भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा त्रिपुरा और नागालैंड में कमल खिलने के उत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा मुख्यालय में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभिनंदन कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
● त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की जीत है, नॉर्थ-ईस्ट के डेवलपमेंट के प्रति उनके विजन की जीत है। जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के लिए हमारा नेतृत्व किया और मेघालय में भी हमारा संगठन हर बूथ तक पहुंचा, इस अथक प्रयास के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।
● त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की लगातार दूसरी बार विजय अनायास ही नहीं हुई है बल्कि यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि और पूर्वोत्तर को भारत के विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के उनके अहर्निश कार्यों के बल पर संभव हुआ है। वर्षों तक पूर्वोत्तर के राज्यों की उपेक्षा की जाती थी, उसे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विकास का केंद्र बिंदु बनाया है।
● मैं त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के निष्ठावान, समर्पित और देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूँ जिन्होंने श्रम और समर्पण की पराकाष्ठा तक कार्य करके इस लोकतंत्र के महोत्सव में अपना योगदान दिया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी सरकार की डबल इंजन वाली सरकार की नीतियों और विजन को जन-जन तक पहुंचाया। मैं त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय की देवतुल्य जनता को भी नमन करते हुए उन्होंने बधाई देता हूँ।
● आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अष्टलक्ष्मी का स्वरूप देकर इसे विकास, कनेक्टिविटी, आधारभूत संरचना का विकास, आईटी, औद्योगिक विकास, स्पोर्ट्स, निवेश और जैविक खेती का बड़ा हब बनाया है।
● देश की आजादी के बाद सभी प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जितनी बार गए हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी अकेले उससे कहीं अधिक बार पूर्वोत्तर जा चुके हैं। वे 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर के राज्यों का दौरा कर चुके हैं। हर 15 दिन में कोई न कोई केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर के दौरे पर जाते हैं और वहां के विकास कार्यों का जायजा लेते हैं। इससे यहां विकास को तेज रफ्तार मिल रही है।
● 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद पूर्वोत्तर भारत के पूर्ण विकास की नई कहानी लिखी गई है। पूर्वोत्तर को लेकर दिल्ली की सोच में आए इस परिवर्तन का नतीजा है कि पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का गेटवे बन रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हीरा (HIRA) अर्थात् हाइवे, इनलैंड वाटरवे, रेलवे और एयरवे के विकास पर जोर दिया है। इससे पूर्वोत्तर के राज्यों, शेष भारत और दिल्ली के बीच की दिल की दूरियां खत्म हुई हैं।
● जो पूर्वोत्तर पहले बंद, ब्लॉकेड, इंसरजेंसी के लिए जाना जाता था, वह आज शांति, समृद्धि, सद्भाव और खुशहाली के लिए जाना जाता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि, गरीब कल्याण की उनकी योजना तथा गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, आदिवासी, शोषित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की नीतियों के कारण देश में एक बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है।
● कांग्रेस ने नार्थ ईस्ट को अपना एटीएम समझ रखा था। कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार, वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति की और पूर्वोत्तर के राज्यों को विकास से दूर रखा जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के राज्य भ्रष्टाचार मुक्त और शांति एवं विकास से युक्त प्रदेश बने हैं।
● आज कांग्रेस की क्या हालत हो गई है? आज कांग्रेस देश में कहीं देखने को नहीं मिल रही। रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। ऐंठन अभी भी बरकरार है। कांग्रेस की जमीन खिसक गई है लेकिन उन्हें अभी तक सद्बुद्धि नहीं आई है।
● आज कांग्रेस लगातार असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने राजनीति के हर मर्यादा को लांघ कर उसे तार-तार कर दिया है। कांग्रेस के नेता जिस तरह लगातार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वह कांग्रेस के ओछेपन और निकृष्ट राजनीति को दिखाता है। लेकिन, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हर जगह कमल ही कमल खिल रहा है।
● आपके नारे और अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आपके प्यार एक संदेश है कि भले ही आप अपनी भाषा में कितने ही नीचे चले जाओ, भारत दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार विकास के पथ पर आगे ही बढ़ता रहेगा।
● आदरणीय प्रधानमंत्री जी दिन-रात जनता के कल्याण के लिए कार्य करते रहते हैं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता आपके बताये मार्ग पर चलेंगे और देश के पुनर्निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
**************************
इस अनुभाग के लिए वर्तमान में कोई सक्रिय रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
To Write Comment Please लॉगिन