Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public rally before Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji's speech at Luhnu Ground, Bilaspur (H.P.)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
05-10-2022

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लुहणू मैदान में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन से पूर्व दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

आज की यह घड़ी कई मायनों में ऐतिहासिक है। आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक नहीं, अनेकों योजनाओं को हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित करने आये हैं। मैं अपनी ओर से एवं सभी हिमाचल प्रदेश वासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ।

*********************

हिमाचल प्रदेश के आम लोगों को यदि किसी ने आवाज दी है और राजनैतिक ताकत दी है तो वे केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं। आज यहाँ लोगों को जरा सी भी तकलीफ होती है तो हमारे प्रधानमंत्री जी तुरंत लोगों को देखने और तकलीफों को दूर करने चले आते हैं।

*********************

क्या कभी हमने सोचा था कि यहाँ देश के प्रधानमंत्री आयेंगे और हिमाचल प्रदेश को एम्स की सौगात देंगे। 03 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास किया था और कोरोना कालखंड के बावजूद आज 05 अक्टूबर 2022 को उन्होंने ही इसका लोकार्पण भी किया।

*********************

कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी किसी ने देखा है कि एक ही शासनकाल में इतने बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी हुआ हो और उसका लोकार्पण भी। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्यशैली है।

*********************

आज बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन हुआ है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूँ कि हिमाचल वासी पक्के लोग हैं। वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी को ब्याज सहित ये प्यार लौटायेंगे। यहाँ जो भी विकास तीर्थ बने हैं, वे सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से जुड़े हैं।

*********************

पहले लोग कहते थे कि दिल्ली चलकर अपना अधिकार मांगना है, आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बिना मांगे मिल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने पहले ही बजट में बिना मांगे ही हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया।

*********************

कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश को मिलने वाले विशेष राज्य का दर्जा भी वापस ले लिया था। इतना ही नहीं, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हिमाचल प्रदेश को जो इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था, उसे भी समय से पहले ही कांग्रेस की सरकार ने हमसे वापस ले लिया।

*********************

हाटी समुदाय के साथ 70 सालों तक अनदेखी हुई। तरह-तरह के वादे हुए लेकिन कोई देखने-सुनने नहीं आया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देकर बहुत बड़ा उपकार किया है। इसके लिए सिरमौर और हिमाचल प्रदेश की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।

*********************

जब श्री नरेन्द्र मोदी जी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बन कर आये थे, तब से वे प्रदेश की चिंता कर रहे हैं। कोलडैम परियोजना और अटल टनल के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*********************

कांग्रेस के नेता हिमचल प्रदेश को सब्ज बाग़ दिखाते थे और अपने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहते थे कि ऐसा विकास होगा, वैसा विकास होगा। 40 साल बीत गए लेकिन हिमाचल प्रदेश में कोई बदलाव नहीं आया। हमें आशा की किरण तब दिखी, जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री बने।

*********************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में लगभग 1470 करोड़ रुपये की लागत से बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् उन्होंने एम्स बिलासपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे। इसके पश्चात् बिलासपुर के प्रसिद्ध लुहणू मैदान में रणसिंघा फूंक कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विजय का शंखनाद कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन के पूर्व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने सभा को संबोधित किया और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर एवं समर्पित रहने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा तीन दिनों से हिमाचल प्रदेश में हैं और उन्होंने लगातार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठकें की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने लगातार लुहणू मैदान का भी निरीक्षण किया था और तैयारियों का जायजा लिया था।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज की यह घड़ी कई मायनों में ऐतिहासिक है। आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक नहीं, अनेकों योजनाओं को हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित करने आये हैं। मैं अपनी ओर से एवं सभी हिमाचल प्रदेश वासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ। हमारे प्रधानमंत्री जी हिमाचल प्रदेश की, देश की और मानवता की सेवा में दिन-रात जुटे रहते हैं, माँ दुर्गा उन्हें शक्ति दें एवं उन्हें अपना आशीर्वाद दें। मैं देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों की ओर से उन्हें विजयादशमी की शुभकामनाएं भी देता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने हर राजनीतिक घटनाक्रम को बचपन से देखा है। मैंने छोटी से छोटी घटनाओं को गौर से देखा है कि हिमाचल प्रदेश को दिल्ली किस निगाह से देखता रहा है। उस समय कांग्रेस के नेता हिमचल प्रदेश को सब्ज बाग़ दिखाते थे और अपने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहते थे कि ऐसा विकास होगा, वैसा विकास होगा। एक साल, दो साल, एक दशक, दो दशक और इस तरह से 40 साल बीत गए लेकिन हिमाचल प्रदेश में कोई बदलाव नहीं आया। हमें आशा की किरण तब दिखी, जब हिमाचल प्रदेश की धरती ने दिल्ली में कमल खिलाया और आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री बने।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बिलासपुर हमेशा देने वाला रहा लेकिन हमें कोई देने नहीं आया। पहली बार किसी ने हिमाचल प्रदेश की वास्तव में चिंता की और हिमाचल प्रदेश की सुध ली तो वे हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैंजब वे हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बन कर आये थे, तब से वे यहाँ की चिंता कर रहे हैं। उस वक्त हमने उनसे कहा था कि 30 साल से कोलडैम की बात चल रही है और पावर प्रोजेक्ट्स का काम रुका पड़ा है। तब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी से इस संबंध में बातचीत की और तब कोलडैम का शिलान्यास हुआ। यह कोलडैम प्रोजेक्ट जब पूरा हुआ और पावर प्रोजेक्ट शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री के रूप में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उसका लोकार्पण किया। हिमाचल प्रदेश के प्रभारी के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी से अटल टनल का शिलान्यास कराया था। जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार आई तो 10 वर्षों तक अटल टनल का काम रुका रहा। श्रद्धेय वाजपेयी जी कहते थे कि अटल टनल का जो पत्थर मैंने लगाया, वह मेरे दिल पर पत्थर की तरह गड़ा हुआ है। वे इस टनल को पूरा होते हुए देखना चाहते थे। जब श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने रिकॉर्ड समय में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया। यह सपना पूरा हुआ और अटल टनल रिकॉर्ड समय में बन कर लोगों के लिए समर्पित हुआ।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या कभी हमने सोचा था कि यहाँ देश के प्रधानमंत्री आयेंगे और हिमाचल प्रदेश को एम्स की सौगात देंगे। 03 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास किया था और कोरोना कालखंड के बावजूद आज 05 अक्टूबर 2022 को उन्होंने ही इसका लोकार्पण भी किया। कांग्रेस के शासनकाल में कभी भी किसी ने देखा है कि एक ही शासनकाल में इतने बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी हुआ हो और उसका लोकार्पण भी। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्यशैली है। आने वाले समय में दूसरे दलों को भी यह कार्यसंस्कृति अपनानी पड़ेगी। आज बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन हुआ है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूँ कि हिमाचल वासी पक्के लोग हैं। वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी को ब्याज सहित ये प्यार लौटायेंगे। प्रधानमंत्री जी ने बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन किया है। यहाँ जो भी विकास तीर्थ बने हैं, वे सब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से जुड़े हैं। आज मेडिकल डिवाइस पार्क का भी लोकार्पण हो रहा है जो आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को मेडिकल उपकरण उत्पादन करने वाला राज्य बनाएगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि दिल्ली चलकर अपना अधिकार मांगना है, आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बिना मांगे मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश को मिलने वाले विशेष राज्य का दर्जा भी वापस ले लिया था। इतना ही नहीं, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हिमाचल प्रदेश को जो इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था, उसे भी समय से पहले ही कांग्रेस की सरकार ने हमसे वापस ले लिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने पहले ही बजट में बिना मांगे ही हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया। हाटी समुदाय के साथ 70 सालों तक अनदेखी हुई। कोई देखने-सुनने नहीं आया जबकि राजनैतिक दल चुनाव के समय प्रस्ताव लेकर चले आते थे, तरह-तरह का आश्वासन देते थे लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देकर बहुत बड़ा उपकार किया है। इसके लिए सिरमौर और हिमाचल प्रदेश की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिलासपुर में पहले के प्रधानमंत्री तीन साल - चार साल में कभी कभार दर्शन दे जाते थे और लोग उसी की गाथा गाते थे कि प्रधानमंत्री आए थे लेकिन आज यहाँ लोगों को जरा सी भी तकलीफ होती है तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तुरंत लोगों को देखने और तकलीफों को दूर करने चले आते हैं। हिमाचल प्रदेश के आम लोगों को यदि किसी ने आवाज दी है और राजनैतिक ताकत दी है तो वे केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं। एक बार पुनः मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, उनका स्वागत करता हूँ।

 

************************

To Write Comment Please Login