भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा रोहतक, हरियाणा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
रोहतक सहित पूरे प्रदेश की जनता ने हरियाणा के विकास के लिए यहाँ लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।
*****************
हरियाणा में एक ओर कांग्रेस की विनाशकारी सोच है और समाज को तोड़ने की साजिश है तो दूसरी ओर मोदी जी के नेतृत्व में विकास को ही संकल्प मान कर काम करने वाली भाजपा है।
*****************
भारतीय जनता पार्टी ने रोहतक का विकास किया जबकि कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने यहाँ भाई को भाई से लड़ाने का काम किया और रोहतक सहित हरियाणा के विकास को बाधित किया
*****************
एक समय में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे और केजरीवाल कांग्रेस पार्टी का मंच शेयर करते है।
*****************
कांग्रेस और केजरीवाल दिल्ली में एक साथ दिखते हैं और हरियाणा में अलग-अलग दिखते हैं। कभी हरियाणा में एक साथ दिखतें हैं तो दिल्ली में अलग-अलग दिखते हैं। ऐसे लोगों पर कोई भरोसा किया जा सकता है क्या?
*****************
कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने हरियाणा को केवल लूटा, जनता के बारे में सोचा ही नहीं
*****************
जिस प्रदेश में खर्ची और पर्ची पर नौकरी मिलती थी, उस प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने पर मेरिट पर नौकरियां मिलने लगी।
*****************
कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हुड्डा जी किसानों को केवल 8 फसलों का एमएसपी देते थे और आज भाजपा सरकार प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है।
*****************
हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर्फ विधायकों को चुनने और सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह हरियाणा के विकास को और गति देने का चुनाव है।
*****************
हरियाणा में भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची सरकारी नौकरी दी जायेगी। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जायेंगे।
*****************
अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हरियाणा के हर युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
*****************
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज हरियाणा के रोहतक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रदेश के विकास की गति को निरंतर बनाए रखने तथा विकास को और गति देने का चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी ने रोहतक का विकास किया और विपक्षी पार्टियों ने यहां भाई से भाई को लड़ाया था, रोहतक को जलाया था और विपक्षी पार्टियों ने रोहतक समेत हरियाणा के विकास को बाधित किया था। विपक्षी पार्टियों ने समाज को बांटा था और समाज में द्वेष फैलाया था। इस अवसर पर हरियाण प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बरौली, प्रत्याशी श्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश महामंत्री बहन अर्चना गुप्ता जी, समेत प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकताएं उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि जिस गर्मजोशी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है और उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए है, उससे आप लोगों ने श्री मनीष ग्रोवर को हरियाणा विधानसभा में भेजना तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनायीं। आप से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद लेने आया हूं। हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर्फ विधायकों को चुनने और सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव हरियाणा के विकास की गति को निरंतर बनाए रखने तथा विकास को और गति देने का चुनाव है। यह चुनाव हरियाणा को विकास की पटरी पर रखने का चुनाव है। इसलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। श्री मनीष ग्रोवर को इसलिए जीतना है कि हरियाणा के विकास में कोई दिक्कत नहीं और हरियाणा के विकास की गति को बनाए रखने के लिए है।
माननीय श्री नड्डा ने कहा कि यहां पर उपस्थित बहुत सारे युवाओं को मालूम नहीं होगा कि भाजपा सरकार बनने से पहले हरियाणा की कैसी हालत थी, क्योंकि उस समय वे बच्चें होंगे। उन्हें मालूम नहीं होगा कि पहले हरियाण में कैसी सड़कें होती थी, सड़कें के बदले गड्ढे होते थे। गांवों में बिजली नहीं होती थी। खेतों में सिंचाई की पानी नहीं पहुंचता था। उनको नहीं मालूम होगा कि हरियाणा की छवि पर्ची और खर्ची पर सरकारी नौकरी मिलने की थी। पर्ची और खर्ची पर नौकरी देने के लिए लोग सजायाफ्ता हो गए। जब दस साल पहले भाजपा की सरकार आयी , तब लोगो को मालूम हुआ कि साधारण परिवार के युवाओं को नौकरी लग सकती है। आज के युवाओं को हरियाणा के बूरे दिन के बारे में जानकारी नहीं होगी, इसलिए उन्हें अहसास कराना होगा कि हरियाणा में दस साल पहले की सरकार कैसी थी और प्रदेश का क्या हाल था। भाजपा सरकार बनने से पहले वर्ग विशेष की सरकार होती थी और उस वर्ग विशेष के युवाओं को नौकरियां मिलती थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि यह प्रदेश जमीन घोटाला के लिए चर्चित होता था। प्रदेश के स्थानीय नुमाइंदा इसमें शामिल होता था। पिछले दस साल में भाजपा सरकार में किसी को भी पर्चा और खर्चा पर नौकरी नहीं मिली। जिस प्रदेश में खर्ची और पर्ची पर नौकरी मिलता था, उस प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने पर पारदर्शी तरीके से नौकरियां मिलने लगी। जिस प्रदेश में जमीन घोटाले होते थे, भाजपा सरकार में वह प्रदेश घोटाला मुक्त हो गया और विकासयुक्त होगा। इसलिए, आपलोगों पर श्री मनीष ग्रोवर को रिन्यू कराने की जिम्मेदारी है।
श्री नड्डा ने कहा कि हरियाणा में दस साल पहले कोई नेता जनता के सामने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड नहीं रखते थे। यहां केवल जाति से जाति को लड़ाना, भाई-भतीजावाद करना, अपनों को लाभ पहुंचाना और परायों को पछाड़ना, पहले इसी तरह की तोड़-फोड़ की राजनीति चलती थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति लायी। प्रधानमंत्री जी जहां जाते हैं अपने कार्यां का रिपोर्ट कार्ड पेष करते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जहां जाते हैं वहां भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते थे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि हरियाणा में पहले प्रति व्यक्ति आय 1.37 लाख रुपए सालाना थे और आज प्रति व्यक्ति आय 3 लाख रुपए हो गयी ह। लगभग ढाई गुनी हो गयी है। आज से दस साल पहले हरियाणा से 68 हजार करोड़ रुपए का निर्यात होता था और आज हरियाणा 2.5 लाख करोड़ रुपए का निर्यात कर रहा है। दस साल पहले हरियाणा में 7 मेडिकल कॉलेज थे और आज 15 मेडिकल कॉलेज हैं। हरियाण के हर जिला में एक मेडिकल कॉलेज हो गया है। हरियाणा मे 700 एमबीबीएस की सीटें होती थी और आज 2185 एमबीबीएस की सीटें हैं, तीन गुने से जयादा सीटें हो गयी है। दस साल पहले 2014 में प्रदेश के 538 गांवों में बिजली मिलती थी और आज 5800 गांवों में 24 घंटें बिजली मिलती है।
श्री नड्डा ने कहा कि दस साल पहले किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति के लिए 1,158 करोड़ रुपए था और भाजपा की सरकार में किसानों को आज 1,25,00 करोड़ रुपए दिया जा रहा है। फसल खराब होने पर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हुड्डा जी प्रति एकड़ 6 हजार रुपए देते थे और 15 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जा रहा है। दस साल पहले बुजुर्गो को एक हजार रुपए पेंशन मिलती थी और आज तीन हजार रुपए मिल रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हुड्डा जी किसानों को केवल 8 फसलों का एमएसपी देते थे और आज भाजपा सरकार प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है। और, भाजपा इसे आगे भी जारी रखेगी। भाजपा सरकार ने हरियाणा में हर कृषि योग्य भूमि पर सिंचाई का पानी पहुंचायी है। किसानों को ब्याज रहित ऋण दिया गया है। किसानों को कृषि मंडी और गन्ना मिलों में दस रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध करायी गयी है।
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर हरियाणा में सड़कों की हालत अच्छी हुई, एलीवेटे रोड बना। फ््लाईओवर बन रहा है और अंडरपास रोड बन रहा है। रोहतक में देष का पहला एलीवेटेड रेलवे लाइन बनी। 3 लाख करोड़ रुपए खर्च कर प्रदेश के आधारभूत संरचना के विकसित किया गया है। आज मैं पौने दो घंटें दिल्ली से रोहतक पहुंच गया, जो दस साल पहले संभव नहीं था। दिल्ली-पानीपथ-सोनीपथ क्षेत्रीय रैपिड रेल षुरू हो रहा है। जयपुर, दिल्ली, देहरादून और जम्मू के लिए हिसार एयरपोर्ट से उड़ान षुरू हो गयी है। हरियाणा में एक हजार खेल नर्सरी बनायी गयी है। प्रदेश में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा र्स्टाटअप मिशन को आगे बढ़ाया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि 1.80 लाख रुपए सालाना और उससे कम आमदनी रखने वाले वाले लोगों को विवाह सगुन योजना में जोड़ गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हरियाणा के विकास के लिए टैक्स की राशि में चार गुना बढ़ोत्तरी कर 76 हजार करोड़ रुपए कर दिया है। मोदी सरकार ने ग्रांट इन एड के तहत प्रदेश को 70 हजार करोड़ रुपए दी है। करनाल और फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनायी गयी है। 15 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हरियाणा के षतप्रतिषत घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। जल जीवन मिशन में हरियाणा देश में नंबर वन बन गया है। झज्जर में आईआईटी का षिलान्यास हो गया है और निर्माण कार्य शुरू हो गया है। झज्जर कैंसर इंस्टीच्यूट आया। रेवाड़ी में एम्स बनाए गए। झज्जर में योग और नैचरोपैथी सेंटर आया। गुरूग्राम में 4500 करोड़ रुपए की लागत से मेटो का काम चल रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा सरकार में प्रदेश में 2500 किलोमीटर सड़कें बनी है। दिल्ली-मुम्बीइ एक्सप्रेस-वे हरियाणा से होकर गुजरती है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे हरियाणा से होकर गुजरती है। अम्बाला-पटनी कॉरिडोर अम्बाला से जाती है। अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेस-वे हरियाणा होकर जाती है। इसलिए हरियाणा में हर जगह सड़क और एक्सप्रेस-वे है। हरियाण में रेलवे के आधारभूत संरचना के विकास पर नौ गुना अधिक राषि खर्च किया गया है। प्रदेश में सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हो गया है। प्रदेश के 6 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची सरकारी नौकरी दी जायेगी। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जायेंगे। अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हरियाणा के हर युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आइएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे। आस-पास के गांवों के 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य के 3 लाख किसानों को ब्याज मुक्त ऋण और मंडियों में 10 रुपए में भोजन की थाली की व्यवस्था की जाएगी। मेडिकल और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले ओबीसी, एससी और एसटी के विद्यार्थियों को स्कॉलरशीप दी जाएगी। साउथ हरियाणा के अरावली जंगलों में 10 हजार एकड़ का इंटरनेशनल लेवल का सफारी बनाया जाएगा ताकि पर्यटन को आकर्षित किया जा सके।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो कैडर बेस्ड और विचारधारा की पार्टी है। बाकियां पार्टी कैसी है- जिसमें नेता है तो नियत नहीं है। अगर नियत है तो नीति नहीं है। अगर नेता है तो कार्यक्रम नहीं है। अगर कार्यक्रम है तो पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मनीष ग्रोवर से लेकर नेता ही नेता हैं। भाजपा में नेता भी है, नियत भी है, नीति भी है, कार्यक्रम भी है, कार्यकर्ता भी है और कार्यकर्ता को काम करने का वातावरण भी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में समझौत करेंगे और नहीं करेंगें, यही चल रहा है। एक समय में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे और केजरीवाल कांग्रेस पार्टी का मंच शेयर करते है। दिल्ली में केजरीवाल और कांग्रेस एक साथ दिखते हैं और हरियाणा में अलग अलग दिखते हैं। कभी हरियाणा में एक साथ दिखतें हैं तो दिल्ली में अलग-अलग दिखते हैं, केजरीवाल और कांग्रेंस पर कभी भरोसा किया जा सकता है क्या? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो 1952 में कहा था कि एक देश में एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान। 6 अगस्त 2020 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और गृहमंत्री श्री अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को धारशायी कर दिया। इतने सालों बाद भी भाजपा अपने वादों को लेकर कभी डिगा नहीं और उस वादा को पूरा किया। मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने के लिए भाजपा ने तीन तलाक समाप्त करने का वादा किया था और उसे समाप्त किया।
श्री नड्डा ने कहा कि हम कहते थे कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। विपक्षी पार्टियां हमारी मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि तिथि नहीं बताएंगे। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में राम लला की मृति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। भारतीय जनता पार्टी विचारों से बंधी पार्टी है न कि कुर्सी से बंधी है। भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसके 18 करोड़ सदस्य हैं। देश में सबसे ज्यादा भाजपा के सांसद हैं। 18 राज्यों में भाजपा और भाजपा गठबंधन की सरकार है और 12 राज्यों में विषुद्ध भाजपा की सरकार है। यहां भी आप से सरकार का रिन्यूवल कराने आया हूं। देष में सबसे ज्यादा भाजपा के विधायक, मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, बीडीसी के अध्यक्ष और सदस्य हैं। भाजपा देष की जनता की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी ने रोहतक का विकास किया था और विपक्षी पार्टियों ने भाई से भाई को लड़या था, रोहतक को जलाया था। विपक्षी पार्टियों ने समाज को बांटा था और समाज में द्वेष फैलया था। ऐसी पार्टियों को घर बिठाइए, इन्हें पांच साल आराम दीजिए और श्री मनीष ग्रोवर को पांच साल काम करने दे।
***********************
To Write Comment Please Login