
भारतीय जनता पार्टी के स्थापन दिवस पर भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कार्यक्रम के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर 06 अप्रैल 2025, रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे और पूज्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
***************
श्री नड्डा भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर लाजपत नगर, नई दिल्ली में बूथ संख्या 78 पर पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे।
***************
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की वयोवृद्ध कार्यकर्ता एवं 1997 में दिल्ली की मेयर रहीं 98 वर्षीया श्रीमती शकुंतला आर्या जी के घर जाकर उनसे मुलाक़ात करेंगे एवं उनके आवास पर भी पार्टी का झंडा फहराएंगे।
***************
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा कल 06 अप्रैल, रविवार को दिल्ली में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे कल भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के झंडे का ध्वजारोहन करने के साथ-साथ कल दिल्ली में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे।
श्री नड्डा कल, रविवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (6A, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग) पर पार्टी के झंडे का ध्वजारोहन करेंगे। इसके पश्चात् वे पार्टी मुखालय में स्थिति जन संघ के संस्थापक एवं महान मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं भाजपा के संस्थापक तहा अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12:00 बजे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की वयोवृद्ध कार्यकर्ता एवं 1997 में दिल्ली की मेयर रहीं 98 वर्षीया श्रीमती शकुंतला आर्या जी के घर पर जायेंगे एवं उनके आवास पर भाजपा का झंडा फहराएंगे। तत्पश्चात् श्री नड्डा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बूथ संख्या 78 (लाजपत नगर मंडल ए-48, लाजपत नगर - II, नियर कोटक महिंद्रा बैंक, नई दिल्ली-110024) पर बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
*********************
To Write Comment Please लॉगिन