माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से भाजपा के “संगठन पर्व” राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सदस्यता लेते ही फिर से शुरू हुआ ‘भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024’
***************
भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सदस्यता अभियान की परम्परा को अक्षुण्ण रखा है
***************
मोदी जी ने कार्यकर्ता को इंस्टिट्यूशन और सदस्यता अभियान को इंस्टीट्यूशनलाइज करने का काम किया
***************
भाजपा में कार्यकर्ता महज एक अंक नहीं, बल्कि विचारधारा का वाहक और कार्य संस्कृति का पोषक है
***************
भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शीय और सर्व समावेशक
***************
भाजपा के कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच में कड़ी का काम करते हैं जो सरकार को हमेशा जनता से जोड़े रखती है
***************
कोई भी बूथ चाहे वे पहाड़, जंगल या द्वीप पर हो सदस्यता अभियान से अछूता नहीं रहना चाहिए
***************
हर आयु, वर्ग, मजहब, हर व्यक्ति को भाजपा से जोड़ना है
***************
हम सभी हर गाँव, हर शहर, हर घर, द्वीप, जंगल, पहाड़ पर जाकर भाजपा पार्टी का विस्तार करें
***************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की करकमलों से भाजपा के “संगठन पर्व” राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता सिर्फ सदस्य नहीं है, बल्कि कार्यकर्ता एक जीवंत एकाई है, एक विचारधारा का वाहक है, कार्य संस्कृति का पोषक है तथा सरकार और संगठन के बीच में कड़ी का काम करते है, जिसके कारण सरकार हमेशा जनता से जुड़ी रहती है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ सबसे अनूठी पार्टी भी है। केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर 6 साल में अपने सदस्यता अभियान को संचालित करती है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मिस्ड कॉल के जरिये इस अभियान के तहत सबसे पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित अन्य पार्टी के अन्य नेता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री शाह ने कहा कि आज का दिन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और देश भर में फैले हुए भारतीय जनता पार्टी के शुभ चिंतकों के लिए शुभ है। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सदस्यता लेते ही भारतीय जनता पार्टी के 2024 का सदस्यता अभियान एक बार पुनः शुरू हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ राजनीतिक दलों में सबसे अनूठी पार्टी भी है। आज भारत के राजनीतिक मानचित्र में 1500 से ज्यादा राजनीतिक दल हैं, मगर कोई भी राजनीतिक दल लोकतांत्रिक तरीके खुलेपन और सातत्यपूर्ण तरीके से हर 6 साल में अपने सदस्यता अभियान को संचालित नहीं करती है। केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने इस परंपरा एवं संस्कृति को लेकर सदैव आगे बढ़ा है। भाजपा के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान की शुरुआत से समापन तक फिर से पार्टी की सदस्यता लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कई शुभेक्षक पार्टी के कार्यकर्ता बनेंगे और धीरे-धीरे पार्टी में समाहित होंगे। भाजपा में कार्यकर्ता सदस्यता का अंग नहीं है, यहाँ कार्यकर्ता एक जीवंत एकाई है, एक विचारधारा का वाहक है, कार्य संस्कृति का पोषक है तथा सरकार और संगठन के बीच में कड़ी का काम करते है, जिसके कारण सरकार हमेशा जनता से जुड़ी रह पाती है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के जनता के जुड़ाव के कारण ही सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का सपना पूर्ण किया जाएगा। 1950 में इस कारवें की शुरुआत हुई, भाजपा उस समय एक छोटी इकाई थी। एक छोटी इकाई से लेकर राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी बनने तक, हर चुनाव में भाजपा ने भारत माता की जय के जयकारे के साथ, विरोधियों को हमेशा ललकारा है। यह उत्साह एक जीवंत संगठन से ही आता है। सदस्यता अभियान की शुरुआत में एक कार्यशाला आयोजित की गई थी, तब मैंने कहा था कि भाजपा का सदस्यता अभियान सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी होना चाहिए। सदस्यता अभियान से कोई बूथ अछूता नहीं रहना चाहिए। सर्व-समावेशी का मतलब है कि हर उम्र, समूह, जाति, मजहब के प्रत्येक व्यक्ति को भाजपा में सम्मिलित करने के लिए सदस्यता अभियान आगे बढ़ना चाहिए। सदस्यता अभियान के लिए कार्य योजना बनाई गई है और 2014 की भांति, भाजपा सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करेगी।
श्री शाह ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा को लेकर चली है, भाजपा ने अपनी विचारधारा के आधार पर राजनीति में काम करना शुरू किया। भारतीय जनता पार्टी ने कई वर्षों तक संघर्ष किया, कई हार देखी, कई प्रचंड पराजय झेली और साथ में विजय को भी महसूस किया, मगर पार्टी निरंतर अपने कार्य को करती रही है। विगत 10 वर्षों के अंदर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 60 करोड़ गरीबों को घर, बिजली, राशन, गैस और 5 लाख तक की स्वास्थ की सभी सुविधाएं प्रदान की हैं। ग्रामीण विकास हो, शहरी विकास हो, ऊर्जा का क्षेत्र हो, अंतरिक्ष का क्षेत्र हो, डिजिटलाईजेशन हो, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना हो, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को मजबूत करना हो, स्वास्थ का क्षेत्र हो या शिक्षा क्षेत्र में नई शिक्षा नीति हो, हर क्षेत्र में विगत 10 वर्षों में देश ने नई उचाइयों को हासिल किया है और विश्व में अपना स्थान बनाया है। यह भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है। विगत 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के कई लंबित मुद्दों का हल निकला है। चाहे राम मंदिर हो, धारा 370 को हटाना हो, यूसीसी का आगाज करना हो, तीन तलाक को समाप्त करना हो या काशी विश्वनाथ में कॉरिडर बनान हो, यह सारे कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मिस्ड कॉल के जरिये इस अभियान के तहत सबसे पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के इतिहास में कार्यकर्ताओं को संगठन बनाने का काम और सदस्यता को संस्थागत करने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। 80 के दशक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के संगठन मंत्री बने थे, लेकिन तब कटी हुई पर्चियां रजिस्टर नहीं होती थी। मैं स्वयं उस अभियान का सह प्रभारी था और श्रीमति आनंदी बेन पटेल प्रभारी थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उस समय दिन-रात 45 दिन तक गाड़ी में सफर किया और सदस्यता अभियान को संस्थागत किया। उस समय हर सदस्य का डेटा रजिस्टर किया गया और गुजरात के संगठन को मजबूती प्रदान की गई। संगठन में जान डालना पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होती है।
श्री शाह ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने पार्टी के सदस्यता का लक्ष्य सबके सामने रखा है और सदस्यता अभियान को पूर्ण कर नया संगठन संगठित किया जाएगा और फिर एक बार भारत विजय और भाजपा विजय का अभियान शुरू किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हम सबके सामने महान भारत और विकसित भारत की कल्पना और आजादी की शताब्दी वर्ष में भारत को हस क्षेत्र में सर्वप्रथम बनाने का स्वप्न हम सबके सामने रखा है। इस स्वप्न सिद्धि का मार्ग भाजपा कार्यालय से जाता है और इसके लिए ही यह सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। हम सबको मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के संदेश को हर गली-घर में, गाँव में, शहर में, पहाड़ में, जंगल में, द्वीपों में, हर जगह जाकर भाजपा के परिवार का विस्तार करना है। सभी कार्यकर्ता पार्टी में फिर से एक बार नया खून लाए और लोगों को पार्टी के कार्य संस्कृति से परिचित कराएं। श्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाएंगे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महान भारत और विकसित भारत के सपने को संगठन के माध्यम से चरितार्थ करेंगे।
*************************
To Write Comment Please Login