Salient points of the press conference : BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


द्वारा श्री संबित पात्रा -
21-11-2021
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस पार्टी अपने बयानों से समय-समय पर जिस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती रही है, वह बेहद चिंतनीय है।

*****************

नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम कांग्रेस पार्टी की सोची समझी हिंदुस्तान विरोधी राजनीतिक साजिश का एक हिस्सा है.

*****************

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें, ऐसा हो नहीं सकता।

*****************

आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि “मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं।“ ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है।

*****************

पंजाब एक बॉर्डर और सेंसेटिव राज्य है. पाकिस्तान की ओर से वहां घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी रहती हैं। किस प्रकार वहां उपद्रव कर सके इस कोशिश में पाकिस्तान सदैव लगा रहता है।

*****************

बॉर्डर स्टेट होने के नाते वहां के नेता में राष्ट्र प्रेम और परिपक्वता होनी चाहिय. उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना, इसकी समझ होनी चाहिए.

*****************

कुछ समय पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने “जीवे-जीवे पाकिस्तान” कहा था और इमरान खान को “मेरा यार दिलदार” कहा था.

*****************

सिर्फ इमरान खान ही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, जिसने हिंदुस्तान के पीठ पर खंजर भोकने का काम किया है, उससे गले लगे थे और उनसे कहा था- “मैं और आप भाई-भाई हैं.”

*****************

सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है। ये कांग्रेस का सोचा समझा पैटर्न है।

*****************

कांग्रेस नेता सलामन खुर्शीद हिंदुत्व को आईएसआईएस और बोको हरम जैसा बताते हैं. कांग्रेस नेता राशीद अलवी “जय श्रीराम” कहने वालों को निशाचर और राक्षस कहते हैं. उसके बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर बाबर सहित सभी मुग़ल सम्राट को महान बताते हैं. मणिशंकर अय्यर ख़ुशी जाहिर करते है कि कांग्रेस का दफ्तर जिस सड़क पर है उसका नाम अकबर रोड है, ना कि महाराणा प्रताप.

*****************

इन सबसे ऊपर, राहुल गाँधी कहते हैं कि हिंदुत्व खतरा है, हिंदुत्व गला काटती और मारती है. ये सब कहीं ना कहीं, हिंदुस्तान के मूल भावना और संस्कृति के ऊपर कुठाराघात है. यह सब कुछ सोचा समझा रणनीतिक पैटर्न है. इसी पैटर्न में नवजोत सिंह सिद्धू की पुनः एंट्री हुई है.

*****************

दो दिन पूर्व, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि हिंदुत्व से वैश्विक खतरा है. ये वाक्य शाह महमूद कुरैशी ने राहुल गांधी जी की पुस्तक से लिया है। क्योंकि ऐसे ही राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर हमला किया था।

*****************

जब राहुल गाँधी ने कहा था जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हजारों कश्मीरियों को मार दिया गया तो इमरान खान राहुल गाँधी के बयान का एक डोजियर बनाकर संयुक्त राष्ट्र में रखते हैं. अब राहुल गाँधी के लिए पाकिस्तान बयान दे रहा है.

*****************

राहुल गाँधी के कहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहा है, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू ने कभी कहा था कि- मैं अपने मुख्यमंत्री को कैप्टन नहीं मानता हूँ, मेरे कैप्टन राहुल गाँधी हैं. जो राहुल गाँधी कहते हैं, मैं वही करता हूँ. सिद्धू के कैप्टन राहुल गाँधी है और बड़े भाई इमरान खान है, सब के तार एक दूसरे से जुड़े हैं.

*****************

क्या प्रियंका वाड्रा भी इमरान खान को अपना भाई मानती हैं? क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान को बड़े भाई मानते हैं.

*****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने बयानों से समय-समय पर जिस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती रही है, वह बेहद चिंतनीय है। नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम कांग्रेस पार्टी की सोची समझी हिंदुस्तान विरोधी राजनीतिक साजिश का एक हिस्सा है.

 

डॉ. संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बड़ा भाई बताने और उनकी तारीफ करने पर तंज कसते हुए कहा कि वही हुआ जिसका डर था. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें, ऐसा हो नहीं सकता।

 

देश के आतंरिक सुरक्षा का सवाल उठाते हुए डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि आज सिद्धू ने इमरान खान को बड़ा भाईकहकर संबोधित किया और कहा कि “मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं।“ ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। डॉ. पात्रा ने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर और सेंसेटिव राज्य है. पाकिस्तान की ओर से वहां घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी रहती हैं। किस प्रकार वहां उपद्रव कर सके इस कोशिश में पाकिस्तान सदैव लगा रहता है। डॉ. पात्रा ने कहा कि बॉर्डर स्टेट होने के नाते वहां के नेता में राष्ट्र प्रेम और परिपक्वता होनी चाहिय. उन्हें क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना, इसकी समझ होनी चाहिए.

 

डॉ. पात्रा ने भारत के दुश्मन को अपना बताने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कुछ समय पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने “जीवे-जीवे पाकिस्तान” कहा था और इमरान खान को “मेरा यार दिलदार” कहा था. सिर्फ इमरान खान ही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, जिसने हिंदुस्तान के पीठ पर खंजर भोकने का काम किया है, उससे गले लगे थे और उनसे कहा था- “मैं और आप भाई-भाई हैं.”

 

डॉ. पात्र ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के पीछे कांग्रेस की साजिश का खुलासा करते हुए कहा कांग्रेस का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है। ये कांग्रेस का सोचा समझा पैटर्न है।

 

डॉ. पात्रा ने कांग्रेस पर हिंदुत्व विरोधी अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सलामन खुर्शीद हिंदुत्व को आईएसआईएस और बोको हरम जैसा बताते हैं. कांग्रेस नेता राशीद अलवी “जय श्रीराम” कहने वालों को निशाचर और राक्षस कहते हैं. उसके बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर बाबर सहित सभी मुग़ल सम्राट को महान बताते हैं. मणिशंकर अय्यर ख़ुशी जाहिर करते है कि कांग्रेस का दफ्तर जिस सड़क पर है उसका नाम अकबर रोड है, ना कि महाराणा प्रताप. इन सबसे ऊपर, राहुल गाँधी कहते हैं कि हिंदुत्व खतरा है, हिंदुत्व गला काटती और मारती है. ये सब कहीं ना कहीं, हिंदुस्तान के मूल भावना और संस्कृति के ऊपर कुठाराघात है. डॉ. पात्रा ने कहा कि यह सब कुछ सोचा समझा रणनीतिक पैटर्न है. इसी पैटर्न में नवजोत सिंह सिद्धू की पुनः इंट्री हुई है.

 

पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी की मिलीभगत की आशंका जाहिर करते हुए डॉ. पात्रा ने कहा कि दो दिन पूर्व, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि हिंदुत्व से वैश्विक खतरा है. ये वाक्य शाह महमूद कुरैशी ने राहुल गांधी जी की पुस्तक से लिया है। क्योंकि ऐसे ही राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर हमला किया था। डॉ. पात्रा ने कहा कि जब राहुल गाँधी ने कहा था जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हजारों कश्मीरियों को मार दिया गया तो इमरान खान राहुल गाँधी के बयान का एक डोजियर बनाकर संयुक्त राष्ट्र में रखते हैं. अब राहुल गाँधी के लिए पाकिस्तान बयान दे रहा है.

 

भारत विरोधी अभियान के पीछे राहुल गाँधी को जिम्मेदार ठहराते हुए डॉ. पात्रा ने कहा राहुल गाँधी के कहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहा है, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू ने कभी कहा था कि- मैं अपने मुख्यमंत्री को कैप्टन नहीं मनाता हूँ मेरे कैप्टन राहुल गाँधी हैं. जो राहुल गाँधी कहते हैं, मैं वही करता हूँ. डॉ. पात्रा ने कहा कि सिद्धू के कैप्टन राहुल गाँधी है और बड़े भाई इमरान खान है, सब के तार एक दूसरे से जुड़े हैं.

 

डॉ. पात्रा ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा से सवाल किया कि क्या प्रियंका वाड्रा भी इमरान खान को अपना भाई मानती हैं? क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान को बड़े भाई मानते हैं.

 

डॉ. पात्रा ने हुसैन रिजवी की एक शेर का उद्धरण देते हुए कहा-“बर्बाद ए गुलिस्तां करने को एक ही उल्लू काफी था, हर शाख पे उल्लू बैठा है, अंजाम ए गुलिस्तां क्या होगा”. उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिय राष्ट्र भक्त लोग होने चाहिए और शाख पर उस प्रकार के लोग न बैठें जो अपनी ही डाल को काटे.

 

(महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please लॉगिन