Salient points of the joint press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi (MP) and Shri Shehzad Poonawalla


द्वारा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी -
20-06-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला की संयुक्त प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस, न्यायालय में विचाराधीन नीट मुद्दे पर राजनीति कर लाखों छात्रों के भविष्य के साथ राजनीति कर रही है। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

********************

लगातार तीसरी बार में 100 सीट न पाने वाले अर्थात तीसरे प्रयास में भी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने में भी असफल रहने वाले राहुल गांधी का, स्वयं के विवेक को न्यायालय के विवेक से बेहतर दिखाने का प्रयास स्पष्ट दिखाता है कि वे इस विषय पर केवल राजनीति कर रहे हैं। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

********************

राहुल गांधी की प्रेसवार्ता से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के चरित्र में गंभीरता और समझदारी बिल्कुल नहीं है। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

********************

मुफ्त में पैसे बांटने की गारंटी देने वाली कांग्रेस ने कर्नाटक में डीजल पेट्रोल के दाम कम करने के बजाए बढ़ा दिए और मीडिया के अनुसार इन तथाकथित गारंटी कार्ड का भ्रम फैलाने के लिए कंल्सटिंग कंपनियों को करोड़ों रुपए का भुगतान किया। : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

********************

नीट की इन विसंगतियों का मास्टरमांइड सिंकदर यादवेंदु, राजद नेता तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम का रिश्तेदार है और चारा चोरीकरने वाली पार्टी पेपर चोरीकरने पर आमादा है इसीलिए उन्होंने अपने व्यक्तियों को अलग-अलग जगह पर फिट कर दिया है। : श्री शहजाद पूनावाला

********************

राजस्थान में पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश ढाका भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई दिया था और नीट विसंगति का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु राजद नेता तेजस्वी यादव के पीए का रिश्तेदार है, इन संबंधों से स्पष्ट होता है इंडी गठबंधन के नेता सुनियोजित ढंग से केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं। : श्री शहजाद पूनावाला

********************

मोदी सरकार ने 2015-16 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से आयोजित कराए जाने और और पारदर्शिता से पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने की व्यवस्था शुरू की। : श्री शहजाद पूनावाला

********************

राहुल गांधी द्वारा मध्य प्रदेश और गुजरात को पेपर लीक का एपिसेंटर बताकर इन राज्यों के छात्रों पर किया गया कुठाराघात दिखता है कि वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति वैमनस्य रखते हैं और इन्हें छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। : श्री शहजाद पूनावाला

********************

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत सरकार देश में पेपर लीक की जननी है और गहलोत शासन में लगभग 20 से अधिक पेपर लीक हुए जिन पर राहुल गांधी ने एक शब्द तक नहीं बोला। : श्री शहजाद पूनावाला

********************

राजद के भ्रष्टाचार से इस मामले के जुड़ने पर ध्यान भटकाने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी ने झूठ बोलने एवं देश को दिग्भ्रमित करने का बीड़ा उठा लिया है। : श्री शहजाद पूनावाला

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला ने आज केन्द्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता किए। डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए देश में गारंटी के नाम पर झूठ फैलाने और नीट परीक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के लिए राहुल गांधी की करारी आलोचना की। श्री शहजाद पूनावाला ने तथ्य प्रस्तुत करते हुए नीट विसंगति में राजद की संलिप्त होने का खुलासा किया एवं राहुल गांधी सहित कांग्रेस से झूठ फैलाने के लिए जमकर आलोचना की।

 

डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेसवार्ता से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के चरित्र में गंभीरता और समझदारी बिल्कुल नहीं है। चुनाव उपरांत प्रेसवार्ताओं में अपेक्षाएं लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरा करने की घोषणा करेगी और उत्तर प्रदेश से तमिलनाडु तक गारंटी कार्ड के छलावे में ठगी गईं हजारों महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त करेगी। लेकिन इससे उलट कांग्रेस ने कर्नाटक में डीजल पेट्रोल के दाम कम करने के बजाए मूल्य बढ़ा दिए और मीडिया के अनुसार इन तथाकथित गारंटी कार्ड का भ्रम फैलाने के लिए कंल्सटिंग कंपनियों को करोड़ों रुपए का भुगतान किया।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि इंडी गठबंधन शासित राज्यों में इंडी गठबंधन के दलों को जिम्मेदारी उठाते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए, परन्तु उसके विपरीत कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने एनडीए सरकार के पूर्णतः सतर्क होने के बावजूद नीट परीक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति की। केन्द्र की एनडीए सरकार देश के लाखों छात्रों के भविष्य के प्रति संवेदनशील एवं इस मामले में संलिप्त पाए जाने वाले दोषियों के प्रति कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विषय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और इसीलिए अपने संवैधानिक दायित्वों के समझते हुए एनडीए सरकार न्यायालय के निर्देशानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के लिए संकल्पबद्ध है।

 

राज्यसभा सांसद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि तीसरे प्रयास में तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने में भी असफल रहने वाले राहुल गांधी का स्वयं को मेधावी छात्रों का प्रतिनिधि घोषित करना और स्वयं के विवेक को न्यायालय के विवेक से ऊपर दिखाने का प्रयास स्पष्ट दिखाता है कि राहुल गांधी को लाखों छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है एवं उन्हें इस विषय के ऊपर सिर्फ राजनीति करनी है। राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान हुए एक दर्जन से ज्यादा पेपर लीक के मामलों पर राहुल गांधी ने एक शब्द नहीं बोला था और तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पेपर लीक के मामलों पर आपत्तिजनक बयान दिया था, लेकिन राहुल गाँधी ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इस प्रकार के असंवेदनशील बयान पर राहुल गांधी द्वारा कोई टिप्पणी न करना बहुत दुखद है। चुनाव समाप्त होने के बाद अब कांग्रेस को अपनी सत्ता वाले राज्यों में अपनी गारंटियों को पूरा करना चाहिए और न्यायालय में विचाराधीन मामले पर स्वयं को न्यायालय से बड़ा साबित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

 

श्री शहजाद पूनावाला ने देश के लाखों अभ्यर्थियों के मन में उठने वाले सवालों और प्रश्न चिन्हों को प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा में प्रतिभाग लेना और परीक्षा का हिस्सा होना, एक लंबे समय तक उनके जीवन का भाग रहा है। परीक्षा का मुद्दा कागज थमाकर बोलने वाला विषय नहीं है। श्री पूनावाला ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि यूपीए की सरकार के दौरान कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुआ करते थे, विपक्ष की सरकार में सीए, बीएड, 2006 में एम्स, 2009 में लॉ और 2011 में एआई ट्रिपल ई लीक हुआ और यह हर वर्ष पेपर लीक होना एक प्रथा बन चुकी थी। 2014 में मोदी सरकार आने के बाद 2015-16 में एक ऐसी व्यवस्था बनाई गई कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से आयोजित कराया जाए और जिम्मेदार तरीके से पूरी परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण हो। पिछले वर्ष देश में 1 करोड़ 30 लाख और इस वर्ष लगभग 80 लाख प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। सरकार ने सफल प्रयासों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी परीक्षा केंद्र खोले गए, 13 भाषाओं में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, जिसका सीधा विद्यार्थियों को मिला है। पहले देश में प्रतियोगीं परीक्षाओं की प्रक्रिया अत्यंत सीमित थी लेकिन अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे भर्ती प्रक्रिया सरल हो गई है और जो व्यक्ति कोचिंग संस्था जॉइन नहीं कर सकते वह भी परीक्षा का अंग बन सकें।

 

श्री शहजाद पूनावाला ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अगर किसी परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो सरकार उसपर पूरी तरह संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। कल सरकार द्वारा यूजीसीनेट परीक्षा में अनियमितता होने की आशंका के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी का आश्वासन है कि अगर पेपर लीक मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसे दंड दिया जाएगा।

 

श्री पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राहुल गांधी सियासत कर रहे हैं। राहुल गांधी इस बात का प्रतीक बन चुके हैं कि उम्र बढ़ने से विवेक का विस्तार नहीं होता है। तीसरी बार चुनावों में फेल होने के बाद वह मध्य प्रदेश और गुजरात के अभ्यर्थियों को गालियां दे रहे हैं। अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा में किसी तरह की कमी दिखाई देती है तो राहुल गांधी विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के अधिकार से अपनी बात उचित तरीके से प्रस्तुत कर सकते है लेकिन वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति इतना वैमनस्य रखते हैं कि मध्य प्रदेश और गुजरात के युवाओं पर कुठाराघात करते हैं और वे कहते हैं कि दोनों राज्य पेपर लीक मामले का एपिसेन्टर बन चुके हैं।

 

श्री पूनावाला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अगर पेपर लीक की कोई जननी है तो वह राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार थी। राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकाल में 20 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और उन सभी पेपर लीक मामलों के मास्टरमाइंड राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। राजस्थान में पेपर लीक के मास्टर माइंड सुरेश ढाका को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त है। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी झूठ फैलाने पर आतुर हैं, 10 जून को प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें आयुषी पटेल नाम की एक अभ्यर्थी के रूप में दिखाया गया और बताया गया कि उसकी ओएमआर शीट को फाड़ दिया गया और अन्याय किया गया। कांग्रेस पार्टी की जमात ने एक फेक वीडियो को फैलाने का काम किया। कल हाई कोर्ट ने आयुषी पटेल की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उनके दावे झूठे है और कोर्ट में जमा किये गए दस्तावेज भी नकली हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि इस झूठ को फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाने के लिए जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं।

 

श्री पूनावाला ने कहा कि जिस प्रकार से आरजेडी के तार निरंतर नीट की विसंगतियों से जुडते जा रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि आरजेडी नेताओं द्वारा केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने के लिए सुनियोजित ढंग से किया हुआ षड्यन्त्र है। नीट की इन विसंगतियों का मास्टरमांइड सिंकदर यादवेंदु राजद नेता तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम का रिश्तेदार है। सिकंदर यादवेंदु कुछ वर्ष पहले जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता थे और राजद की सरकार आते ही सिकंदर को नगर विकास विभाग में पटना सहित बड़े शहरों का प्रभार दे दिया गया। चारा चोरी करने वाली पार्टी पेपर चोरीकरने पर आमादा है इसीलिए उन्होंने अपने व्यक्तियों को अलग-अलग जगह पर फिट कर दिया। सिकंदर के लिए गेस्ट हाउस का कमरा तेजस्वी यादव का पीए प्रीतम ने बुक किया और सिकंदर ने इस विसंगति में शामिल अन्य व्यक्तियों को भी गेस्ट हाउस में प्रीतम के माध्यम से ठहराया। पेपर लीक का लाभार्थी एक विद्यार्थी भी इन व्यक्तियों में से किसी का रिश्तेदार था और ये सभी बातें प्राथमिकी में दर्ज हो चुकी हैं। राजद के भ्रष्टाचार से इस मामले के जुड़ने पर राजद से ध्यान भटकाने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी ने झूठ बोलने एवं देश को दिग्भ्रमित करने का बीड़ा उठा लिया। प्रियंका वाड्रा ने आयुषी का ट्वीट अब तक डिलीट नहीं किया है और न ही उस पर क्षमा मांगी है। कांग्रेस भोले-भाले बच्चों को बहकाकर राजद को बचाने के लिए ये सब कर रही है और अगर ऐसा नहीं है तो प्रियंका वाड्रा को आकर क्षमा मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले एक अखबार की कथित रूप से ओटीपी से ईवीएम को हैक करने का दावा करने वाली खबर को ट्वीट कर पूरे देश में निर्वाचन आयोग और निर्वाचन प्रक्रिया के विरुद्ध माहौल उत्पन्न किया एवं यही प्रवृत्ति नीट मामले में अपनाई जा रही है। हर मुद्दे पर सियासत के मकसद से ध्यान भटकाकर कर झूठ फैलाना राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का चरित्र बन चुका है।

 

********************

 

 

To Write Comment Please लॉगिन