भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का राजस्थान के महवा और सिकराय (दौसा) में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भाजपा के लिए इस चुनाव का मकसद केवल अपने प्रत्याशियों को विधानसभा भेजने का नहीं है, बल्कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास करने से है। यह राजस्थान की जनता को तय करना है कि कौन उनका रक्षक है और कौन भक्षक।
*******************
कांग्रेस का मतलब ही है भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, वंशवाद और परिवारवाद। कांग्रेस का लक्ष्य केवल सेवा के नाम पर मेवा खाने का रहा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी का मतलब है विकास, तरक्की और लोगों के हित के लिए काम करने वाली सरकार।
*******************
कांग्रेस पार्टी का पता ‘लापता’ है। इनके राज में बिजली, सड़कें, पानी, विकास सब कुछ लापता रहा। किन्तु कांग्रेस के पास यदि किसी एक चीज का पता है, तो वह है भ्रष्टाचार का पता। कांग्रेस पार्टी जहां जाती है, वहां भ्रष्टाचार करती है।
*******************
कांग्रेस एक तरफ जहां अंधेरा लाती है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ‘उजाला योजना’ व ‘सौभाग्य योजना’ से अंधकार दूर करती है। कांग्रेस जहां 9 लाख गरीबों का आवास छीनती है, वहीं भाजपा 14 लाख से अधिक आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाती है। ज
*******************
हां कांग्रेस पार्टी जनता को गरीबी की ओर धकेलती है, वहीं मोदी जी 80 करोड़ जनता को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत मुफ़्त राशन देकर, 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाती है।
*******************
राजस्थान की कांग्रेस सरकार बीते पांच सालों में पांच बातों के लिए जानी गई। पहला, भ्रष्टाचार- कांग्रेस भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर है। दूसरा, बहन बेटियों और माताओं का अपमान- कांग्रेस नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ करती रही है जिसकी वजह से राजस्थान महिलाओं के विरुद्ध अपराध में देश में पहले पायदान पर है। तीसरा- किसानों का तिरस्कार। चौथा- गरीबों के साथ अत्याचार। और पांचवां, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़- कांग्रेस के शासन में राजस्थान ने पेपर लीक में रिकॉर्ड तोड़ा है।
*******************
भाजपा ने तय किया है कि राजस्थान में सरकार बनाने के बाद ‘किसान सम्मान नीधि’ के तहत सालाना मिलने वाली ₹6,000 की रकम को दुगना कर ₹12,000 प्रति वर्ष कर दिया जाएगा। MSP पर गेहू की खरीद प्रति क्विंटल ₹2,700 पर किया जाएगा।
*******************
महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हे मुख्यधारा में लाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना को प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत सरकार द्वारा बेटी के जन्म के समय ₹2 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा.
*******************
राजस्थान में भाजपा की सरकार आने पर एक विशेष जांच कमेटी बनाई जाएगी जो राजस्थान पेपर लीक मामले एवं अन्य सभी घोटालों में दोषी लोगों के खिलाफ जांच करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषियों को दंड मिले।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को राजस्थान के महवा और सिकराय (दौसा) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से राजस्थान से भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक विकास के प्रति समर्पित भाजपा की डबल इंजन वाली जन हितैषी सरकार बनाने की अपील की।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए इस चुनाव का मकसद केवल अपने प्रत्याशियों को विधानसभा भेजने का नहीं है, बल्कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास करने से है। यह राजस्थान की जनता को तय करना है कि कौन उनका रक्षक है और कौन भक्षक। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही है भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, वंशवाद और परिवारवाद। कांग्रेस का लक्ष्य केवल सेवा के नाम पर मेवा खाने का रहा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी का मतलब है विकास, तरक्की और लोगों के हित के लिए काम करने वाली सरकार। भाजपा जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सदा प्रतिबद्ध रही है। हमने हमेशा ही महिलाओं, किसानों, युवाओं, के हितों की चिंता की है। भाजपा का अर्थ है जनता के साथ जुड़कर, समाज के हर वर्ग की चिंता करना, उनको उनका हक़ दिलाते हुए राजस्थान को विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाना।
श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का पता ‘लापता’ है। इनके राज में बिजली, सड़कें, पानी, विकास सब कुछ लापता रहा। किन्तु कांग्रेस के पास यदि किसी एक चीज का पता है, तो वह है भ्रष्टाचार का पता। कांग्रेस पार्टी जहां जाती है, वहां भ्रष्टाचार करती है। कांग्रेस एक तरफ जहां अंधेरा लाती है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ‘उजाला योजना’ व ‘सौभाग्य योजना’ से अंधकार दूर करती है। कांग्रेस जहां 9 लाख गरीबों का आवास छीनती है, वहीं भाजपा 14 लाख से अधिक आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाती है। जहां कांग्रेस पार्टी जनता को गरीबी की ओर धकेलती है, वहीं मोदी जी 80 करोड़ जनता को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत मुफ़्त राशन देकर, 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाती है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।
भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच के मूल अंतर को स्पष्ट करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार बीते पांच सालों में पांच बातों के लिए जानी गई। पहला, भ्रष्टाचार- कांग्रेस भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर है। दूसरा, बहन बेटियों और माताओं का अपमान- कांग्रेस नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ करती रही है जिसकी वजह से राजस्थान महिलाओं के विरुद्ध अपराध में देश में पहले पायदान पर है। तीसरा- किसानों का तिरस्कार। चौथा- गरीबों के साथ अत्याचार। और पांचवां, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़- कांग्रेस के शासन में राजस्थान ने पेपर लीक में रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोटालों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार के सदस्यों ने 11000 करोड़ रुपये के ठेके लिए। गहलोत के भाई ने सब्सिडी वाले उर्वरकों का निर्यात कर घोटाले किये। यह इस बात को स्पष्ट करता है कि कांग्रेस एक परिवारवाद और वंशवाद वाली ऐसी पार्टी है जो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।
एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं-बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान पूरे देश में नंबर 1 पर है। एक शांतिप्रिय राज्य के रुप में प्रसिद्ध राजस्थान में ऐसे किस्से भी सुनने में आ रहे हैं, जहां छोटी-छोटी बच्चियों के साथ अकाल्पनिक-अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। अगर राजस्थान की ऐसी तस्वीर बदलनी है, तो सीएम अशोक गहलोत को घर पर बैठाना होगा और भारतीय जनता पार्टी को जीताना होगा। कांग्रेस पार्टी इतनी भ्रष्ट हो गई है कि इन्होंने वृद्धजनों को भी नहीं छोड़ा, उनके साथ भी अन्याय किया। गहलोत सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना तक को भी नहीं छोड़ा और उसमें भी ₹450 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया।
श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में, कई कांग्रेस नेता भगवान राम का नाम लेने लग गये हैं, उनके नेता ये दावे भी करते हैं कि वे जनेऊ पहनते हैं, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि जनेऊ किस दिशा से पहनी जाती है। इनकी पार्टी के लोगों ने पहले यह कहा था कि राम केवल काल्पनिक हैं, उनका वैज्ञानिक आधार नहीं है और उनमें कोई ऐतिहासिक सत्य नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस पहले राम जी को काल्पनिक कहा करती थी, किन्तु आज वही कांग्रेस पार्टी, राम भक्त बन गई है, यह उनकी चुनाव से पहले की राजनीति है और यह स्पष्टतः उनके दोगलेपन चरित्र को दर्शाती है। इन्हें यह भी पता नहीं होगा कि भगवान राम ने कितने वर्षों का वनवास किया था। खैर, "देर आए दुरूस्त आए"। कांग्रेस के नेतागण टिप्पणी किया करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, किन्तु अब उन्हें जवाब दिया जा रहा है कि मंदिर वहीं बनाएंगे और 22 जनवरी को सभी लोग आएंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान की जनता को घड़ियाली आंसू बहाने और बड़ी-बड़ी लोक-लुभावनी बातें करने वाली कांग्रेस पार्टी से राजस्थान की जनता को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का आश्वासन दिया था और फिर पीछे हट गई, जिससे लगभग 19,400 किसानों की ज़मीन को कुर्क कर लिया गया। उर्वरक घोटाले में अशोक गहलोत के भाई ने सब्सिडी वाले उर्वर को किसानों को बांटने की बजाय निर्यात कर दिया। भाजपा ने आज अपने घोषणा पत्र में यह रेखांकित किया है कि हम उन किसानों को पॉलिसी के तहत मुआवजा देंगे।
राजस्थान को कांग्रेसी नेताओं ने एटीएम बना दिया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा यहां की जनता का पैसा हड़पकर, दिल्ली में गांधी परिवार के दरबार में पंहुचा दिया जाता है। दूसरी ओर, भाजपा सरकार गांव, गरीब, वंचित,पीड़ित, शोषित, दलित इन सबके लिए काम करने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है। मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले समय में भारत तीसरे नंबर की भी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत ने इस्पात उत्पादन में दूसरे और ऑटोमोबाइल बाजार में तीसरे स्थान पर पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज, भारत में 97% मोबाइल फोन आत्मनिर्भर भारत के तहत बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में, भारत के आर्थिक विकास के क्षेत्र में केमिकल उद्योग में 6% के निर्यात की वृद्धि दर्ज हुई है। भारत अब दुनिया की सबसे सस्ती और कारगर दवाएं बना रहा है, जिनमें 138% की वृद्धि के साथ निर्यात हो रहा है। पिछले 7 महीनों में भारत सरकार ने युवाओं को 6 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां नौकरी दी हैं, इससे युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। आज भाजपा ने घोषणा की है कि आने वाले 5 साल के अंदर राजस्थान में 2.5 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। पर्यटन के दायरे को बढ़ाते हुए 5 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने राजस्थान में ₹44 हजार करोड़ का निवेश करके बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित किया है। इस राशि से 2,400 किमी की सड़कों का निर्माण हो रहा है। पिछले 5 वर्षों में, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 11 हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़कें बनाई गई हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से आज राजस्थान के 75% रेलवे लाइनों में विद्युतीकरण हो चुका है। राजस्थान के उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने अथक प्रयास किए हैं। बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ के हवाई अड्डों से यात्राएं शुरू हो चुकी हैं। साथ ही, ₹6,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला कोटा का हवाई अड्डा जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में राज्य में 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 11 पहले से ही चालू हैं। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। राजस्थान में वर्तमान कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण, पेपर लीक, घोटाले और महिलाओं पर अत्याचार की सरकार है और इस सरकार को हटाकर डबल इंजन सरकार लाना जरूरी है ताकि जनता को डबल इंजन की सरकार से सीधा लाभ मिल सके।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा संकल्प के मुख्य बिंदु का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने तय किया है कि राजस्थान में सरकार बनाने के बाद ‘किसान सम्मान नीधि’ के तहत सालाना मिलने वाली ₹6,000 की रकम को दुगना कर ₹12,000 प्रति वर्ष कर दिया जाएगा। MSP पर गेहू की खरीद प्रति क्विंटल ₹2,700 पर किया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हे मुख्यधारा में लाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना को प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत सरकार द्वारा बेटी के जन्म के समय ₹2 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा और उसे सुरक्षित करते हुए जीवन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जब वह लड़की छठी कक्षा में पहुंचेगी, तो उसे साल का ₹6,000 डिपोजिट, नौवीं कक्षा में पहुँचने पर साल का ₹8,000 डिपोजिट, दसवीं कक्षा में पहुँचने पर साल का ₹10,000 डिपोजिट, ग्यारहवीं कक्षा में पहुँचने पर साल का ₹12,000 एवं बारहवीं कक्षा में पहुंचने पर साल का ₹14,000 डिपोजिट होगा। जब वह प्रोफेशनल डिग्री या फिर व्यवसायिक कार्य की दृष्टि से पढ़ाई करेगी, तो उसे ₹50,000 दिया जाएगा। 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उस छात्र के खाते में ₹1 लाख डाला जाएगा। मेरिट लिस्ट में अपने आप को दर्ज कर पाने वाली बच्चियों को भाजपा सरकार स्कूटी भी देगी। उज्जवला धारकों को प्रत्येक सिलेंडर पर ₹450 का सब्सिडी दिया जाएगा। उसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर स्कूल के छात्र-छात्राएं को सरकार द्वारा ₹1,200 DBT के माध्यम से दिया जाएगा। इसी के साथ-साथ, एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर जिले में एक RIT और RIMS खोला जाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार आने पर एक विशेष जांच कमेटी बनाई जाएगी जो राजस्थान पेपर लीक मामले एवं अन्य सभी घोटालों में दोषी लोगों के खिलाफ जांच करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषियों को दंड मिले। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के पश्चात राज्य को पुनः विकास की राह पर अग्रसर किया जाएगा और एक बार फिर राजस्थान विकसित राज्यों में गिना जाएगा।
To Write Comment Please Login