भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सैकड़ों किसानों ने “किसान पुत्र" श्री जगदीप धनखड़ जी को देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का प्रत्याशी बनाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का जोरदार स्वागत किया एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया
दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों किसानों ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पहुँच कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का “किसान पुत्र" श्री जगदीप धनखड़ जी को देश के उप-राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का प्रत्याशी बनाने हेतु जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी, भारतीय किसान यूनियन के चौधरी भानु जी तथा 307 पालम प्रधान चौधरी सुरेंद्र जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के दूर-दराज गाँवों से आये हुए किसानों को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा :-
● आपने जिस हर्षोल्लास के साथ “किसान पुत्र" श्री जगदीप धनखड़ जी को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनाने तथा कृषि हितैषी निर्णयों के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है, इसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आप सभी किसान बंधुओं को साधुवाद देता हूँ।
● पार्टी की सबसे उच्च निर्णय लेने वाली समिति अर्थात् पार्टी के संसदीय बोर्ड ने देश के उपराष्ट्रपति पद के चयन के लिए कई नामों पर चर्चा की और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित बोर्ड के सभी सदस्यों की सहमति से भारत के “किसान पुत्र" श्री जगदीप धनखड़ जी को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया। हमारा यह निर्णय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की अवधारणा को चरितार्थ करता है।
● देश में मौजूद सभी राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ आंतरिक लोकतंत्र है और जो वंशवाद या परिवारवाद की राजनीति से मुक्त है। यहाँ किसी परिवार या खानदान से आने वाले ही उच्च पदों पर आसीन होंगे, ऐसे व्यवस्था नहीं है बल्कि हमारे यहाँ मेधा, परिश्रम, विचारधारा, निष्ठा और कृतित्व को सम्मान मिलता है।
● अत्यंत साधारण परिवार से आने वाले आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर रहे हैं। मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ लेकिन मेरे परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं है। इसी तरह हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के पिताजी राजनीति में नहीं थे बल्कि वे बूथ स्तर पर काम करते हुए अपने परिश्रम के बल पर यहाँ तक पहुंचे हैं।
● कुछ दिन पहले हमने देश के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए भाजपा एवं एनडीए का प्रत्याशी बनाया जो विपरीत परिस्थिति में लड़ाई लड़ते हुए आगे बढ़ीं और समाज में अध्यात्मवाद का साथ लेते हुए समाज को आगे बढ़ाने हेतु हमेशा संघर्षशील रहीं। अब, हमने एक “किसान पुत्र" को उपराष्ट्रपति पद पर प्रतिष्ठित करने का निर्णय लिया है।
● ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की हमारी नीति केवल नारे या शब्दों में परिलक्षित नहीं होती बल्कि हम उसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धरती पर उतारते हैं।
● “किसान पुत्र" श्री जगदीप धनखड़ जी का जन्म राजस्थान के झुंझनू अंतर्गत किठाना गाँव में हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही एक स्कूल में हुई। वे घर से 6 कोस दूर स्कूल में पढ़ने जाते थे। मेधावी छात्र होने के कारण उन्हें स्कॉलरशिप मिली जिसकी बदौलत उन्हें सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ में प्रवेश मिला। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से स्नातक किया और राजस्थान विश्वविद्यालय से ही लॉ की भी डिग्री ली। वे पहले राजस्थान और फिर सुप्रीम कोर्ट में अच्छे वकील बने। वे राजस्थान विधान सभा के सदस्य भी रहे, केंद्रीय मंत्री भी रहे और उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद को भी सुशोभित किया। अब किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ जी देश के उप-राष्ट्रपति पद को सुशोभित करेंगे।
● कहने को तो देश में बहुत सारे किसान नेता हुए लेकिन सही मायनों में किसानों की भलाई के लिए कार्य केवल और केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। किसान खुशहाल हों, उनका जीवन अच्छा बने एवं उनकी आय बढ़े - इसके लिए हमारी सरकार ने कई कार्य किये हैं।
● प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान मानधन योजना, फसल बीमा योजना, नीमकोटेड यूरिया, ई-नाम जैसी कई योजनाओं को श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने क्रियान्वित किया है। किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के खाते में 11 किस्तों में अब तक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचाई जा चुकी है। यह राशि बिना किसी बिचौलिए के किसानों के खाते में पहुंचाई गई है।
● गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त जरूरी राशन पहुंचाया जा रहा है। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये हमारी सरकार ने आवंटित किया है। ये हमारी सरकार है जिसने पीएम फसल बीमा योजना की रुकावटों को दूर किया और इससे किसानों को जोड़ने का प्रयास किया। क्या हमने इससे पहले सोचा था कि किसानों को पेंशन भी मिलेगी? डीएपी पर प्रति बोरी 1,200 रुपये की सब्सिडी भी दी जा रही है।
● किसानों की चिंता एवं उनकी आय को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। मैं आप सभी किसानों का धन्यवादी हूँ। मैं इसकी व्यवस्था करूंगा कि आप लोगों की मुलाक़ात श्री जगदीप धनखड़ जी से हो। मैं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी ये बताउंगा कि हमारे किसान बंधुओं ने किस जोश और उत्साह के साथ श्री जगदीप धनखड़ जी को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा एवं एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाने के साथ-साथ केंद्र सरकार की किसान हितैषी निर्णयों का स्वागत किया है।
● मैं आप सब किसान बंधुओं को विश्वास दिलाता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आपकी भलाई के लिए सदैव कटिबद्ध भाव से लगी रहेगी। हम आपके जीवन में उत्थान लाने के लिए पार्टी की ओर से कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
***************************
To Write Comment Please Login