलती हुई तस्वीर है। असम में पांच जिला कार्यालय बन चुके हैं, 18 जिलों में बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है और चार अन्य जिला कार्यालय पर काम चल रहा है। हमारे लिए कार्यालय ऑफिस नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए संस्कार का केंद्र होता है। कार्यालय रूपी हार्डवेयर से कार्यकर्ताओं के ताकत रूपी सॉफ्टवेयर का उपयोग होना चाहिए। हमारे कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ भाव से अपना पूरा जीवन पार्टी के उत्थान में अर्पित कर दिया। कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं है बल्कि “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें” - इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कटिबद्ध भाव से समर्पित रहते हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर ही नहीं सकता भले ही कितनी ही कोशिशें क्यों न कर ले। इसके पीछे तथ्यात्मक कारण हैं। कांग्रेस क्यों लगातार सिकुड़ती चली जा रही है? ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय एकता के साथ स्थानीय आकांक्षाओं का समावेश नहीं किया। यही कारण है कि पहले तो वह एक-एक करके राज्यों से उखड़ते चली गई और दूसरे कि 50-50 साल तक पार्टी को देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता भी अब पार्टी को अलविदा कह रहे हैं। अब हालत यह हो गई है कि कांग्रेस न तो राष्ट्रीय पार्टी है, न रीजनल पार्टी रह गई गई बल्कि यह तो अब एक परिवार की, भाई-बहन की पार्टी के रूप में सिमट गई है। यही हाल क्षेत्रीय अस्मिता के नाम पर बने क्षेत्रीय दलों का भी हुआ। ये पार्टियां आई तो क्षेत्रीय अस्मिता के नाम पर लेकिन कालांतर में यह केवल और केवल एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई चाहे नेशनल कांफ्रेंस हो, पीडीपी हो, डीएमके हो, राजद हो, सपा हो, बसपा हो, तृणमूल कांग्रेस हो, रालोद हो या फिर अन्य पार्टियां। पूरे भारत में वैचारिक पृष्ठ भूमि पर खड़ी एकमात्र पार्टी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है, इसलिए हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। बाकी पार्टियों में कार्यालय और प्रॉपर्टी का झगड़ा है जबकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, संगठन और विचारधारा के आधार पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश पर जबरन आपातकाल थोप कर जब देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात किया गया, उस समय लगभग 1.30 लाख लोग सलाखों के पीछे डाल दिए गए। इनमें से 70 हजार भाजपा के कार्यकर्ता थे जिन्होंने प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। हमारे पास ऐसे असंख्य संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की श्रृंखला है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से पहले असम के ही सांसद देश के प्रधानमंत्री थे लेकिन वे अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कितनी बार असम आये या उन्होंने अपने कार्यकाल में असम के लिए क्या किया? हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लुक ईस्ट नहीं, एक्ट ईस्ट की बात करते हैं, वे स्वयं लगभग 50 बार नॉर्थ-ईस्ट के दौरे पर आ चुके हैं। हर 15 दिन में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर का दौरा करते हैं और यहाँ के विकास कार्यों का जायजा लेते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अष्टलक्ष्मी की तरह सजाया है। आज पूर्वोत्तर में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी का जाल बिछाया जा रहा है। असम में पहली बार एम्स स्थापित हुआ। असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में ब्रॉडगेज रेल पहुंचाई गई है। मणिपुर में आजादी के बाद पहली बार रेलवे लाइन बिछाई गई है। पूरे नॉर्थ-ईस्ट में विकास की नई इबारत गढ़ी जा रही है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्या कभी किसी ने सोचा था कि देश के पूर्वी राज्य से कोई आदिवासी महिला देश की कभी राष्ट्रपति पद को सुशोभित करेंगी? आजादी के अमृतकाल में एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आने वाली सौम्य एवं सुसंस्कृत महिला आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिष्ठित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आदिवासियों और महिला सशक्तिकरण की रूप हैं आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बोडो आंदोलन का शांतिपूर्ण समाधान श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हुआ है। कार्बी-ओंगलॉन्ग समस्या का समाधान हमारी सरकार में हुआ है। त्रिपुरा में ब्रू-रियांग समझौता शांतिपूर्ण तरीके से लागू हो चुका है। नगा पीस एकॉर्ड को भी शांतिपूर्वक लागू किया गया है। यह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने अफस्पा के दायरे को काफी कम किया है। पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच विवाद का भी शांतिपूर्वक निपटारा किया जा रहा है। पूर्वोत्तर के राज्य बंद, ब्लॉकेड और उग्रवाद से त्रस्त रहा करते थे लेकिन आज ये विकास और समृद्धि की नई कहानी लिख रहे हैं। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कालजयी नेतृत्व के कारण ही संभव हो रहा है। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूँ कि आप सब पूरे नॉर्थ-ईस्ट में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार कीजिये, भाजपा की राज्य सरकारों की उपलब्धियों को घर-घर तक ले जाइए और लोगों को पार्टी के साथ जोड़िये। हम पूर्वोत्तर के जन-जन के कल्याण के लिए अहर्निश कार्य करते रहेंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
******************
To Write Comment Please Login