मुक्ति घोषणापत्र


 

भाजपा  के ‘मुक्ति घोषणापत्र’ के 10 बिंदु 

 

दूसरे जो 50 वर्षों में नहीं कर सके, हम 10 वर्षों में करेंगे।

 

  • बेरोजगारी से मुक्ति 
    • अगले 10 वर्षों के लिए हर वर्ष एक करोड़ नई नौकरियां
  • बेघर से मुक्ति 
    • अगले 10 वर्षों के लिए हर वर्ष 20 लाख नए घर
  • भूख से मुक्ति 
    • वर्ष 2010 तक दोगुना खाद्य उत्पादन 
  • निरक्षरता से मुक्ति 
    • वर्ष 2010 तक पूर्ण साक्षरता
  • भय से मुक्ति 
    • दंगा-मुक्त और आतंकवाद-मुक्त भारत 
  • सामाजिक विद्वेष से मुक्ति 
    • सभी जातियों और समुदायों के बीच सदभाव 
  • केंद्र और राज्य के बीच मतभेद से मुक्ति 
    • राज्य और स्थानीय निकायों को अधिक शक्तियां
  • महिलाओं के लिए स्वतंत्रता 
    • स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा और संसद में 33% प्रतिशत सीटें 
  • बदहाल आधारभूत ढ़ांचे से मुक्ति 
    • अधिक शक्ति, उत्तम परिवहन और आधुनिक संचार व्यवस्था
  • मानसिक गुलामी से मुक्ति 
    • भारत के प्रति हर भारतीय में विश्वास उत्पन्न करेंगे

वन्दे मातरम !

Archive