प्यारे देशवासियों से भाजपा की अपील : लोकसभा 1998


 प्यारे देशवासियों से भाजपा की अपीलः लोकसभा 1998

इस घोषणापत्र को धरातल पर उतारने और अमल में लाने के लिए हम अपने सभी देशवासियों से, बारहवीं लोकसभा के लिए होने वाले इन चुनावों में भाजपा और उसके घटक दलों को वोट देकर सत्ता तक पहुंचाने की अपील करते हैं। वह समय आ गया है जबकि आपका एक सही फैसला देश का इतिहास बदल सकता है। यह वह समय है जब आपको भाजपा और जीर्ण-शीर्ण हो चुकी व नैतिक रूप से दिवालिया कांग्रेस के बीच किसी एक को चुनना होगा। भाजपा और अवसरवादी पार्टियों (जैसे जनता दल और समाजवादी पार्टी जिनकी कोई वैचारिक प्रतिबद्धता नहीं है) में से एक को चुनना होगा। आपको भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टियों (जिनका हर महत्वपूर्ण मौके पर देश को धोखा देने का छिपा हुआ इतिहास रहा है) में से किसी एक को चुनना होगा।

आने वाले चुनाव में- आपको स्थिरता और मध्यवाधि चुनाव के बीच एक को चुनना होगा।

  • आपके समक्ष विकल्प है कि आप एक सक्षम प्रधानमंत्री चुनें या प्रधानमंत्री का दिखावा करने वाले उम्मीदवारों में से किसी को। 
  • आपके समक्ष विकल्प है एक ऐसी सरकार चुनने का जो प्रत्येक भारतीय की जिंदगी में उनकी बेहतरी के लिए बदलाव लाएगी या फिर आप एक ऐसी सरकार चुन सकते हैं जो मौजूदा बुरी स्थिति को और भी बदतर कर दे। 
  • आपके समक्ष विकल्प है आप या तो राष्ट्रवाद को चुनें या फिर देश को विदेशी हाथों में जाने दें।

भाजपा सत्यनिष्ठ होकर लोगों को यह विश्वास दिलाती है कि ”हम अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को गंभीरता पूर्वक निभाने का संपूर्ण प्रयास करेंगे। अगर भाजपा को सत्ता में आई तो जो भारत इक्कीसवीं सदी या अगली सहस्राब्दी में प्रवेश करेगा वह भारत एक सक्षम भारत होगा। उसका सिर ऊंचा होगा और देश के नागरिक सु-राज (गुड गवर्नेंस) के लिए प्रतिबद्ध एक सरकार द्वारा संभव हो सके विकास के फलों का स्वाद चख रहे होंगे। अगले दस वर्षों का दृष्टिकोण लेकर चलने वाली हमारी सरकार वह सफलता अर्जित करने की कोशिश करेगी जो पिछले पचास सालों में नहीं की जा सकी है।

हमारी जीत इस देश के लोगों को जीत होगी। यह भारत माता की जीत होगी।“ 

Archive